Shayari
Love Shayari in Hindi: लव शायरी हिंदी में..!
प्यार, मोहब्बत, इश्क़...ये कुछ ऐसे शब्द है जो कि इस दुनिया के लगभग हर व्यक्ति के ज़िन्दगी में एक ना एक बार जरूर आता है। लेकिन..सही मायने में प्यार क्या है…क्या सिर्फ़ किसी को पा लेना ही प्यार है? क्या किसी के साथ जीवन बिताना ही प्यार है? (Love Shayari Image in Hindi) दुनिया मे ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे जो अपना पूरा जीवन किसी दूसरे के साथ रहते हुए अपने प्यार की याद में ही बिता देते हैं। ज़रूरी नहीं है कि आप जिसे प्यार करते हैं उसके साथ पूरी ज़िंदगी बिताएं। सही मायने में किसी को बिना बंधनों के और बिना किसी शर्त के चाहना ही प्यार है।
जब आपके लिए किसी इंसान के चेहरे की हँसी, आपकी ख़ुद की ख़ुशी से भी ज़्यादा महत्वपूर्ण लगने लग जाए तो समझ लेना कि आप उसे प्यार करते हो। फ़िर चाहे वो कहीं रहे, कभी भी आपसे मिले.. आप हमेशा उसे प्यार करते रहोगे। एक बार जब आपको किसी से सच्ची मोहब्बत हो जाएगी तो आप उसे कभी नहीं भूल पाओगे और ना ही उस व्यक्ति को लेकर आपकी भावनाएं कभी बदलेंगी। फ़िर चाहें कैसी भी परिस्थिति क्यों ना आये…रास्ते मे कितनी भी कठिनाई आये.. लेकिन आपका प्यार कभी नहीं मरेगा।
सच्चे प्यार में ये भी ज़रूरी नहीं होता है कि आप जिसे दिल से चाह रहे हैं वो भी आपको उतनी ही शिद्दत से चाहे। प्यार तो बस किसी के दिल मे किसी को लेकर उठने वाली भावना है, जिस पर सिर्फ़ उसी व्यक्ति का हक होता है।
दोस्तों अक्सर ऐसा भी देखा जाता है कि लोग जिससे प्यार करते हैं उसके आगे अपने प्यार का इज़हार करने से डरते हैं। उन्हें ये डर होता है कि, जिससे मैं प्यार करता हूँ कहीं वो अगर मुझसे मोहब्बत ना करता हो तो क्या होगा?
लेकिन सही मायने में अगर आप किसी को सच्ची मोहब्बत करते हैं तो आपको इस बात से कोई फ़र्क नहीं पड़ना चाहिए कि, जिसे आप चाहते हैं वो आपको चाहता है या नही। इसलिए बिना किसी डर के और बिना कुछ सोचे..आप अपने प्यार का इज़हार जरूर करे।
क्योंकि क्या पता…सामने वाला भी आपके इज़हार का इंतज़ार कर रहा हो।इसीलिए दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ ख़ास लव शायरी हिन्दी में Love Shayari In Hindi लेकर आये है, जिसकी मदद से आप अपने प्रियतम तक अपनी बात पहुँचा सकते हैं।
यहाँ पर दी गयी सभी लव शायरी हम ख़ासतौर पर आपके लिए चुनकर लाये हैं, जो कि निश्चित रूप से सीधे ही आपके दिल पर दस्तक देगी।
Love Shayari Image in Hindi
“वादा है की तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडेंगे फिर चाहे वक़्त अच्छा हो या बुरा।”
“जानू कुछ नया पाने के लिए वो मत खो देना जो पहले से तुम्हारा है।”
“तुम बिलकुल चाँद की तरह हो, नूर भी उतना, गुरुर भी उतना और मुझसे दूर भी उतना।”
“इसमें कोई शक नहीं कि तू ख्यालो में है, पर तेरा मेरा मिलना अब भी सवालों में है।”
“कमाल की मोहब्बत थी मुझसे उसको अचानक से शुरू हुई और बिना बताये ही ख़त्म हो गई।”
“बचपन के खिलौने सा कहीं छुपा लूं तुम्हें, आंसू बहाऊं पांव फटकूं और पा लूं तुम्हें।”
“खरीदार बहुत थे इस दिल के, बेच देते अगर इसमें तुम न होते।”
“मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर, वो मुस्कुरा कर बोले और तुम्हे आता ही क्या है।”
“तेरे होने का जिसमें किस्सा है वही मेरी जिंदगी का सबसे बेहतरीन हिस्सा है।”
“किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए, तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी, ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए मेरी।”
“वो सपना फिर से सजाने चला हूँ, उमीदों के सहारे दिल लगाने चला हूँ, पता है कि अंजाम बुरा ही होगा मेरा, फिर भी किसी को अपना बनाने चला हूँ।”
“तुम्हें बारिश पसंद है मुझे बारिश में तुम,
तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हस्ती हुए तुम,
तुम्हें बोलना पसंद है मुझे बोलते हुए तुम,
तुम्हें सब कुछ पसंद है और मुझे बस तुम।”
“गजब की मोहब्बत थी उसकी आँखों में, महसूस तक नहीं होने दिया की वो छोड़ने वाला है।”
“कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते हैं,
हर रिश्ता “मोती” और हर दोस्त
“कोहिनूर” होता है।”
“प्यार हो जाता है करता कौन हैं ? हम तो कर देंगे प्यार में जान भी कुरबान.. लेकिन पता तो चले कि.. हम से प्यार करता कौन हैं।”
“प्यार का तोफा हर किसी को नहीँ मिलता,
ये वो फूल है जो हर बाग मे नही खिलता,
इस फ़ूल को कभी टूटने मत देना,
क्योकि टूटा हुआँ फूल वापीस नहीँ खिलता।
“पल पल साथ निभांएगे,
एक इशारे पर दौड़े चले आएंगे,
वादा है गम को तेरे पास भी न आने देंगे,
बस खुशियां तुझ पर लुटाएंगे।”
“बहुत गुस्सा करती हो आजकल, नफरत करने लगी हो या मोहब्बत ज्यादा हो गई है।”
“दोस्तों मोहब्बत और मौत की पसंद तो देखो एक को दिल चाहिए और दूसरे को धड़कन।”
“तुम्हारा इंतज़ार फिर मेरा इंतज़ार, इन दोनों इंतज़ारो के बीच ये तड़प, मुझे लगता है यही इश्क़ है।”
“बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का अधूरी हो सकती है मगर ख़त्म नहीं।”
Best Hindi Love Shayari
“बहुत छोटी List है, मेरी ख्वाइशों की, पहली भी तुम और आखरी भी तुम।”
“आसमान हमसे नाराज़ है, तारो का गुस्सा भी बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते है क्यूकी, चाँद से भी बेहतर आप हमारे पास है।”
“तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से, ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।”
“तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।”
“बिखरने दो होंठों पे हंसी के फुहारों को दोस्तों, प्यार से बात कर लेने से जायदाद कम नहीं होती।”
“तुम्हारे खयालो से फुरसत नहीं मिलती, एक पल के लिए हमें राहत नहीं मिलती,
यु तो सब कुछ हमारे पास है, बस देखने के लिए आप की सूरत नहीं मिलती।”
“कुछ नशा तेरी बात का है, कुछ नशा धीमी बरसात का है, हमे तुम यूँही पागल मत समझो, ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है।”
“एक हसरत थी, कि कभी वो भी हमें मनायें,
पर ये कमबख्त दिल कभी, उनसे रूठा ही नहीं।”
“रुठने मनाने के सिलसिले को ख़त्म कर देते हैं, एक दूजे के जज़्बात अपने दिलों से भांप लेते हैं।”
“मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।”
Sad Love Shayari
“प्यार भी कभी पूरा होता है,
इसका तो पहला अक्षर ही अधूरा होता है।”
“आकर ज़रा देख तो तेरी खातिर हम किस तरह से जिए,
आंसु के धागे से सीते रहे हम जो जख्म तूने दिए।”
“तेरे लिए चले थे हम,तेरे लिए ठहर गए,
तूने कहा तो जी उठे,तूने कहा तो मर गए।”
“जिंदगी यूँ हुई बस तन्हा, काफिला साथ और सफ़र तन्हा,
अपने साए से चोंक जाते हैं, उम्र गुजारी है इस कदर तन्हा।”
“जिसे भी देखा रोते हुए पाया मैंने मुझे तो ये मोहब्बत,
किसी फ़कीर की बद्दुआ लगती है।”
“आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी।”
“उसकी मुहब्बत का सिलसिला भी क्या अजीब है,
अपना भी नहीं बनाती और किसी का होने भी नहीं देती।”
“सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा, सदियाँ बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
जाने क्या बात थी उसमें और मुझ में, सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा।”
“मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,
ये हमेशा से होती चली आई है, और हमेशा होती रहेगी।”
“तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते।”
Emotional Hindi Love Shayari
“दिल का क्या कसूर होता है, कसूर तो आँखो का होता है, प्यार आँखो से होता है, और दर्द दिल को होता है।”
“इश्क मुहब्बत तो सब करते हैं! गम – ऐ – जुदाई से सब डरते है,
हम तो न इश्क करते हैं न मुहब्बत! हम तो बस आपकी एक मुस्कुराहट पाने के लिए तरसते हैं।”
“मजबूर ना करेंगे तुझे वादे निभाने के लिए, तू एक बार वापस आ अपनी यादें ले जाने के लिए।”
“बेताब तमन्नाओ की कसक रहने दो! मंजिल को पाने की कसक रहने दो,
आप चाहे रहो नज़रों से दूर! पर मेरी आँखों में अपनी एक झलक रहने दो।”
“हालत जो भी हो हर हाल में एक दुसरे को, समझ पाना ही “सच्ची मोहब्बत” है।”
“देख मेरी आँखों में ख्वाब किसके हैं, दिल में मेरे सुलगते तूफ़ान किसके हैं,
नहीं गुज़रा कोई आज तक इस रास्ते से हो कर, फिर ये क़दमों के निशान किसके हैं।”
“कौन कहता है, कि मोहब्बत बर्बाद कर देती है, कोई निभाने वाला हो, तो दुनिया याद करती है।”
“इश्क है वही जो हो एक तरफा; इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ; जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है।”
“सब कुछ है मेरे पास पर दिल की दवा नहीं, दूर वो मुझसे हैं पर मैं खफा नहीं।”
“दिल की आवाज़ को इज़हार कहते हैं, झुकी निगाह को इकरार कहते हैं,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नहीं, कुछ खोने को भी प्यार कहते हैं।”
Beautiful Love Shayari
“चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो।”
“बहुत ही पसंद है मुझे दो काम – एक तुझसे,
बातें करना और दूसरा तुम्हारी बातें करना।”
“ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू।”
“तुम को चाहने की वजह कुछ भी नहीं,
बस इश्क़ की फितरत है बेवजह होना।”
“दिल पर आये हुए इल्जाम से पहचानते हैं,
लोग अब मुझे तेरे नाम से पहचानते हैं।”
“कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है; कुछ बोलूं तो तेरा नाम आ जाता है,
कब तलक बयाँ करूँ दिल की बात हर सांस में अब तेरा एहसास आ जाता है।”
“तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है,
पूरी उसकी होती है जो तकदीर लेकर आता है।”
“जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है, जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम, लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।”
“मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।”
“प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं। कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं,
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है, हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।”
Happy Relationship Love Shayari
“तुम्हें पाए बिना ही, तुम्हें खोने से डरता हूं।”
“हर बार दिल से ये पैगाम आए; ज़ुबाँ खोलूं तो तेरा ही नाम आए,
तुम ही क्यूँ भाए दिल को क्या मालूम, जब नज़रों के सामने हसीन तमाम आए।”
“दिल में छुपा रखी है,मोहब्बत तुम्हारी, खजाने की तरह, बताते नहीं किसी को भी, कि कहीं शोर ना मच जाए।”
“हर खामोशी का मतलब इंकार नहीं होता; हर नाकामयाबी का मतलब हार नहीं होता,
क्या हुआ अगर हम तुम्हें न पा सके; सिर्फ पाने का मतलब प्यार नहीं होता।”
“तुम्हारी फिक्र है मुझे शक नहीं, तुम्हें कोई और देखे, ये किसी को हक नहीं।”
“दिलों की जरुरत कोई क्या समझेगा; रिश्तों की अहमियत कोई क्या समझेगा,
तेरी मुस्कान ही है मेरी ख़ुशी; इस ख़ुशी की कीमत कोई क्या समझेगा।”
“इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊं तुम्हें, तुम्हें दिल में रखकर भी, मेरा दिल नहीं भरता।”
“हमारी चाहत है तुझे अपना बनाने की, हमने तो ज़रूरत की है तुझसे दिल लगाने की,
अब तू हमे चाहे या न चाहे, लेकिन हमारी तो हसरत है तुझ पर मर मिट जाने की।”
“तन्हाई में मुश्कुराना भी इश्क है, और इस बात को छुपाना भी इश्क है।”
“जख्म बन जाने की आदत है उन्हें रुला कर मुस्कुराने की आदत है उन्हें
मिलेंगे कभी तो खूब रुलाएंगे सुना हैं रोते हुए लिपट जाने की आदत है उन्हें।”
“हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की, बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा।”
“तलाश मेरी थी और भटक रहा था वो,
दिल मेरा था और धड़क रहा था वो।
प्यार का ताल्लुक भी अजीब होता है,
आंसू मेरे थे और सिसक रहा था वो।”
“प्यार मैं तुझसे करती हूँ, और अपनी जिंदगी से ज्यादा करती हूँ।”
“कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैँ।”
“मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना,
वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है।”
“ये जिंदगी चाहे कितने पल की भी मिले, बस यही दुआ है बस तेरे संग मिले।”
“तुझे क्या पता कि मेरे दिल में,
कितना प्यार है तेरे लिए,
जो कर दूँ बयान तो,
तुझे नींद से नफरत हो जाए।”
“हँसते हुए तुझको जब भी देखता हूँ मैं, तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं।”
“तुम्हारी आँखों की गहराई में,
खोना चाहता हूँ मैं,
भरकर तुम्हे अपनी बाहों में,
सोना चाहता हूँ मैं।”
Final Words:-
आशा करते हैं यहाँ पर दी गयी सभी लव शायरी (Love Shayari Images in Hindi) आपको जरूर पसन्द आयी होगी। ये सभी लव शायरी हम आपके लिए ख़ासतौर पर चुन के लाये हैं, ताकि आप अपने दिल के क़रीबी तक अपनी बात आसानी से पहुँचा सके।
तो फिर देर किस बात की, जल्दी से आप यहाँ पर दी गयी शायरी के माध्यम से अपने दिल की बात अपने प्यार तक पहुँचा दें। इसके साथ ही आप यहाँ पर दी गयी शायरी को अपने दोस्तों सुर जानने वालो के साथ फेसबुक और व्हाट्सप पर शेयर करना ना भूलें। ताकि उन लोगों के पास भी ये लव शायरी पहुँच सके और वो भी अपने ख़ास लोगों तक दिल की बात पहुँचा सकें।
1 Comment