Shayari
FB Status, Shayari, Messages, Caption, Life, Love, Attitude with Best Images in Hindi
आज के समय में हम सभी को पता है की पूरी की पूरी दुनिया एक मोबाइल फ़ोन में समा चुकी है। इस छोटी सी दिखने वाली दुनिया में सोशल मीडिया जैसी बहुत बड़ी ऑनलाइन दुनिया समाई हुई है। चूँकि वर्तमान समय में पूरी दुनिया ऑनलाइन आने के साथ ही साथ सोशल मीडिया का भी जोरो शोरो से इस्तेमाल कर रही है। इन सोशल मीडिया साइट्स में फेसबुक, ट्विट्टर, व्हाट्सअप्प तथा इन्स्टाग्राम जैसी ऑनलाइन सोशल मीडिया जैसी साइट्स है। सोशल मीडिया पर इन्ही सोशल साइट्स के माध्यम से लोग अपने विचार अनुभव और जान पहचान इस पूरी दुनिया के लोगो के साथ साझा करते है।
इन्ही प्रसिद्द सोशल मीडिया साइट्स में सबसे प्रमुख फेसबुक है और आज हम फेसबुक स्टेटस हिंदी के बारे में ही बात करेंगे और जानेंगे की यदि आपको भी अपने को और भी अधिक बेहतर बेहतर दिखाना है। तब आपको फेसबुक के लिए कौन कौन से Best FB Status In Hindi है। जो की फेसबुक पर आपके फेसबुक स्टेटस में चार चाँद लगा देंगे। चूँकि आज का समय इस तरह का है, की सभी लोग आजकल ऑफलाइन फेस टू फेस मिलने से अधिक ऑनलाइन माध्यम से फेसबुक पर मिलना पसंद करते है। क्योकि जब आप फेस टू फेस बात की शुरुआत करते है,तब आपको थोड़ी सी झिझक सी होती है और आप सामने वाले व्यक्ति को जानते भी नही हो।
लेकिन जब आप फेसबुक के माध्यम से किसी से बात करते और जान पहचान आगे बढ़ाते हो। तब आपको किसी भी तरह की झिझक और हेसिटेशन का सामना नही करना पड़ता है। जिस तरह से आप सभी व्हाट्सअप्प का उपयोग चैटिंग करने तथा एक दुसरे के स्टेटस देखने के लिए करते है। ठीक उसी तरह से फेसबुक में भी FB Status होता है। जिसमे आप बगैर किसी को जाने भी उनसे बात की शुरुआत कर सकते है और अपनी दोस्ती बना सकते है। आज हम आपके लिए ऐसे ही Best FB Status In Hindi में लेकर आये है। जिनकी सहायता से आप अपने फेसबुक स्टेटस को और भी अधिक अट्रेक्टिव और बेहतरीन बना सकते है और दुसरो के सामने खुद को अपने फेसबुक स्टेटस के माध्यम से और बेहतर दिखा सकते हो।
जब आप फेसबुक जैसी विश्वप्रसिद्द सोशल मीडिया वेबसाइट पर मौजूद होते हो और फेसबुक का इस्तेमाल करते हो। तब सिर्फ आप फेसबुक का उपयोग ही नही कर रहे हो बल्कि आप फेसबुक के माध्यम से दुनिया भर के लोगो के बीच अपनी एक अलग छवि ( पर्सनालिटी ) का निर्माण कर रहे हो। इसलिए यदि आपको फेसबुक पर अधिक प्रभावी और लोक्रप्रिय दिखना है, तब आपको बेस्ट फेसबुक स्टेटस का प्रयोग करना चाहिए। ये बेहतरीन FB Status In Hindi फेसबुक पर आपके स्टेटस को और भी अलग तरीके से अट्रेक्टिव और प्रभवी दिखायेंगे।
इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपके लिए Best FB Status In Hindi तथा बेस्ट फेसबुक स्टेटस लेकर आये है। इन एफबी स्टेटस की सहायता से आप फेसबुक पर खद को और भी अच्छे तरीके से लोगो के सामने प्रस्तुत कर पाओगे। आप इन शानदार फेसबुक स्टेटस की मदद से फेसबुक पर अपने स्टेटस को दुसरो से और भी शानदार और आकर्षक बना सकते हो। आशा करते है की आपको Best Attitude FB Status Royal, Nawabi, Sad & Love Fb Status In Hindi तथा ऐटिटूड फेसबुक स्टेटस और रॉयल एफबी स्टेटस अवश्य ही पसंद आयेंगे।
Best FB Status
“समझदार ही करते हैं अक्सर गलतियां, कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते हुए।”
“भाव हम किसी को देते नहीं और अकड़ किसी का सहते नहीं…।”
“छोटे थे तो सब नाम से बुलाते थे, बड़े हुए तो बस काम से बुलाते है।”
“वो पागल मुझे कहती है तू आवारा है इस लिए कुवारा है, मैंने कहा.. अगर में कुवारा न होता तो तुम्हारी सहेलियों का गुजारा ना होता.।”
“वो मेरी गलतियाँ निकालते है, क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है।”
“हमसे #जलने वाले जल – जलकर काले हो गये, उनकी बहन हमारी Fan और वो हमारे #साले हो गये।”
“दुनिया में छोड़ने जैसा कुछ है तो, दुसरों से उम्मीद करना छोड़ दो।”
“कोशिश सभी ने की है मगर हर किसी का राज नहीं हुआ, Attitude दिखाना सभी को आता है, मगर सबका अपने जैसा अंदाज़ नहीं हुआ।”
“वक्त गुजारने के लिये तो मेरे पास भी Chat पर लड़कियाँ हजार हैं , लेकिन वक्त के सहारे जो जिन्दगी गुजार दे मुझे तो उस लड़की का इन्तजार है।”
“हथियार तो शौक के लिए रखे जाते हैं, खौफ के लिए तो आँखे ही काफी हैं।”
“किस्मत का तो मुझे पता नहीं पर मेहनत से बहुत कुछ मिलता है।”
Status for Fb in Hindi
- “दो बातें इंसान को अपनो से दूर कर देती है, एक उसका ‘अहम’ और दूसरा उसका ‘वहम’!
- “झूट बोलकर कुछ पाने से अच्छा है सच बोल कर उसे खो दो।”
- “आपसे जलने वालो को जबाब आप नही आपकी सफलता देगी”
- “किसी के साथ टाइम पास करने के लिए रिश्ता न रखो, बल्कि रिश्ते निभाने के लिए टाइम रखो।”
- “जो दूसरों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखना चाहता है, ऊपर वाला उसकी मुस्कुराहट कभी नही छीनता।”
- “काजू बादाम छोड़ो, धोखा खाओ ज्यादा अक्ल आएगी।”
- “दुसरो को जो हम देते है, जिंदगी वही वापस लौटाती है , चाहे वो खुशी हो या आंसू।”
- “एक वक़्त ऐसा भी आता है जब सब ठीक हो जाने के बाद भी मुस्कुराने का दिल नही करता।”
- “मिट्टी का मटका और रिश्ते की कीमत सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले को नही।”
- “मुँह से माफ करने में किसी को वक़्त नही लगता ,पर दिल से माफ करने में उम्र बीत जाती है।”
- “उतनी तो प्याज में परते नही होती दोस्तो, जितनी परतें इंसान आजकल अपने चेहरे पर चढ़ाता है।”
- “सच्चे इंसान को झूठे इंसान से अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है।”
- “तेरी नेकी का लिबास ही तेरा बदन ढकेगा, सुना है ऊपर वाले के घर कपडो की दुकान नही होती।”
- “हमेशा तैयारी के साथ ही रहना साहब, मौसम और इंसान कब बदल जाये इसका कोई भरोसा नही।”
- “स्वाद जिंदगी के लो जनाब किसी के भरोसे के नही।”
- “जो बुरे वक्त में सबका सहारा बनते है, उन्हें कभी भी उनके बुरे वक्त में कोई सहारा नही मिलता। ये बात कड़वी है लेकिन सच है।”
- “तुम जमीन वालो पर रहम करो, आसमान वाला तुम पर रहम करेगा।”
- “तुम हमेशा उसका साथ दो जो मुश्किल में तुम्हारे साथ था।”
- “अगर नियत अच्छी हो तो नसीब कभी बुरा नही होता।”
- “बड़े वफादार है आजकल के रिश्ते, याद हम न करे तो कोशिश वो भी नही करते।”
- “कमाल का ताना दिया आज मंदिर में भगवान ने, मांगने आते हो, कभी मिलने भी आया करो।”
- “कभी रंग देखकर प्यार मत करना, क्योंकि भूरी चींटी काली चींटी से भी ज्यादा जोर से काटती है।”
- “जेब खाली हो फिर भी मना करते नही देखा मैन, पिता से अमीर इंसान नही देखा।”
- “बहुत डर लगता है मुझे उन लोगो से, जो बातो में मिठास दिल मे ज़हर रखते है।”
- “जिस इंसान को हद से ज्यादा दर्द मिलता है वो इंसान रोता नही, बस ख़ामोश हो जाता है।”
- “एक सच्चे रिश्ते को हमेशा समय देना चाहिए, क्योंकि क्या पता कल तुम्हारे पास समय हो और रिश्ता ना हो।”
- “जो मन की तकलीफों को नही बता पाता , उसे ही क्रोध सबसे अधिक आता है।”
- “ऐ दर्द कुछ तो डिसकॉउंट दिया कर मुझे, में तेरा रोज का ग्राहक हूँ।”
- “किसी की कदर करनी है तो उसके जीते जी करो, मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते है “बंदा बहुत अच्छा था”
- “प्यार खत्म हो जाने पर रिश्ता बोझ लगता है, क्योंकि अक्सर बारिश रुकने के बाद छाता भी बोझ लगने लगता है।”
- “किसी को धोखा देंना एक कर्ज़ है, जो आपको एक दिन किसी दूसरे के हाथों से खाकर चुकाना पड़ेगा।”
- “जिंदगी कैसी अजीब हो गयी है, खुश दिखना खुश होने से ज्यादा जरूरी हो गया है।”
- “मंदिर भी क्या गजब की जगह है, यह गरीब बाहर भीख माँगते है और अमीर अन्दर।”
- “कुछ लड़कियों को आपके पैसे की नही आपके प्यार और टाइम की जरूरत होती है , इन्हें कभी मत खोना।”
- “टूटे हुए चीज़ बड़े चुभते है, क्या काँच और क्या रिश्ते।”
- “चीज़ों की कीमत मिलने से पहले होती है, और इंसान की कीमत खोने के बाद।”
- “नाखून बढ़ने पर नाखून ही काटे जाते है, अँगुलिया नही, इसी तरह रिश्ते में दरार आये तो दरार मिटाइये रिश्ते को नही।”
- “जिंदगी बीत जाती है अपनो को अपना बनाते बनाते।”
- “बेटियो के लिए भी हाथ उठाओ दोस्त, सिर्फ भगवान से बेटा ही नही मंगा करते।”
- “मौका देने वालो को धोखा और धोखा देने वालो को मौका कभी मत दो।”
- “एक भूखे ने मंदिर में कर ली चोरी, शायद भूख भगवान से बड़ी होगी।”
- “बोलना तो सब जानते है, पर कब और क्या बोलना है यह बहुत ही कम लोग जानते है।”
- “खाने में कोई जहर घोल दे तो एक बार उसका इलाज है, लेकिन कान में कोई जहर घोल दे तो उसका कोई इलाज नही है।”
- “अक्सर हम ऐसे शख्श पर भरोसा करते है, जो हमे ये सिखाता है कि दुबारा किसी पर भरोसा मत करना।”
- “जरूरत से ज्यादा अच्छे बनोगे तो नींबू की तरह निचोड़ दिए जाओगे।”
Fb Caption In Hindi
- “गलत सोच और गलत अंदाजा इंसान को हर रिश्ते से गुमराह कर देता है।”
- “किसी के ऊपर हँसने से बेहतर है कि उसके साथ मिलकर हँसा जाए।”
- “इंसान को इंसान धोखा नही देता, बल्कि वो उम्मीदे धोखा दे जाती जो वो दुसरो से रखता है।”
- “कभी आपके माँ बाप आपको डाँट दे तो बुरा ना माने बल्कि ये सोचें कि वो नही डाँटेगे तो कौन डाँटेगा।”
- “इंसान अपना दुख तो किसी तरह बर्दाश्त कर लेता है, लेकिन उसे दूसरों का सुख बर्दाश्त नही होता।”
- “दुनिया मे सबसे ताकतवर इंसान वो होता है जो धोखा खा कर भी लोगों कि मदद करना नही छोड़ता।”
- “कोई इंसान यूँ ही नही बदलता, कुछ हादसे उसे बदलने पर मजबूर कर देते है।”
- “आजकल के लोगो को न कायदे पसन्द है ना वायदे पसंद है, सभी को अपने फायदे पसंद है।”
- “कभी कभी इंसान सच मे हार जाता है, खामोश रहते रहते सफाई देते देते, रिश्ते निभाते निभाते और उन को मानते मानते।”
- “धोखे से कमाए हुए पैसे पुण्य के काम मे लगाओगे तो पुण्य उसे ही मिलेगा जिसे तुमने धोखा दिया है।”
- “लोग अफसोस से कहते है कि कोई किसी का नही लेकिन कोई यह नही सोचते कि हम किसके हुए।”
- “जो लोग अंदर से मार जाते है,अक्सर वही दुसरो को जीना सिखाते है।”
- “वो रिश्ते बहुत कमजोर होते है, जो किसी दूसरे की बातों में आ के तोड़ दिए जाते है।”
- “जब वो रात को बैठे परिंदे को नींद में भी कभी गिरने नही देता, वो ईश्वर इंसान को कैसे बेसहारा छोड़ सकता हैं।”
- “अगर कसमें सच होती तो सबसे पहले खुदा मरता।”
- “सुंदरता दिल की रखो चेहरे की नही, क्योकि फेसवाश सिर्फ चेहरे चमकाते है दिल नही।”
- “वक़्त नही है किसी के पास, जब तक न हो मतलब खास।”
- “सारी दुनिया आपके सामने झुके ऐसी दुआ कभी मत मांगना, लेकिन दुनिया की कोई ताकत आप को झुका न सके ये दुआ जरूर मांगना।”
- “गुरूर भी जरूरी है जीने के लिए, ज्यादा झुककर मिलो तो दुनिया पायदान बना देती है।”
- “लोग बेताब थे मिलने को मंदिर के पुजारी से, हम दुआ ले कर आ गए बाहर बैठे भिखारी से।”
- “टूटा तारा देख कर मांगते है कुछ न कुछ लोग पर, अगर वो दे सकता तो खुद क्यों टूट जाता?”
- “नफरत है मुझे हर उस इंसान से जो छोटी छोटी बात में अपनी माँ की कसम खा कर उसे दाँव पर लगा देते है।”
- “खुशी देने वाले भले ही हमेशा अपने नही होते लेकिन दर्द देने वाले अक्सर अपने ही होते हैं।”
- “रब से और माँ बाप से दूर रह कर इंसान हमेशा परेशान ही रहता है।”
- “जिन्हें पता है कि अकेलापन क्या होता है, वो लोग हमेशा दूसरों के लिए हाजिर रहते है।”
- “जबरदस्ती मत मांगना जीवन मे किसी का साथ, कोई खुद चलकर आये उसकी खुशी ही कुछ और होती है।”
- “आज तक बहुत भरोसे टूटे, मगर भरोसे की आदत नही छुटी।”
- “जितना तुम सब्र रखोगे, उतना ही तुम्हारी दुआ में असर होगा।”
- “उसके साथ रहो जिनकी तबियत खराब हो, लेकिन उनके साथ कभी मत रहो जिनकी नियत खराब हो।”
- “सिर्फ दरवाजे पर शुभ-लाभ लिख देने से कुछ नही होगा, शुभ विचार रखिये अपने लिए भी और दूसरों के लिए भी, तब सिर्फ़ लाभ ही लाभ होगा।”
- “याद रखना जब जरूरत बदलती है तब लोगो का बात करने का तरीका भी बदल जाता है।”
“यू हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं, ये शेर का जिगर है, तेरे शहर का अखबार नहीं।”
“पसंद आया तो दिल में, नही तो दिमाग में भी नही।”
“इस मतलबी दुनिया में जीना है तो सोते हुए भी पैर हिलाते रहो, वर्ना लोग मरा हुआ समझकर जलाने में देर नहीं लगाएंगे।”
“Attitude मेरा हिट हैं, हां थोडा सा इंग्लिश में वीक हैं, विदेश जाने की तैयारी हैं।”
“जब से मुझे पता चला है कि मेरा आत्मविश्वास मेरे साथ है, तबसे मैंने ये सोचना बंद कर दिया कि कौन मेरे खिलाफ है।”
“सोने के जेवर और हमारे तेवर लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं।”
“Attitude तो बच्चे दिखाते है हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है।”
“हथियार तो सिर्फ सोंख के लिए रखा करते हे , खौफ के लिए तो बस नाम ही काफी हे।”
“जब तू लड़की के पीछे भागेगा तो लड़की पैसे के पीछे भागेगी और जब तू पैसे के पीछे भागेगा तो लड़की तेरे पीछे भागेगी।”
“बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी, बेटा भूल के भी ना करना।”
“ज़माना कुछ भी कहे उसका एहतेराम ना कर, जिसे ज़मीर ना माने उसे सलाम ना कर।”
“फर्क नहीं पड़ता कि दुनिया क्या कहती है, मैं बहुत अच्छा हूँ ये मेरी माँ कहती है।”
“खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे, जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे।”
“मैं अपना दर्द अब कम ही बांटता हूँ, क्योकि सुनने वालो को अब हममे इंटरेस्ट ही नही रहा।”
“नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है, उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।”
“बिन धागे की सुई सी बन गई है ये ज़िंदगी, सिलती कुछ नहीं, बस चुभती चली जा रही है।”
“जिंदगी कब और कैसे बदल रही है, सब समझ आ रहा है, पर न कुछ कर पा रहा हु, और न ही कुछ कह पा रहा हूँ।”
“आखिर तूने मेरी जिन्दगी को अधूरा कर दिया… वाह रे मोहब्बत तूने अपना काम पूरा कर दिया।”
“लगता था जिंदगी को बदलने में टाइम लगेगा, पर क्या पत्ता था बदलता हुआ वक़्त जिंदगी बदल देगा।”
“मिल ही जाएगा कोई ना कोई टूट के चाहने वाला, अब शहर का शहर तो बेवफा हो नहीं सकता।”
“आँखे थक गयी हैं आसमान को देखते देखते, वो तारा नहीं टूटा जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।”
“ज़िन्दगी में जो लोग सबसे खास होते हैं, वह कुछ पल के लिए ही पास होते हैं।”
Love Facebook Status In Hindi
“एहसास के पॉंव नहीं होते फिर भी दिल तक पहुँच जाते हैं।”
“वो कहती सोच लेना मोहब्बत करने से पहले, अब उसे कैसे समझाऊँ सोच कर तो साजिश की जाती है।”
“अगर हम सुधर गए तो उनका क्या होगा जिनको हमारे पागलपन से प्यार है।”
“हमें शादी का कोई शौक नहीं है; कसम से, ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए।”
“अजीब सिल सिला था वो दोस्ती का, जो कुछ दूर चला और इश्क में बदल गया।”
“कितना अजीब रिश्ता है हम दोनों के बीच , पास रह नहीं सकते और दूर रहा नहीं जाता।”
“हमने जिनके लिए अपनी दिल की धड़कने भी देदी, और वो हमे अपना एक पल देने से पहले हजार बार सोचते हैं।”
“अब मुझे कोई चिंता नहीं नाम बदनाम होने की , जब मोहब्बत जैसे गुनाह करेंगे तो मशहूर भी तो होंगे।”
“मेरी जान तुम उन सबके सवालों का जवाब हो, जो कहते हैं कि अब सच्चा प्यार नहीं मिलता।”
“उससे बस इतना ही रिश्ता है कि अगर तकलीफ उसे हो तो रात भर नींद मुझे नहीं आती।”
“इत्तेफ़ाक़ से तो नहीं टकराए थे हम, कुछ तो साजिश भगवान की भी होगी।”
Royal FB Status
“देख पगली, हर एक चीज, एक हद तक अच्छी लगती है, पर एक तू है, जो हद से भी ज्यादा अच्छी लगती है।”
“नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है, वरना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है।”
“दोस्त तो मेरे सब जक्कास है, पर साले लड़कियों के पिछे पड़के बने वो बकवास है।”
“अपना तो रुतबा कुछ ऐसा है इस जमाने में कि, लोग हमें इज्जत से नहीं, इजाजत से मिलते है।”
“आदत हमारी खराब नहीं बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है।”
“बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग, क्यूकी हम रानियो के सामने झुका नहीं करते।”
“कुछ सही तो कुछ खराब कहते है, लोग हमे बिगड़ा हुआ नवाब कहते है।”
“किरदार मेरा भी शाम ए अवध सा गुलाबी हो जाए… गर तुम आ जाओ तो इश्क मेरा नवाबी हो जाए।”
“अकड़ तोड़नी है उन मंजिलों की, जिनको अपनी ऊंचाई पर गरूर है।”
Trending Fb Status in Hindi
- “ये मिलावट का दौर है साहब, यह इल्जाम भी लगाए जाते है तो तारीफों के लिबास में।”
- “सेवा करने वाले हाथ मंत्र बोलने वाले होंठों से अधिक पवित्र होते है।”
- “कुछ लोग आप से सीखकर आपको ही सिखाने लगते है।”
- “सफल इंसान वही है जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है।”
- “मजबूत रिश्ते और कड़क चाय धीरे धीरे बनते है।”
- “क्यों हर शख्स की गलतियां गिनाते हो, इस जहान में आदमी बसते है भगवान नही।”
- “हवा में सुनी हुई बातो पर यकीन मत करना, कान के कच्चे लोग अक्सर सच्चे रिश्ते खो देते है।”
- “किसी का किया हुआ अहसान कभी मत भूलना और खुद का किया हुआ एहसान कभी याद मत रखना।”
- “ननिहाल की एक बात बहुत अच्छी लगती है, वहाँ लोग हमे हमारी माँ के नाम से पहचानते है।”
- “वो माँ ही है जो तुम्हे दुनिया से 9 महीने ज्यादा जानती है।”
- “मुझे खुश रखना माँ तो हमेशा कहती है बेटा सदा सुखी रहना।”
- “लफ्ज़ ही ऐसी चीज़ हौ जिसकी वजह से इंसान या तो दिल मे उत्तर जाता है या दिल से उतर जाता है।”
- “कुछ लोग ऐसे होते है जो तुम्हारे सामने सिर्फ तुम्हारे होते है।”
- “जिस से उम्मीद हो अगर वही दिल दुखा दे तो पूरी दुनिया से भरोसा उठ जाता है।”
- “बहुत मजबूत हो जाते है वो लोग जो अंदर से टूट जाते है।”
- “जो कदर नही करता उसके लिए तुम रोते हो और जो तुम्हारी कदर करता है उसे तुम रुलाते हो।”
- “तुम परवाह करना छोड़ दो लोग तुम्हे तकलीफ देना छोड़ देंगे।”
- “ऐ नसीब जरा एक बात बता, तू सबको आजमाता है या सिर्फ मुझसे ही दुश्मनी है।”
- “मत रख इस दिल मे इतनी नफरत ऐ इंसान जिस दिल मे नफरत होती है उस दिल मे रब नही बसता।”
- “रिश्ता उन्ही से बनाओ जो निभाने की औकात रखते है।”
- “जो व्यक्ति हर पल दुख का रोना रोता है, उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है।”
- “जो अधूरा रहे, वो ही तो प्यार है।”
- “जो दिखने में सजन्दर नही होते ना सच मानो उनका दिल बड़ा हो सुंदर होता है।”
- “कुछ गलतियो को माफ करना ही सबसे बड़ी गलती होती है।”
- “आदमी भगवान से लाखों करोड़ों की चाहत रखता है, लेकिन जब मंदिर जाता है तो जेब मे सिक्के ढूंढता है।”
- “वक़्त अगर एक सा होता तो फिर अपनो की पहचान कैसे होती।”
- “उतार चढ़ाव के बाद भी अगर कोई इंसान आपका साथ नही छोड़ता तो उस इंसान की कद्र हमेशा करो।”
- “कुछ अजीब है ये दुनिया, यहाँ झूठ नही सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है।”
- “कौन देता है उम्र भर का साथ, ये इंसान लोग तो जनाजे में भी कंधे बदलते है।”
- “इंसान उस वक़्त सबसे ज्यादा बेवकूफ बनता है जब वह किसी और को बेवकूफ बनाने की कोशिश करता है।”
- “इज़्ज़त देखी तो सिर्फ भगवान के घर मे देखी , जहाँ रो भी लो तो जमाना तमाशा नही बनाता।”
- “जो मजा देख के इग्नोर करने में है वो मजा ब्लॉक करने में कहा।”
- “रब से जब भी मांगो तो रब को ही मांगो, क्योंकि जब रब तुम्हारा होगा तो सब तुम्हारा होगा।”
- “याद रखना गैरो को अपना बनाते बनाते एक दिन कही तुम अपनो को ही न खो दो।”
- “वेद पढ़ना आसान हो सकता है, पर किसी की वेदना पढ़ना आसान नही।”
- “अजीब सी दुनिया है साहब नज़र यहाँ आदमियों की खराब है और घूंघट औरत से करवाते है।”
- “प्रभु कहते है तू सोने से पहले सबको माफ कर मैं उठने से पहले तुझे माफ कर दूंगा।”
- “मैने दो तरह के लोगो से धोखा खाया है एक जो मेरे अपने थे और दूसरे वो जो मेरे बहुत अपने थे।”
- “इंसान हमेशा गलत इंसान से धोखा खाने के बाद सच्चे इंसान से उसका बदला लेता है।”
- “आजकल दुनिया मे इंसान की कीमत उसके चले जाने के बाद ही पता चलती है।”
- “मन मे जो है साफ साफ कह दो फैसला फासले से बेहतर होता है।”
- “मर्द सिर्फ उस औरत से हार जाता है जिस से वो दिल से प्यार करता है।”
- “जरूरत से ज्यादा अच्छा होना भी जरूरत से ज्यादा जलील करवा देता है।”
- “अक्सर वो लोग हमारे जज्बातों का मजाक बनाते है जिन्हें हम अपना मानते है।”
- “उन जख्मों को भरने में वक़्त लगता है, जिनमे शामिल हो अपनो की मेहरबानियां।”
- “उन्हें अपना समझने से क्या फायदा जिनके अंदर आपके लिए कोई अपनापन ही ना हो।”
- “खुश रहो, कहने वाले ही अक्सर दुख दे जाते है।”
- “मुस्कुराने की आदत डालो, क्योंकि रुलाने वालो की कमी नही है।”
- “समय जब निर्णय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।”
- “अच्छे बनने के लिए किसी के बुरे वक्त का इंतजार मत किया करो।”
Lajawab fb Status in Hindi
- “कसूर तो बहुत किये है जिंदगी में, पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे।”
- “चक्रव्यूह बनाने वाले तो सारे अपने ही होते है जनाब, बदली नही ये बात कल भी और आज भी।”
- “जिंदगी में कुछ हादसे ऐसे होते है, बस होता कुछ नही इंसान जीना छोड़ देता है।”
- “एक बार अगर किसी इंसान पर से भरोसा उठ जाए तो फिर वो जहर खाये या कसम कोई फर्क नही पड़ता।”
- “इंसान वो लड़ाई कभी नही जीत सकता जिसमे दुश्मन उसके खुद के अपने हो।”
- “जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है,की इंसान पल भर में याद बन जाता है।”
- “थप्पड़ से डर नही लगता, डर तो ऐसे लोगो से लगता है जो मुँह पर कुछ और पीठ पीछे कुछ बोलते है।”
- “मज़ाक का सहारा लेकर आजकल लोग दिल की बात बोल देते है।”
- “उस जगह मत जाओ जहाँ लोग आपको बर्दाश्त करते हो, वह जाओ जहाँ लोग तुम्हारा इन्तजार करते हो, जिंदगी में हमेशा खुश रहोगे।”
- “लोग सोचते ही रह गए, और जिंदगी हाथ से निकल गयी। कम सोचिये, ज्यादा करिये।”
- “काम पड़ सकता है” आधे रिश्ते तो लोग इसी वजह से निभा रहे है।”
- “तबाह हो कर भी तबाही नही दिखती, ये इश्क़ है जनाब इसकी दवाई नही बिकती।”
- “यहाँ रिश्ते तोड़ने के लिए लोग गलत इल्ज़ाम भी लगा देते है।”
- “जब भी जिक्र होता है गद्दारी का मुझे भी कुछ दोस्तों के नाम याद आ जाते है।”
- “बहुत नादान होते है वो लोग जो हर किसी को अपना मान लेते है।”
- “जो नसीब में ना हो वो रोने से भी नही मिलता।”
- “जिंदगी भी बड़ी अजीब है साहब, पूरी जिंदगी जीना पडता है एक दिन मरने के लिए।”
- “हर लड़की की इज्जत किया करो साहब, जैसे अपनी माँ की करते हों।”
- “हम भी मरीज है तेरी मोहब्बत के किसी रोज हमारी भी दवा कर दो।”
- “सब को खुश रखने की कोशिश मत कीजिये साहब, आप इंसान है अनारकली नहीं।”
- “अपना टाइम आएगा इस भरोसे मत रहो, क्योंकि अपना टाइम आता नही, लाना पड़ता है।”
- “सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर बनाती है,मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नही करते।”
- “कामयाब लोगो के चेहरे पर दो चीज़ होती है, एक साइलेंस दूसरी स्माइल।”
- “आप जितना कम बोलोगे लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे।”
- “पसंद है मुझे.. उन लोगों से हारना… जो लोग मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हों।”
- “तु क्या हमारी बराबरी करेगी पगली, हमारी तो नींद में खींची हुई फ़ोटो भी लोगों की लिए पोज़ बन जाती है।”
FB Status Attitude
“दिमाग कहता है मारा जायेगा, लेकिन दिल कहता है देखा जाएगा। ”
“हमें हद में रहना पसंद है, और लोग उसे गरूर समझते हैं। ”
“सोने के जेवर और हमारे तेवर लोगो को बहुत महंगे पड़ते हैं। ”
रॉयल फेसबुक स्टेटस
“सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना, शायद बुरा होने से भी बुरा है। ”
“ये मेरा खून ज़रा अभिमानी है, क्योंकि हम बन्दे खानदानी हैं। ”
“लड़की की हंसी और #कुत्ते की खामोशी पर कभी भरोसा नही करना चाहिए। ”
हिंदी फेसबुक स्टेटस
“जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं, बल्कि जलने लगते हैं..। ”
“पलटकर जवाब देना गलत बात है,
लेकिन सुनते रहो तो लोग बोलने की हदे भूल जाते है..। ”
“सच चाहता है उसे हर कोई पहचाने,
और झूठ हमेशा डरता है कोई उसे पहचान ना ले। ”
ऐटिटूड फेसबुक स्टेटस
“आज कल वो लोग भी कहते है, कि हमारा तो नाम ही काफी है, जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते हैं। ”
“हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही, दुश्मन के शोर से पता चलता है। ”
“Attitude जो कल था वो आज है, जिंदगी ऐसे जियों जैसे बाप का राज है। ”
नवाबी फेसबुक स्टेटस
“जितना बदल सकते थे, ख़ुद को बदल लिया, अब जिसको शिकायत है वो अपना रास्ता बदल ले। ”
“समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान। ”
“यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं, ये शेर का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं। ”
कातिल फेसबुक स्टेटस
“हक़ से दो तो तेरी नफरत भी कबूल है हमें,
खैरात में तो हम तुम्हारी मोहब्बत भी न ले। ”
“मुझे कुछ अफ़सोस नहीं कि मेरे पास सब कुछ होना चाहिए था,
मैं उस वक्त भी मुस्कुराता हूँ, जब मुझे रोना चाहिए था। ”
“हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो , जिस दिन हम बदमाश हो गए, कयामत आ जाएगी। ”
लव फेसबुक स्टेटस
“मज़बूत_रिश्ते और कड़क चाय,
धीरे धीरे बनते है। ”
“सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हूँ…
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ। ”
“अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया पर राज़। ”
इमोशनल फेसबुक स्टेटस
“चलो अच्छा हुआ धुंध पड़ने लगी वरना,
दूर तक तकती थी ये आँखें उसको..। ”
“उंगलियाँ आज भी इस सोच में गुम हैं,
उसने कैसे नए हाथ को थामा होगा..। ”
“शेर खामोश हो जाने से,
जंगल कभी कुत्तों का नहीं होता। ”
सैड फेसबुक स्टेटस
“जी भर गया है तो बता दो हमें इनकार पसंद है, इंतजार नहीं। ”
“हमें हद में रहना पसंद है, और लोग उसे गरूर समझते हैं। ”
“शोर गुल मचाने से नाम नहीं बनता, काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए। ”
क्यूट हिंदी फेसबुक स्टेटस
“वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ, जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा। ”
“आजकल की लड़कियाँ भी कितनी कमाल की बात करती हैं !!
छिपाती हैं Last Seen और दिल देने की बात करती हैं। ”
“माफ़ी गलतियों की होती है धोखे की नही। ”
Life FB Status In Hindi
“जिन्दगी में एक बात तय है,
कि कुछ भी तय नही है..। ”
“समय के पास इतना समय नही कि,
आपको दुबारा समय दे..। ”
“जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं। ”
Finale Words: FB Status यानी की Facebook Status
आज के FB Status In Hindi इस शानदार आर्टिकल के आखिर में हम आपसे बस यही कहना चाहेंगे। जीवन में कभी भी अपने स्टेटस और विश्वास को कम मत होने दीजिये। भले ही वह स्टेटस सोशल मीडिया का हो अथवा जीवन से जुड़ा हुआ हो। क्योकि जब हम अपने स्टेटस को बेहतरीन रखते है, तब सभी के बीच हमारा प्रभाव तेजी से बढ़ता है और लगातार बना ही रहता है। आपको इस आर्टिकल के सभी फेसबुक स्टेटस हिंदी में अवश्य ही पसंद आये होंगे। जो आपको आपके फेसबुक स्टेटस को और भी अधिक प्रभावी और दुसरो के लिए आकर्षक बना देंगे।
चूँकि हमारे आस पास जितने भी लोग है, भले ही हम उन्हें नही जानते है। वो सभी आज सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन सभी के लिए हर समय बगैर किसी असुविधा के मौजूद होते है। इसी सोशल मीडिया ने पूरी दुनिया में लोगो के लिए दूरियों को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। पहले हम केवल अपने आस पास और पहचान के व्यक्तियों से ही बात चीत कर पाते थे।
परन्तु फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की ही यह देन है, हम सभी वर्तमान समय में सभी से बातचीत करते हुए जान पहचान बना सकते है। फेसबुक जैसी विश्वप्रसिद्ध सोशल मीडिया साईट पर करोडो लोग रोजाना ही विजिट करते है। इसलिए यह बहुत ही जरुरी हो जाता है की हम खुद को सभी के सामने बेहद ही अच्छे तरीके और आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करे। फेसबुक स्टैट्स यहा एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से अप फेसबुक पर खुद के व्यक्तित्व तथा खुद के बारे में अच्छे तरीके से दुसरो को बड़ी ही आसानी के साथ बता सकते हो।
इसीलिए फेसबुक स्टेटस को आपकी खोज को यही रोकते हुए हम आपके लिए इस आर्टिकल में वह चुनिन्दा फेसबुक स्टेटस लाये है। इन फेसबुक स्टेटस के प्रयोग से आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल तथा फेसबुक स्टेटस को दुसरो से कई गुना बेहतर बना सकते है और खुद की पर्सनालिटी को सभी के सामने बड़े ही प्रभावी ढंग से दिखा सकते हो। इस आर्टिकल में मौजूद चुनिन्दा एफबी स्टेटस का प्रयोग अपने फेसबुक के स्टैट्स पर करेंगे। तब आपकी फेसबुक प्रोफाइल और आप स्वयं फेसबुक पर मौजुद दुसरे लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकते है।
दोस्तों इस बेहतरीन आर्टिकल FB Status In Hindi के अंत में हम आपसे विदा लेते हुए बस यही आशा और उम्मीद करते है की आपको फेसबुक स्टेटस पर यह बेहतरीन पोस्ट जरुर ही पसंद आई है। क्योकि हमने आपके लिए इस अर्तिकल में उन ऐटिटूड एफबी स्टेटस को शामिल किया है। जिससे की इनके उपयोग से आप खुद को दुसरो के लिए और भी आकर्षक और प्रभावी बना सकते है।
चूँकि वर्तमान समय में हमारे दोस्त करीबी और अन्य लोग भी फेसबुक का इस्तेमाल करते है। इसलिए अब तो बेस्ट फेसबुक स्टेटस का उपयोग अपने फेसबुक स्टेटस के रूप में करना एक अच्छा सेन्स बनता ही है। इस आर्टिकल को अपने फेसबुक फ्रेंड्स और करीबियों के साथ शेयर करना बिलकुल भी न भूले। हमें उम्मीद ही नही प्यारा सा विश्वास भी है की आपको Best Fb Status In Hindi पर यह बेहतरीन आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया है। हम YourHindiQuotes भविष्य में निरंतर ही आपके लिए इसी तरह के Best Attitude FB Status Royal, Nawabi, Sad & Love Fb Status In Hindi तथा ऐटिटूड फेसबुक स्टेटस और रॉयल एफबी स्टेटस लाते रहेंगे।
Read More Status:-