Shayari
Sad Status In Hindi: सैड स्टेटस इन हिंदी
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है Sad Status In Hindi जो की यह स्टेटस आजकल बहुत से लोग पसंद भी करते है और नहीं भी क्योंकि जहां तक देखा गया है कई ऐसे लोग और स्टूडेंट होते है जो बहुत ही परेशान रहते है क्योकि उनके लाइफ में ऐसे बहुत से प्रोब्लेम्स होते है जिनसे वो लोग थोड़ा हटने की कोशिस करते है और इन साद स्टेटस Sad Status In Hindi को पढ़कर उन लोगो को थोड़ा Better Feel होता है
दोस्तो, हम सभी के जीवन मे कभी ना कभी ऐसा पल जरूर आता है जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते हैं। कभी किसी से बिछड़ने का दुख, कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख, कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते हैं। कई बार तो हम परेशान भी हो जाते है और सोच में पड़ जाते हैं की आख़िर सारे दुख हमे ही क्यों मिलते है?
लेकिन क्या आप जानते है कि दुनिया मे कोई भी व्यक्ति ऐसा नहीं है जिसके पास कोई दुख ना हो। हालांकि ये अलग बात है कि कुछ लोग अपने दुख को लेकर सोच में पड़े रहते हैं और खुद को और दुखी कर लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ़ कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो कि दुःखों से लड़ना जानते हैं, और हर समस्या हर परेशानी का एक रास्ता खोज़ निकालते हैं। ये लोग अपने एक ही दुख को लेकर नहीं बैठे रहते, बल्कि उससे लड़ने का और उसे दूर करने का प्रयास करते हैं।
यदि हम वर्तमान समय की वास्तविकता की बात करे, तब हम देखते है की चारो ओर सभी लोग अपने जीवन में अकेलेपन का शिकार है। इसी अकेलेपन के कारण अधिकतर व्यक्ति अपने जीवन में Feeling Sad Status दुखी महसूस करते है। सभी को अपने अपने जीवन में एक ऐसी उर्जा की आवश्यकता है, जो उनके तथा उनके जीवन के भीतर नई स्फूर्ति उत्पन्न कर दे। क्योकि इस समय जिस व्यक्ति को हम देखते है।
वह हमें दुखी ही नजर आता है,उसका बाहरी स्टेटस भले ही अच्छा और खुश दिखाई देता है। परन्तु भीतर से उस व्यक्ति का स्टेटस भी Sad Status ही होता है, हम किसी भी इंसान के जीवन की वास्तविकता को एक सिरे से ख़ारिज नही कर सकते है। क्योकि सभी के जीवन की परिस्थितिया अलग अलग होती है। किसी के जीवन में किसी ओर बात की कमी है, तो किसी के जीवन में कोई अकेलेपन का शिकार हो चुका है। आज हम आपके लिए इसी अकेलेपन को दूर करने के लिए तथा आपके सैड स्टेटस Sad Status की गहराई को और भी अच्छे से बयाँ करने के लिए हम आपके लिए Best Sad Status बेस्ट सैड स्टेटस लाये है। जो आपके जीवन में दुःख को भुलाने में आपकी सहायता करेंगे तथा एक नई प्रेरणा के साथ जीवन को ख़ुशी से जीने के लिए आपको प्रेरित करेंगे।
मेरे गमो में मेरी हिस्सेदार नही लगती, ये जिंदगी मेरी कहानी का किरदार नही लगती !
उसकी फिक्र करू तो हुकूमत बताती है , यार ये जिंदगी मुझे बिलकुल भी समझदार नही लगती !!
शायद जीवन की यही तो हकीकत है मेरे दोस्त, की यहा जब दुःख और तलिफे आती है। तब किसी भी इंसान को सँभलने का मौका तक नही देती है। लेकिन एक बार जब दुःख और तकलीफों का मारा इंसान संभल जाता है। तब उसके सामने जीवन के किसी भी दुःख की कोई औकात ही नही रह जाती है। लेकिन शायद जीवन में खुश रहना अथवा दुखी रहना हमारे ही हाथो में होता है। क्योकि हम अपने जीवन की जिस परिस्थिति को जैसा मान लेते है, वो परिस्थिति हमारे लिए वैसी ही हो जाती है। यदि हम अपने जीवन की किसी दुःख तकलीफ में खुद को अकेला महसूस करते है।
तब हमें हौसले के साथ उन मुश्किलों से यह कहना चाहिए, तू तो सिर्फ एक समस्या है जो मेरे जीवन में आई है। लेकिन जिसके जीवन में तू आई है, उस पूरे जीवन और पूरी जिंदगी पर केवल मेरा हक है। तुम्हे मुझे दुखी और परेशान करने का कोई हक बिलकुल भी नही है। इसी तरह की स्थित जब होती है जब हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जीवन बिता रहे होते है और वो अचानक हमें छोड़कर चला जाता है। तब हमारे दुःख और सैड स्टेटस Sad Status की कोई सीमा नही होती है। यह छोटी सी जिंदगी हमें इस दुःख और सैड लाइफ के के जरिये बहुत बड़ा सबक सिखाती है।
मेरी छोटी सी जिंदगी से मुझे बहुत बड़ा सबक मिला है ! की रिश्ता सबसे रखना लेकिन उम्मीद किसी से नही !!
कुछ लोग होते है जिंदगी में हमारी ऐसे, जिन्हें कितनी भी अपना बनाने की कोशिश करो ! वो कभी न कभी खुद को गैर साबित कर ही देते है !!
इस आर्टिकल में हम आपके लिए Best Sad Status तथा बेस्ट सैड लाइफ स्टेटस लाये है। जिन Sad Status को पढने के बाद आपको जीवन में एक नई प्रेरणा मिलेगी और इन सभी बेहतरीन सैड स्टेटस को पढने के बाद आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे।
Hindi Sad Status
“बहुत खास होते है वो लोग जो आपकी आवाज से आपकी खुशी और दुःख का अंदाजा लगा लेते है।”
“यूँ तो बहुत से काम थे हमें करने को जिंदगी में, मगर हमने तेरी चाहत को हर बात से बढ़कर माना।”
“न जाने किस तरह का इश्क़ कर रहे है हम, जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे है हम।”
“मुझे गिरते हुए पत्तों ने ये समझाया है, बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देते है।”
“हद से बढ़ जाए ताल्लुक तो गम मिलते है इसलिए हम इसी वास्ते हर शख्स से कम मिलते है।”
“उसका वादा भी अजीब था कि जिंदगी भर साथ निभाएंगे..मैंने भी ये नहीं पूछा की मोहब्बत के साथ या यादों के साथ।”
“छोड़ दो बहाने जो तुम करते हो, हमे अच्छे से पता है, मजबुरियां तब ही आती है जब दिल भर जाता है।”
“सच्चा प्यार क्या है उस इंसान से पूछो जिसने दिल टूटने पर भी किसी के लौट आने का इन्तजार किया है।”
“जिसकी गलतियों से भी मैंने रिश्ता निभाया है उसने बार बार मुझे फ़ालतू होने का एहसास दिलाया है।”
“थक गयी हूँ मैं दर्द छुपाते छुपाते और लोग कहते है मई मुस्कुराती बहुत हूँ।”
“हमें रोता देखकर वो ये कह कर चल दिए कि रोता तो हर कोई है क्या हम सबके हो जाये।”
“मैंने तुझे उस वक्त चाहा जब तेरा कोई नहीं था और तूने मुझे उस वक्त छोड़ा जब तेरे सिवा मेरा कोई न था।”
“ना आवाज हुई ना तमाशा हुआ बड़ी ख़ामोशी से टूट गया एक भरोशा जो तुझ पर था।”
“धोका देने के लिए शुक्रिया, तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में ना आती।”
“लोग शोर से जाग जाते है और मुझे एक शख्स की ख़ामोशी सोने नहीं देती।” – Sad Status In Hindi
“बहुत अलग सा है मेरे इश्क़ का हाल, तेरी एक ख़ामोशी और मेरे लाखों सवाल।”
“इतना आसान नहीं है अपने ढंग से जिंदगी जीना आपनो को भी खटकने लगते है जब हम अपने लिए जीने लगते है।”
“फुर्सत में जब किसी कि याद आती है कसम से बहुत रुलाती है।”
“हर किसीके लिए वक्त है उसके पास बस एक मेरे लिए ही नहीं है।” – Sad Status In Hindi
“बहुत तकलीफ देते है वो जख्म जो बिना कसूर के मिले हो।”
“जो हमेशा सच बोलता है सबसे अधिक नफरत लोग उसी से करते है।” – Sad Status In Hindi
“फिर एक दिन ऐसा भी आया जिंदगी में की मैंने तेरा नाम सुनकर मुस्कुराना छोड़ दिया।”
Best Sad Status
“हक़ीक़त क्या है आँखों के सामने नजर आता है धोखे खाने से तजुर्बा अक़्सर बढ़ जाता है।”
“आज उसने रुलाया है,
जिसने मुस्कुराना सिखाया था।”
“मै वैसा इंसान थोड़ा ही हू, जो सब को पसंद आ जाऊ, मैं भगवान थोड़ा ही हू।”
“नींद में भी गिरते हैं, मेरी आँखों से आसूं,
जब तुम ख्वाबों में, मेरा हाथ छोड़ जाते हो।”
“अच्छा चलता हूँ मतलब पड़े तो फिर याद कर लेना।”
“रात भर इंतजार किया, उसके जवाब का,
सुबह एहसास हुआ, जवाब ना आना भी तो जवाब था।”
“इश्क को हसीन बताने वालों। लगता है तुम्हारी मोहब्बत, अभी नई-नई है।”
“अपनी जिंदगी में किसी इंसान को अपनी आदत न बनाना,
क्योंकि जब वो बदलता है तो उससे ज्यादा खुद पर गुस्सा आता है।”
“हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते हैं, साहब कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में हैं।”
“आज खुदा ने फिर पूछा तेरा हंसता चेहरा उदास क्यों है,
तेरी आंखों में प्यास क्यों है? जिसके पास तेरे लिए वक्त नहीं, वही तेरे लिए खास क्यों है।”
Sad Hindi Status
“नाराज हमसे खुशियां ही होती हैं। गमों के इतने नखरे नहीं होते।”
“हमे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है इस दुनिया मे,
लेकिन बाद में पता चला कि सब चाहते है अपनी जरूरत के लिये।”
“जो लोग सबकी फिक्र करते हैं, अक्सर उन्हीं की फिक्र करने वाला कोई नहीं होता।”
“दुखी सब है संसार में कौन है जो सुखी है, किसी को अपना,
दुख दर्द देता है तो किसी को दूसरों का सुख दर्द देता है।”
“वापसी का सफर अब मुमकिन ना होगा। हम तो निकल चुके हैं, आंख से आंसू की तरह।”
“जब जेब में रूपये हो तो, दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रूपये न हो तो, दुनिया अपनी औकात दिखाती है।”
“ना आवाज हुई ना तामाशा हुआ, बड़ी खामोशी से टूट गया एक भरोसा जो तुझ पर था।”
“एक उम्र बित चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बे खबर है कल की तरह।”
“हकीकत कुछ और ही होती है, हर गुमसुम इंसान पागल नही होता।”
“जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए, पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी, बहुत कुछ टूट जाता है।”
Emotional Hindi Sad Status
“अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं।”
“मुझे रुला कर तुझे, जो चैन आता है,
खुदा करे तेरा ये चैन, यूं ही बरकरार रहे।”
“भूलने वाली बातें याद हैं, इसलिए ज़िन्दगी में विवाद है।”
“लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये ख़ामोशी।”
“बनके अजनबी मिले है जिंदगी के सफर में इन यादों को हम मिटायेंगे नहीं।”
“हमारे बाद नहीं आये गा उसे चाहत का ऐसा मज़ा,
वो आरों से खुद कहेता फिरेगा मुझे चाहो उसकी तरह।”
“आसान नही होता यूँ मुड़कर लौट आना, काश समझ पाते तुम ये बात मेरे जाने से पहले।”
“जरुरी नहीं है इश्क में बाहों के ही सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के महेसूस करना भी मोहब्बत है।”
“यादें तेरी कुछ इस कदर दिल को आ जाती हैं, की आँख के आंसू मेरे मुझे दगा दे जाते।”
“क्यों बनाया है इस दिल को मेरे सीने में जो मुझसे बेवफा है,
दर्द मुझे है फिर भी किसी और के लिए दुआ और मुझसे खफा है।”
Hindi Sad Love Status
“किसी के दिल में प्यार नहीं बस रिश्ता एक जंग है, अजीब है दुनिया का रंग जो सच में बेरंग है।”
“ना कोई वादा रहा ना कोई हिस्सा रहा,
में टूट कर बिखरता रहा यही मेरी किस्सा रहा।”
“मुझे अब किसी से कोई शिकवा नहीं है, क्योंकि अब सीने में मेरे दिल नहीं है।”
“खड़े-खड़े साहिल पर हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी।”
“जिसने पाया है प्यार उसे उसकी क़द्र करनी चाहिए, क्योंकि हर कोई प्यार की मंज़िल को नहीं पाता है।”
“मैंने कहानियों में सिर्फ सुना था जुदाई की बातें,
जब गुज़री खुद पर तब पता चला की ये दर्द कितना जानलेवा होता है।”
“सोचा था प्यार में बस खुशियाँ ही खुशियाँ मिलेंगी, नहीं पता था कि दर्द और गम से रिश्ता हो जायेगा।”
“बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं,
वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते।”
“मंज़िल आज नहीं तो कल मिल ही जाया करती है, पर जिसे चाहो वो हमेशा दूर जाया करती है।”
“ “कोई भी समय हर समय के लिए नहीं होता,
समय कभी भी बदलता है इसका कोई समय नहीं होता।”
Hindi Sad Life Status
“बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो, जख्म तो हर इंसान देता है।”
“आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है।”
“जब लोग बदल सकते हैं, तो किस्मत क्या चीज है।”
“झूठे हैं वो लोग जो कहते हैं रोने से कुछ नहीं मिलता,
अगर ये सच है तो कैसे आज मुझे इतने दर्द में भी सुकून मिला।”
“कुछ तारीखें बीतती नहीं, तमाम साल गुज़रने के बाद भी।”
“किताब मेरी, पन्ने मेरे और सोच भी मेरी,
फिर मैंने जो लिखे वो ख्याल क्यों तेरे।”
“देखी है दरार आज मैंने आइने में ! पता नहीं शीशा टूटा था..या मे।”
“यही सोचकर सफाई नहीं दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे हैं पर लगाए तो तुमने हैं।”
“काश इंसान भी नोटों की तरह होते, रोशनी की तरफ करके देख लेते, असली है…..या….नकली।”
“तुम अपने ज़ुल्म की इन्तेहा करदो,
क्या पता फिर कोई हमसे बेज़ुबाँ मिले न मिले।”
“इन्ही पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ, मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।” – Sad Status In Hindi
“बहुत जुदा है औरों से मेरे दर्द की कैफियत, ज़ख्म का कोई पता नहीं और तकलीफ की इन्तेहाँ नहीं।”
“पहले चुभा बहुत अब आदत सी है, यह दर्द पहले था अब इबादत सी है।”
“अगर साथ होते वो तो जरूरत होती, अपने अकेले के लिए में कायनात क्या मांगू।”
“लोग अक्सर मुझसे कहते हैं कि बदल गए हो तुम, मैं मुस्कुरा कर कहता हूं कि
“टूटे हुए फूलों” का रंग अक्सर बदल जाया करता है।”
“मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ ….. अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले।”
“घुटन सी होने लगी है, इश्क़ जताते हुए, मैं खुद से रूठ गया हूँ, तुम्हे मनाते हुए।” – Sad Status In Hindi
“हम भी किसी की दिल की हवालात में कैद थे, फिर उसने गैरों के जमानत पर हमें रिहा कर दिया।”
“मोहब्बत तो दिल से की थी, दिमाग उसने लगा लिया…. दिल तोड दिया मेरा उसने और इल्जाम मुझपर लगा दिया।”
“किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने ? हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता है।”
“चाहत से ज्यादा, चाहने की चाहत, मुझे भी थी उसे लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का, जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत।”
“बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी, पहले पागल किया..फिर पागल कहा..फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।”
“वो जा रही थी और मैं खामोश खड़ा देखता रहा, क्योंकि सुना था कि पीछे से आवाज़ नहीं देते।”
“उनके हाथ पकड़ने की मजबूती जब ढीली हुई तो एहसास हुआ शायद ये वही जगह है जहां रास्ते बदलने है।”
“भरम है .. तो भरम ही रहने दो …. जानता हूं मोहब्बत नहीं है …पर जो भी है … कुछ देर तो रहने दो।” – Sad Status In Hindi
“मोहब्बत भी हाथों में लगी मेहँदी की तरह होती है- कितनी भी गहरी क्यों ना हो फीकी पड़ ही जाती है।”
“दिल मेरे सीने से चुरा रहा है कोई ,दूर होकर भी याद आ रहा है कोई ,हे खुदा मुझे उससे एक बार मिलादे ,इंतज़ार मेरे लिए कर रहा है कोई।”
“दिल में आने का रास्ता तो होता है लेकिन जाने का नहीं इसलिए जब कोई दिल से जाता है तो दिल तोड़कर ही जाता है।”
“कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी, दिल बहुत उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती।”
“जब लोगों के दिल भर जाते हैं.. तो दूर जाने के बहाने अपने आप मिल जाते हैं।”
“कौन करता है यहाँ प्यार निभाने के लिये, दिल तो बस एक खिलौना है जमाने के लिये।” – Sad Status In Hindi
“बात ये नहीं थी, कुछ कहना था तुम्हें.. तकलीफ़ ये है, कि तुम ख़ामोश क्यूँ रहे।”
“कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता।”
“इतना दर्द तो मौत भी नही देती, जितनी दर्द तेरी ख़ामोशी दे रही है।”
“बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना, क्या होता है अकेला पन।”
“शीशे, यादें, सपने, रिश्ते कब कहाँ टूट जाए कुछ नहीं पता।”
“बड़ी भयानक होती हैं इश्क की सजाए, इंसान पल-पल मरता है पर मौत नहीं आती है।”
“नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी, माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं।”
“मत बनाओ मुझे फुर्सत के लम्हों का खिलौना, मैं भी इंसान हूँ मुझे भी दर्द होता है।”
“ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है, दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है।”
“कभी इरादा हो हमे छोड़ के जाने का तो पहले बता देना… क्योंकि, अचानक के हादसे बेमौत मार देते हैं।”
“दिल का दर्द किसे दिखाएं, मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं।”
“मैंने कुछ दिन खामोश रहकर देखा, मेरा नाम तक भूल गए हैं मेरे साथ चलने बाले।”
“बुरा वक़्त दर्द नहीं देता बुरे वक़्त में साथ छोड़ने वाले दर्द देते है।” – Sad Status In Hindi
Final Words:-
इस बेहतरीन सैड स्टेटस के आर्टिकल में हम आपसे केवल इतना ही कहना चाहेंगे, की यदि यह जीवन आपका है और आपकी जिंदगी के मालिक भी आप ही है। तब आपके जीवन के प्रत्येक सुख तथा दुःख पर भी आपका ही अधिकार होना चाहिए। किसी भी छोटी सी परिस्थिति में इतना अधिक साहस बिलकुल भी नही होना चाहिए की वो छोटी सी समस्या आपको दुखी कर सके और आपके हैप्पी स्टेटस को सैड स्टेटस Sad Status बना दे।
हमारे पास हमेशा ही यह चुनने का विकल्प होता है, की हम अपने जीवन को किस तरह से जियेंगे और अपने जीवन के छोटे से छोटे पलो को किस तरह से इंजॉय करेंगे। वास्तव में यदि आप अपने चारो ओर नजर घुमाएंगे तो यही पाएंगे की, इस दुनिया में सभी एक दुसरे को अपने दुःख और तकलीफे बताने में लगे है। हालाँकि यह बात एक हद तक ठीक है, लेकिन यदि आप इसी तरह से अपने जीवन में समस्याओ और दुखो की शिकायत करते रहेंगे। तब आपके पास वो सभी अधिकार नही रहेंगे जिसकी सहायता से आप अपने जीवन को दुःख से सुख और खुशहाल जीवन की ओर ले जा सके।
हमारी जिंदगी बहुत ही छोटी होती है, इसलिए हमें इस जिंदगी को इस तरह से इंजॉय करते हुए ख़ुशी के साथ जीना चाहिए। जैसे की आज का दिन हमारे जीवन का अंतिम ही दिन होने वाला है, जब आप छोटी छोटी बातो को दिल पर लेना छोड़ देते हो। तब आप वास्तव में खुशहाल जीवन जी सकते है, क्योकि यदि आप इस छोटे से बेहतरीन जीवन में सभी को खुश करने का प्रयास करेंगे। तब आप मेरा यकीन मानिए आप खुद से ही रूठ जायेंगे और हमेशा ही दुःख के सागर में गोते खाते रहेंगे और कभी भी सुख का किनारा नही पकड पाएंगे।
हमें आशा है की आपने इस बेहतरीन आर्टिकल में संजोए गये Best Sad Status को अवश्य ही ख़ुशी के साथ पढ़ा होगा और इन बेहतरीन सैड स्टेटस को पढने के बाद आप अपने जीवन से दुःख को कोई अच्छा सा रास्ता दिखायेंगे और ख़ुशी तथा इंजॉयमेंट के लिए अपने जीवन के सारे दरवाजे खोल देगे। हमें उम्मीद ही नही पूरा विश्वास भी है, की आपको यह Sad Status In Hindi तथा सैड स्टेटस हिंदी पर यह बेहतरीन आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया है।
बेशक आपको यह Best Sad Status अवश्य ही पसंद आये है, तो कृपया आप इस सैड स्टेटस के बेहतरीन आर्टिकल को अपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी नही भूले। हम YourHindiQuotes.Com आपके लिए निरंतर बेहतरीन खोज करते हुए Best Sad Status के साथ ही साथ प्रेरक दुखी कथन तथा Motivational Sad Status & Quotes लाते रहेंगे। जीवन में हमेशा ही छोटी छोटी खुशियों को सेलिब्रेट करते रहिये और खुश रहिये। हम दिल से यह आशा करते है, की हमारे इस छोटे से प्रयास ने आपको आपके जीवन के अकेलेपन और दुःख में थोड़ी सी राहत अवश्य ही दी होगी।
हमारे अन्य आर्टिकल:-
6 Comments