Motivational
Motivational Quotes in Hindi for Students, Success, Life, Facebook & WhatsApp
“कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती..!”– कवि हरिवंश राय बच्चन जी की लिखी हुई ये पंक्तियां, सच मे हमें जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं। जीवन मे कोई भी लक्ष्य ऐसा नहीं होता है जिसे इंसान हासिल ना कर सके। बशर्ते उसके लिये भरसक प्रयास और धैर्य रखने की जरूरत होती है।
समय का महत्व – Importance of Time
कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे उत्तम दिन उसका बचपन और किशोरावस्था होता है। ये ऐसा वक्त होता है जो कि इंसान को मरते वक्त तक याद रहता है। बचपन का खेल और किशोरावस्था में की गयी शरारतों की मीठी यादें हमारे साथ जीवन के आख़िरी साँस तक रहती है। लेकिन इस वक़्त की मीठी यादें तभी आपको खुशी देंगी जब आपने जीवन मे कुछ मुकाम को हासिल कर लिया हो..! जब आपने खुद के सपनो को पूरा कर लिया हो..! जब जीवन के अंतिम समय में आपके पास हर वो चीज हो जिसका आपने कभी सपना देखा था।
क्योंकि भले ही बचपन और जवानी के दिन इंसान की जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिनों में से एक होते हैं। लेकिन अगर इसे सिर्फ मस्ती करने और समय को व्यर्थ गंवाने में बर्बाद कर दिया जाता है तो फिर ये वक्त जिंदगी भर के लिए पीड़ा रूपी याद के रूप में रह जाता है।
सफलता के मंत्र – Success Mantra
किसी ने सच ही कहा है कि सपने सिर्फ देखने से ही पूरे नहीं होते है, बल्कि सपनों को पूरा करने के लिए इन्हें जीना पड़ता है। किसी भी मुकाम को हासिल करने के लिए सिर्फ उसके सपने देखना काफी नहीं होता है। इसे हासिल करने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी होती है, त्याग करना होता है, तब जाकर कहीं हमें सफलता का स्वाद चखने को मिलता है।
विद्यार्थियों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि वो खुद के लिए किसी लक्ष्य को हासिल करने का सापना तो देख लेते हैं, लेकिन उस हासिल करने के रास्ते पर एक भी कदम नही बढ़ पाते हैं। कई बार तो ऐसा भी होता है कि वो अपने मंजिल की राह में बढ़ तो जाते हैं लेकिन ज़रा सी कठिनाई आने पर ही हार मानकर बैठ जाते हैं। जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए। कहते हैं, सफल होने के लिये भी बार-बार असफल होना पड़ता है। जरूरी नहीं है कि आप एक बार असफल हो गए हैं तो आगे भी असफल ही होंगे..!
वास्तव में असफलता भी सफलता हासिल करने की एक सीढ़ी है। आप जीतनी बार असफल हो रहें है, समझ लीजिए कि आप सफलता के उतने कदम और करीब पहुँच रहे हैं। इसलिए असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है, ये आपका आख़िरी परिणाम नहीं है। आपका आख़िरी परिणाम तो तब आएगा जब आप आख़िरी बार प्रयास करेंगे। और उस आखिरी प्रयास को चुनना आपके हाथ मे हैं।
इसलिए कभी भी किसी भी असफलता से निराश होने के बजाय आप उससे सीख लेने की कोशिश कीजिये। उस गलती को पहचानने की की कोशिश कीजिये जो आपने इस बार की है। ताकि अगली बार आप उस गलती को ना दोहराए।
लगातार कोशिश ही सफलता है – Continuous Effort is Success
सही मायने में असफल वो नहीं है जो एक बार विफल हो गया, दरअसल असफल वो है जिसने प्रयास करना ही छोड़ दिया। इसलिए विद्यार्थियों को तब तक अपने लक्ष्य के पीछे लगे रहना चाहिए जब तक कि उसे हासिल ना कर ले। एक या दो बार…या फिर हज़ार बार की भी विफलता आपको असफल साबित नहीं कर सकती, जब तक कि आप प्रयास करना नहीं छोड़ते हैं।
ऐसे में अगर आप अपने मंजिल के राह में बढ़ते हुए खुद को थका हुआ या हारा हुआ फील कर रहे हैं, तो आपको ऐसे समय मे हार मानने की जरुरत नहीं है। बल्कि इस वक़्त आपको खुद में और जोश और जुनून भरने को जरूरत है। आप खुद को उत्साहित करने के लिये कई तरह चीज़ो का सहारा ले सकते हैं।
आप दुनिया बम मोस्ट सक्सेजफुल लोगों की स्टोरी पढ़ सकते हैं, आप उन लोगों द्वारा बताई गई बातों को सुनकर और पढ़कर खुद को उत्साहित कर सकते हैं। आपको दुनिया के हर सफलतम व्यक्ति के जीवन मे एक ही चीज कॉमन मिलेगी। और वो है, “असफलता….फेलियर..!” लेकिन इन सभी ने इस फेलियर के आगे अपने घुटने नहीं टेके। तभी आज वो इतने मशहूर है। और तभी आप और हम आज उनकी कहानी से प्रेरणा ले रहे हैं।
Motivational Quotes For Students
इसी क्रम में आज के इस पोस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फ़ॉर स्टूडेंट्स के जरिये कुछ खास तरह के मोटिवेशनल कोट्स लेकर आये हैं। इन कोट्स की मदद से हर कोई और खासतौर पर स्टूडेंट्स को खुद के उत्साह को बढाने में मदद मिलेगी। ऐसे में आप इन Motiavtional Quotes को जरूर पढ़ें और इसे अपने जीवन मे आत्मसात करने की भी कोशिश करें।
Hindi Motivational Quotes
“इस दुनिया में असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर व्यक्ति ही करते हैं।”
“सही समय का इंतजार करना बंद करो,
क्योंकि जब अप शुरू कर देते है तब सबसे सही समय होता है।”
“यदि आपको जीवन में बेहतरीन परिणाम चाहिए तब आपको किस्मत पर नही मेहनत पर भरोसा करना चाहिए।”
“मिसाल क़ायम करने के लिए,
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है।”
“सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित है।”
“किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी चाहिए,
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता का कारण बनती है।”
“परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते हैं और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।”
“यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना धीमे चल रहे हैं,
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक नहीं।”
“अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है।”
“ये दुनिया बहुत तेज है यदि आपको आगे बढना है,
तब आपको निरंतर सीखते रहना होगा।”
Motivational Quotes for Students
“कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे।”
“केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी,
किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।”
“असफलता मुझे तब तक नहीं मिल सकती जब तक मेरी सफलता पाने की इच्छा मजबूत है।”
“हमारी सबसे बड़ी कमजोरी यह है की हम प्रयास करना छोड़ देते है
सफलता का एक रास्ता है कि एक बार और प्रयास किया जाये।”
“जब तक किसी काम को नहीं किया जाता तब तक वह असंभव है।”
“आप तब तक नहीं हार सकतें,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ दे।”
“अपने दिल की सुनिए उसे सच में पता होता है कि आप क्या बनना चाहते है।”
“जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते,
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं।”
“सपने सच करने के लिए पहले तुम्हे सपने देखने होंगे।”
“इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।”
Motivational Quotes for Success
“महान कार्य ताकत से नहीं लगातार करने से होते है।”
“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो,
कि सफलता शोर मचा दें।”
“जीवन में सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत का कोई शार्टकट नहीं होता है।”
“यदि आप वही करते हो जो आप हमेशा से करते आये है,
तो आपको उतना ही मिलेगा जितना हमेशा से मिलता आया है।”
“सफलता उन्ही लोगो को मिलती है जो लोग रिस्क लेना जानते है।”
“शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है, कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करते हैं।”
“सफलता पाने के लिए हमें पहले विश्वास करना होगा की हम यह कर सकते है।”
“अच्छी किताबे और अच्छे लोग तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढना पड़ता है।”
“अगर आप किसी विषय का बहुत ज्ञान हासिल करना चाहते है तो इसे दूसरो को सिखाना शुरु कर दे।”
“यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो,
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं।”
Motivational Quotes for Life
“एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते हैं।”
“पसंद है मुझे उन लोगों से हारना,
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं।”
“सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें ! सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें।”
“जीतने का असली मज़ा तो तब है,
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो।”
“आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता है और निराशावादी बहाने।”
“सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय क इंतज़ार मत करो,
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो।”
“हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है।”
“अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो,
तब आपको पहले सूरज जलना होगा।”
“अगर आपको हारने से डर लगता है तो जीतने की इच्छा कभी मत करना।”
“सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।”
Motivational Quotes for Facebook
“जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं”
“सफलता का मुख्य आधार,
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है।”
“ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश मत होना, क्योकि जीतते वही जो लगातार कोशिश करते है।”
“जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है,
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है।”
“कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं ! और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं।”
“संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है,
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो।”
“गिरने पर भी हर बार उठ जाना और ! दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है।”
“सफलता आप तक नहीं आएगी,
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा।”
“जिनके फैसलों में जान होती है उन्हें अकेले ही अपनी राह पर चलना होता है।”
“कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं।”
Motivational Quotes for WhatsApp
“शुरू तो कोई भी कर लेता है, मगर योद्धा वही है जो अंजाम तक लेकर जाए।”
“आप तभी सफल हो पावोगे अगर आपके सपने बहानो से बड़े हो जाये।” –
“सत्य बोलना कठिन है, लेकिन यही सफल लोगों की ताकत होती है।”
“पहले खुद से कहो तुम्हें क्या बनना है, फिर वो करो जो तुम्हें करना चाहिए।”
“खूबसूरत होना अच्छा है, लेकिन अच्छा होना बहुत ही खूबसूरत है।”
“धैर्य ही एक ऐसा कड़वा पौधा है जिस पर फल हमेशा मीठे आते हैं।”
“‘निंदा’ से घबराकर अपने “लक्ष्य” को ना छोड़े क्योंकि ‘लक्ष्य’ मिलते ही “निंदा” करने वालों की राय बदल जाती है।”
“ना कभी भागे और न हीं कभी रुके, बस हमेशा चलते रहे, यही एक विधार्थी की सफलता का मूलमंत्र है।”
“अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो सूरज की तरह जलना सीखो।”
“समय सीमित है इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो।”
“बड़े निर्णय लेते हुए डरना गलत नहीं है पर डर के कारण बड़े निर्णय ना लेना गलत है।”
“उन सभी रास्तों को छोड़ दो, जो मंजिल की तरफ नहीं आते, भले ही कितने भी खूबसूरत हो।”
“आप कभी भी नदी में कूदे बीना उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लगा सकते।”
“3 चीजों को बदलो, बहानों को अपने प्रयत्नों से, आलस को निश्चय और समस्या को मौको में।”
“यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा आप शब्द का उसके बाद हम शब्द का और सबसे कम मै शब्द का उपयोग करना चाहिए ।”
“बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं क्योंकि लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुँच सकते है।”
“अगर आप हाथ पर हाथ रखकर
सही समय का इंतजार कर रहे हो,
तो सही समय भी टांग पर टांग रख कर
आपकी मेहनत का इंतजार कर रहा है।”
“जिंदगी में आप जितना कम बोलते हैं, आपकी बातें उतनी ही ज्यादा सुनी जाएंगी।”
“समय इंसान को सफल नहीं बनाता,
समय का सही इस्तेमाल इंसान को
सफल बनाता है।”
“फूल यूँ ही नहीं खिल जाते साहब, बीज को दफन होना पड़ता है।”
“अगर बड़ा आदमी बनना है,
तो सोच छोटी क्यों रखते हो
सोच भी बड़ी बनाओ
आप भी बड़े बन जाओगे।”
“किसी भी कार्य में Expert बनने का एक ही तरीका है, लगातार Practice करना।”
“हार” हो जाती है…
जब मान लिया जाता है,
“जीत” तब होती है…
जब ठान लिया जाता है।”
“जिंदगी में अगर जीतना चाहते हो तो कभी खुद से हार मत मानना।”
“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।”
“केवल ज्ञान ही ऐसा अक्षर तत्व है जो कहीं भी, किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता।”
“जब तक तुम दौड़ने का साहस नहीं जुटाओगे
तब तक तुम्हारे लिए प्रतिस्पर्धा में जितना सदा असंभव बना रहेगा।”
“शिक्षा कभी भी व्यर्थ नहीं होती भले हीवो किसी भी तरह की ग्रहण की गई हो।”
“जो पढ़ाई आज तुम्हें दर्द लग रही हैं, अगर इसी दर्द को झेलते
रहे तो कल यह तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत बन जायेगी।”
“अगर धोनी दुनिया की सुनता तो आज भी रेलवे स्टेशन पर टिकट चेक कर रहा होता।”
“STRUCGLE से कभी डरना नहीं चाहिए क्योकि ये भी
एक कहानी है जो SUCCESSFULL होने के बाद सबको बतानी है।”
“मेहनत मोहब्बत पर नहीं, अपने GOEL पर करो क्योकि जब SUCCESS मिलेगी तब लाखों लड़कियां तुम्हारे पीछे घूमेगी।”
“जिंदगी में इतने काबिल बन जाओ कि जहाँ चाहते हो वही रिश्ता बन जाए।”
“केवल प्यार से पेट नहीं भरता इसलिए अपने करियर पर ध्यान दो, क्योकि आपका करियर हमेशा आपके साथ रहेगा, लोग नही।”
“22 साल के उम्र मे जब हर कोई बाबू – शोना मे व्यस्त था तब मै अपना भविष्य बनाने मे व्यस्त था इसलिए आज बल्ड के टॉप 10 अमीरों में मेरा नाम आता है।”
Final Words:-
आशा करते हैं कि आपको हमारा ये पोस्ट Motivational Quotes In Hindi For Students काफी पसन्द आया होगा। ऐसे में आप हमारे इस पोस्ट मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फ़ॉर स्टूडेंट्स को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ जरूर शेयर कीजिये। खास तौर पर स्टूडेंट्स के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर कीजिए। हो सकता है कि आपके एक शेयर से उन्हें सफलता का मंत्र मिल जाये और वो फिर से अपने लक्ष्य को अग्रसर हो उठे।
जब भी जीवन में आपका हौसला टूटने लगे तब आप इस बात को हमेशा यद् रखना की अपने वह काम शुरु किसलिए किया था। दुनिया कोई भी काम असंभव नही है बस लोग ही उसे संभव कर दिखाने का साहस जुटाने में असमर्थ रह जाते है। लेकिन जिन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा होता है वो एक न एक दिन उस असंभव से लगने वाले लक्ष्य को संभव कर दिखाते है। हमें पूरी उम्मीद है की आपको आज के ये Motivational Quotes In Hindi For Students अवश्य ही पसंद आये है, और इन Students Motivational Quotes In Hindi ने आपको जीवन में कुछ बड़ा सोचने और उसे हासिल करने के लिए अवश्य ही प्रेरित भी किया है।
इन्हे भी पढ़ें:-