Festivals & Events
Diwali Wishes In Hindi: दिवाली की शुभकामनाएं संदेश…!
दीवाली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। ये बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। ये दुखों को हटाने का और जीवन मएँ खुशी का उजाला लाने का पर्व है। इसे अपने लोगो के साथ खुशी- ख़ुशी मनाया जाना चाहिए। इस दिन हमे हर किसी की ग़लतियो को भूलकर तथा अपने अंदर के द्वेष को ख़त्म कर के प्रेम तथा सदभावना का बीज बोना चाहिए। आशा करते हैं कि आप भी इस दीवाली को कुछ इसी तरह से मनाएंगे। अंत मे आप सभी को हमारी तरफ़ से इस दशहरा, दीवाली तथा धनतेरस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर से यही प्रार्थना है की आपकी सारी मनोकामनाएं इस दीवाली पर जरूर पूरी हो।
दीवाली का पर्व – Festival of Diwali
दीवाली का पर्व ना सिर्फ आस्था और धर्म से जुड़ा हुआ है बल्कि इसका संबंध हमारे जीवन और हमारी भावना से भी है। इस दिन भगवान राम ने, अपने 14 वर्ष के वनवास को खत्म कर के अपने राज्य अयोध्या में वापसी की थी। उनके स्वागत में सम्पूर्ण अयोध्यावासियों ने घी के दिये जलाकर उनका स्वागत किया था। भगवान राम ने रावण का वध कर के सम्पूर्ण संसार को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था। ये बातें भले ही आज के युग मे एक पौराणिक कथा के रूप में जानी जाती है लेकिन भगवान राम द्वारा दिया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश आज के समय मे भी बिल्कुल सत्य साबित होता है।
दीवाली सिर्फ़ हिंदुओ का ही त्योहार नही है बल्कि ये सम्पूर्ण समाज और विश्व का त्योहार है, ये हर उस व्यक्ति और सोच का त्योहार है जो कि इस बात में विश्वास रखते है कि किसी भी हाल में “बुराई पर अच्छाई की जीत” हो के ही रहती है। ऐसे में हमें किसी भी परिस्थिति में कभी हार नहीं माननी चाहिए और बिना कुछ सोचे विचारे अपने जीवन के कर्तव्य के मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।
दीवाली का पर्व हमे जीवन मे सच्चाई से और कर्तव्यनिष्ठा से आगे बढ़ने का संदेश तो देता ही है साथ मे ये पर्व हमें ये भी सिखलाता है कि हमें हर किसी के साथ प्रेम और सौहार्द पूर्ण तरीक़े से रहना चाहिए। किसी के साथ बैर नहीं रखना चाहिए और ना ही कभी किसी के साथ कुछ गलत करना चाहिए। क्योंकि गलत करने का परिणाम सदैव बुरा ही होता है।
दीवाली का उत्सव हम सभी के जीवन मे खुशियों तथा उत्साह का माहौल ले कर आता है। इन खुशियों और उत्साह का मज़ा तब और ज्यादा हो जाता है जब हमारे साथ सब लोग खुशी खुशी ही इस पर्व को मनाते है। लेकिन कई बार रिश्तों की कड़वाहट की वज़ह से हमारे अपने हमसे थोड़े दूर हो जाते है। ऐसे में ये पर्व हमे एक मौका देते है उन्हें मनाने का और उनके साथ मिलकर खुशियाँ मनाने का।
अगर आपसे भी कोई अपना थोड़ा नाराज़ चल रहा है तो इस साल दीवाली पर आपके पास भी मौका है उन्हें मनाकर खुशी से गले लगाने का। दीवाली सिर्फ खुद को खुश करने का ही त्योहार नहीं है, बल्कि ये अपने आस-पास तथा सभी जानने वाले लोगो के जीवन मे भी खुशी भरने का त्योहार है। तो ऐसे में आप अपने सभी दुख को दूर करते हुए, और सभी गिलो शिकवों को भुलाते हुए खुद के जीवन मे और अपने खास लोगों के जीवन मे दीवाली के अवसर पर एक मिठास घोल दे।
उन्हें खास तरीके से दीवाली को शुभकामनाएं देने के साथ ही अपने रिश्ते को एक नई शुरुआत दीजिये। रिश्तों की कड़वाहट को भुलाकर दीवाली के बहाने ही सही, अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने की कोशिश कीजिये। इसी क्रम में आज के इस पोस्ट Diwali Wishes In Hindi के माध्यम से हम आपके लिए कुछ खास Diwali Wishes लेकर आये हैं। आप इसकी मदद से अपने प्रियजनों को दीवाली के पर्व की भरपूर बधाई दे सकते हैं।
Diwali Wishes Hindi
“दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना, मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना, हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा, आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।”
“जैसे दियाबाती का रिश्ता होता है वैसा रिश्ता बना लेते हैं, बन जाएं एक दूजे के लिए और इस दिवाली को खुशियों से सज़ा लेते हैं।”
“खुशियाँ हों Overflow, मस्ती कभी न हों Low, दोस्ती का सरुर छाया रहे, ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।”
“तू पटाखा है किसी और का, तुझे फोड़ता कोई और है।” – शुभ दीपावली!
“आसानी से दिल लगाए जाते है,
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है,
मोहब्बत ले आती है उन राहों पे,
जहाँ दीयों के बदले दिल जलाये जाते है।”
“बिन सनम कैसे हम दिवाली मनाये
तन्हाई में ख़ुशी के दीप कैसे जलाए
दीयों की रोशनी से जलाता है मेरा दिल
केहदो इन दियो से ये दिवाली न मनाये।” – शुभ दीपावली!
“तुम्हारे लौट आने कि फरियाद है हमे
क्योंकि तन्हाइयों से बात करते है हम,
शायद तुम भूल गए हमे
पर आज भी हर दिवाली दीया जला कर
तुम्हे याद करते है हम।”
“हम भी ख़ुशी में गुनगुनाया करते थे,
हस्ते थे मुस्कुराया करते थे,
पर उसी ही दिए ने जला डाला मेरे हाथों को,
जिस दिए को हम हवाओं से बचाया करते थे।”
“यह रात है रोशन और चिराग झिलमिला रहे है
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी मना रहे है
भुलाकर मोहब्बत अपनी अपनी एक दूजे के लिए
दिवाली वो भी मना रहे है – दिवाली हम भी मना रहे है।”
“इस दिवाली जलाना हज़ारों दिए,
खूब करना उजाला खुशी के लिए,
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रूर,
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।”
“मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नयी खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूल कर
सबको गले लगाना।”
“पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।”
“दोस्ती होगी जहाँ, वही अपनी दीपावली होंगी,
चेहरे पर हंसी और साथ में मस्तियाँ होंगी,
मिलेंगे जब यारो से सब यार
तभी तो दीपावली पर खुशियां ही खुशियां होंगी।” – शुभ दीपावली!
“दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये।”
“दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडि़यां सबको भाए।” – शुभ दीपावली!
“पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।”
“हर दम खुशिया हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली।
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली।” – शुभ दीपावली!
“हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।”
“लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
जीवन में आयें खुशियाँ आपार
और दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।” – शुभ दीपावली!
“अँधेरा हुआ दूर रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली के साथ,
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है,
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।”
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमा से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।” – शुभ दीपावली!
“दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
ऐसी आये झूम के यह दिवाली,
की हर तरफ खुशियों का मौसम हो।”
- “दिए की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाये, दुआ है की जो चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाये।” – शुभ दीपावली!
- “दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।” – शुभ दीपावली!
- “दीप जगमगाते रहे सबके घर झिलमिलाते रहे साथ हो सब अपने सब यूँही मुस्कुराते रहे।” – शुभ दीपावली!
Happy Diwali Wishes For Family In Hindi
“सागर भरी खुशियां आसमान भरा प्यार, मिठाई की खुशबू दीपों की बहार, आपके लिए शुभ हो दिवाली का त्यौहार।”
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं
आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।”
“दिवाली का दिव्य प्रकाश आपके जीवन में शांति, समृद्धि, खुशी और अच्छा स्वास्थ्य लाये।” – शुभ दिपावली
“दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए
दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए।”
“दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए धूम-धड़ाका, छोड़ा पटाखा, जली फुलझडि़यां सबको भाए आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।”
“दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।”
“दीपावली आए, साथ अपने खुशियां लाए बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में फुलझड़ियां उनकी याद लाए क्या हुआ अगर हम साथ नहीं आज उनके उनकी याद लिए ये दीपावली तो आए।”
“दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार,
चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार, मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।”
“ये दिवाली आपके जीवन में करे खुशियों की बरसात, धन और शौहरत से भरा रहे घर का भंडार, इस मंगल अवसर पर आप करे हमारी बधाई स्वीकार दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।”
“कुमकुम भरे कदमों से आए लक्ष्मी जी आपके द्वार सुख सम्पत्ति मिले आपको अपरमपार इस दीपावली पर माता लक्ष्मी जी आपकी सभी तमन्नाएं करें स्वीकार।”
“हरदम खुशियाँ हो साथ, कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से, आपको शुभ दीपावली।”– शुभ दिपावली
“आई है दिवाली देखो, संग लायी खुशहाली देखो, चारो तफ फैला है उजाला ही उजाला, घर मे लक्ष्मी जी और कुमकुम की थाली देखो।”
“ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।” – शुभ दिपावली
“पटाखों फुलझड़ियों के साथ, मस्ती से भरी हो दिवाली की रात, प्यार भरे हो दिन ये सारे, खुशियां रहें सदा साथ तुम्हारे।”
“जगमग जगमग दीप जल रहे हैं आज चारों और, ऐसी रोशन हुयी हैं धरती की जिसका कोई नहीं हैं छोर।
रंगोली हैं सज़ा ली सबने क्युकी लक्ष्मी जी हैं आने वाली, यही कामना मेरी हैं की खुशियों से भरी हो आपकी ये दिवाली।”- शुभ दिपावली
“दीपक की रोशनी अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।”
“धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार।” – शुभ दिपावली
“रोशन हो जाए घर आपका, सज उठे आपकी पूजा की थाली , दिल में यही उमंग है मेरे, खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली।”
“आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से, यही दुआ करते हैं हम दिल से।” – शुभ दिपावली
“दीपावली है दीपों का त्यौहार, घर लाये आपके सुख, समृद्धि और प्यार।” – शुभ दिपावली
“सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।” – शुभ दिपावली
“मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना, दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाए।” – शुभ दिपावली
“हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले।” – शुभ दिपावली
“होठों पे हंसी दिलों में खुशी, गम का कभी नाम न हो, आपको दुनियां की सारी खुशियां मिले, उन खुशियों का कभी साम न हो।”– शुभ दिपावली
“नव दिप जले नव फुल खिले नित नई बहार मिले दिपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।” – शुभ दिपावली
“दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो पटाकों की रोशनी से आकाश रोशन हो ऐसी आये झूम के ये दिवाली हर तरफ खुशियों का मौसम हो।”
“सोने का रथ चांदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें मां लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को।” – शुभ दिपावली
“सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर, दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर, माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर।” – शुभ दिपावली
“तमाम जहां जगमगाया, फिर से त्योहार रोशनी का आया, कोई तुम्हें हमसे पहले ना देदे बधाई
इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले तुमको भिजवाया दीवाली मुबारक।” – शुभ दिपावली
Happy Diwali Wishes For Friends In Hindi
“दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए प्रार्थना करते है की आप चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए शुभ दीपावली।”
“दीपावली आए तो रंगी रंगोली, दीप जलाए, धूम धड़ाका, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझडियां सबको भाए.. आप सबको दीपावली की शुभकामनाएं।” – शुभ दिपावली
“दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।”
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।” – शुभ दिपावली
“झिलमिलाते दीपों की आभा से प्रकाशित यह दिवाली आपके घर आंगन में धन-धान्य सुख समृद्धि और ईश्वर का अनंत आशीर्वाद लेकर आई शुभ दीपावली।”
“दीपों के उजालो ने किया अमावस के अँधेरे को दूर, क्युकी रौशनी का ये पर्व लाता हैं खुशियाँ भरपूर।
इस दिवाली हो खुशियों का उजियारा आप सबके जीवन में, और श्री राम जी के आशीर्वाद से मन के सभी तमस हो दूर।” – शुभ दिपावली
“पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार, दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।”
“दिवाली कुछ नही, है एक नाम रोशनी का कीजिये कबुल ज़रा ये सलाम रोशनी का,
घर के आँगन मे जलता हुआ वो दिया, आया है लेकर पैगाम रोशनी का।” – शुभ दिपावली
“दीपों का यह पावन त्यौहार आपके लिए लाए खुशियां हजार, लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।”
“दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृद्धि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार।” – शुभ दिपावली
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये, हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो, आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये।”
“दीपक की ज्योति, ज्योति मे प्रकाश, पुलकित रहे धरती जगमगाए आकाश,
दीयो की कतार कहे बार बार, बिराजे माँ लक्ष्मी आपके घर द्वार।” – शुभ दिपावली
“दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।”
“दीप से दीप जले तो हो दीपावली उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।” – शुभ दिपावली
“दीपावली की शुभ बेला में अपने मन का अन्धकार मिटायें मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं और अपनों के साथ दीपावली के इस त्यौहार को मनाए।”
“खुशियों की लहर को तुम बढ़ाते चलो जीवन में सदा तुम मुस्कुराते चलो।
ना रहे अँधेरा नफरत और दुश्मनी का एक प्यार भरा दिया तुम जलाते चलो।” – शुभ दिपावली
“लो फिर से आ गई दिवाली, मन में उठी उमंग निराली खुशियों से भरी है दिवाली, दिल से कहो हैप्पी दिवाली।”
“पर्व है पुरुषार्थ का दीप के दिव्यार्थ का देहरी पर दीप एक जलता रहे अंधकार से युद्ध यह चलता रहे
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए।” – शुभ दिपावली
“दीये से दीये को जला कर दीप माला बनाओ , अपने घर आंगन को रौशनी से जगमगाओ।”
“धेरा हुआ दूर रात के साथनयी सुबह आयी
दिवाली लेके साथ अब आंख्ने खोलो और देखो एक मश्ग आया हैं
दिवाली की शुभ कामना अपने साथ लाया हैं।” – शुभ दिपावली
“कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें, मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है।”
Happy Diwali Wallpapers & Happy Diwali Wishes Images & Pics
Final Words:-
आशा करते है कि हमारे द्वारा आपके लिए लाए गए ये सभी Diwali Wishes In Hindi (दीवाली विशेश इन हिंदी) के कोट्स और मेसेज खूब पसंद आये होंगे। ऐसे में आप इन सभी Diwali Wishes Hindi के कोट्स तथा SMS को अपने दोस्तों, प्रियजनों तथा जानने वाले लोगो के साथ जरूर शेयर करियेगा। इसके साथ ही अगर आपके पास Diwali Wishes के कुछ खास संदेश हो तो हमारे साथ कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर कीजिये। साथ ही आपको ये पोस्ट Diwali Wishes In Hindi कैसा लगा हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-