Shayari
दो लाइन शायरी: Two Line Shayari in Hindi – Life, Love, Sad, Romantic & Motivational
क्या आप जानते है कि, Two Line Shayari क्या होती है? यदि नहीं जानते है तो जान लीजिए कि, दिल के एहसासों, जज्बातों और ख्यालातों को बयां करने के लिए कई बार हमें, अनेको शब्दों या फिर वाक्यों की जरुरत नहीं पड़ती है बस दिल के एहसासों, जज्बातों व भावनाओँ को बयां करने वाली शायरी के केवल दो वाक्य ही काफी होते है और इसे ही संक्षिप्त में, दो लाइन शायरी कहा जाता है।
Two Line Shayari की केवल उन शायरी से भरी दो वाक्यों में, हमारी इच्छाओँ, जज्बातों, भावनाओं, बैचेनी व बेबसी को भली-भांति ज़ाहिर कर पाते है और साथ ही साथ हमें, दो लाइन शायरी की मदद से अपनी भावनाओँ व इच्छाओँ की अभिव्यक्ति करने में भी काफी मदद मिलती है जिससे ना केवल हमें मानसिक शांति मिलती है बल्कि साथ ही साथ आन्तरिक चैन भी प्राप्त होता है।
अन्त, Two Line Shayari पर केंद्रित व आधारित अपने इस आर्टिकल में हम, अपने सभी पाठकों विस्तार से Two Line Shayari की सभी विशेषताओं के बारे में बतायेंगे और साथ ही साथ इसके सभी महत्वों के बारे में भी बतायेंगे ताकि आप सभी भारी मात्रा में, दो लाइन शायरी का प्रयोग कर करके अपने एहसासों, जज्बातों व ख्यालातों को बयां कर सकें।
शायरी क्या होती है?
शायरी, दिल की भाषा होती है, एहसासों की जुबान होती है, अरमानों की बहार होती है, बसन्त की फुहार होती है, रात की चांदनी होती है और दिन की रौशनी होती है। शायरी हमारी इच्छाओँ की अभिव्यक्ति होती है, हमारे एहसासों का इज़हार होती है, शब्दों व वाक्यों की माला होती है जिसे हम, नित दिन बनाते है और पहनकर अपने – अपने एहसासों को बयां करते है जिससे ना केवल हम, भली – भांति अपने जज्बातों का इज़हार कर पाते है व शायरी की दुनिया में, अपना एक छोटा सा आसिया बना पाते है।
Two Line Shayari क्या होती है?
Two Line Shayari, शायरी की वो विघा होती है जिसमें असंख्य शब्दों व वाक्यों का प्रयोग नहीं किया जाता है बल्कि सागर से शब्द नामक मोती चुनकर उसे दो वाक्यों की माला में, पिरोया जाता है शायरी के बाज़ार में, उतार दिया जाता है जिसे ना केवल शायरों द्धारा बल्कि आम नागरिकों द्धारा भी बखूबी पसंद किया जाता है और इसे ही संक्षिप्त भाषा में, दो लाइन शायरी कहा जाता है जिसका सीधा सा अर्थ होता हैं कि, दिल के जज्बातों, एहसासों और ख्यालातों को केवल दो वाक्यो में, पूरा ज़ाहिर कर देना है जिससे हम, शब्दों के भार से भी बचते है तो वहीं साथ ही साथ हम, हल्केपन के साथ अपने अहसासों को भी बयां कर पाते है।
Two Line Shayari का महत्व क्या है?
आइए अब हम, अपने सभी पाठकों को विस्तार से कुछ बिंदुओँ की मदद से दो लाइन शायरी के महत्व के बारे में, बतायेंगे जो कि, इस प्रकार से हैं:-
-
कम शब्दों व वाक्यों की जुबान है Two Line Shayari
बेहद सरल व सहज लहजें में कहें तो Two Line Shayari कुछ और नहीं बल्कि कम शब्दों व वाक्यों की जुबान है क्योंकि Two Line Shayari की मदद से हम कम से कम शब्दों व वाक्यों का प्रयोग करके ना केवल अपने दिल के जज्बातों का इज़हार कर पाते है बल्कि साथ ही साथ अपनी सभी इच्छाओँ और भावनाओँ को आकार देकर साकार भी कर पाते है।
-
दिल से दिल का संबंध है Two Line Shayari
एक दिल का दूसरे दिल से सीधा संबंध अगर शायरी की किसी विघा में होता है तो वो कोई और विघा नहीं बल्कि Two Line Shayari ही होती है क्योंकि इसमें सीधे तौर पर अपने चन्द शब्दो व वाक्यों की मदद से सीधे एक दिल से दूसरे दिल तक का सफ़र तय किया जाता है और इसीलिए Two Line Shayari को दिल से दिल तक का संबंध कहा जाता है।
-
कम शब्दो में व्यापक अभिव्यक्ति है Two Line Shayari
Two Line Shayari का सबसे बड़ा महत्व तो यही है कि, इसमें भले ही कम शब्दो व वाक्यों का प्रयोग करते लेकिन Two Line Shayari की मदद से हम, अपने जज्बातों, अहसासों और भावनाओँ को व्यापक अभिव्यक्ति दे पाते है जिससे ना केवल हम, अपने अहसास को बयां कर पाते है बल्कि आन्तरिक व मानसिक सुख भी प्राप्त कर पाते है।
-
जुंबा पर वास करती है Two Line Shayari
2 Line Shayari वो शायरी होती हैं जो कि, सदैव हमारे जुबां पर वास करती है क्योंकि हम, चलते – फिरते दो लाइन शायरी का ना केवल निर्माण करते है बल्कि साथ ही साथ उसका समय – समय प्रयोग करके हम, अपनी दिली भावनाओं को ज़ाहिर कर पाते है और यही Two Line Shayari on Life का एक बहुमूल्य महत्व होता है आदि। उपरोक्त बिंदुओं की मदद से हमने आपको बताया कि, Two Line Shayari का क्या महत्व होता है ताकि आप भी भारी मात्रा में, दो लाइन शायरी का प्रयोग कर सकें।
Two Line Shayari In Hindi
“गम की परछाइयां यार की रुसवाईयां।
वाह रे मोहब्बत, तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाइयां।”
“खुद के लिए इक सज़ा, मुकर्रर कर ली मैंने !
तेरी खुशियो की खातिर, तुझसे दूरियां चुन ली मैंने।”
“भूले हैं रफ़्ता-रफ़्ता उन्हें मुद्दतों में हम !
क़िश्तों में ख़ुदकुशी का मज़ा हमसे पूछिये।”
“ये चंद दिन की दुनिया है- “गालिब”।
यहाँ पलकों पर बिठाया जाता है, नजरों से गिराने के लिए”
“नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं !
कसूर तो उस चहेरे का है जो सोने नहीं देता।”
“मैंने एक माला की तरह, तुमको अपने आप में पिरोया है।
याद रखना… टूटे अगर हम तो, बिखर तुम भी जाओगे।”
“दिल को सुकून रूह को आराम आ गया !
मौत आ गई कि यार का पैग़ाम आ गया।”
“मुझ में बसी हुई थी किसी और की महक,
दिल बुझ गया कि रात वो बरहम नहीं मिला।”
“जो हम रूठ जाएं तो,हमें मनाएं कौन
बस इसी फिक्र में खुश रह लेते हैं।”
“तुम होते कोइ दुश्मन तो बात ही क्या थी !
अपनो को मनाना है, जरा देर लगेंगी।”
“कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना यारो,
मेरे पास भी किसी की यादें बेहिसाब होती जा रही हैं।”
“एक किताब की तरह हूं, मैं। कितनी भी पुरानी हो जाए, पर उसके अल्फाज नहीं बदलेंगे।
कभी याद आए तो पन्ने पलटकर देखना, हम आज जैसे हैं, कल भी वैसे ही मिलेंगे।”
“जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता, मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त, फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।”
“अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे, अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।”
Two Line Love Shayari
“दूरियां मायने नहीं रखती,
जब दिल एक दूसरे के वफादार हो।”
“कोई किसी का नहीं, यही कहना था।
फिर भी दिल तुझे भुला नहीं, यही कहना था।”
“यूँ तो कोई सबूत नहीं है कि वो मेरे हैं।
ये दिल का रिश्ता तो बस यकीन से चलता है।”
“समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।”
“मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।”
“सांसों की डोर छूटती जा रही है किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है।”
“अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो।”
“मोहब्बत यूं ही किसी से हुआ नहीं करती।
अपना वजूद भूलाना पड़ता है, किसी को अपना बनाने के लिए।”
“कितनी मोहब्बत है तुमसे, ये कहना नहीं आता।
बस इतना जानते हैं, कि आपके बिना हमें रहना नहीं आता।”
“घायल कर के मुझे उसने पूछा, करोगे क्या फिर मोहब्बत मुझसे,
लहू-लहू था दिल मेरा मगर होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।”
“खुद को किसी की अमानत समझाकर ,
हर लम्हा वफादार रहना ही इश्क हैं।”
“आसानी से कोई मिल जाए तो, वो किस्मत का साथ है, “दोस्तों”।
सबकुछ खो कर भी जो ना मिले, उसे मोहब्बत कहते हैं।”
“हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।”
“किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।”
“मुझे तलाश है, एक रूह की, जो मुझे दिल से प्यार कर सके।
वरना जिस्म तो बाजारों में, पैसे से भी मिल जाते हैं।”
“मोहब्बत साथ हो जरुरी नहीं।
पर मोहब्बत जिंदगी भर हो, ये जरुरी है।”
“जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।”
“नज़रे करम मुझ पर इतना न कर, की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं,
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की, मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं।”
2 Line Motivational Shayari
“सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत।”
“ये ज़िन्दगी हसीं है इस से प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो।”
“अपने अंदर से अहंकार को निकाल कर
स्वयं को हल्का करें क्योंकि ऊँचा वही उठता है जो हल्का होता है।”
“हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।”
“बेहतर से बेहतर कि तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।”
“दो दिन की जिंदगी हैं .. दो दिन जिना हैं ..
आज हो या कल … खुद को हमें खुद ही संभल जाना।”
“जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते है
वो समुन्द्रों पर भी पत्थरो के पुल बना देते है।”
“एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,
आँख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा।”
“वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।”
“लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।”
“यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।”
“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है, जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।”
“लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।”
“ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।”
“काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है, ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये।”
2 Line Shayari For Life
“कौन कहता है कि इंसान रंग नहीं बदलता है !
किसी के मुंह पर एक सच बोल कर तो देखिये।”
“ज़िन्दगी में ना ज़ाने कौनसी बात “आख़री” होगी !ना ज़ाने कौनसी रात “आख़री” होगी !
मिलते, जुलते, बातें करते रहो यार एक दूसरे से ! ना जाने कौनसी “मुलाक़ात” आख़री होगी।”
“अंदाजे से ना नापिये, किसी इंसान की हस्ती को।
ठहरे हुए दरिया अक्सर, गहरे हुआ करते हैं।”
“कौन किस से चाहकर दूर होता है ! हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है !
हम तो बस इतना जानते हैं ! हर रिश्ता “मोती” औरहर दोस्त “कोहिनूर” होता है।”
“समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।”
“हमारा ज़िक्र भी अब जुर्म हो गया है वहाँ, दिनों की बात है महफ़िल की आबरू हम थे,
ख़याल था कि ये पथराव रोक दें चल कर, जो होश आया तो देखा लहू लहू हम थे।”
“पानी से तस्वीर कहाँ बनती है ! ख्वाबों से तकदीरकहाँ बनती है !
किसी भी रिश्ते को सच्चे दिल से निभाओ ये जिंदगी फिर वापस कहाँ मिलती है।”
“फिक्र है सबको खुद को सही साबित करने की,
जैसे ये ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं, कोई इल्जाम है।”
“खुशीयॉ आये जिंदगी मै तो चख लेना मिठाई समझ कर !
जब गम आये तो वो भी कभी खा लेना दवाई समझ कर।”
“यूँ मोहब्बत की तलाश में, क्यों वक्त बर्बाद करते हो?
मोहब्बत खुद ही तलाश लेगी तुम्हें, जब बर्बाद करना होगा।”
“मुड़े-मुड़े से हैं.किताब-ए-इश्क़ के पन्ने !
ये कौन है, जो हमे हमारे बाद पढ़ता है।”
“इक टूटी-सी ज़िंदगी को समेटने की चाहत थी,
न खबर थी उन टुकड़ों को ही बिखेर बैठेंगे हम।”
“तुम्हारे हर सवाल का जवाब मेरी आँखों में था !
और तुम मेरी जुबान खुलने का इन्तेजार करते रहे।”
“जिनमें अकेले चलने के हौसले होते है…
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते है।”
“समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।”
“नफरत सी होने लगी है इस सफ़र से अब,
ज़िंदगी कहीं तो पहुँचा दे खत्म होने से पहले।”
“कहीं बेहतर है तेरी अमीरी से मुफलिसी मेरी, चंद सिक्कों की खातिर तूने क्या नहीं खोया है,
माना नहीं है मखमल का बिछौना मेरे पास, पर तू ये बता कितनी रातें चैन से सोया है।”
Best 2 Line Shayari
“दीया बुझाने की फितरत बदल भी सकती है,
कोई चिराग हवा पे दवाब तो डाले।”
“हवाओं के भरोसे मत उड़, चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख, हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।”
“वो हमसफ़र कि मेरे तंज़ पे हंसा था बहुत,
सितम ज़रीफ़ मुझे आइना दिखा के मिला।”
“फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो, जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ, आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।”
“क्यों ना सजा मिलती हमे मोहब्बत में आखिर
हमने भी बहुत दिल तोड़े थे उस शख्स की खातिर।”
“सबर कर बंदे मुसीबत के दिन जुजर जायेंगे हसी उड़ने वालों के भी चेहरे उतर जायेंगे।
“दूर बैठे रहोगे, पास न आओगे कभी ! ऐसे रूठोगे तो जान ले जाओगे कभी !
शोले बन जायेगें सभी फूल मेरे आंचल के ! तुम जो मोहब्बत की घटा बनके न छाओगे कभी।”
“मुझे तेरे काफ़िले मेँ चलने का कोई शौक नहीँ !
मगर तेरे साथ कोई और चले मुझे अच्छा नहीँ लगता।”
“नज़र में ज़ख़्म-ए-तबस्सुम छुपा छुपा के मिला,
खफा तो था वो मगर मुझ से मुस्कुरा के मिला।”
“जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था
माँ तुमने जब गोद मे उठाकर प्यार किया था।”
“मैं खिल नहीं सका कि मुझे नम नहीं मिला,
साक़ी मिरे मिज़ाज का मौसम नहीं मिला।”
“न हमसफ़र न किसी हमनशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा।”
“मंजिलें मिले न मिले, ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश ही न करे ये तो गलत बात है।”
“कैसे भुलायेगा वो मेरी बरसो की चाहत को !
दरीया अगर सुख भी जाये तो रेत से नमीं नहीं जाती”
“दुनिया में सबसे कीमती गहना इंसान का परिश्रम
होता है और जिंदगी में इंसान का सच्चा साथी उसका आत्मविश्वास होता है।”
“ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है, दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे, सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।”
“मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है, हर पहलू ज़िन्दगी का इम्तिहान होता है,
डरने वालों को मिलता नहीं कुछ ज़िन्दगी में, लड़ने वाले के कदमों में जहान होता है।”
“कहती है ये दुनिया बस अब हार मान जा,
उम्मीद पुकारती है बस एक बार और सही।”
2 लाइन शायरी
“फलसफा समझो न असरारे सियासत समझो, जिन्दगी सिर्फ हकीक़त है हकीक़त समझो,
जाने किस दिन हो हवायें भी नीलाम यहाँ, आज तो साँस भी लेते हो ग़नीमत समझो।”
“समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।”
“जो तीर भी आता वो खाली नहीं जाता, मायूस मेरे दिल से सवाली नहीं जाता,
काँटे ही किया करते हैं फूलों की हिफाज़त, फूलों को बचाने कोई माली नहीं जाता।”
“अब ना मैं हूँ, ना बाकी हैं ज़माने मेरे, फिर भी मशहूर हैं शहरों में फ़साने मेरे,
ज़िन्दगी है तो नए ज़ख्म भी लग जाएंगे, अब भी बाकी हैं कई दोस्त पुराने मेरे।”
“तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से।”
हिंदी 2 लाइन शायरी
“तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।”
“किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।”
“मरे तो लाखों होंगे तुझपर
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ।”
“वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला।”
“अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी आज वहां पर वीरान हो गए हैं।”
“मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है, तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये, तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है।”
सैड 2 लाइन लव शायरी
“जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा।”
“मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
फर्क सिर्फ इतना था की उसने किया था और मुझे हुआ था।”
“सांसों की डोर छूटती जा रही है किस्मत भी हमे दर्द देती जा रही है
मौत की तरफ हैं कदम हमारे मोहब्बत भी हम से छूटती जा रही है।”
“समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है।”
“काग़ज़ काग़ज़ हर्फ़ सजाया करता है, तन्हाई में शहर बसाया करता है,
कैसा पागल शख्स है सारी-सारी रात, दीवारों को दर्द सुनाया करता है,
रो देता है आप ही अपनी बातों पर और फिर खुद को आप हंसाया करता है।”
2 लाइन की शायरी
“तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो।”
“किस्मत यह मेरा इम्तेहान ले रही है तड़पकर यह मुझे दर्द दे रही है
दिल से कभी भी मैंने उसे दूर नहीं किया फिर क्यों बेवफाई का वह इलज़ाम दे रही है।”
“मत पूछना कभी दोबारा, कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो।”
“उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया, यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,
वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त, जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया।”
“जाने कैसे समझाऊं तुम्हे मैं, कि तुम्हारे बिना ज़ी नहीं पाऊँगा,
जो ना मिला तुम्हारा साथ मुझे, घुट-घुट कर मर जाऊंगा।”
2 लाइन की जिन्दगी शायरी
“गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात, फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,
है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात, ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत।”
“झूठा लव और वफ़ा की कसमें, साथ देने का वादा,
कितना झूठ बोलती है दुनिया, सिर्फ समय बिताने के लिए।”
“समय के साथ बदल जाओ, या फिर समय बदलना सीख लो,
कभी भी किस्मत को मत कोसो, हर हाल में संभलना सीख लो।”
“बिखरे हुए ख़्वाबों और रूठे हुए अपनों ने मुझे उदास कर दिया,
वर्ना दुनिया वाले रोज मुझसे मेरे मुस्कुराने की वजह पूछते थे।”
“जाने क्यों मुझे रोना नहीं आता, जाने क्यों अपना दर्द-ए-दिल बताया नहीं जाता,
लोग अक्सर साथ छोड़ देते हैं मेरा बीच राह में, शायद मुझे ही रिश्ते निभाना नहीं आता।”
Final Words: अन्त में!
दिल के जज्बातों, अहसासों और ख्यालातों को जब हम, शायरी के केवल दो वाक्यों में व्यक्त कर देते है उसे ही संक्षिप्त में, Two Line Shayari कहा जाता है जो कि, ना केवल कहने मे सहज होती है बल्कि सुनने व लिखने मे भी बेहद सहज व सरल होती है क्योंकि इसकी मदद से हम, सरलतम तरीके से अपने अहसासों व जज्बातों को ज़ाहिर कर पाते है और यही Two Line Shayari की सबसे बड़ी उपलब्धि होती है।
वर्तमान समय में Two Line Shayari in Hindi की मांग अत्यधिक मात्रा में की जाती है क्योंकि Two Line Shayari को शायरी की सबसे सरल व सहज विघा मानी जाती है जो कि, ना केवल हमारे अहसासों व जज्बातों को बयां करती है बल्कि साथ ही साथ हमारे भीतर संतोष और तृप्ति को भी उजागर करती है और यही वजह है कि, वर्तमान समय में अत्यधिक मात्रा में, दो लाइन शायरी का प्रयोग किया जाता है।
अन्त, हमें उम्मीद व आशा है कि, आप सभी को हमारा ये आर्टिकल Hindi 2 Line Sad Shayari तथा 2 लाइन सैड शायरी जरुर पसंद आया होगा जिसके लिए ना केवल आप हमारे इस आर्टिकल 2 Line Shayari In Hindi तथा 2 लाइन शायरी को लाइक करेंगे, शेयर करेंगे बल्कि साथ ही साथ अपने विचार व सुझाव भी हमें कमेंट करके बतायें ताकि हम, इसी तरह के आर्टिकल आपके लिए लाते रहें और अपने कर्तव्य को निभाते रहें।
इन्हे भी पढ़ें:-