Festivals & Events
Best Friendship Day Quotes In Hindi: फ्रेंडशिप डे कोट्स हिन्दी मे..!
दोस्ती! भगवान ने हमें मां-बाप और फैमिली चुनने का तो अवसर नहीं दिया और इसका मतलब यह कतई नहीं कि आपकी फैमिली सही नहीं है, हमारे कहने का मतलब है कि कुछ रिश्ते तो भगवान के घर से ही बनकर आते हैं जैसे कि फैमिली..यानी परिवार। जिस घर मे हमारा जन्म होता है। इसे हम नहीं चुन सकते।
लेकिन हम अपने दोस्त जरूर चुन सकते है। जब हम इस संसार में कदम रखते है आगे बढ़ते हैं तो हमारी फैमिली के साथ साथ हर ग़म और खुशी में साथ देने वाला एक और इंसान जरूर होता है और वो होता है एक सच्चा दोस्त जो आपको बिना परखे आपका हर मुश्किल में साथ देता है। हर बुरे वक्त में एक फैमिली की तरह ही आपका सहारा बनता है।
दोस्त भी किसी फैमिली से कम नहीं होते, बल्कि कई बार तो दोस्त फैमिली से बढ़कर हमारा साथ देते हैं। ऐसे मे दोस्तो को उनकी अहमियत बताने के लिये ही हम एक विशेष दिन उनके नाम करते हैं। इस दिन को हम फ्रेंडशिप डे के नाम से जानते हैं।
Friendship Day क्यों मनाया जाता है?
Friendship Day यानी मित्रता दिवस जिसे अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता है। इस दिन को दोस्ती को समर्पित करने के पीछे दरअसल एक कहानी है। कहते है कि एक बार अमेरिका की सरकार ने एक व्यक्ति को मार दिया था। इस व्यक्ति का एक दोस्त था, जिसने अपने दोस्त की मृत्यु के गम में आत्महत्या कर ली। उनकी दोस्ती की गहराई को सम्मान देते हुए 1935 से अमेरिका में इस दिन को दोस्तों के नाम कर दिया गया और इस तरह Friendship Day मनाने की शुरुआत हुई।
आज Friendship Day को पूरी दुनिया में उत्साह के साथ मनाया जाता है, क्योंकि ऐसा शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसका कोई दोस्त न हो, जो दोस्ती की एहमियत न जानता हो। हम सभी की जिंदगी में कम या ज्यादा लेकिन दोस्त जरूर होते हैं, दोस्तों के साथ बिताया समय किसे नहीं अच्छा लगता। खासकर बचपन की दोस्ती तो बहुत गहरी होती है जिनकी यादें सदा के लिए मन में बस जाती है। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता है जिसे व्यक्ति खुद की मर्जी से चुनता है। बचपन में जाने अनजाने ही कई दोस्त बन जाते हैं, जिनमें से कुछ स्कूल, कॉलेज तक ही साथ निभाते हैं तो कुछ आगे तक आपकी लाइफ में बने रहकर अच्छे-बुरे वक्त में दोस्ती निभाते है। हालांकि ऐसे दोस्त कम ही होते है जो ताउम्र सच्ची दोस्ती निभाएं। इसलिए दोस्त बनाते हुए आपको सतर्कता बरती चाहिए।
दोस्त वे होते हैं जिनकी संगत आपके भविष्य को प्रभावित करती है। बुरी आदतों वाले दोस्तों की संगत आपको व आपके भविष्य को बिगाड़ने की क्षमता रखती है, वहीं अच्छी सोच व आदतों वाले दोस्त आपके व्यक्तित्व व जिंदगी को संवारने में सहायक होते है।
तरह-तरह के दोस्त
वैसे तो इन दिनों दोस्तों को कई श्रेणी बांट दिया गया है जैसे समान Hobby वाले दोस्त, व्यावसायिक दोस्त, Workplace दोस्त, मतलबी दोस्त आदि लेकिन जो सच्चे दोस्त होते हैं उनकी खूबी समान ही होती हैं, जैसा कि वे जिदंगी की हर परिस्थिति में हमेशा आपका साथ देते हैं और वे आपकी भलाई चाहते हैं। तो, यदि आपके जीवन में भी कोई ऐसा सच्चा दोस्त हो, तो Friendship Day के खास मौके पर अपने दोस्त को स्पेशल महसूस कराना न भूलें। वैसे इस दिन को दोस्तों के साथ Celebrate किया जाता है। कई लोग दोस्तों के साथ Celebrate करने के विभिन्न प्लान इस दिन के लिए मनाते हैं। पूरा दिन न सही लेकिन इस दिन जितना संभव हो अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ पल अपने दोस्तों के लिए जरूर निकालें।
सच्ची मित्रता दो दिलों को जोड़ देती है। दो व्यक्ति मौज मस्ती में बराबर की जिम्मेदारी रखते है। अगर आप स्कूल नहीं गए तो आपके दोस्त आपकी सहायता करते है। सच्चे मित्र हमें एक नई उम्मीद देते है। वह किसी भी तरह से हमसे जलन महसूस नहीं करते बल्कि वह हमारी तरक्की देख कर प्रसन्न होते है। सच्चे दोस्त हमें हमारी कामयाबी पर शाबाशी और गलती पर डाँटते है। वह हमारे परिवार का ही हिस्सा बन जाते है।
आज के युग में लोगों के दोस्त तो बहुत होते है पर इतनों की भीड़ में उनका कोई सच्चा मित्र नहीं होता। सच्चे दोस्त के बिना इंसान अकेला महसूस करता है। कई बार वह अपने दिल की बातें किसी से नहीं कह पाता। छोटे हो या बड़े सच्चे दोस्त की आवश्यकता हर किसी को होती है। सच्ची मित्रता के बिना जीवन नीरस होता है। दोस्तों के बिना जीवन में कोई मौज मस्ती नहीं होती। हम सबको अपने जीवन में परख कर ही सच्चा मित्र बनाना चाहिए। हमारी कामयाबी के पीछे कहीं न कहीं हमारे दोस्तों का भी हाथ होता है।
Friendship Day हो या न हो आपके करीबी दोस्तों को आप प्रतिदिन यह एहसास दिला रहे कि वो आपकी जिंदगी में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। अपने प्यार को उनके सामने लाना और उन्हें अच्छा Feel कराने के लिए आप हमारी पोस्ट Friendship Day Quetoes in Hindi पर मिलने वाले फ्रेंडशिप डे कोट्स उन्हें भेजे और उन्हें यह एहसास दिलाएं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनके बिना आपकी जिंदगी कई हदतक अधूरी ही है।
Friendship Day Quotes In Hindi
“लोग कहते हैं जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।”
“रिश्तों के नाम भी अजीब हैं,
वो सिर्फ दोस्त है पर दिल के बहुत करीब है।”
“भरोसा जीता जाता है माँगा नहीं जाता, दोस्ती वो दौलत है जिसे कमाया जाता है पाया नहीं जाता।”
“तुम जब से आए हो, जिंदगी का हर पल अच्छा लगता है,
तुम्हारे मिलने के बाद से ही, ये दोस्ती शब्द सच्चा-सा लगता है।”
“एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता, जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हो।”
“एक तुम ही तो हो, जिसने बिना परखें,
दिल से हमें अपना,दोस्त माना है।”
“अगर मिलती मुझे एक दिन की बादशाही तो ऐ दोस्तों मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर के सिक्के चलते।”
“वो मुश्किलों में साथ चलना, वो जिंदगी की हर लड़ाई का सामना करना,
वो खुशी के पल इन सब में ,बस तुम ही तो मेरे साथ थे।”
“ऐ खुदा अपनी अदालत में मेरी जमानत रखना, मैं रहूं ना रहूं मेरे दोस्तों को सलामत रखना।”
“फूलों की दोस्ती से काटों की दोस्ती बेहतर है,
जो हमें कठिन से कठिन रास्तों पर चलने के लिए प्रेरित करती है।”
Happy Friendship Day Quotes in Hindi
“लोग कहते हैं हमने कभी फरिश्ते नहीं देखे मैं कहता हूँ उन्होंने कभी सच्चे दोस्त नहीं देखे।”
“जब कोई नहीं था वो साथ थे मेरे
आज सब कुछ है तब भी साथ है मेरे।”
“गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में, हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में।”
“खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपको।”
“उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं।”
“दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता है,
ये तो एहसास है जिसमें बस यार होता है।”
“क़िताब-ए-दिल का कोई भी स़फा ख़ाली नहीं होता, दोस्त वहाँ भी हाल पढ़ लेते हैं, जहाँ कुछ लिखा नहीं होता।”
“पल भर में टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही।”
“तू बता और में क्या मांगू मेरे रब से भला दुआ काबुल हो गयी मेरी दोस्त ,जब से तू मुझे मिला।”
Quotes For Friendship Day
“दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है दोस्ती ही सुख-दुख की पहचान होती है।”
“जब तेरे कंधे पर मेरा हाथ और मेरे कंधे पर तेरा हाथ होता है, तब इस जमाने की हर मुश्किल भी मुस्कुरा देती है।”
“सच्चा दोस्त भी तो उसी को कहते है, जो अपने घावों को भुलकर मुझे मरहम लगाता है।”
“ए दोस्त जरा संभाल कर रखना यह दोस्ती, यही तो हमारी जिंदगी भर की कमाई है।”
“दोस्ती अच्छी होती है तो रंग लाती है, जब हमारी दोस्ती होती है तो पूरी दुनिया को भाति है।”
Friendship Day Shayari in Hindi
- “एक सच्चा दोस्त तुम्हें तुम्हारे बारे में वह सब भी बता देता है,
जो तुम खुद को नहीं बताना चाहते।” - “खता मत गिन दोस्ती में, कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है, जो तूने भी किया और मैंने भी किया।” - “ना कर पाऊं. मेरे आगे मत चलो हो सकता है मैं
अनुगमन ना कर सकूँ. बस मेरे साथ चलो मेरे मित्र बनकर।” - “लोग कहते है दोस्ती तो सिर्फ बराबरी वालो में होती है,
हम कहते है की दोस्ती में सबकुछ बराबर हो जाता है।”
“दिखावा इसमें न ज़रा है जज़्बातों से भरा है पल में, समझ जाये हाल दिल का रिश्ता दोस्ती का कितना खरा है।”
“बस साथ चलते रहो ऐ दोस्त कुछ,
पल की नहीं यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए।”
“सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले, मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो।”
“दोस्ती दर्द नहीं खुशियों की सौगात है,
किसी अपने का जिंदगी भर का साथ है।”
“दोस्ती ही तो दिलों का वह खूबसूरत एहसास है, जिसके दम से रोशन यह सारी कायनात है।”
“तेरी दोस्ती का कर्ज है मुझपर मेरे दोस्त
हम खुद को बहुत खुसनसीब मानते हैं।”
“इश्क पर तो फिदा करदु अपनी पुरी जिंदगी पर दोस्ती पर, मेरा इश्क भी कुर्बान है।”
“सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे, ना किसी के कदमों मे।”
“इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है, इश्क मेरी रुह, तो दोस्ती मेरा ईमान है।”
“आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो क्योंकि,
आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती।”
“अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त तुरंत समझ में नहीं आते है।”
“जो सही रास्ता न दिखाए वो दोस्ती दुश्मनी से भी खतरनाक होती है,
जब दोस्त सही मिल जाये तो हर मंजिल पास होती है।”
“सच्चे मित्र उन्ही को मिलते है जो दूसरों के दुःख में दुखी होते और हाथ बॅंटाते है।”
“एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है,
50 साल तक एक ही मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।”
“किसी पर भरोसा करो तो आखिरी सांस तक करो! या तो एक सच्चा दोस्त पाओगे या एक अच्छी शिक्षा।”
“वक्त, दोस्त और रिश्ते ये वो चीजें है जो हमें मुफ्त मिलती है,
पर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाती है।”
“अपनी जिंदगी के अलग ही असूल है, यार की खातिर तो कांटे भी कबूल है।”
“एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना,
अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।”
“जिंदगी लम्बी है, दोस्त बनाते रहो दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाते रहो।”
“कुछ दोस्त सिर्फ दोस्त नहीं होते हैं,
हमारे अपनों से भी बढ़कर होते हैं।”
“जमाने से कब के गुजर गए होते ठोकर ना लगी होती बच गए होते
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में वरना कब के बिखर गए होते।”
“कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन होता है…लेकिन बोझ नहीं होता।”
“कमजोरी ही सही मेरा दोस्त दुनिया की नजरो में,
लेकिन यही मेरा दोस्त है जो सबसे बड़ी ताकत भी है।”
“रूठ भी गए तो हम तो दिल पर मत लेना
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है।”
“ज्यादा कुछ नही बस एक ऐसा दोस्त हो
जो जेब का वजन देख कर ना बदले।”
बेस्ट फ्रेंडशिप कोट्स
“दोस्ती नहीं है किसी दौलत की मोहताज,
कृष्ण के अलावा कौन सी दौलत थी सुदामा के पास।”
“जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है,
लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन ज़िंदगी दे सकते हैं।”
“दोस्ती में न कोई एटीट्यूड, न कोई ईगो होता है।
यह तो वह शुगर फ्री मिठाई है, जो दोस्तों की ज़िंदगी में मिठास घोलती है।”
“कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।”
“दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।”
दोस्ती फ्रेंडशिप कोट्स
“बेस्ट फ्रेंड को ढूंढना मुश्किल,
छोड़ना कठिन और भूलना नामुमकिन होता है।”
“कौन कहता है कि दो लड़कियां कभी बेस्ट फ्रेंड्स नहीं हो सकतीं,
लगता है उसने अभी तक मेरी- तेरी दोस्ती नहीं देखी।”
“दोस्त वही खास होता है, जिसके लिए घरवाले
बोलते हैं- इसके साथ दिखा तो टांगें तोड़ देंगे।”
“सवाल पानी का नही प्यास का है सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है।”
“भुला नहीं हूँ किसी को की मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने मे,
बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।”
फ्रेंडशिप डे कोट्स
“हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं पर,
दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।”
“एक सच्चा दोस्त वही है, जो तुम्हारे आंसुओं को तब भी देख लेता है,
जब दुनिया सोचती है कि तुम बहुत खुश हो।”
“एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता,
जब तक कि आप गलत रास्ते पर न जा रहे हों।”
“दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है,
एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है
लेकिन दरारे हेमशा मौजूद रहती हैं।”
“मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्वएक सच्चा मित्र वो है,
जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था।”
Funny Friendship Day Quotes
“बेस्ट फ्रेंड्स से ज़िंदगी में कभी पंगा मत
लेना क्योंकि वे आपके सभी राज़ जानते हैं।”
“पानी की प्यास और मेरे दोस्त की बकवास,
हमेशा आउट ऑफ कंट्रोल ही होती है।”
“आजकल की दुनिया में सच्चे, शरीफ और प्यारे दोस्त मिलना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
मुझे हैरानी होती है, तुम लोगों ने मुझे ढूंढ कैसे लिया।”
“ये मत सोचना की Friendship करके भूल जायेंगे तुम्हें,दूर रहकर भी चाहेंगे तुम्हें,
अगर दोस्त बनकर रास ना आये तो भूत बनकर आयेंगे और डरायेंगे तुम्हें।”
“भगवान् करें हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
करतूतें मेरी हो और बेइज़्ज़ती तेरी हो। ”
हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स
“एक सच्चा दोस्त वह होता है, जो उस समय भी तुम्हारे
साथ चलता है जब पूरी दुनिया तुम्हारे विपरीत चल रही हो।”
“दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,
जहां दौलत नहीं ले जा पाएगी।”
Finale Words:
दोस्ती आपको जीवन में मधुर और आनंदित पल देती है। आप हमेशा अपने दोस्तों के साथ बिताई गई उन प्यारी यादों को याद कर सकते हैं और जब भी जीवन में कम पल हों तो खुश महसूस कर सकते हैं। और अगर आपका स्कूल दोस्त अभी भी आपका सबसे अच्छा दोस्त है, तो आप इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हैं। जिसने भी अपने जीवन में सच्चे दोस्त को पा लिए समझो उसके जीवन की आधी से अधिक समस्याए तो युही समाप्त हो जाती है, क्योकि एक दोस्त आपको मानसिक के साथ साथ सामाजिक तौर भी भी बहुत अच्छे से सहयोग करता है।
दोस्तों इस दुनिया में दोस्ती ही एक ऐसा एहसास है। जो बगैर किसी मतलब के एक दुसरे के साथ साझा किया जाता है और उन दोस्तों के भी क्या ही कहने जो अपने जिगरी यारो के लिए जान छिडकते है, इसी के साथ हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है की आपको फ्रेंडशिप डे के इस बेहतरीन मौके पर हमारे द्वारा लाया गया ये आर्टिकल Best Happy Friendship Day Quotes In Hindi तथा हैप्पी फ्रेंडशिप डे कोट्स इन हिंदीअवश्य ही पसंद आया है।
आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी Friendship Quotes In Hindi फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी काफी पसन्द आये होंगे। आप इन सभी फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये। इसके साथ ही आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
आपको ये आर्टिकल भी पसंद आयेंगे:–