Quotes
Best Smile Quotes In Hindi: ब्यूटीफुल हैप्पी स्माइल कोट्स इन हिंदी
किसी भी ख़ुशख़बरी को सुनते ही हमारे चेहरे पर मुस्कान फुट पड़ती है, जबकि किसी शोक समाचार को सुनकर मन उदास होने के साथ ही चेहरे की मुस्कान भी गायब हो उठती है। लेकिन हमारे चेहरे की मुस्कान हमारे जीवन के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये शायद आपको नहीं पता होगा। ऐसे में आज के इस पोस्ट Best Smile Quotes In Hindi के माध्यम से हम आपको ना सिर्फ मुस्कान के फायदे बताने वाले हैं बल्कि कुछ खास ब्यूटीफुल हैप्पी स्माइल कोट्स इन हिंदी की मदद से मुस्कुराने का मौका भी देने वाले हैं।
मुस्कान एक औषधि-
अक्सर यह कहा जाता है कि मुस्कान एक बड़ी औषधि है। यह मुफ्त में ही मिल जाती है। आप मुस्करा दीजिए और सामने वाला अपने आप ही मुस्करा उठता है। लोग खुलकर मुस्कुरा रहे हैं। कोई अधिक मुस्कुरा रहा है तो कोई कम मुस्कुरा रहा है। परेशानी यह है कि मुश्किल परिस्थितियों में स्माईल उन्हें मजबूत कर सकती है। स्माईल यानी की मुस्कान सकारात्मकता लाती है। मुस्कुराहट एक कर्व है जिससे कई तरह की परेशानियां हल होती हैं। मुस्कुराने से आपके अंदर सकारात्मक उर्जा आती है। मुस्कुराने में मेहनत नहीं लगती दूसरी ओर इसके लाभ भी बहुत हैं। मनुष्य अपने मानस प्रतिबिम्ब है।
मानसिक दशा का स्वास्थ्य के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध है। नवीनतम शोधों के आधार पर तो यह भी कहा जाने लगा है कि रोग शरीर में नहीं, बल्कि मस्तिष्क में उत्पन्न होता है। यही कारण है कि उत्तम और समग्र स्वास्थ्य के लिए मन का स्वस्थ होना सबसे जरूरी है। प्रसन्नचित्त रहना मानसिक स्वास्थ्य के लिए सबसे अधिक आवश्यक है। उदासीन रहने वालों की अपेक्षा खुशमिज़ाज लोग अक्सर अधिक स्वास्थ्य, उत्साही और स्फूर्तिवान पाए जाते हैं। गीतकार ने प्रसन्नता को महत्व पूर्ण आध्यात्मिक सद्गुण माना है और कहा है कि प्रसन्नचित्त लोगों को चिताएँ नहीं सताती एवं वे जीवन में दुःख के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं।
खुश रहना है जरूरी-
खुश रहकर आप अपने व्यक्तित्व के इर्द – गिर्द सकारात्मक वातावरण स्थापित करते हैं। अगर आप उदास रहते हैं तो लोग आपके पास नहीं आयेंगे। खुश रहना इसलिए जरूरी है क्योंकि उदासी की वजह से आसपास नकारात्मक माहौल बनता है। इस नकारात्मक माहौल की वजह से आप लोगों के पास सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर पाते हैं। अगर आप हर मुलाकात में थोड़ा अच्छा अनुभव लोगों को दे पाते हैं तो यह आपके व्यक्तित्व को और मजबूत बनाता है। खुशी एक ऐसी चीज़ है जो बिना कुछ खर्च किए पाई जा सकती है। दुनिया का प्रत्येक व्यक्ति खुशी पाना चाहता है, हमेशा खुश रहना चाहता है। प्रसन्नता की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है। कोई सूखी रोटी पाकर भी खुश हो जाता है तो किसी के लिए खुशी का अर्थ आलीशान जीवन है। कुल मिलाकर खुश रहना हर व्यक्ति की ख्वाइश होती है।
अध्यात्म खुशी का मार्ग-
अध्यात्म भी प्रसन्नता का बोध कराता है। यदि आप दुनिया के बड़े-बड़े आध्यात्मिक लोगों को देखेंगे तो उनके चेहरे पर आपको एक अलग तेज, शांति और खुशी का अनुभव होगा। वास्तव में अध्यात्म व्यक्ति को संसार की मोह माया से अलग कर उसे आंतरिक प्रसन्नता देता है। ईश्वर की प्राप्ति का सबसे बड़ा साधन स्वयं को खुश रखना ही है।
वर्तमान सुख-
वर्तमान जीवन का उपहार है। इस तथ्य को जितना जल्दी समझ जाएं अच्छा होगा। आप जो भी काम करते हैं उसे खुशी और कुशलता से करें। आत्मनिर्भर बनें और अपने आप पर विश्वास रखें। कभी-कभी अपनी एक जैसी दिनचर्या से अलग हटकर कुछ करें। कम से कम साल में एक बार छुट्टियों पर जाने की कोशिश करें। ऐसी चीजें आपको खुशी देगी और आपको नई ऊर्जा मिलेगी और ज़िंदगी फिर से जीवंत हो उठेगी। अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अच्छे काम के लिए दान करें। किसी की आलोचना करने से दूर रहें। लोगों में सकारात्मक गुण देखें और उनकी प्रशंसा करें। इसे आदत बनाने का प्रयास करें। यह आपको शांत और शालीन बनाएगा। क्रोध न करें अगर आए तो उस पर नियंत्रण करें।
खुश रहने के उपाय-
- सबसे अधिक जरूरी है आपका मुस्कराना। परिस्थिति चाहे जैसी हो आपके चेहरे पर एक मुस्कान सजी रहेगी तो हर मुश्किल आसान लगने लगेगी।
- जिस व्यक्ति का काम अच्छा लगे उससे प्रेरणा लें। अखबार के अलावा किताबें पढ़ने की आदत डालें।
- हर व्यक्ति में अच्छी और बुरी बातें होती है आप उसमें क्या देखते हैं और क्या सीखते हैं यह आप पर ही तो निर्भर करता है। हर व्यक्ति की अच्छी बातें सीखने और आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए।
- आप के आस-पास के लोग सकारात्मक सोच वाले हों यह सबसे ज्यादा जरूरी है।
- इसकी शुरुआत भी आप अपने आप से करें। खुद के प्रति दयालु रहें आपकी सोच पॉजिटिव हो जाएगी। फिर हर किसी के प्रति उदार भाव रखें आपको भी अच्छा लगेगा।
ये तो हो गयी खुश रहने के तरीके की बात। अब इसी क्रम में आइये आपको कुछ खास और चुने हुए Best Smile Quotes In Hindi तथा ब्यूटीफुल हैप्पी स्माइल कोट्स इन हिंदी से रूबरू करवाते हैं, ताकि आपकी ज़िंदगी मे हर अवसर पर खुशी की मुस्कान बिखर सके।
Smile Quotes in Hindi
“अगर आपके अन्दर बस एक मुस्कान बची है तो उसे उन्हें दीजिये जिनसे आप प्रेम करते हैं।” — Maya Angelou
“यदि आपको हसने के लिए भी कारण खोजना पड़ रहा है तब आपका जीवन व्यर्थ है।”
“तुम पाओगे कि जीवन तब भी सार्थक है , अगर तुम सिर्फ मुस्कुरा सको।” — Charlie Chaplin
“इस दुनिया में दुःख दर्द देने के लिए तो बहुत कारण है लेकिन दुसरो को हँसाने वाले इस दुनिया में बहुत कम है।”
“जिस किसी के चेहरे पे निरंतर मुस्कान रहती है , वह एक ऐसी कठोरता छुपाये रहता है जो लगभग भयावह होती है।” — Greta Garbo
“ख़ुशी संक्रामक होती है और इसे बाटने का सबसे बेहतरीन तरीका स्माइल है।”
“एक मुस्कान मुसीबत से निकलने का सबसे अच्छा तरीका है , तब भी जब ये बनावटी हो।” — Masashi Kishimoto
“कहते है हसने और हँसाने जीवन में खुशिया आकर्षित होती है इसलिए आज से खूब हंसिये और खूब हंसाइये।”
“एक पल के लिए ही सही , किसी और के चेहरे की मुस्कान बनो।” — Dejan Stojanovic
“जीवन में ख़ुशी खोजने के लिए कही दूर जाने की नही है बल्कि जोर से हसने की आवश्यता है।”
Beautiful Smile Quotes
“शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है।”
“जीवन के हर गम की और हर तकलीफ की सबसे बेहतरीन दवाई इस दुनिया में अगर कुछ है तो वो है एक प्यारी सी हंसी।”
“दर्द से नाता तोड़ो और मुस्कुराहट से अपना नाता जोड़ो।”
“जीवन में मुस्कुराहट से दर्द तो कम होते ही हैं, और हमें सफलता भी मिलती है।”
“आप अपनी मुस्कान बस कुछ ही देर तक बनाये रह सकते हैं , उसके बाद बस दांत रह जाते हैं।”
“अगर जीवन में दर्द भी है तो अपने चेहरे पे मुस्कुराहट ऐसी रखो की दर्द का एहसास ही न हो।”
“मुस्कुराहट एक ऐसी चीज है, जिसे आप दूर नहीं कर सकते। यह हमेशा आपके पास वापस आ जायेगी।”
“मुस्कराना जीवन का आधार है, मुस्कुराने से ही जीवन खुशहाल हैं, हमें अपनी मेहनत पर विश्वास है, सुख- दुख तो जिंदगी का सार है, जीवन में बस प्रसन्नता का साथ है।”
“तुम्हारी एक मुस्कुराहट, तुम्हारे चेहरे का नूर बताती है, उफ़! ये तुम्हारी मुस्कान, हमें बेहद लुभाती है।”
“दुख का तो जीवन में आना जाना है, असफलता को भी हमने अपने मार्ग में पाना है, सिर्फ आत्मविश्वास नहीं, मन की प्रसन्नता से भी जिंदगी में सुख को लाना है।”
Hindi Smile Quotes
“अपनी मुस्कुराहट से आप दूसरों का दिल जीत लेते हो और दूसरों को मुस्कुराहट देकर आप दुनिया जीत सकते हो”
“स्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है, इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, और पाने वाला निहाल हो जाता है।”
“अगर आपके जीवन में स्माइल नहीं है, तो चिंता मत करो मैं तुम्हें अपनी मुस्कुराहट दूंगा।”
“सच्चा व्यक्ति मुसीबत में मुस्कुराता है, विपत्ति से शक्ति प्राप्त करता है, और निंदा से वीर बनता है।”
“चलिए हम हमेशा एक दुसरे से मुस्कान के साथ मिलें , क्योंकि मुस्कान प्रेम की शुरुआत है।”
“किसी के दुखी चेहरे का कारण बनने से अच्छा तो यह है की आप किसी के चेहरे की मुस्कान बन जाए।”
“कभी ऐसी किसी चीज़ पर पश्चाताप न करें, जिसने आपको हँसाया हो।”
“अपनी मुस्कान का इस्तेमाल दुनिया बदलने के लिए करों; दुनिया को अपनी मुस्कान बदलने मत दो।”
“एक स्नेही मुस्कान उदारता की सर्वभौमिक भाषा है।”
“मुस्कान हर समस्या का सामना करने, हर डर को कुचलने और हर दर्द को छिपाने का सबसे बढ़िया तरीका है।”
Happy Smile Quotes
“जब आप मुस्कुराएंगे तब आप निश्चित अपने स्वभाव में परिवर्तन को महसूस कर पाएंगे।”
“एक अच्छी सी मुस्कान आपकी सभी चिन्ताओ और तकलीफों को समाप्त करनी की सबसे अच्छी दवा है।”
“चिंताए बहुत है दोस्त जिन्दगी में लेकिन मेरे पास तो इनसे लड़ने के लिए एक हथियार है मेरी स्माइल।”
“यदि आप खुद को मुस्कुराने के लिए मजबूर करेंगे, तो कुछ की पलों में, आप खुश महसूस करने लगेंगे।”
“सिर्फ एक मुस्कान और आप देखेंगे कि आपकी ज़िन्दगी से कितनी ही चिंताओं से पीछा छूट गया।”
“यदि आप कर सकें, तो एक बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाने से अधिक मर्मस्पर्शी कुछ भी नहीं।”
“अपनी मुस्कान दुनिया के साथ बांटो ये दोस्ती और शांति का प्रतीक है।”
“मुश्किल वक़्त में भी जिसने मुस्कुराना सीख लिया दुनिया की कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती।”
“अपनी इकलोती मुस्कान से आप अपनी तथा औरो की ज़िन्दगी को भी खूबसूरत बनाते हैं।”
“मुस्कुराना एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अनमोल है, इसमें देने वाले का कुछ कम नहीं होता, और पाने वाला निहाल हो जाता है। ”
Khushi Smile Quotes
“एक साधारण मुस्कान कितना भला कर सकती है ये हम कभी नहीं जान पायेंगे।”
“तुम्हारी मुस्कान एक ऐसा वरदान है, जो हर गम को भूला देती है, रोते हुए व्यक्ति भी देख लें, तो उसके चेहरे पर हंसी ला देती है।”
“आपकी एक मुस्कराहट वो कर सकती है जो डॉक्टर की दवा भी नहीं कर सकती है।”
“आप यूं ही मुस्कुराते रहें, खुशियों के लम्हे सजाते रहें, गम आए न कभी जीवन में, आप इतनी दुआएं पाते रहें।”
“हँसते रहो, मुस्कुराते रहो, क्योंकि आपकी मुस्कुराहट किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”
“मुस्कुरा कर देखो ये सारा जहाँ हसीन दिखता है…वरना भीगी आँखों से तो आईने से अपना चेहरा भी धुंधला नजर आता है।”
“हर मर्ज का इलाज नहीं होता दवाखाने में, कुछ दर्द चले जाते है सिर्फ मुस्कुराने से।”
“हंसकर जीना दस्तूर है जिन्दगी का, एक यही किस्सा मशहूर है, जिन्दगी का क्योकि दोस्त बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते।”
“मुस्कान प्रेम की शुरुआत होती है तो फिर क्यों ना हम हमेशा एक प्यारी सी मुस्कान के साथ मिले।”
“सारा जहां उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है रोशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है।”
स्माइल कोट्स
“हर रोज जब आप उठें आइना देखें और खुद के लिए एक अच्छी मुस्कान दें! मुस्कान जीवन का पवित्र उपहार है।”
“मुस्कुराओ… क्योंकि आपकी हॅंसी किसी की ख़ुशी का कारण बन सकती है।”
“कहते हैं, जब आप हंस्ते हो तो आप ईश्वर की प्रार्थना करते हो और जब आप किसी को हंसते हो तो ईश्वर आपके लिए प्रार्थना करता है।”
“जिन्दगी तो हस्ते रहने और चलते रहने का नाम है इसलिए खुद भी हासिये और दुसरो को भी हँसाइये।”
“आर्थिक स्थिति मजबूत हो या ना हो खुश रहने के लिए मुस्कुराते रहना बहुत जरुरी है।”
ख़ुशी स्माइल कोट्स
“खुश रहना सीख लो, दुश्मन अपने आप ख़त्म हो जायेंगे।”
“हमे क्या मालूम था जब हम हल्के से मुस्कुराएँगे, लोग धीरे धीरे जल जायेंगे।”
“मुस्कान से बढ़कर नहीं कोई खजाना, इसको जीवन में भूल से मत गंवाना।”
“दुसरो की नकारात्मक बातो को दिल पर न लेकर अपने जीवन की सकारात्मक बातो के साथ मुस्कुराना बेहतर विकल्प है।”
“भूल जाओ अपना बिता हुआ कल, दिल में बसा लो बाद आने वाला पल।”
हंसी कोट्स
“भगवान का दिया हुआ सबसे अनमोल तोहफा “मुस्कान”।”
“खुश तो मैं आज भी हूँ, बस वो पहले वाली मुस्कान पता नहीं कहाँ चली गई।”
“हर सुबह आईने के सामने रोज़ाना मुस्कुराये। आपको अपनी जिन्दगी में एक बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलेगा।”
“जो व्यक्ति हर हाल में मुस्कुराता है वो व्यक्ति हमेशा ही खुश रहता है।”
“वो लोग ज्यादा खुश रहते हैं जिनका मन सच्चा और दिल अच्छा होता हैं, जो हलके से मुस्कुराते है लेकिन उनकी मुस्कुराहट सभी को खुश कर देती है।”
बेस्ट स्माइल कोट्स
“अगर तुम हारने के बाद भी स्माइल करोगे तो जीतने वाला अपनी ख़ुशी खो देगा।”
“जब सिर्फ कुछ देर मुस्कुराने से कैमरे में आपकी फोटो अच्छी आ जाती है, फिर पूरी जिन्दगी मुस्कुराने पर आपकी जिन्दगी पलट जाएगी।”
“आपका हँसता हुआ चेहरा किसी की जिन्दगी को और भी खूबसूरत बना सकता है।”
“दुसरो से अधिक उम्मीद करना ही दुःख कारण है इसलिए खुद से उम्मीद कीजिये और मुस्कुराइए जनाब।”
“सफलता की वजह से आप खुश हो सकते हैं लेकिन खुश होने की वजह से सफलता जरूर मिलती हैं।”
हैप्पी स्माइल कोट्स
“अगर एक हारा हुआ इंसान हारने के बाद भी स्माईल करें तो जितने वाला अपनी जीत की खुशी खो देता है।”
“हॅंसना और हॅंसाना एक चुनौती पूर्ण कार्य है जब ईश्वर ने हम लोगों को यह गुण दिया है तो फिर हॅंसने में हम कंजूसी क्यों करते है।”
“व्यर्थ की बातो को नहीं अब सुनना है, सिर्फ खुशियों को बुनना है और हम सभी को जमकर हसना है।”
“जीवन में मुस्कुराओ और माफ़ करदो और गलती हो तो मुस्कुराकर माफ़ी भी मांग लीजिये यही जीने का सही तरीका है।”
“तुम्हारी मुस्कान से शुरू हुई है कहानी हमारी, मुस्कुराते रहना दोस्त यही तमन्ना और जिंदगानी हमारी।”
आखिर शब्द:-
अपने दिमाग में हम अच्छे और सकारात्मक विचारों को जगह देखकर हम अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकते हैं जिंदगी दुखी होकर बीते या खुश होकर। यह तो बीत जायेगी इसलिए अच्छा है कि क्यों ना इस पल को खुशी से जीयें। कई अध्ययनों से यह साबित हुआ है कि हंसने से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा लगभग 40% तक कम होता है। हंसने से शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है जिससे हार्ट समेत शरीर के बाकी अंगों में भी पर्याप्त मात्रा में ब्लड पहुंचने लगता है और इस वजह से हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
वर्तमान समय की व्यस्त जीवनशैली के कारण आज के समय में अधिकतर लोग अनिद्रा और बाकी नींद से जुड़ी कई तरह की बीमारियों के चपेट में आ जाते हैं। जिसकी वजह से हाई ब्लड प्रेशर और फोकस ना कर पाने की क्षमता जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इन सबसे बचने के लिए ज़रूरी है कि आप दोस्तों के बीच रहें और खुश रहें। जीवन में खुश रहना हमारे लिए इतना अधिक अव्श्यक्य्क हो गया है की यदि हम इसी तरह से तनाव भरी जिन्दगी गुजारते रहे। तब हमारे जीवन जीने की औसत उम्र बहुत कम हो जाएगी इसलिए यह आज सबसे आवश्यक है की हम सभी अपने जीवन में कम से कम तनाव ले और अधिक से अधिक खुश रहने की कोशिश करे। खुश रहने का सबसे पहला स्टेप यह है की आप अभी सबसे पहले मुस्कुराइए।
आशा है आपको हमारी पोस्ट Best Smile Quotes In Hindi तथा ब्यूटीफुल हैप्पी स्माइल कोट्स इन हिंदी से खुश रहना कितना जरूरी है यह पता लग गया होगा। ऐसे में आप हमारी इस पोस्ट स्माइल कोट्स इन हिंदी को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये। साथ ही अपने जरूरी सुझाव और सलाह हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
अन्य पढ़ें:–