Love
Romantic Shayari in Hindi: रोमांटिक शायरी हिन्दी में…।

Romantic Shayari in Hindi:-दोस्तों एक बार इंसान जब किसी के साथ प्यार में पड़ जाता है तो उसे ये दुनिया एक अलग ही नज़र से दिखाई पड़ती है। जीवन में किसी के प्यार का एहसास खुद में ही सबसे अनोखा होता है। प्यार के मौसम में व्यक्ति के शरीर मे एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। इस समय उन्हें सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने साथी का ही ख्याल रहता है। उसके अलावा ना ही कोई नाम उसे सुनाई पड़ता है और ना ही किसी अन्य चीजों पर उस व्यक्ति का ध्यान जाता है।
प्यार एक ऐसा रिश्ता है जिसमें व्यक्ति हर तरह के अनुभव का एहसास करता है। प्यार में व्यक्ति रूठता है, मनाता है, गुस्सा होता है, हँसता है और रोता भी है। इन सभी भावनात्मक अनुभवों के एहसास के कारण ही प्यार एक अनोखा रिश्ता है। वहीं दूसरी तरफ़ प्यार एक ऐसा रिश्ता भी है जिसमें इंसान एक ही व्यक्ति में कई तरह के रिश्ते भी ढूंढ लेता है। अपने साथी में वो सच्चा दोस्त और जीवनसाथी भी पा लेता है।
दोस्तो अक्सर ऐसा देखा गया है कि जब कोई व्यक्ति किसी के साथ प्यार की शुरुआत करता है तो उन दिनों में वो काफी खुश नज़र आता है। इस समय उन्हें अपने साथी पर जान लुटाते हुए भी देखा जाता है। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जाता है तो उनके इस प्यार में थोड़ी कमी दिखाई देने लग जाती है। फिर उनके बीच छोटी- छोटी लड़ाइयाँ भी शुरू होने लग जाती हैं, जो कि आगे चलकर उन दोनों के रिश्ते में दरार का कारण भी बनती है।
प्यार का रिश्ता तभी लम्बे समय तक खुशियों के साथ चल सकता है जब तक आप दोनों के बीच में प्यार की कोई कमी ना हो। और एक दूसरे के बीच मे प्यार बने रहने के लिए आप दोनों के बीच रोमांस की कोई कमी नहीं होनीं चाहिए। अगर रोमांस को प्यार की नींव का हिस्सा कहा जाए तो कहीं से गलत नहीं होगा। वो रोमांस ही है जो कि आपके नीरस होते प्यार के रिश्ते में एक बार फिर से जोश और ताकत भरकर उसे काफ़ी रुचिकर बना देता है।
तो आपके और आपके साथी के बीच मे रोमांस बना रहे, आप दोनों हमेशा एक दूसरे के क़रीब रहे इसी लिए आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे ही Love Romantic Shayari लेकर आये हैं जिनका प्रयोग आप अपने साथी को अपने भीतर के रोमांस का अनुभव कराने के लिए कर सकते हैं। ये हिन्दी में रोमांटिक शायरी हम खासतौर पर आपके लिए ही लेकर आये हैं।
Romantic Shayari in Hindi
“कहने को तो मेरा दिल एक है, लेकिन जिसको दिल दिया है, वो हजारो में एक है।” – Romantic Shayari
“हमे कहाँ मालूम थाकि इश्क़ क्या होता है, बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी बन गयी।” – Romantic Shayari
“इससे ज्यादा ओर कितना करीब लाऊ तुम्हे, की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही।” – Romantic Shayari
“जो न मिला अब तक ज़िन्दगी गंवा कर, वो सब मैने पा लिया एक तुझे पा कर।” – Romantic Shayari
“मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो, तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।” – Romantic Shayari
“मेरी ज़िंदगी मे सारी खुशिया बस तेरे बहाने से आई है, कुछ तुझे सताने से आई है, कुछ तुझे मनाने से आई है।” – Romantic Shayari
“आपसे रोज मिलने को दिल चाहता है,
कुछ सुनने सुनाने को दिल चाहता है,
था आपके मनाने का अंदाज ही कुछ ऐसा,
कि फिर रूठ जाने को दिल चाहता है।” – Romantic Shayari
“तुझे मोहब्बत करना नही आता,
मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नही आता,
ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है,
एक तुझे नही आता, एक मुझे नही आता।” – Romantic Shayari
“कोई चाँद से मोहब्बत करते है, कोई तारो से मोहब्बत करते है, हम तो उनसे मोहब्बत करते है, जो हमसे मोहब्बत करते है।” – Romantic Shayari
“जैसे फूल से खुशबू आती है.. सूरज से रोशनी आती है.. वैसे ही मेरी हर सास के बाद तेरी याद आती है।” – Romantic Shayari
“मेरी नज़र ने उन्हें सिर्फ दिल तक आने की इजाजत दी थी, मेरी रूह में समा जाने का हुनर उनका खुद का था।” – Romantic Shayari
“आज हँसी देकर कल रुला न देना,
इतना मिस करके कल भुला न देना,
अपने इस प्यारे रिश्ते को याद रखना,
कही इन्हे यादो की तरह भुला न देना।” – Romantic Shayari
“तुम्हारे साथ खामोश भी रहूं तो बातें पूरी हो जाती है, तुम में, तुम से, तुम पर ही मेरी दुनिया पूरी हो जाती है।” – Romantic Shayari
“चले गए है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए।” – Romantic Shayari
“दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना,
खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना,
जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है,
वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना।” – Romantic Shayari
“वो छा गए है मेरे चारो तरफ कोहरे की तरह, ना कोई दूसरा दिखता है, ना देखने की चाहत है।” – Romantic Shayari
“लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा? मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा।” – Romantic Shayari
“तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है, के तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।” – Romantic Shayari
“मेरी मोहब्बत का एक हीं उसूल है,तुम जैसी भी हो मुझको कुबूल हैं।” – Romantic Shayari
“चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।” – Romantic Shayari
“मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।” – Romantic Shayari
“रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो।” – Romantic Shayari
“जमाना अगर हम से रूठ भी जाये तो,
इस बात का हमें गम न कोई होगा,
मगर आप जो हमसे खफा हो गए तो,
हम पर इस से बड़ा सितम न कोई होगा।” – Romantic Shayari
“खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे।” – Romantic Shayari
“चेहरे पर हंसी छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है।” – Romantic Shayari
“हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।” – Romantic Shayari
“कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो।” – Romantic Shayari
“इश्क़ है या इबादत…
अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम
जो दिल से नहीं जाता।” – Romantic Shayari
“दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।” – Romantic Shayari
“हम आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जायेंगे,
बन कर खुशबू इन हवाओं में बिखर जायेंगे,
भुलाना अगर चाहो तो साँसों को रोक लेना,
वरना साँस भी लोगे तो दिल में उतर जायेंगे।” – Romantic Shayari
“सर्द हवाओं ने गालों को छुआ है,
शायद तुमने मेरा नाम लिया होगा,
दिल की धड़कन रुक सी गयी है सीने में,
शायद तुमने मुझे थाम लिया होगा।” – Romantic Shayari
रिश्ता कोई भी हो, वो तभी तक अच्छे से चल सकता है जब तक दोनो ही व्यक्तियों में एक दूसरे के लिए सम्मान और विश्वास हो। प्यार का रिश्ता तो थोड़ा और भी अज़ीब होता है क्योंकि इसे बनाये रखने के लिए आपके बीच विश्वास और सम्मान तो होना ही चाहिए इसके साथ ही आपके बीच रोमांस का होना भी जरूरी है। रोमांस ही आपके प्यार के रिश्ते को गहरा और रोचक बनाता है।
आपके प्यार में रोमांस बना रहे इसीलिए आज हम यहाँ पर कुछ ऐसे ही रोमांटिक शायरी इन हिन्दी (Romantic Shayari In Hindi) लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप अपने रिश्ते में रोमांस को बढ़ा सकते हैं। रोमांस बढ़ने के बाद आपका नीरस होता प्यार एक बार फ़िर से खिल उठेगा और आपके साथी आपके और क़रीब होंगे, हमारी ऐसी ही आशा है।
Final Words:-
आशा करतें हैं कि आपको हमारे द्वारा यहाँ पर दिए गए सभी Hindi Romantic Shayari काफ़ी पसंद आयी होंगी। आप इन सभी रोमांटिक शायरी का प्रयोग अपने साथी के लिए कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस रोमांटिक शायरी को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ Facebook तथा Whatsapp पर भी जरूर Share करें, ताकि उन्हें भी इसका लाभ मिल सके।
अगर आपके पास कुछ ऐसी ही (Romantic Shayari) हिन्दी में है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं, हम उन्हें भी यहाँ शामिल करने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही आपको हमारी ये पोस्ट कैसी लगीं हमें ये भी कमेंट में लिखकर बताएं।
इन्हे भी पढ़ें:-
2 Comments