Status
Love WhatsApp Status Hindi: लव व्हाट्सअप स्टेटस हिन्दी में..!

दोस्तों हम सब एक मानवी जीवन का विचर कर रहे हैं। एक मानव का दूसरे मानव से कोई ना कोई रिश्ता जरूर होता है। हमारा सबसे पहला रिश्ता हमारी मां से होता है। यह बंधन बहुत ही प्यारा होता है। मां और बच्चे के प्यार के बंधन को भगवान की पूजा से भी ऊपर माना जाता है। “Love WhatsApp Status Hindi” प्यार हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी जरूरत है। प्यार के बिना जिंदगी में कोई मजा नहीं है।
आपके पास चाहे कितनी भी पैसे दौलत और शोहरत हो, लेकिन परिवार के प्यार के बिना, इन सब का कोई मोल नहीं है। सच्चाई तो यह है कि चाहे हमारे पास दौलत शोहरत क्यू ना हो, सिर्फ परिवार का प्यार हो, तो भी हम अपनी जिंदगी आसानी से और खुशी-खुशी गुजार सकते हैं। “Love WhatsApp Status Hindi” प्यार के बिना दौलत शोहरत की जिंदगी भी बे स्वाद लगती है और प्यार के साथ गरीबी भी अच्छी लगती है।
हमारा प्यार का रिश्ता कई लोगों के साथ होता है। हर इंसान के साथ इसका नाम अलग हो जाता है। जिस तरह मां बच्चे का प्यार का बंधन सबसे अनोखा बंधन माना जाता है। इसी तरह भाई बहन के प्यार का बंधन भी अपने आप में सबसे अलग बंधन माना जाता है। प्यार का रिश्ता दो दोस्तों में भी होता है, जो हर किसी की जिंदगी में काफी बड़ी अहमियत रखता है और बहुत जरूरी भी होता है। प्यार का बंधन पति पत्नी में भी होता है और यह बंधन तो सबसे खास बंधन होता है, क्योंकि इस रिश्ते को भगवान ही बनाते हैं।
हम सब का शरीर एक मनुष्य का शरीर है। हम सब की मृत्यु तय है। जिस समय आप की मृत्यु होने लिखी है, वह उसी समय होगी। तब तक आपको अपनी जिंदगी काटनी ही पड़ेगी। यदि जिंदगी के अंत तक आपके पास प्यार भरे रिश्ते हैं, तो यह जिंदगी काफी खूबसूरत लगने लगती है। यह पल हमारे लिए इतनी खूबसूरत हो जाते हैं कि धरती पर रहते हुए भी हमें स्वर्ग का एहसास होता है।
प्यार का एहसास बहुत ही खास एहसास होता है। यदि यह एहसास एक लड़की और एक लड़के के बीच में हो तो यह और भी खास हो जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि किसी अनजान इंसान के लिए, जिससे आपका कोई रिश्ता नहीं है, प्यार को महसूस करना अपने आप में ही खास एहसास होता है।
आपने Love WhatsApp Status देखे होंगे। यह देखकर एक अलग ही अहसास होता है। ऐसे status love देख कर लगता है कि प्यार कितना खूबसूरत होता है। कोई इंसान किसी इंसान से कितना प्यार कैसे कर सकता है। ऐसे New WhatsApp Status देख कर ऐसा महसूस होता है कि काश हम भी इस तरह के प्यार को जी सकें।
Hindi WhatsApp Love Status
“प्यार भी कितना अजीब होता है न, वो चाहे कितनी भी तकलीफ दे पर सुकून उसी के पास मिलता है।”
“नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है ..यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी।”
“कितना प्यार करते है तुमसे ये कहा नहीं जाता, बस इतना जानते है बिना तुम्हारे रहा नहीं जाता।”
“मुझे फुरसत कहां कि मौसम सुहाना देखूं, तेरी यादों से निकलूं तब तो ज़माना देखूं।”
“प्यार नहीं तो नफरत ही सही, क्योंकि दिल में कुछ तो है तुम्हारे, जो सिर्फ हमसे ही करते हो।”
“कुछ लोग कहते हैं प्यार सच्चा नहीं होता, पर अब उन सब के सवालों का जवाब हो तुम।”
“कुछ ज्यादा नहीं जानते मोहब्बत के बारे में, बस उन्हें सामने देखकर मेरी तलाश ख़त्म हो जाती है।”
“मैंने कभी किसी को आज़माया नहीं, जितना प्यार दिया उतना कभी पाया नहीं, किसी को हमारी भी कमी महसूस हो, शायद खुदा ने मुझे ऐसा बनाया नहीं।”
“मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई पर ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो।”
“खुद ही पागल करते हो फिर कहते हो पागल हो तुम।”
“वो जो कहते थे कि वक्त ही वक्त है तुम्हारे लिए, आज कहते है तुम्हारे सिवा और भी काम होते है।”
“सोना इतना प्यार तो मैंने खुद से भी नहीं किया, जितना मुझे तुमसे हो गया।”
“वो अक्सर मुझसे पूछते थे की तुम कभी मुझे छोड़ कर तो नहीं जाओगे, अफसोस इस बात का है की काश हमने भी ये सवाल उनसे पूछा होता।”
“कितना प्यार है तुमसे ये जान लो, तुम ही जिंदगी हो मेरी इस बात को मान लो, तुम्हे देने को मेरे पास कुछ भी नहीं, बस एक जान है जब जी चाहे माँग लो।”।
“गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह, ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया।”
“जानू बात करने के लिए Time और Mood नहीं, बल्कि मन होना चाहिए।”
“दोस्तों प्यार उससे नहीं होता जिसके साथ रहा जाये, प्यार तो उससे होता है जिसके बिना न रहा जाये।”
“दोस्तों आदतें मुस्कुराने की बनाओ, रूठते तो बच्चे है।”
“मांगने को तो बहुत कुछ माँग लूँ तुमसे, लेकिन क्या दोगे – अगर तुम्हीं को माँग लूँ तुमसे।”
“मुझे जिन्दगी में बस 2 बार तुम्हारा साथ चाहिए, एक अभी और एक हमेशा के लिए।”
“चुपचाप बिना कुछ कहे किसी कि हर बात मान लेना, ये भी एक अलग तरीका है किसी से प्यार करने का।”
“दोस्तों रिश्ते धीरे-धीरे ही खत्म होते है, बस पता अचानक से चलता है।”
दोस्तों प्यार वो है जिसमे किसी की मिलने की उम्मीद न हो, फिर भी उसी का इंतज़ार हो।”
“माना हम लड़ते बोहोत है पर प्यार भी तो बस तुमसे ही करते है।”
“खुशिया मांगी थी मैंने खुदा से अपने लिए और देखो मुझे तुम मिल गए।”
“ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना, चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना।”
“जैसे फूलों की खुशबू आती है, सूरज से रोशनी आती है, वैसे ही मेरी हर सास के बाद, मुझे तेरी याद आती है।”
“लोग पूछते है मुझसे उसमें ऐसा क्या देखा, मैंने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।”
“मुझसे लड़ने झगड़ने का हक़ है तुम्हें, लेकिन छोड़ के जाने का हक़ बिलकुल भी नहीं।”
“यूँ तो तमन्ना दिल में ना थी, लेकिन ना जाने तुझे देखकर क्यों आशिक़ बन बैठे।”
“सुनो कभी तुम नाराज़ हुए तो हम झुक जाएंगे, कभी हम नाराज़ हो तो आप गले लगा लेना।”
Final Words:
इस पूरे आर्टिकल के जरिए हम आपको यह बताना चाहते हैं कि प्यार बहुत ही खास खूबसूरत महसूस करने वाला रिश्ता है। यह रिश्ता हर इंसान के जीवन में बहुत जरूरी है। इसके बिना किसी भी इंसान का जिंदगी को जी पाना असंभव है। रिश्ता कोई भी हो चाहे भाई बहन का हो, पति पत्नी का हो, मां बच्चे का हो, दोस्तों का हो, इन सब में प्यार बहुत जरूरी होता है। असल में रिश्ते बनते ही प्यार से है। Love WhatsApp Status Hindi किसी भी रिश्ते की बुनियाद प्यार ही होता है। बुनियाद जितनी पक्की होगी, रिश्ते उतनी ही मजबूत होंगे।
इन्हे भी पढ़ें:-
3 Comments