Festivals & Events
Diwali In Hindi: दिवाली त्यौहार पर निबंध…!
दीवाली का पर्व हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार के रूप में जाना जाता है। ये त्योहार जितना धर्म से जुड़ा हुआ उतना ही ये मानव के जीवन मे सदभाव और सच्चाई का संचार करने वाले पर्व के रूप में भी जाना जाता है। ये हमें बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाले पर्व के रूप में जाना जाता है। दीवाली खुशियो का त्योहार है। ये एक दूसरे के बीच प्रेम और शांति सदभाव का प्रसार करने का त्योहार है।
दीवाली एक ऐसा त्योहार है जो कि परिवार और करीबियों के साथ मिलकर मनाया जाता है। ये एक ऐसा मौका है जब आप एक दूसरे के बीच के गिले शिकवे को भुलाकर फिर से अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत दे सकते हैं।
दीवाली क्यों मनाते हैं? – Why do You Celebrate Diwali
इस त्योहार को मनाए जाने के पीछे कई धार्मिक कथाएं प्रचलित हैं। लेकिन जो सबसे ज्यादा प्रचलित कथा है वो ये है कि भगवान राम जब रावण को मारकर अयोध्या नगरी वापस आए तब वहाँ के निवासियों ने नगर वासियों ने अयोध्या को घी के दीपों की ज्योति से सजाकर उनका स्वागत किया था। उस दिन से आज तक प्रत्येक वर्ष हिन्दू धर्म मे दीवाली का पर्व मनाया जाता है। तब से आज तक हर वर्ष कार्तिक मास में अमावस्या के दिन लोग अपने घर को मिट्टी के दीपो से सजाकर भगवान राम का स्वागत करते हैं।
दीवाली मनाने को लेकर जो दूसरी कथा प्रचलित है वो ये है कि जब देवताओं और राक्षसोंं द्वारा समुद्र मंथन चल रहा था, तब कार्तिक अमावस्या के दिन देवी लक्ष्मी ने क्षीर सागर से निकलकर इस ब्रह्माण्ड मे प्रवेश किया था। इसी वज़ह से दीवाली के दिन माता लक्ष्मी की भी पूजा की जाती है। इस दिन को माँ लक्ष्मी के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है।
दिवाली मनाने की एक वज़ह ये भी है कि कार्तिक की अमावस्या के एक दिन पहले भगवान श्री कृष्ण ने नरकासुर का वध किया था। नरकासुर एक पापी राजा था। वो अपने शक्ति के बल से देवताओं पर अत्याचार करता था और बहुत अधर्म का कार्य करता था। नरकासुर ने कुल सोलह हजार कन्याओं को बंदी बनाकर रखा था। ऐसे में भगवान श्री कृष्ण ने इस दिन अवतार लेकर नरकासुर का वध कर के सोलह हजार कन्याओं को मुक्ति दी थी।
इसीलिए हर साल दीवाली के एक दिन पहले नरक चतुर्दशी का पर्व भी मनाया जाता है। जिसे लोग छोटी दीवाली के नाम से भी जानते हैं। और फिर इसके अगले दिन को बुराई पर सत्य की जीत का उल्लास वाले पर्व दीवाली का जश्न मनाया जाता है। दीवाली के दिन पर दीपक जलाकर चारो तरफ प्रकाश फैला कर बुराई को खत्म करने का संदेश दिया जाता है।
दीवाली मनाने की जितनी भी कथाएं हैं वो सिर्फ़ बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देती है। सच्चाई और सदभाव फैलाने का संदेश देती हैं। असल मायने में ये त्योहार एक दूसरे म साथ मिलकर प्रेम और सुख दुख बाँटने का है। इस दिन हमें अपने घर मे दिए जलाकर प्रकाश फैलाने के साथ ही अपने मन के अंधकार को भी ख़त्म करने का प्रयास करना चाहिए। बुराई पर अच्छाई की जीत वाले इस दिन पर हमें भी अपने मन के भीतर की सारी बुराइयों को बाहर कर के सिर्फ़ अच्छी भावनाओ को भरने का प्रयास करना चाहिये।
Diwali In Hindi:-
आप इस दीवाली अपने मन को प्रसन्न करते हुए खुद के जीवन मे प्रकाश भरने के साथ ही दूसरों के जीवन मे भी खुशी का बीज बो सके, इसलिये आज के इस पोस्ट Diwali In Hindi के जरिये हम आप तक दीवाली से जुड़े कुछ खास कोट्स और मैसेज लेकर आये हैं। आप इन Diwali In Hindi दीवाली इन हिंदी के कोट्स और मैसेज को अपने करीबियों और मित्रों को भेजकर उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके साथ अपने रिश्ते को और मजबूत बना सकते हैं।
“दीवाली पर्व है खुशियों का, उजालों का, माँ लक्ष्मी का इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो, दुनिया उजालों से रोशन हो, घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।”
“दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।”
“दिवाली की हार्दिक बधाई” – Diwali In Hindi
“जगमग थाली सजाओ,
मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों में आशा की किरण जगाओ,
खुशियों और समृद्धि से भरा हो आपका जीवन।”
इसी कामना के साथ ।। शुभ दीपावली।।
आपको व आपके परिवार को दिपावली की हार्दिक बधाई व मंगलकामनाएं।
“इस दिवाली जलाना हज़ारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।” – शुभ दीपावली
“दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना शुभकामना हमारी ले लीजिए।” – Diwali In Hindi
“अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
इस दिवाली जलाना हज़ारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।” – शुभ दीपावली
“अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।” – Diwali In Hindi
“माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार।” – शुभ दीपावली
“जितने हैं आसमान में सितारे,
उतनी जिंदगी हो तुम्हारी,
किसी की बुरी नजर न लगे,
हर कामयाबी कदम चूमें तुम्हारे,
आज दिन है दिल से दुआ देने का,
तुम सदा खुश रहो ये ही इल्तिजा है मेरी।” – Diwali In Hindi
“घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हज़ार
गमों को दूर करे दिवाली का त्योहार।” – शुभ दीपावली
“आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई
हर इक घर में चमक की मस्ती छाई।” – Diwali In Hindi
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।” – शुभ दीपावली
“आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से
खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से
यही दुआ है हमारी दिल से।” – Diwali In Hindi
“पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आंगन में दिया, खुशियां हो तमाम
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहां
मुबारक हो आपको दिवाली मेरी जान।” – शुभ दीपावली
“दिवाली की रंगत न भाती मुझे,
बस मां की गोद ही याद आती मुझे,
नहीं वो बचपन की दिवाली सजे,
बस मुझे मेरे अपनों का साथ मिले।” – Diwali In Hindi
“एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।” – शुभ दीपावली
“ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।” – Diwali In Hindi
“तमाम जहां जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हें हमसे पहले न दे दे बधाईयां,
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया।” – शुभ दीपावली
“कुमकुम भरे कदमों से आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार,
इस दिवाली मां लक्ष्मी करें आपकी सारी तमन्नाएं स्वीकार।” – Diwali In Hindi
“एक दीप जलाओ उनके नाम,
जिन्होंने वतन के वास्ते अपनी जान लुटा दी,
एक दीप जलाओ उनके नाम,
जिन्होंने देश के दुश्मनों की हस्ती मिटा दी।” – Diwali In Hindi
“दिपावली हमारे वीर जवानों के उन परिवारों के लिए मगंलमय हो, हमारे सभी मित्र और उनके परिवार के लिए दिपावली ढेरों खुशियां लाकर नवजीवन का सचांर करे।” – शुभ दीपावली
Final Words:-
दीवाली के पर्व पर हम सभी के घर मे भगवान गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। माँ लक्ष्मी को धन की देवी और भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है। ऐसे में बुद्धि और धन की प्राप्ति के लिए इन दोनों इष्टों की पूजा की जाती है। दीवाली के दिन भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की पूजा से बुद्धि और धन की प्राप्ति होती है। ऐसे में आप इस दीवाली को घर मे दिए जलाने के साथ ही भगवान गणेश और माँ लक्ष्मी की पूजा करना ना भूलें।
आशा करते है कि हमारे द्वारा आपके लिए लाए गए इस पोस्ट Diwali In Hindi (दीवाली इन हिंदी) के सभी कोट्स और मेसेज खूब पसंद आये होंगे। आप इन सभी Diwali In Hindi के कोट्स तथा मैसेजेस को अपने दोस्तों, प्रियजनों तथा जानने वाले लोगो के साथ जरूर शेयर करियेगा। इसके साथ ही आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
अन्त में, आप सभी को हमारी तरफ़ से इस दशहरा, दीवाली तथा धनतेरस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-