Connect with us

Quotes

Romantic Quotes in Hindi: रोमांटिक कोट्स हिन्दी में…।

Romantic Shayari in Hindi

दोस्तों एक बार इंसान जब किसी के साथ प्यार में पड़ जाता है तो उसे ये दुनिया एक अलग ही नज़र से दिखाई पड़ती है। जीवन में किसी के प्यार का एहसास खुद में ही सबसे अनोखा होता है। प्यार के मौसम में व्यक्ति के शरीर मे एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। इस समय उन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने साथी का ही ख्याल रहता है। उसके अलावा ना ही कोई नाम उसे सुनाई पड़ता है और ना ही किसी अन्य चीजों पर उस व्यक्ति का ध्यान जाता है।

प्यार एक ऐसा रिश्ता है जिसमें व्यक्ति हर तरह के अनुभव का एहसास करता है। प्यार में व्यक्ति रूठता है, मनाता है, गुस्सा होता है, हँसता है और रोता भी है। इन सभी भावनात्मक अनुभवों के एहसास के कारण ही प्यार एक अनोखा रिश्ता है। वहीं दूसरी तरफ़ प्यार एक ऐसा रिश्ता भी है जिसमें इंसान एक ही व्यक्ति में कई तरह के रिश्ते भी ढूंढ लेता है। अपने साथी में वो सच्चा दोस्त और जीवनसाथी भी पा लेता है।

दोस्तो अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब कोई व्यक्ति किसी के साथ प्यार की शुरुआत करता है तो उन दिनों में वो काफी खुश नज़र आता है। इस समय उन्हें अपने साथी पर जान लुटाते हुए भी देखा जाता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है तो उनके इस प्यार में थोड़ी कमी दिखाई देने लग जाती है। फिर उनके बीच छोटी- छोटी लड़ाइयाँ भी शुरू होने लग जाती हैं, जो कि आगे चलकर उन दोनों के रिश्ते में दरार का कारण भी बनती है।

प्यार का रिश्ता तभी लम्बे समय तक खुशियों के साथ चल सकता है जब तक आप दोनों के बीच में प्यार की कोई कमी ना हो। और एक दूसरे के बीच मे प्यार बने रहने के लिए आप दोनों के बीच रोमांस की कोई कमी नहीं होनीं चाहिए। अगर रोमांस को प्यार की नींव का हिस्सा कहा जाए तो कहीं से गलत नहीं होगा। वो रोमांस ही है जो कि आपके नीरस होते प्यार के रिश्ते में एक बार फिर से जोश और ताकत भरकर उसे काफ़ी रुचिकर बना देता है।

तो आपके और आपके साथी के बीच मे रोमांस बना रहे, आप दोनों हमेशा एक दूसरे के क़रीब रहे इसी लिए आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे ही Love Romantic Shayari लेकर आये हैं जिनका प्रयोग आप अपने साथी को अपने भीतर के रोमांस का अनुभव कराने के लिए कर सकते हैं। ये हिन्दी में रोमांटिक शायरी हम खासतौर पर आपके लिए ही लेकर आये हैं।

Hindi Romantic Shayari

कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।

Romantic Shayari in Hindi Image

“हमे कहाँ मालूम थाकि इश्क़ क्या होता है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी बन गयी।”

Romantic Shayari Image in Hindi

इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।” 

Romantic Shayari in Hindi image

“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।”

Romantic Shayari Image Hindi

मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।

 

“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।”

Romantic Shayari Quotes Image

आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।– Romantic Shayari

 

“तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है,
एक तुझे नही आता, एक मुझे नही आता।” – Romantic Shayari

 

कोई चाँद से  मोहब्बत करते है, कोई तारो से मोहब्बत करते है, हम तो उनसे मोहब्बत करते है, जो हमसे मोहब्बत करते है।– Romantic Shayari

Romantic Shayari Image Hindi

“जैसे फूल से खुशबू आती है.. सूरज से रोशनी आती है.. वैसे ही मेरी हर सास के बाद तेरी याद आती है।” – Romantic Shayari

 

मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।– Romantic Shayari

Romantic Shayari Hindi Quotes Image

Hindi Romantic Shayari

“ज़िन्दगी जब भी किसी साये की तलब करती है
मेरे होंटों पर तेरा नाम मचल जाता है।”

Romantic Shayari

अगर मिलती मुझे दो दिन की बादशाही,
तो मेरी रियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।”

“मेरी चाहत देखनी है तो मेरे दिल पर अपना दिल रखकर देख
तेरी धड़कन ना बढ़ जाये तो मेरी मोहब्बत ठुकरा देना।”

Romantic Shayari

“कोई पूछता है मुझसे मेरी ज़िन्दगी की कीमत
मुझे याद आ जाता है तेरा हसीं चहेरा।”

“वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके,
काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये।”

Romantic Shayari In Hindi

“हो गई आप के परदे पे हया भी कुर्बान
पर्दा दरी भी है और दावत दीदार भी।”

“काश तुम समझ सकते मोहब्बत के उशुलो को
किसी की साँसों में समां कर इसे तनहा नहीं करते।”

Best Romantic Shayari

“हमे कहाँ मालूम था की इश्क होता है क्या
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गयी।”

“करीब आओ तो शायद हमे समझ लोगे
ये दूरिया तो केवल फासले बढ़ाती है।”

Best Romantic Shayari

“निभाया वादा हमने शिकवा ना किया दर्द सहे मगर तुझे रुशवा ना किया
जल गया नशेमन मेरा ख़ाक अरमां हुए सब तूने किया मगर मैंने चर्चा ना किया।”

Beautiful Romantic Shayari

“इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता।”

Sad Romantic Shayari In Hindi

“मुझे हुक्म हुवा कुछ उअर मांग उस के सिवा
में डस्ट दुआ से उठ गया कि मुझे जस्तजु सिर्फ उसकी थी।”

“दिल की धड़कन और मेरी सदा है तू, मेरी पहली और आखिरी वफ़ा है तू,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर, मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा है तू।”

Love Romantic Shayari

“चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।”

“उस खुशी का हिसाब कैसे हो,
अगर वो पूछ जनाब कैसे हो।”

Beautiful Romantic Shayari

“तेरे इश्क़ में इस तरह मैं नीलाम हो जाओ
आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ।”

“मेरी आँखों के जादू से तुम अभी वाकिफ नहीं हो
हम उसे भी जीना सिखा देते है जिन्हें मरने का शौक है।”

Hindi Romantic Shayari For Love

“मोहब्बत महोताज कहा है हन्स और जवानी की
मैं तो हर उर्म के अय्हद में चाहूँगा तुम्हे।”

“सुना है लोग जहाँ खोएं वहीँ मिलते हैं,
मैं अपने आपको तुझमे तलाश करता हूँ।”

Hindi Sad Romantic Shayari

“अजीब बेबसी का आलम है दिल के अगन में
तरस गए होंटों से तेरे गुफ्तोगो के लिए।”

“ज़िन्दगी पल भर में कितना बदल जाती है वरना
जिन कल इए जीते थे उन्ही के बिना जी रहे हैं।”

Sad Romantic Shayari

“तुमसे जब से बेवफाई की है मैं प्यार की राह में चल ना सका
उसे तो किसी और का हाथ थाम लियाबस फिर कभी सम्भल नहीं सका।”

Sad Romantic Shayari

“कभी लफ्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं, तूझे इस कदर चाहूँ कि अपनी जात भूल जाऊं,
कभी उठ के तेरे पास से जो मैं चल दूँ, जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊं।”

“इतने सस्ते कहाँ हैं हम,
वो तो तेरे वास्ते रियायत की थी।”

Heart Touching Romantic Shayari

“खिड़की से झांकता हूँ मै सबसे नज़र बचा कर, बेचैन हो रहा हूँ क्यों घर की छत पे आ कर,
क्या ढूँढता हूँ जाने क्या चीज खो गई है, इन्सान हूँ शायद मोहब्बत हमको भी हो गई है।”

“ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है,
यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।”

Love Romantic Shayari In Hindi

“सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर, इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता “ताज महल”अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता।”

“मुस्कुराने की आदत भी कितनी महेंगी पड़ी हमको,
भुला दिया ये कहकर की तुम तो अकेले भी खुश रह लेते हो।”

Hindi Sad Romantic Shayari

“घर से बाहर वो नक़ाब मे निकली, सारी गली उनकी फिराक मे निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली।”

“कोई तो इन्तहा होगी मेरे प्यार की खुदा, कब तक देगा तू इस कदर हमें सजा,
निकाल ले तू इस जिस्म से जान मेरी, या मिला दे मुझ को मेरी दिलरुबा।”

Beautiful Romantic Shayari

“जब खामोश आँखो से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं, पता नही कब दिन और कब रात होती है।”

Hindi Emotional Romantic Shayari

“तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।”

Romantic Shayari For Gf

“खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।”

“तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से,
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम।”

Heart Touching Romantic Shayari

“हम भी फूलों की तरह अक्सर तनहा रहते है
कभी खुद टूट जाते है कभी कोई तोड़ देता है।”

“तेरे ख्यालो से धड़कन को छुपा के देखा है, दिल और नज़र को बहुत रुला के देखा है,
तेरी कसम तू नहीं तो कुछ नही क्योंकि मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।”

“ज़ख़्मों के बावजूद मेरा हौसला तो देख
तू हँसी तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया।”

Romantic Shayari For Bf

“माना की उससे बिछड़कर हम उमर भर रोते रहे,
पर मेरे मार जाने के बाद उमर भर रोएगा वो।”

“जो आसानी से मिले वो है धोखा, जो मुश्किल से मिले वो है इज्ज़त,
जो दिल से मिले वो है प्यार, और जो नसीब से मिले वो हैं आप।”

Sad Hindi Romantic Shayari

“न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।”

“तुम्हारे साथ बिताये हुए हर वो,
पल ज़िन्दगी के ख्वाब पूरे हो जाने जैसे थे।”

Heart Touching Romantic Shayari

“धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है,
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है।”

Romantic Shayari For Love

“ना पूछ कितनी मोहब्बत मैं ज़ख़्म खाए है,
अगर इनके बारे में सोच लो तो दिल भर जाता है।”

“तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।”

“तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता,
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है।”

“छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में, और घर देर तक महकता रहा।”

Romantic Shayari

“बारिश में भीगने के ज़माने गुजर गए,
वो शख्स मेरे शौक चुरा कर चला गया।”

“चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।”

“मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।”

“सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद, सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद,
काश कोई हमें भी प्यार करे, क्योकि हमें बहुत आती है नींद।”

Love Romantic Shayari

“तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।”

Romantic Shayari For Love

“आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना मिस करके कल भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना।” – Romantic Shayari

 

तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।– Romantic Shayari

 

“चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।” – Romantic Shayari

Sad Romantic Shayari In Hindi

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना।– Romantic Shayari

 

“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।” – Romantic Shayari

 

लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा? मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।– Romantic Shayari

 

“तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।– Romantic Shayari

 

मेरी मोहब्बत का एक हीं उसूल है,तुम जैसी भी हो मुझको कुबूल हैं।– Romantic Shayari

Heart Touching Romantic Shayari

“चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।– Romantic Shayari

 

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।– Romantic Shayari

 

“रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो।

 

जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।

Romantic Shayari For Gf

“खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।

 

चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।

 

“हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।

 

कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।

Beautiful Romantic Shayari

“इश्क़ है या इबादत…
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।

 

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।

 

“हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।

 

सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।

Romantic Shayari Images & Photos

Romantic Shayari

Romantic Shayari

Heart Touching Romantic Shayari

Romantic Shayari For Bf

Love Romantic Shayari

Romantic Shayari For Love

Love Romantic Shayari In Hindi

Beautiful Romantic Shayari

Beautiful Romantic Shayari

Sad Romantic Shayari In Hindi

Final Words:-

रिश्ता कोई भी हो, वो तभी तक अच्छे से चल सकता है जब तक दोनो ही व्यक्तियों में एक दूसरे के लिए सम्मान और विश्वास हो। प्यार का रिश्ता तो थोड़ा और भी अज़ीब होता है क्योंकि इसे बनाये रखने के लिए आपके बीच विश्वास और सम्मान तो होना ही चाहिए इसके साथ ही आपके बीच रोमांस का होना भी जरूरी है। रोमांस ही आपके प्यार के रिश्ते को गहरा और रोचक बनाता है।

आपके प्यार में रोमांस बना रहे इसीलिए आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे ही रोमांटिक शायरी इन हिन्दी (Romantic Shayari In Hindi) लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप अपने रिश्ते में रोमांस को बढ़ा सकते हैं। रोमांस बढ़ने के बाद आपका नीरस होता प्यार एक बार फ़िर से खिल उठेगा और आपके साथी आपके और क़रीब होंगे, हमारी ऐसी ही आशा है।

आशा करतें हैं कि आपको हमारे द्वारा यहाँ पर दिए गए सभी Hindi Romantic Shayari काफ़ी पसंद आयी होंगी। आप इन सभी रोमांटिक शायरी का प्रयोग अपने साथी के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस रोमांटिक शायरी को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ Facebook तथा Whatsapp पर भी जरूर Share करें, ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।

अगर आपके पास कुछ ऐसी ही (Romantic Shayari) हिन्दी में है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम उन्हें भी यहाँ शामिल करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगीं हमें ये भी कमेंट में लिखकर बताएं।

 

इन्हे भी पढ़ें:-

Advertisement
2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING POSTS

Shahrukh Khan Biography In Hindi Shahrukh Khan Biography In Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Shahrukh Khan Biography In Hindi : सुपरस्टार शाहरुख खान का जीवन परिचय

14 फिल्मफेयर अवार्ड्स जीतने वाले किंग खान, बादशाह ऑफ बॉलीवुड व किंग ऑफ रोमांस के नाम से बहुचर्चित और लोकप्रिय...

Sundar Pichai Biography in Hindi Sundar Pichai Biography in Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Sundar Pichai’s Biography in Hindi: सुंदर पिचाई का जीवन परिचय हिंदी में..!

आज हम इस पोस्ट में भारत के एक ऐसे व्यक्ति Sundar Pichai Biography in Hindi के बारे में पड़ेंगे जिसने...

Kapil Sharma Biography in Hindi Kapil Sharma Biography in Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Kapil Sharma Biography in Hindi : कपिल शर्मा की हास्य जीवन परिचय

पंजाब के एक लोकल PCO में काम करने वाले Kapil Sharma Comedian (हास्य-कलाकार, फिल्म अभिनेता, गायक और निर्माता ) आज...

Michael Jordan Biography In Hindi Michael Jordan Biography In Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Michael Jordan Biography In Hindi: माइकल जॉर्डन का सम्पूर्ण जीवन परिचय

इस दुनिया में केवल सपने भी उन्ही लोगो के पूरे होते है, जो लोग सपने देखने की हिम्मत करते है।...

Jack Ma's Biography in Hindi Jack Ma's Biography in Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Jack Ma’s Biography in Hindi: जैक मा का जीवन परिचय हिंदी में..!

Chinese billionaire Jack Ma व Jack Ma Jivani पर आधारित हमारा ये लेख हमारे विद्यार्थियों, युवाओं और जीवन के सभी...

Thomas Edison Image Thomas Edison Image
Bio-Wiki5 months ago

Thomas Edison Biography in Hindi : थोमस एडिसन का संघर्षमय जीवन परिचय

अपने जीवन में, 1000 से अधिक आविष्कार करने वाले Thomas Edison अमेरीका के विश्व प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे जिन्होंने बिजली का...

Mother Teresa Biography In Hindi Mother Teresa Biography In Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Mother Teresa Biography In Hindi : मानवतावादी मदर टेरेसा का सम्पूर्ण जीवन परिचय

Mother Teresa Biography In Hindi: “वह 10 सितम्बर, 1940 का दिन था जब मैं, अपने वार्षिक अवकाश पर दार्जिलिंग जा...

Dr. B. R. Ambedkar की Biography Dr. B. R. Ambedkar की Biography
Bio-Wiki5 months ago

Dr. Bhimrao Ambedkar Biography in Hindi: बाबासाहब की जीवन परिचय हिंदी में..!

हम जिस देश में रहते है ,ये वही भारत देश है जिस देश की संस्कृति और भाईचारे की बाते देश...

Satya Nadella Biography In Hindi Satya Nadella Biography In Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Satya Nadella Biography In Hindi : सत्या नेडला विस्तृत जीवन परिचय

1992 में, Microsoft कम्पनी में, शामिल होने वाले Satya Nadella अब Microsoft के CEO नियुक्त किये गये है और उन्ही...

Atal Bihari Vajpayee In Hindi Atal Bihari Vajpayee In Hindi
Bio-Wiki5 months ago

Atal Bihari Vajpayee In Hindi: अटल बिहारी वाजपेयी…!

पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री, एक सच्चे देशभक्त तथा लोकप्रिय राजनेता अटल बिहारी बाजपेयी जी का निधन 16 अगस्त 2018, 93 वर्ष...

Advertisement