Shayari
मोहब्बत शायरी: Mohabbat Shayari, Status, Quotes, Messages with Images
किसी ने पूछा कि, शायरी का घर कहां पड़ता है? तो सामने से जबाव आया कि, इश्क की नगरी में, मोहब्बत का घर पड़ता है और प्यार के जज्बातों से भरे दिल में, शायरी को तख्तो-ताज़ पर बैठाया जाता है और यहीं से जन्म होता है मोहब्बत शायरी का जो कि, कयामत के आखिरी लम्हें तक जिंदा रहता है और इसी पर आधारित हमारा ये आर्टिकल जिसमें हम, आपको मोहब्बत शायरी के हर पहलू से परिचित करवायेंगे।
मोहब्बत शायरी वो शायरी होती है जो कि, ना केवल प्यार का इज़हार करती है बल्कि साथ ही साथ प्यार के एहसास से अनंजान दिलों को प्यार के सफर पर ले जाने के लिए तैयार रहती है ताकि हम, ना केवल प्यार के दरिया की गहराई नाप सकें बल्कि साथ ही साथ समय-समय पर मोहब्बत शायरी का सृजन करके उसे समाज में प्यार करने वाले हमारे उत्तराधिकारीयों को भी सौंप सकें। अन्त हम, अपने सभी पाठको व प्यार करने वाले सभी प्यार के परवानों को बता दे कि, इस आर्टिकल Mohabbat Shayari In Hindi तथा प्यार मोहब्बत शायरी हिंदी में आपको मोहब्बत शायरी के हर पहलू से परिचित करवाया जायेगा और साथ ही साथ एक प्रकार से आपको भी प्यार के सागर में, गहरे लेकिन मीठे गोते खिलवायें जायेंगे।
मोहब्बत क्या होती है?
मोहब्बत एक अहसास होता है जो कि, लाखों इंसानों को देखने के बाद भी नहीं जागता है लेकिन जब वो खास इंसान हमारी नज़रों के सामने आ जाता है तो बिना हमसे पूछे, बिना हमें बतायें या फिर बेवक्त जाग जाता है और ऐसा जागता है कि, फिर हमें, ना तो चैन से सोने देता है और ना ही चैन से मरने देता है और इसी बैचेनी, बेबसी और लाचारी के अहसास को मोहब्बत कहा जाता है।
मोहब्बत, किसी के लिए हमारे दिन में, वो जज्बात और ख्यालात होते है जिनसे हमारा जीवन खिल उठता है, सारे सपने साकार हो उठते है, प्यार का नशा सिर चढ़ कर बोलने लगता है, हमें नये – नेय सपने दिखाता है, ख्यालों की हसीन दुनिया का मुसाफिर बनाता है जिसका सफर कभी खत्म ही नहीं होता है और इसीलिए हम कहते है कि, मोहब्बत जीवन से पहले ही और जीवन के बाद भी जीवित रहती है और इसीलिए मोहब्बत अजर – अमर है।
मोहब्बत शायरी क्या होती है?
प्यार मोहब्बत शायरी, वो शायरी होती है जो कि, अपने शब्दों व वाक्यों की मदद से मोहब्बत का इज़हार करती है, सरेआम दिल को नीलाम करती है और अपना सुब कुछ लुटा कर भी अपनी मोहब्बत के चेहरे पर एक मुस्कान देखना ही सौभग्य समझती है और इसके भावों की गहराई किसी भी सागर – महासागर से भी गहरे होते है जिसे केवल शायरी के माध्यम से ही व्यक्त और अभिव्यक्त किया जा सकता है और सरल व सहज भाषा में इसी ही मोहब्बत शायरी कहा जाता है।
अन्त, जिस प्यार मोहब्बत शायरी से दिल के सोये अरमान जाग जाते है, नये सपने बुने जाते है, दिल की धड़कन तेज़ होने लगती है उसे ही संक्षिप्त में, मोहब्बत शायरी कहा जाता है।
मोहब्बत शायरी का महत्व क्या होता है?
आइए अब हम, कुछ बिंदुओं की मदद से आप सभी विस्तार से बतायें कि, मोहब्बत शायरी का महत्व क्या होता है जो कि, इस प्रकार से हैं-
-
प्यार और इश्क का दूसरा नाम है मोहब्बत शायरी
असल व वास्तविक मायनो में, मोहब्बत शायरी कुछ और नहीं बल्कि प्यार और इश्क का ही दूसरा नाम है और कई मौकों पर मोहब्बत शायरी को ही प्यार समझ लिया जाता है जो कि, कुछ हद तक सही भी है क्योंकि हम या फिर आप शायरी की मदद से ही तो अपनी मोहब्बत को याद करते है, उसका इज़हार करते है और ज़माने के सामने उसे स्वीकार करते है और इसीलिए हमने कहा कि, प्यार और इश्क का दूसरा नाम ही है मोहब्बत शायरी।
-
जीवन की नई शुरुआत है मोहब्बत शायरी
जब इंसान को प्यार हो जाता है तो उसे एक प्रकार से नया जीवन मिल जाता है जैसे कि पतझड़ की बेरुखी के बाद प्रकृति मे वसन्त की फुहार बरस पड़ती है, लम्बे इंतजार के बाद पपीहे की प्यास बुझ जाती है और साथ ही साथ वर्षो से सोये अरमान जाग जाते है और यही सब तो वे लक्षण होते है जिनसे पता चलता है कि, हमें प्यार हो गया है जिसे हम, मोहब्बत शायरी की मदद से जाहिर करते है और इसीलिए हमने कहा कि, जीवन की नई शुरुआत है मोहब्बत शायरी।
-
अरमानों की सुनहरी याद है मोहब्बत शायरी
जब हमारे सोये अरमान जब जाग जाते है या फिर वर्षो से शान्त पर दिल की घंटी अचानक बजने लगती है तो हमें, समझ जाना चाहिए कि हमें, किसी से प्यार हो गया है और इसी प्यार के साथ ही अरमानों की याद का एक अनन्त सफ़र भी शुरु हो गया है जिसमें भले ही कोई हमारा साथ दे या ना दें लेकिन मोहब्बत शायरी हमारा हर मोड़ पर साथ देती है और यही इसका सबसे बड़ा महत्व होता है।
अन्त, उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने अपने सभी पाठकों को विस्तार से मोहब्बत शायरी के महत्व के बारे में, बताया ताकि आप सभी मोहब्बत शायरी Mohabbat Shayari, Mohabbat Status, Mohabbat Quotes, Mohabbat Messages and Love Mohabbat Shayari Images की मदद से ना केवल अपनी मोहब्बत का इज़हार कर सकें बल्कि साथ ही साथ मोहब्बत में, अपने जीवन की एक नई शुरुआत कर सकें।
Best Mohabbat Shayari: बेस्ट मोहब्बत शायरी
“कौन कहता है, कि मोहब्बत बर्बाद कर देती है। अरे यारों कोई निभाने वाला हो, तो दुनिया याद करती है।”
“भटक जाते हैं लोग अक्सर इश्क़ की गलियों में,
इस सफर का कोई इक नक्शा तो होना चाहिए।”
“थोड़ी जल्दी आया करो मिलने के लिए , हमारा दिल नहीं बना तुमसे दूर रहने के लिए।”
“हम इस तरह तुम पर मर मिटेंगे,
तुम जहा भी देखोगे केवल हम ही दिखेंगे।”
“आना तुम्हारा बहार ले आता है , मेरा मन तब मेरा ही ना रह पाता है।”
“बार-बार वो हमपे इलज़ाम लगाते है।
कि वो कितना ही सम्भाले अपना दिल
हम हर दफा चुरा ले जाते है।”
“इश्क ने हमसे कुछ ऐसी साजिशें रची हैं, मुझमें मैं नहीं हूँ अब बस तू ही तू बसी है।”
“इश्क ने कब इजाजत ली है आशिकों से,
वो होता है और हो कर ही रहता है।”
“आज कुछ लिखने की फ़िराक में हूँ, आज सुबह ही मुझे इश्क़ हुआ है।”
“खुशबू से है वो जब आसपास भी नहीं होते
फिर भी महसूस होते है।”
“प्यार तो प्यार है इसमें तकरार क्या, इश्क तो दिल की अमानत है इससे इंकार क्या, मैं तो दिन रात तड़पता हूँ तेरी याद में, तू भी है मेरे इश्क में बेकरार क्या।”
“चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।”
“तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है, दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है, तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम, मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।”
“हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे, आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो, हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।”
“अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो, ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती।”
“जागने की भी, जगाने की भी, आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए।”
“तुम्हारा इश्क़ मेरे लिए हवा जैसा है
जरा सा कम हो तो सांसे रुकने लगती हैं।”
Sad Mohabbat Shayari: सैड मोहब्बत शायरी
“काश मेरा घर तेरे घर के करीब होता,
बात करना ना सही देखना तो नसीब होता।”
“इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता ,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।”
“मुक़म्मल ना सही अधूरा ही रहने दो
ये इश्क़ है कोई मक़सद तो नहीं।”
“इश्क़ अधूरा रह जाए तो , खुद पर नाज़ करना
कहते है सच्ची मोहब्बत मुकम्मल नहीं होती।”
“इश्क़ लिखने को इश्क़ होना बहुत जरूरी है
जहर का स्वाद बिना पिए कोई कैसे बताएगा।”
“इश्क का तो पता नहीं पर
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।”
“इतनी गहराइयो में जा पहुचा है इश्क़ मेरा
देखना पैमाना भी छोटा पड जाएगा तेरा।”
“हम एस कदर तुम पर मर मिटेंगे
तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे।”
“दिवाना हर शख़्स को बना देता है इश्क़, सैर जन्नत की करा देता है इश्क,
मरीज हो अगर दिल के तो कर लो इस्क, क्योंकि धड़कना दिलों को सिखा देता है इश्क।”
“शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब
जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो।”
“लोग कहते हैं कि इश्क इतना मत करो, कि हुस्न सर पर सवार हो जाये,
हम कहते हैं कि इश्क इतना करो, कि ” पत्थर दिल ” को भी तुमसे प्यार हो जाये।”
Bewafa Mohabbat Shayari: बेवफा मोहब्बत शायरी
“जितना तुम्हारा दीदार होता है ,
मुझे तुमसे इश्क़ उतनी बार होता है।”
“हमने हमारे इश्क़ का इज़हार यूँ किया
फूलों से तेरा नाम पत्थरो पे लिख दिया।”
“मैं भी हुआ करता था वकील इश्क
वालों का कभी नज़रें उससे क्या मिलीं आज खुद कटघरे में हूँ।”
“बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी… पहले पागल किया…
फिर पागल कहा…फिर पागल समझ कर छोड़ दिया।”
“राख से भी आएगी खुशबू मोहब्बत की ,
मेरे खत तुम सरेआम जलाया ना करो।”
“इश्क का तो पता नहीं पर
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं।”
“लिखने को हर दिन आधा इश्क़ लिखता हूँ ,
तुम आओगे तभी तो पूरा होगा।”
“इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो, जालिम हर दर्द सहना सीखा देता है।”
“इस कदर ये इश्क़ ऐसी साजिशें रचता है ,
कि मेरे चेहरे में उसका चेहरा दिखता है।”
“मेरे इश्क़ से मिली है तेरे हुस्न को ये शौहरत
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था मेरी दीवानगी से पहले।”
“चलते तो हैं वो साथ मेरे, पर अदाज देखिए,
जैसे की इश्क करके, वो एहसान कर रहें है।”
“इश्क के दामन से लिपटा गम ही होता है, तन्हाई की आंच से प्रीत कम नहीं होता है, खुदा भी अफ़सोस करता है आसमान पर, जब भी जमीन पर कभी आशिक रोता है।”
Pyar Mohabbat Wali Shayari in Hindi
“चाँद मेरी ज़िंदगी में तब लग जाएँगे जब मेरे
एहसासों के साथ-साथ उनके ज़ज़्बात भी जग जाएंगे।”
“वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं।”
“जाएँ भी तो कहाँ जाएँ दिल इश्क़ में गिरफ्तार बहोत है
माँगते हैं सिर्फ़ मोहब्बत हम तेरे लबों का इज़हार बहोत है।”
“शायरी को ग़ज़ल बना कर फरमाएँगे और उनको मोहब्बत में बदल देंगे जन्नत के खाव्ब भी आप भूल जाएँगे जब इश्क़ को खुद एक इबादत बना देंगे।”
“कभी तो वक्त से पहले आया करो अपनी आवाज सुनाकर हाल ऐ दिल बयान करो
हम तो रहते है आप ही के ख्यालों में कभी आप भी हमारा ख्याल किया करो।”
“मेरे अल्फ़ाज़ झगड़ पड़े है तुम्हारे इश्क़ की तारीफ के खातिर कोई कह रहा है तुम्हे चाँद लिखूँ तो कोई कह रहा है तुम्हे सारी कायनात लिखूँ।”
“ज़िंदगी है नादान इसलिए चुप हूँ दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ।”
“अब भी ताज़ा हैं ज़ख़्म सीने में बिन तेरे क्या रखा हैं जीने में हम तो ज़िंदा हैं तेरा साथ पाने को वरना देर कितनी लगती है ज़हेर पीने मे।”
“फुरसत हो तुझे तो आ जाना जनाज़े पर अश्क़ बहा जाना
किया था इश्क़ इस ग़रीब से दुनियाँ को याद कर जाना।”
“खुशबू से है वो जब आसपास भी नहीं होते फिर भी महसूस होते है।”
“दिल को अपने अरमान मिल जाए इस जिस्म को अपनी जान मिल जाए
आप जो मिल जाएँ मुझ को तो इश्क़ को अपनी दास्तान मिल जाए।”
“रब ना करें इश्क की, कमी किसी को सताए,
प्यार करो उसी से जो तुम्हें, दिल की हर बात बताए।”
Pyar Mohabbat Shayari: प्यार मोहब्बत शायरी
“कोई मरहम नही चाहिए, मेरे दर्द को मिटाने के लिए,
तेरी मुस्कान ही काफी हैं, मेरे गम भूलाने के लिए।”
“तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।”
“तेरी यादों से हम इश्क़ लगा बैठे हैं खुद को इश्क़ का रोगी बना बैठे हैं
मांगा था दुआओं मे बस तेरा साथ मगर जमाने को दुश्मन बना बैठे हैं।”
“मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो।”
“उसे देखकर किसी को देखने का मन ना करें मिलकर किसी और से मिलने का मन ना करें
मैं उसे और वो भी मुझे खोने से डरें कोई तो हो जो मुझे बेइंतहा प्यार करें।”
“तू चाँद मैं सितारा होता, आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।”
“जब खामोश आँखों से बात होती है, तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं, न जाने कब दिन और कब रात होती है।”
“मेरे दिल ने जब भी कभी कोई दुआ माँगी है, हर दुआ में बस तेरी ही वफ़ा माँगी है,
जिस प्यार को देख कर जलते है ये दुनिया वाले, तेरी मोहब्बत करने की बस वो एक अदा माँगी है।”
“आग दिल में लगी जब वो खफा हुए, महसूस हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा कुछ दे ना सके वो, पर बहुत कुछ दे गये जब वो बेवफ़ा हुए।”
“तेरी हर बातों को मैने दिल से जोडा हैं अपना जीना मरना तुझपर छोडा हैं
क्या हुआ तुम मुझे छोडकर चले गये तुम्हारी यादों ने मेरा साथ नही छोडा हैं।”
“तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा, तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है, तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा।”
“एक तो तेरी आवाज़ याद आएगी, तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जायेगा रात याद आएगी, हर लम्हा पहली मुलाक़ात याद आएगी।”
“तेरी मदहोश नजरें बहकाती हैं मेरे कदम
मगर बदनाम हैं कि देखकर चलते नहीं हम।”
“तुझसे ही हर सुबह हो मेरी, तुझसे ही हर शाम,
कुछ ऐसा रिश्ता बन गया तुझसे, की हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम।”
मोहब्बत शायरी
“नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो, मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ, मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो।”
“मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना…
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना।”
“मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।”
“अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।”
“जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।”
मोहब्बत की शायरी
“ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत, सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही, मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।”
“हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं, उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को, कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।”
“जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये,
लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है।”
“कुछ हदें हैं मेरी कुछ हदें हैं तेरी..!!
लेकिन दायरों में भी इश्क़ होता है।”
“छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह, कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह, कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।”
मोहब्बत वाली शायरी
“मेरे सीने में एक दिल है
उस दिल की धड़कन हो तुम।”
“पाना और खोना तो किस्मत की बात है,
मगर चाहते रहना तो अपने हाथ में है।”
Mohabbat Shayari 2 Lines
“हमेशा के लिए रख लो ना, पास मुझे अपने
कोई पूछे तो बता देना, किरायेदार है दिल का।”
“कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है।”
“मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।”
प्यार मोहब्बत शायरी
“बदलना आता नही हमे मौसम की तरह हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है।”
“खुबसूरत इन्सान से मोहब्बत नही होती- बल्कि
जिस इन्सान से मोहब्बत होती है वो खुबसूरत लगने लगता है।”
“बहुत छोटी List है, मेरी ख्वाइशों की,
पहली भी तुम और आखरी भी तुम।”
“एक हसरत थी, कि कभी वो भी हमें मनायें।
पर ये कमबख्त दिल कभी, उनसे रूठा ही नहीं।”
“पत्थर के दिल में भी जगह बना ही लेता है
ये प्यार है अपनी मंजिल को पा ही लेता है।”
Love Mohabbat Shayari Status
“तेरे ख्याल से ही एक रौनक आ जाती है दिल में
तुम रूबरू आओगे तो जाने क्या आलम होगा।”
“हालत जो भी हो। हर हाल में एक दुसरे को,
समझ पाना ही “सच्ची मोहब्बत” है।”
“तुमको पाना मेरी कोशिश नहीं,
तुमको खुश देखना मेरी चाहत है।”
बेवफा मुहब्बत शायरी
“हमें क्या पता था कि इश्क कैसा होता है,
हमें तो बस आप मिले और, इश्क हो गया।”
“महफिलों में भी वो और तन्हाइयों में भी वो रहा करती है ,
क्या इश्क़ की हर घडी में ऐसे ही मोहब्बत रहा करती है।”
Final Words: अन्त में!
मोहब्बत करना, एक प्रेमी का काम है और एक प्रेमी के प्रेम को शब्दों के मोती से बनी माला का निर्माण करना शायर का काम है जिसका अन्तिम परिणाम हमें, मोहब्बत शायरी के रुप में देखने को मिलता है क्योंकि मोहब्बत शायरी ही वो शायरी है जो कि, दिलों में सोये अरमानों को जगाती है, रातों में हमारी नींदे चुराती है और साथ ही साथ तन्हाई की मीठी सी चुभन का एहसास भी करवाती है और इसीलिए हमने अपने इस आर्टिकल Pyaar Mohabbat Shayari In Hindi तथा प्यार मोहब्बत की शायरी हिंदी में, आप अपने सभी प्रेमियों और मोहब्बत के दूतों को विस्तार से मोहब्बत शायरी के हर पहलू से परिचित करवाया।
अन्त, उम्मीद है कि, आपको हमारा ये आर्टिकल Mohabbat Shayari In Hindi तथा मोहब्बत शायरी हिंदी में जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल Sad Pyar Mohabbat Wali Shaayri तथा Hindi Love Shayari, Best Pyaar Mohabbat Shayari प्यार मोहब्बत वाली शायरी हिंदी में को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें कमेंट करके बतायेंगे ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल रोमांटिक मोहब्बत शायरी आपके लिए प्रस्तुत कर सकें।
इन्हे भी पढ़ें:-