Quotes
Teachers Day Quotes in Hindi: शिक्षक दिवस बधाई सन्देश…!
शिक्षक दिवस यानि टीचर्स डे भारत में हर वर्ष 5 सिंतबर को मनाया जाता है। गुरु-शिष्य परंपरा भारत की संस्कृति का एक अहम और पवित्र हिस्सा है। अब तो भारत के साथ ही ये दुनिया की अन्य कई देशों में भी मनाया जाता है। गुरु यानी कि शिक्षक हमारे जीवन का पथ प्रदर्शक होता है। वो हमें सही गलत में फर्क समझना, अच्छे बुरे में अंतर और जीवन एम सदैव आगे बढ़ते रहने की सीख दे कर जाता है।
जरूरी नही है कि सिर्फ वही हमारे गुरु है जो हमें विद्यालय में शिक्षा देते हैं। वास्तव में हमारे जीवन मे हर वो शख्स गुरु है जिनसे हमें कुछ ना कुछ सीख मिलती है। जिससे हमें जीवन का सबक मिलता है। फिर ये सीख चाहे माँ-बाप से मिले, भाई से मिले या मित्र से मिले..उसे हम गुरु का दर्जा दे सकते हैं। वैसे भी जीवन जीवन में माता-पिता की कोई जगह नहीं ले सकता क्योंकि हमारे जीवन के सबसे पहले गुरु हमारे माता पिता ही होते हैं।
देवो रुष्टे गुरुस्त्राता गुरो रुष्टे न कश्चन:।
गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता गुरुस्त्राता न संशयः।।
यर्थार्थ : भाग्य रूठ जाए तो गुरु रक्षा करता है, गुरु रूठ जाए तो कोई नहीं होता। गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, गुरु ही रक्षक है, इसमें कोई संदेह नहीं।
बहुत पुरानी है ये परंपरा:-
गुरू- शिष्य परंपरा हमारे देश में सदियों से चली आ रही है। आपने एकलव्य और गुरु द्रोणाचार्य की कथा तो सुनी ही होगी की कैसे एक तीरंदाजी के छात्र एकलव्य ने गुरु द्रोणाचार्य के कहने पर गुरु दक्षिणा में अपने दाहिने हाथ का अँगूठा ही काटकर दे दिया था। ऐसी बहुत सी पौराणिक कथाएं हैं जहाँ पर गुरु के सम्मान की अभूतपूर्व झलक देखने को मिलती है।
वास्तव में गुरु शब्द दो अक्षरों से मिलकर बना है। पहला है ‘गु’ जिसका अर्थ अंधकार (अज्ञान) होता है और दूसरे अक्षर ‘रू’ शब्द का अर्थ प्रकाश (ज्ञान) होता है। इस प्रकार जो अज्ञान का अंधकार मिटा कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं वही गुरु कहलाते हैं। गुरु का हमारे जीवन में बहुत ही बड़ा महत्व है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता हैं तो वहीं भारत में शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर को मनाया जाता है।
Teachers Day क्यों मनाया जाता है:- Why is Teachers Day Celebrated?
हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। शिक्षकों को समर्पित ये दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। शिक्षा के क्षेत्र में कई अहम योगदान देने वाले सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 1952 में भारत रत्न की उपाधि भी दी गई थी। आधिकारिक तौर पर 5 सितंबर 1962 से भारत में शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
बता दें कि जब एक बार पूर्व राष्ट्रपति से सवाल किया गया कि वो अपना जन्मदिन किस तरह मनाना चाहते हैं तो इस पर उन्होंने कहा था कि अगर मेरे जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो उन्हें बेहद प्रसन्नता होगी। तब से प्रत्येक वर्ष इस दिन स्कूल व कॉलेजों में उत्सव का माहौल रहता है।
हर इंसान के जीवन में शिक्षक की भूमिका बेहद अहम होती है। इस दिन बच्चों से लेकर बड़े तक अपने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। स्कूल और कॉलेजों में इस दिन विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है। शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करते हैं। साथ ही, इस दिन भाषण और निबंध प्रतियोगिताएं भी करवाई जाती हैं।
शिक्षक वह दीपक है जो हमारे अंदर ज्ञान का उजाला भरते हैं। एक शिक्षक अपना संपूर्ण जीवन हमें ज्ञान और सही रास्ता दिखने में लगा देते हैं। महान कवि कबीरदास जी ने भी कहा है कि यदि शिक्षक और भगवान दोनों सामने हो तो हमें पहले शिक्षक का चरण स्पर्श करना चाहिए। क्योंकि शिक्षक ही हमें ज्ञान दे कर भगवान तक पहुंचने का रास्ता दिखाते हैं।
शिक्षक बिना किसी भेद – भाव के सभी छात्रों को शिक्षा प्रदान करते हैं। टीचर्स डे सभी छात्रों के लिए बहुत महत्व रखता है। इस दिन हम अपने शिक्षकों को बता सकते हैं कि उनका योगदान और मार्गदर्शन हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है। इस दिन शिक्षकों और छात्रों का रिश्ता और भी मजबूत हो जाता है।
ऐसे में आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके लिए कुछ Teachers Day Quotes In Hindi लेकर आये हैं। ताकि आप अपने गुरु को उनकी अहमियत का एहसास करा सके। आप इन कोट्स के माध्यम से उन्हें ये बता सके कि वो आपके लिए कितने खास हैं।
Teachers Day Quotes Hindi
“क्या दूँ गुरु-दक्षिणा,
मन ही मन मैं सोचूं।
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,
अगर जीवन भी अपना दे दूँ।” Teachers Day
“बोलना हमको सिखाया आपने,
पथ सही हमको दिखाया आपने
हम थे अनपढ़ और मूरख अब तलक,
ज्ञान का दीपक जलाया आपने।”
Happy Teacher’s Day
“इन कमल चरणों में हमको स्थान दो,
ले शरण अपनी हमें सम्मान दो..
तुम तलक आने की हमको राह दे
ऐसा गुरुवर ही हमें भगवान दो।”
हैप्पी टीचर्स डे
“डूबते को है संभाला हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू.
जब भी धीरज खो दिया था टूटकर
हर मुसीबत से उबारा हे गुरू।” Teachers Day
“हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे।” Teachers Day
“जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।”
“माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई।” Teachers Day
“जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं।” Teachers Day
“सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है।” Teachers Day
“आप मेरे जीवन की चिंगारी हैं,
प्रेरणा हैं, गाइड हैं…
आप ही मेरे जीवन का प्रकाश स्तम्भ हैं.
मैं मन की गहराइयों से आपका आभारी हूँ।”
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
“मेरे अन्दर जिज्ञासा का बीज बोने और मेरी कल्पना को प्रज्ज्वलित करने के लिए ताकि मैं जीवन में आगे बढ़ सकूँ और सफलता प्राप्त कर सकूँ मैं आपका तहे दिल से आभारी हूँ।” शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
“आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।” Teachers Day
“गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मोल
होवे है कीमत हीरे-मोती की
पर गुरु होवे है अनमोल।”
“दिया ज्ञान का भण्डार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।” Teachers Day
“रोशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूँ।”
“माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं,
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु है
जिससे भी कुछ सिखा हैं हमने,
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं।”
Happy Teachers Day to all
“गुरु का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं उसे पहचान।”
“खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें,
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया।
ज्ञान का दीप जला मन में,
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।” Teachers Day
“आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करू मैं अपना लक्ष्य।
दिया हैं हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।” Teachers Day
Final Words:-
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शिक्षा का हमारे जीवन में अत्यन्त महत्व है। शिक्षा हमारे पूर्ण विकास के लिए आवश्यक है। उसके बिना हमारा जीवन अधूरा रह जाता है। शिक्षा प्राप्त करके हम समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इसीलिए शिक्षा हमारे समाज का भी एक महत्वपूर्ण अंग है। शिक्षित समाज में आधुनिक विकास भी संभव है।
उसमें ऊँच नीच और अंधविश्वास जैसे नकारात्मक तत्व नही होते हैं। और आखिर में सबसे बड़ी बात, शिक्षा हासिल करने के लिए शिक्षक की जरूरत होती है। क्योंकि बिना गुरु ज्ञान नहीं हासिल होता। इसलिए अगर आपको जीवन में आगे बढ़ना है तो किसी न किसी को गुरु बनाना जरूरी है। और उसके साथ ही ये भी बहुत जरूरी है कि आप अपने गुरु का सम्मान करें।
Teachers Day Quotes In Hindi टीचर्स डे कोट्स इन हिंदी के माध्यम से हम आपके लिए कुछ खास Teachers Day के मैसेजेस और कोट्स लेकर आये थे। आशा करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट Teachers day Quotes Hindi खूब पसंद आया होगा। ऐसे में इसे आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ जरूर शेयर करें।
इन्हे भी पढ़ें:-