Quotes
Sad Quotes In Hindi: Love, Life, Mood Off Very Sad Quotes In Hindi
ज़िन्दगी कभी भी एक सी नहीं रहती है। यहाँ सुख दुःख और धूप छाँव का माहौल चलता ही रहता है। हर इंसान को जीवन में दुखों के दौर से गुज़ारना ही पड़ता हैं । दुख और तकलीफ के रास्ते से ही गुजरकर इंसान खुशी की दहलीज पर कदम रख पाता है। दुनिया मे शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जिसके जीवन में कभी कोई दुख न रहा हो। जिसे कोई तकलीफ न हुई हो।
लेकिन सभी अपने तकलीफ को अपने दुख को भूलकर जीवन मे आगे बढ़ते हैं। क्योंकि जीवन का दूसरा नाम ही चलते रहना है। जो ठहर गए समझो उनका जीवन खत्म हो गया। जिंदगी को जीने का मतलब ही यही है कि आप इसके रास्ते में आने वाली मुसीबतों को और तकलीफों को पार करते हुए आगे बढ़ते जाये। जिंदगी को जीने का मजा ही तभी है जब इसमे उतार और चढ़ाव दोनों आते रहे।
अगर जीवन मे कोई संघर्ष नहीं रहेगा और कोई तकलीफ नहीं रहेगी, तो फिर ये नीरस हो जाएगी। इसलिए अगर आपके ऊपर कोई दुख पड़ता है, या आप किसी बहुत बड़ी तकलीफ से गुज़र रहे हैं तो फिर आप उस हताश या परेशान न हो। ये ना सोचे कि दुख और पीड़ा सिर्फ़ आपको ही है। ये सोचिए कि आप जैसे बहुत से लोग इस दुनिया मे दुख और परेशानी का सामना कर रहे हैं।
बल्कि अगर आप दुनिया मे ढूँढने निकलेंगे तो पता चलेगा कि यहाँ पर बहुत से ऐसे लोग है जिनका दुख आपकी तुलना में बहुत ज्यादा है। ऐसे में जब कभी आपको खुद के लिये पछतावा हो या दुख हो तो आप उस वक़्त उसके बारे मे सोचिए जिसके पास आप से भी ज्यादा दुख है। जो आपसे भी ज्यादा तकलीफ में है।
सुख दुख जीवन का चक्र है – Happiness is the Cycle of Life
सुख दुख इस जीवन का चक्र है। और सभी को इस चक्र से होकर गुजरना पड़ता है। जिस तरह से धूप के बाद छाँव और अंधेरे के बाद सवेरा होता है, उसी तरह से जीवन मे भी अंधकार के बाद उजाला और दुख के बाद खुशी की किरण नजर आती है। लेकिन दुख होने के समय अगर हमारे पास कोई ऐसा हो, जिसके साथ आप अपने दुख को बाँट सके। या जिसके साथ आप अपनी बातें साझा कर सके, तो फिर ये दुख बहुत कम हो जाता है। क्योंकि दुख बाँटने से कम होता है जबकि खुशी बाँटने से बढ़ती है।
दुख की घड़ी में कई बार हम खुद को अकेला समझते हैं और कमजोर पड़ जाते हैं, या फिर हमारे अपने ही हमसे परायों की तरह पेश आते हैं। ऐसे में हमें हिम्मत नहीं हारना चाहिए, बल्कि कठिनाइयों का अकेले ही सामना करना चाहिए तभी हम अपनी जिंदगी में आगे बढ़ सकते हैं।
जिंदगी का हर वक्त एक जैसा नहीं रहता है, खुशियों के बाद जिंदगी में जब दुख की घड़ी आती है, तो कई बार ऐसी स्थितियां बन जाती हैं, जब इंसान के पास कोई नहीं होता, जिससे वह अपने दिल की बात कहकर अपने मन के बोझ को कम कर सके और अपने दुखों को बांट सके, ऐसी परिस्थितियों में इंसान अंदर ही अंदर अपनी तकलीफो के साथ घुटता रहता है। ऐसे वक्त में इंसान को किसी न किसी ऐसे शख्स की जरूरत पड़ती है जो कि उसके दुख को सुन सके… और उसे समझ सके।
आप भी अपने दुख को लोगो के साथ साझा कर के खुद की तकलीफ को कम कर सके, इसीलिए आज के इस पोस्ट Sad Quotes In Hindi: Love, Life, Mood Off Very Sad Quotes In Hindi सैड कोट्स इन हिंदी के जरिये हम आप तक कुछ ऐसे दुख भरे कोट्स पहुँचाने वाले हैं जो कि आपके दिल मे उठ रही तकलीफ को बयां करने के लिए बिल्कुल सटीक साबित होंगे। आप इन सभी Sad Quotes Hindi की मदद से अपने दिल के जज्बात को और तकलीफ को अपने दोस्तों और करीबियों तक निश्चित रूप से पहुँचा सकेंगे। जिसकी मदद से आपको अपना दर्द कम करने में मदद मिलेगी।
Sad Quotes In Hindi
“जिसको आज मुझमे हजारो गलतिया नजर आती हैं, कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो।”
“अल्लाह की दुआ से वो सब मिला जिसकी तम्मन्ना रखते थे…. शिवाय उसके जिसके लिए रोज़े रखे थे।”
“मुद्दत से जिन की आस थी, वो मिले भी तो कुछ यूँ मिले, हम नजर उठा कर तड़प उठे, वो नजर झुका कर गुजर गए।”
“मुफ़्त में नहीं सीखा, उदासी में मुस्कराने का हुनर, बदले में ज़िन्दगी की हर ख़ुशी तबाह की है।” — Sad Quotes
“मोहब्बत एक तरफा होती.. तो जुदाई सह भी लेते लेकिन दर्द तो इस बात का है.. कि मोहब्बत उसे भी थी।”
“बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी..पहले पागल किया, फिर पागल कहा, फिर पागल समज कर छोड़ दिया।”
“जिसने कल जिंदगी भर साथ जीने की कसम खाई थी, आज उसकी ही जुदाई मे मर मर के जी रहा हू।” — Sad Quotes
“रोज तुझे ये सोच कर याद कर लेते है की आज के बाद तुझे याद नही करेंगे।”
“जिक्र उसी की होती है जिसकी फ़िक्र होती है।” — Sad Quotes
“दुनिया का दस्तूर है ये, जिसे टूट कर चाहोगे, वही तोड़ कर जाएगा।”
“बहुत दिनों से नजर में थी,पता नहीं किसकी नजर लगी, आज कल नजर नहीं आती।”
“आज कल लोग दूरियों का फ़ायदा उठा कर मजबूरियां बता जाते है।”
“वक्त बहुत कुछ छीन लेती है खैर मैं तो किसी का आशिक था।” — Sad Quotes
“मेरी सिगरेट के तलब से भी अहम हो तुम, कैसे कहूं सबसे अलग हो तुम।”
2 Line Sad Quotes
“दूरियां इतनी बड़ी हो जायेगी ये नजदीक आने के बाद अहसास हुआ।”
“लम्हा जो मेरा था, वो मैंने उसके नाम कर दिया,
कहानी जो मेरी थी, शब्द उसके नाम कर दिया,
गम जो उसके थे, वो अपने नाम कर लिया,
खुद को धूप में रखा, छांव उसके नाम कर दिया।”
“दिखा भी ना सके, छुपा भी ना सके, जिस से थी हमें मुहब्बत उसे बता भी ना सके।”
“संग साथ रहने के सपने बुनने लगी,
तेरे वापस आने के दिन गिनने लगी,
तेरे इंतज़ार में, मैने सुबह शाम घरिया देख के गुज़ारे है,
और सबको हक़ से कहा वो हमारे है।”
“उसकी हंसी के लिए तो हम जान दे दे, अपनी बस एक शर्त है की , उनके आँखों में आंसू नहीं आना चाहिए।”
“तेरे संग खुश रहने लगी हूँ, जो किसी से न कही तुझसे कहने लगी हूँ,
भरोसा आँखे बंद करके तेरे संग चल दू इतना करने लगी हूँ।”
“ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये, हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये।”
“इतनी नज़दीकिया न बढाओ की ज़रा सी दुरी से रिश्ते,
बदल जाये और इतने दूर भी न रहो कि रिश्ता बन ही न पाए।”
“लोगों के नियत तो इबादत में भी साफ़ नहीं होते, मैं मुहब्बत में कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहा था।”
“ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा दुख दिल टूटने पर नही भरोसा टूटने पर होता है,
क्योंकि हम किसी पर भरोसा कर के ही दिल लगाते है।”
Very Sad Quotes
“तेरी मोहब्बत को कभी खेल नहीं समझा, वरना खेल तो इतने खेले है मैंने कि कभी भी हारा नहीं।” — Sad Quotes
“कैसे मिलेंगे हमें चाहने वाले बताइये,
दुनिया खड़ी है राह में दीवार की तरह,
वो बेवफ़ाई करके भी शर्मिंदा ना हुए,
सजाएं मिली हमें गुनहगार की तरह।”
“यू ना कहो के ये किस्मत की बात है…मुझे बर्बाद करने में तुम्हारा भी हाथ है।” — Sad Quotes
“हमारे दिल में अंदर आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन् बाहर निकालने का रास्ता नहीँ होता,
इसीलिए जब भी कोई दिल से जाता है
तो दिल तोड़कर जाता है।”
“ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके, ना दर्द दिल का किसी को सुना सके, बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में, ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सके।”
“मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते हैं,
जगती आँखों के भी कुछ ख्वाब होते हैं,
जरुरी नहीं के ग़म में आँसू ही निकले,
मुस्कुराती आँखों में भी शैलाब होते हैं।”
“एक तो तसवीर उनकी ग़ैर की महफ़िल में है, एक हमारे पास भी हैं जो हमारे दिल में है।” — Sad Quotes
“किसी का इंतज़ार करना बहुत तकलीफ देता है,
किसी को भूलना बहुत मुश्किल होता है,
सबसे ज्यादा दर्द तब होता है
जब आप नहीं जानते इंतज़ार करना है या भूल जाना है।”
“किसी को शराब चाहिए, किसी को शबाब चाहिए, हमें तो महज़ उनके साथ होने वाला एहसास चाहिए।”
“मैं तो दोस्ती में ही खुश था,
उसने गले लगाकर बात बिगाड़ दी।”
Hindi Sad Quotes
“मुहब्बत में होती है कश्मकश अजीब सी, धड़कने संभलती नहीं और जान निकलती नही।”
“मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी तो
मैंने भी पिंजरे में छटपटा ते इक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।”
“ज़िन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं।”
“बहुत सुकून था इस ज़िन्दगी में फिर प्यार हो गया, अब सुकून न जाने कहाँ खो गया।
यूं तो बहुत परेशानियां है ज़िन्दगी में पर तेरी मोहब्बत सा किसी ने तंग नहीं किया।”
“जब नाराजगी किसी बहुत खास से होती है तो इंसान चिल्लाता नहीं रो देता है।”
“कुछ गलती मेरी थी कुछ दोष तुम्हारा था, तुम तो अपनी होश में थी मैं तो मोहब्बत का मारा था,
वफाएं मेरी उसके लिये फिजूल थी, मैंने चाहा उसे ताउम्र शायद यही मेरी भूल थी।”
“कोई किसी के दर्द में शामिल नहीं होता, असल में सभी दिखावे के नियम को निभाते हैं।”
“इस्तेमाल करना है तो बता दो यूँ मोहब्बत की कसम ना दिया करो…
संभालने का थोड़ा वक्त मिल जाता, अगर तुम्हारे जाने का पता थोड़ा पहले चल जाता।”
“जिसने पाया है प्यार उसे उसकी क़द्र करनी चाहिए, क्योंकि हर कोई प्यार की मंज़िल को नहीं पाता है।”
“जो तेरे दूर जाने पर भी मेरे साथ रहा, वह और कुछ नहीं बस तेरा ही एक एहसास था,
उम्र भर गैरों से बचने की नसीहत दे कर हर कदम पर अपनों ने लुटा है हमें।”
Sad Love Quotes
“किसी का गम देने में आपको ख़ुशी तो मिल सकती है लेकिन किसी को ख़ुशी देने में आपको कभी गम नहीं होंगा।”
“वक्त बड़ा अज़ीब होता है, इसके साथ चलो तो किस्मत बदल देता है,
और न चलो तो… किस्मत को ही बदल देता है।”
“अपना ग़म छिपाने के लिए हमेशा हँसते रहों ताकी लोग देख के कहते रहे काश हम भी इसके जैसे होते।”
“हमारे दिल में अंदर आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन् बाहर निकालने का रास्ता नहीँ होता।
इसीलिए जब भी कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर जाता है।”
“भूखा पेट, झूठा प्रेम और खाली जेब, इंसान को उसकी जिंदगी में सब कुछ सिखा देता है।”
“चलों अब जाने भी दो क्या करोंगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं।”
“इतना आसान भी नहीं इस जीवन का रोल अदा करना, अक्सर इंसान को बिखरना पड़ता हैं, इन रिश्तो को समेटने के लिए।”
“ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सके।”
“तकलीफ़ तो ये जिन्दगी ही देती हैं, मौत को तो लोग युहीं बदनाम किया करते हैं।”
“जिंदगी का एक सच ये भी है हम हमेशा खुश रह सकते हैं,
इसकी एक ही वहज हैं की किसी से कोई उम्मीद,
नहीं रखनी चहिये क्योंकि उम्मीदे हमेशा दर्द देती है।”
Sad Life Quotes
“तुझे भुलाने की जिद्द थी, अब भुलाने का ख्वाब है, ना जिद्द पूरी हुई और ना ही ख्वाब।”
“जिंदगी में ऐसा इंसान का होना बहुत ज़रूरी है,
जिसका दिल का हाल बताने के लिए
लफ़्ज़ों की ज़रूरत ना पड़े।”
“जब इंसान तन्हा चलना सीख जाता है तब वो दुनिया को समझ चुका होता है।”
“जब जमीन तुम्हे तंग लगे आसमान की तरफ देखना,
नम आँखों से मुस्कुराना,
और कहना अच्छा तू ऐसे राज़ी है,
मैं भी ऐसे राज़ी हूँ।”
“उदास लोगो की मुस्कुराहट सबसे खूबसूरत होती है।”
“शब्द और सोच दूरियाँ बढ़ा देते है,
क्योंकि कभी हम समझ नहीं पाते
और कभी समझा नहीं पाते।”
“दुश्मन से ज्यादा खतरनाक वो है, जो दोस्त बनकर धोका देते है।”
“जिंदगी में दो चीजें भूलना बहुत मुश्किल है,
एक दिल का घाव और
दूसरा किसी के दिल के साथ लगाव।”
“अक्सर उन लोगो के दिल टूटे होते है, जो सबका दिल रखने की कोशिश करते है।”
“हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तक़दीर से मेरा कसूर क्या है।”
सैड लव कोट्स
“पता नहीं अब मेरा दिल कभी तैयार होगा,
मुझे तेरे सिवा अब किसी और से प्यार नहीं होगा।”
“यूं ही नहीं मेरी कलम बस किसी के लिए चलती है,
मौका कुछ खास हो कविता तभी दिल से निकलती है।”
“प्यार में आपकी तशरीफ़ बयान करने में जो कमी रह जाए,
तो पहले ही उसकी माफी कीजिए।”
सैड लाइफ कोट्स
“मै वैसा इंसान थोड़ा ही हू,
जो सब को पसंद आ जाऊ,
मैं भगवान थोड़ा ही हू।”
“अपनी नज़दीकियों से दूर ना कर मुझे,
मेरे पास जीने की वजह बहुत कम है।”
“ज़िंदा तो दिख रहे है,
पर अंदर से मर गये है।”
वेरी सैड कोट्स
“तुझसे दूर जानेका कोई इरादा न था
पर रुकते आखिर कैसे
जब तू ही हमारा न था।”
“प्यार वो है जिसमे किसी के मिलने की उम्मीद भी ना हो,
फिर भी इंतज़ार उसी का हो।”
“इंसान हँसता तो सबके सामने है
मगर रोता सिर्फ उसी के सामने है
जिस पर वो हद से ज्यादा ट्रस्ट करता है।”
मूड ऑफ कोट्स
“हमे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया मे,
लेकिन बाद में पता चला कि सब चाहते है अपनी जरूरत के लिये।”
“इज़हार कर देना साहब वरना ख़ामोशी,
उम्र भर का इंतज़ार बन जाती है।”
“भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।”
दुखी कोट्स
“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी !
लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।”
“तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।”
“जाते हुए उसने सिर्फ इतना ही कहा था मुझसे की,
अपनी ज़िदगी जी लेना वैसे प्यार अच्छा कर लेते हो।”
Final Words:-
हम सभी के जीवन कभी न कभी ऐसे पल ज़रूर आते हैं। जब हम बहुत दुःख से गुज़र रहे होते हैं। दुःख हमें चाहे किसी के दूर होने का हो या किसी के द्वारा दिल तोड़ने का हो। हम इस दुःख को किसी से कह तो नहीं पाते लेकिन अकेले अकेले इसके साथ जीने लग जाते हैं।
लेकिन हमें अपने दुख को या दिल की भड़ास को किसी ना किसी के साथ जरूर साझा कर लेना चाहिए। भले ही हम मुँह से अपनी बात किसी से ना कह पायें लेकिन उसे हम लिख कर जरूर बयां कर सकतें हैं। इसी सोच के साथ आज हम आपके लिए Sad Quotes In Hindi लेकर आये है। जिसकी मदद से आप अपने दिल की बात को दूसरों के सामने जाहिर कर सकते हैं।
आशा करते हैं अपको ये सभी Best Sad Quotes In Hindi: Love, Life, Mood Off Very Sad Quotes In Hindi सैड कोट्स इन हिंदी काफी पसन्द आया होगा। ऐसा में इन सभी Sad Quotes का प्रयोग खुद के दुख को प्रकट करने के लिए प्रयोग करने के साथ ही हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ भी जरूर शेयर कीजिये। ताकि उन्हें भी इस Best Hindi Sad Quotes का फायदा मिल सके।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-
1 Comment