Festivals & Events
Diwali Quotes in Hindi: दीवाली के उद्धरण – दीपावली कोट्स हिन्दी मे..!
दीवाली के पर्व पर हमें अपने अंदर की कमियों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। हमे इस दिन अपनी बुराइयों को दूर करने की शपथ लेनी चाहिए। इसके साथ ही दिवाली का पर्व खुशियों और उल्लास का त्योहार है। इस दिन हमे एक दूसरे के सभी गिले- शिकवे भूल कर सभी को आपस मे प्रेम बढ़ाने की शुरुआत करनी चाहिए। दीवाली खुशियों का त्योहार है, और खुशियाँ बाटनें से ही बढ़ती है।
खुशियो का त्योहार – Festival of Happiness
वैसे तो सभी त्योहार खुशियों और उल्लास से भरपूर होता हैं। लेकिन दीपावली का त्योंहार हम सभी के मन में एक अलग ही उत्साह पैदा करता हैं। चारों तरफ़ जगमगाते हुए छोटे-छोटे दियों का प्रकाश और उनकी खूबसूरती हम सभी के मन को एक अलग ही खुशी का अनुभव कराती है। दूर तक फैला हुआ उजाला, चारो तऱफ झिलमिलाते बल्बों का प्रकाश और पटाखों की गूँज, ये सब चीजें ना सिर्फ़ बच्चों के मन को उत्साह से भरती है बल्कि बड़ो और बूढों में भी उत्साह का माहौल पैदा कर देती है।
दीवाली सिर्फ एक धर्म का त्योहार नहीं है, बल्कि ये मानवता का त्योहार है। ये हर इंसान को बुराई पर अच्छाई की जीत होने का सीख देता है। हर धूप के बाद छाव और हर अंधेरे के बाद उजाले के आने का संदेश देता है। दीवाली एक ऐसा त्योहार है जो हमें सिखलाता है की जीवन में कितनी भी कठिनाई आये लेकिन हमें अपने कर्तव्य और अपने मार्ग से नहीं हटना चाहिए। जब हम जीवन के हर अंधेरे को पार करते हुए उजाले को हासिल करते हैं, तब वही तो दीवाली जैसे पर्व का कारण बनता है। जैसा कि प्रभु श्री राम के साथ हुआ था।
क्यों मनाते हैं दीवाली – Why Do You Celebrate Diwali
दीपावली हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है। भगवान श्री राम इसी तिथि को अपने 14 वर्षों के कठोर वनवास को खत्म कर के अयोध्या वापस लौटे थे। भगवान राम ने दशहरा के दिन रावण का वध कर के सम्पूर्ण संसार को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था। रावण का वध करने के पश्चात वो अपने छोटे भाई लक्ष्मण तथा पत्नी सीता के साथ 14 वर्षों के वनवास के बाद अपने राज्य अयोध्या वापस लौटे थे।
उन्होंने अपने 14 वर्ष के इस वनवास में उन्होंने तमाम समस्याओ का सामना किया लेकिन कभी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं रहे। तभी तो उनके स्वागत में सम्पूर्ण अयोध्या वासियों ने उस दिन घी के दिये जलाए थे। तब से हर साल हिन्दू धर्म मे इसी दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है।
उत्साह का पर्व – Festival of Excitement
दीपावली खुशियों और उत्साह का पर्व हैं। इस दिन को हम सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर तथा ख़ुशी- ख़ुशी मनाना चाहिए। अगर हमारें मन मे किसी के प्रति कोई द्वेष या नफरत है तो इस दिन हमे इन सब चीज़ो को भूलकर, प्यार और अच्छाई का संदेश देना चाहिए। ये पर्व खुशियों का और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाला पर्व है। अतः इस दिन कोई भी बुरा कार्य नहीं करना चाहिए। दीवाली खुशियो को बाँटने का त्योहार है।
इस दिन हमें अपने आस-पास मौजूद हर इंसान के जीवन मे खुशियां और प्यार भरने का प्रयास करना चाहिए। इस दिन हमें अपने मन के भीतर की बुराई को मारकर उसकी जगह पर अच्छाई को जगह देनी चाहिये।
दीपावली पर अच्छे अनमोल विचार – Diwali Quotes In Hindi
आप इस दीवाली को खुद भी खुशियां मनाएं और दुसरो के जीवन मे भी खुशियां भर सके, इसलिए आज के इस पोस्ट Diwali Quotes In Hindi दीवाली क़ोट्स इन हिंदी के माध्यम से हम आपके लिए कुछ खास तरह के Diwali Quotes Hindi लेकर आये हुए हैं। आप इन दीवाली कोट्स इन हिंदी को अपने करीबियों को भेजकर उनके दीवाली को खास बनाने के साथ ही खुद की दीवाली भी खास बनाने का प्रयास करें।
Happy Diwali Quotes In Hindi
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है, सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है, मुबारक हो आपको ये दिवाली, हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।”
“दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आए झूम के ये दीवाली, हर तरफ ख़ुशियों का मौसम हो।”
“चारो ओर दिया और मोमबत्ती जलाओ, अपने घर को खूबसूरती से सजाओ, आज की रात फटाके जलाओ, ये दिवाली को एक अलग अंदाज से मनाओ।”
“तमाम जहाँ जगमगाया , फिर से त्यौहार रौशनी का आया ,
कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे, इसीलिए यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया।”
“इस दिवाली यह प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फैलाएँगे, सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अंधेरा मिटाएँगे।”
“मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना।”
“दिन प्रतिदिन बढ़ता जाये आपका कारोबार, परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार, होती रहे सदा अपार धन की बौछार, ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।”
“दीवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, माँ लक्ष्मी का इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।”
“सुख के दीपक जले, घर आंगन में खुशहाली हो, बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले, ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।”
“दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।”….दिवाली की बधाई
Diwali Quotes for Family in Hindi
“घर में मां लक्ष्मी का वास हो, सुख शांति और खुशियों की बहार हो, बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार हो।” – Diwali Quotes
“फूल की शुरुआत कली से होती है.. जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है.. अपनों की शुरुआत आपसे होती है।”
“दीप जलते और जगमगाते रहें, हम आपको और आप हमको याद आते रहें, जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी, आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।”
“जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ, अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन, इसी कामना के साथ।”
“हर पल में खुशियों की बहार हो, इस दिवाली आपके घर सुख समृद्धि का भंडार हो।”
“दीपावली की अग्रिम शुभकामनायें फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है, प्यार की शुरुआत अपनों से होती है, अपनों की शुरुआत आपसे होती है।”
“दिवाली का पर्व ऐसा होता है पूरी दुनिया रौशनी से नहाती है, ख़ुशी के इस पर्व पर सभी के मन की दूरिय मिट जाती है।”
“सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।”
“अपनों का प्यार, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो, खुशियों भरा आपका दीपावली का त्यौहार हो।”
“दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली, हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।”
Diwali Quotes for Friends in Hindi
“दीप से दीप जलें तो दीपावली हो जाए और मन से मन की दूरिया खत्म हो जाए तो खुशहाली हो।”
“दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।”
“दीपावली का यह पावन त्यौहार, आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार।”
“दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।”
“दीवाली है अंधकार को दूर करने और रौशनी से नहाने का त्यौहार, लाये सभी के चेहरे पर मीठी सी मुस्कान, सुख और समृधि की बहार।”
“हर घर में सद्व्यवहार हो, माँ लक्ष्मी का देवरा,
हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा।”
“सोने का रथ चाँदी की पालकी, बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई, देने आपको और आपके परिवार को, दीवाली की बधाई।”
“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा बरसती रह जाये।”
“हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले, किसी कोई कोई दुःख दर्द न हो और ख़ुशी से यह संसार चले।”
“दिपावाली पर्व है खुशियाओ का, उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो, “जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ, दिवाली आई है अपने अपने दिलों में आशा की किरण जगाओ।” “एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,, चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
दूनिया उज्जेलो से रोशन हो, घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो।”[/pullquote]
सब जरूरते पूरी हो आपकी, और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।”
“दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे, इस बार की दिवाली पर गिले शिकवे सारे मन से निकलते रहे।”
“दिवाली रौशनी का त्यौहार है, हर चेहरे पर मुस्कान लाये
सुख और प्यार की बहार समेट लो सारी खुशियाँ अपने साथ लाये
मुबारक हो आप सब को और खुश रहे क्युकी दीपावली का पावन त्यौहार है।”
“सुख समृद्धि मिले आपको इस दिवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो और ढेर सारी खुशिया मिले इस दिवाली पर।”
“दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे।”
“लक्ष्मी आएगी घर तो सब काम होगा इस दुनिया में खुशीयो के लिए दिवाली का ही तो नाम होगा।”
“लक्ष्मी जी का आपके सिर पर हाथ हो सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का दिल में निवास हो आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो।”
“दिवाली के दिन आपको दीपो का दीदार हो और आपके जीवन में खुशियों की बौछार हो।”
“हर दम खुशियां आपके साथ हो कभी दमान न खाली हो
हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दिवाली।”
“रौशनी की रात आई है, खुशियों की सौगात लाई है देखो आज ज़मीन पर यूँ, सितारों की बारात आई है।”
“शेर छुपकर ‘शिकार’ नहीं करते, अपने कभी खुलकर ‘हमला ’ नहीं करते,
हम वो किंग हैं, जो हैप्पी दिवाली कहने के लिए, दिवाली के दिन का ‘इंतज़ार नहीं करते।”
“दिवाली के पटाखों की तरह, दर्द के छाले फोड़ दो हो बुराई जितनी भी मन में, आज तुम सब छोड़ दो।”
“दीपावली का यह पावन त्योहार, आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार, शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।”
“आओ बनाएं एक नया जहां, ना रहे कोई मजबूर जहाँ, जगमगाते रहे यूँ ही हम सब, दुखों का हो फिर दूर जहां।”
“दीपावली का शुभ त्यौहार, लाए आपके घर में सुख शांति,
और खुशियों से झोली भर जाए, दीपावली की शुभकामनाएं।”
“प्यार के जुगनू जले, प्यार की हो फुलझड़ियां प्यार के फूल खिले, प्यार की हो पंखुड़िया।”
“कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।”
“दीप जगमगाते रहे सबके घर झिलमिलाते रहे साथ हो सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहे।”
“सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो, बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो। दीपावली की बहुत-बहुत बधाई।”
Happy Diwali Quotes For Relatives In Hindi
“हर घर में हो सदा ही, माँ लक्ष्मी का डेरा, हर शाम हो सुनहरी, और महके हर सवेरा।”
“दियो की रोशनी से जगमगाता संसार, दिखा रहा देशवासियो का प्यार।”
“दीपावली में दीपों का दीदार, बड़ो का प्यार और सबका दुलार।”
“खुशियाँ हों Overflow, मस्ती कभी न हों Low, दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।”
“रंग बिरंगी रंगोली से, सज़ा हो घर आंगन
गेंदे की मीठी खुशबू से, खुश हो जाए तन मन
हो जाएंगे बोल भी मीठे, खाएंगे जब मिठाई
आओ मिलकर बांटे खुशियां, फिर दिवाली आई।”
“इस बार की दिवाली एक नयी आस लायी है, इस बार की दिवाली ख़ुशी से जीना एक नया विश्वास लायी है।”
“दिये जलते और जगमगाते रहें, हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है आशीर्वाद है हमारी, आप ऐसे ही दीपक की तरह चमकते रहें।”
“एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।”
“ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।”
“दीपावली के इस मंगल अवसर पर, खुशियां आपके कदम चूमे और आपके घर आँगन समृद्धि आये।”
“पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।”
“तमाम जहाँ जगमगाया ,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया ,
कोई तुम्हे हमसे पहले बधाइयाँ न दे दे ,
इसीलिए ,
यह पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले हमने है भिजवाया।”
“दीवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, माँ लक्ष्मी का
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।”
“फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है।”
“एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हूँ आपकी,
और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से।”
“दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आसमां रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।”
“हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली।”
“आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई।”
“आसानी से दिल लगाए जाते हैं,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते हैं
मोहब्बत ले आती हैं उन राहों पे,
जहाँ दियो के बदले दिल जलाये जाते हैं।”
बेस्ट दिवाली कोट्स फॉर फॅमिली
“दिवाली तुम भी मनाते हो,
दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फ़र्क़ सिर्फ इतना हैं की,
हम तो दिए जलाते हैं,
और तुम दिल जलाते हो।”
“झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं।”
“रात दिवाली की है मगर किस्मत में अँधेरा हैं,
ना चाहते थे गम के बादल, ना आया सवेरा हैं,
जुदा हमारा होना यूँ लिखा लकीरो में था मगर
इस में कसूर-ए-सनम ना तेरा ना मेरा हैं।”
“दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।”
“सफ़लता कदम चूमती रहे, ख़ुशी आसपास घुमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाये।”
हैप्पी दिवाली कोट्स
“बिन सनम कैसे हम दिवाली मनाये
तन्हाई में ख़ुशी के दीप कैसे जलाए
दीयों की रोशनी से जलाता है मेरा दिल
केहदो इन दियो से ये दिवाली न मनाये।”
“हम भी ख़ुशी में गुनगुनाया करते थे,
हस्ते थे मुस्कुराया करते थे,
पर उसी ही दिए ने जला डाला मेरे हाथों को,
जिस दिए को हम हवाओं से बचाया करते थे।”
“दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी।”
“पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।”
दिवाली कोट्स
“दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।”
“कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें, मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।”
“जैसे दियाबाती का रिश्ता होता है वैसा रिश्ता बना लेते हैं, बन जाएं एक दूजे के लिए और इस दिवाली को खुशियों से सज़ा लेते हैं।”
“दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना, हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा, आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।”
“रौशनी की रात आई है, खुशियों की सौगात लाई है देखो आज ज़मीन पर यूँ, सितारों की बारात आई है।”
Happy Diwali Images, Pics & Happy Diwali Wallpapers
Final Words:-
ऐसे में आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी Diwali Quotes In Hindi दीवाली कोट्स इन हिंदी काफी पसन्द आये होंगे। आप इन सभी दीवाली कोट्स इन हिंदी कप अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के पास भेजकर उन्हें दीवाली की भरपूर शुभकामनाएं दें। आप उन लोगो के पास भी ये कोट्स जरूर भेजिए जिनसे आपके रिश्तों में थोड़ी दूरी आ गयी है। ताकि इस दीवाली रिश्तों पर जमी बर्फ पिघल सके और आप फिर से अपने प्रियजनों के साथ खुशी के पल बिता सके। अन्त में आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं..!
इन्हे भी जरूर पढ़े:-