Hindi
Positive Thinking & Positive Thoughts for Life, Success, Students Happiness In Hindi
आज के इस पोस्ट Positive Thoughts Hindi में हम बात करने वाले हैं Positive Thoughts की यानी कि सकारात्मक सोच की। ऐसे में इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि Positive Thoughts क्या होती है? और ये क्यों हमारे लिए आवश्यक है। इसके साथ ही हम आप तक कुछ खास Positive Thoughts वाले Quotes भी पहुँचाने वाले हैं।
क्या है Positive Thoughts (सकारात्मक सोच)?
सकारात्मक सोच एक शक्ति जिसकी मदद से हम जिंदगी में आने वाली हर मुश्किल का सामना कर सकते हैं। जीवन में हमें कई तरह की परेशानियाँ आती है, ऐसा कोई नहीं है, जिसके जीवन में कोई कठिनाई, परेशानी न हो। इन्सान के पास परेशानी है, लेकिन हर इन्सान परेशान, रोता हुआ तो नहीं दिखाई देता है। परेशानी के समय भी जो अपनी सोच पर काबू रखते है, वे ही उससे लड़कर आगे सफल हो पाते है।
मनुष्य के मन में दो तरह के विचार होते है, सकारात्मक और नकारात्मक। सकारात्मक विचार भगवान के समान होते हैं तथा नकारात्मक विचार शैतान के समान। क्योंकि सकारात्मक विचार हमेशा हमे आगे की ओर बढ़ने के लिए और बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं। जबकि नकारात्मक विचार हमें हमेशा गर्त की ओर यानी कि पतन की ओर ले जाते हैं। ऐसे में हमें सदैव खुद के अन्दर सिर्फ सकारात्मक विचार याबी की Positive Thinking को ही पनपने देना चाहिए।
चलिए इसी क्रम में आपको कुछ ऐसे खास तरीके बताते हैं जिसकी मदद से आप खुद के भीतर के नकारात्मक विचारों को दूर कर के सकारात्मक विचारों को बढ़ावा दे सकते हैं।
कहते है Positive Thinking वाले लोग ही जीवन में सफल हो पाते है। आपके मन के विचार आपके स्वभाव के द्वारा सबके सामने आते है। सकारात्मक सोच वालों के आस पास सभी लोग रहना पसंद करते है। खुद के भीतर सकारात्मक सोच विकसित करने के के लिए सुबह उठते ही आईने के सामने खड़े होकर ये सब बातें अपने मन सोचिए-
- सबसे पहले मुस्कराइये
- आज मेरा दिन है।
- मुझे पता है, मैं आज सबसे Best जगह में हूँ।
- मुझे पता है, मैं विजेता हूँ।
- मैं अपने लिए खुद ज़िम्मेदार हूँ।
- मैं अपनी किस्मत खुद चुन सकता हूँ।
- मुझे पता है, ये मैं कर सकता हूँ।
- भगवान हमेशा मेरे साथ है।
अब आपको ऐसा लग रहा होगा कि ऐसा करने से क्या सच में कुछ बदलाव आएगा..? तो, इसका जवाब है जी हाँ…! बिल्कुल आएगा। क्योंकि आप जैसा सोचते हैं वैसा ही आपको परिणाम मिलता है। अगर आप अपने साथ Positive Thoughts रखेंगे तो आप अपने व्यक्तित्व और जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव पाएंगे।
अपने आसपास ऐसे लोगों या चीजों से जुड़े जो Positive Thoughts ही रखते हो। जो लोग आपके लिए अच्छा सोचते हैं जो आपके काम और पहनावे की तारीफ करते हैं। ऐसे लोगो से दूरी बनाकर जो ना सिर्फ नकारात्मक बातें करते हैं बल्कि अपने आस-पास के लोगो को भी निगेटिव विचारों से ओत- प्रोत करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।
आइए अब आपको Positive Thoughts रखने के कुछ और उपाय बताते हैं-
1. अच्छा सोचें (Think Positive)
हमारी सोच जैसी रहेगी, हम वैसा व्यवहार करेंगे, और अच्छा सोचेंगे तो अच्छा होगा, और बुरा सोचेगें तो बुरा। हर बात के दो पहलु होते है, एक अच्छा एक बुरा। आप सोच रहे होंगें ये सब बातें सिर्फ कहने की है, इन्सान की परिस्थति वही समझ सकता है, जिस पर बीतती है, हाँ ये सच है, लेकिन आपको अपनी लड़ाई खुद लड़नी है। जैसे पानी से भरी आधी गिलास को कोई बोलेगा ये आधी भरी, तो कोई बोलेगा ये आधी खाली है। परिस्थिति वही है, बस इसे देखने व सोचने का तरीका अलग है।
2. नजरिया बदलो (Change Your Attitude)
हमारी परेशानीयों से हमारी ख़ुशी या गम नहीं जुड़ा होता है, हम किस नजरिये से इसे देखते है, ये उससे तय होता है। दुनिया में कई ऐसे लोग है, जो जीवन की कठिन परिस्थिति में होंगें, लेकिन फिर भी वे सदा मुस्कराते रहेंगें और कई ऐसे भी लोग होंगें जिनके पास सब कुछ होगा, उनके जीवन की सबसे बड़ी जीत उन्हें मिली होगी तब भी वे परेशान होंगें। आपको तय करना होगा, आप अपनी लाइफ को किस तरह से देखते हैं।।
3. शिकायत मत करो (Limit Your Complaints)
किसी भी बात के लिए शिकायत मत करो, चिड़चिड़ाओ नहीं। बेकार परिस्थिति में भगवान, या किसी इन्सान या आपकी किस्मत को मत कोसो, बल्कि उस परिस्थति का दूसरा पहलु देखो।
4. परेशानी पर फोकस मत करो (Focus On The Good)
जब हम अपनी परेशानी पर फोकस करते है, तो हम उसे मौका देते है, कि वो हमारी लाइफ में हक जमा सकें। परेशानी की तरफ ध्यान ही मत दो, अपना ध्यान दूसरी ओर लगाने की कोशिश करो। परेशानी पर ध्यान लगाने से, परेशान होने से आप 1% भी अपनी परिस्थति को नहीं बदल पायेंगें, इससे आपकी तबीयत और आपकी सोच पर ही फर्क पड़ेगा इसलिए सोचे कम और उस परेशानी का हल ढूंढें।
5. लिस्ट बनायें (Make A List)
आप अपने लिए एक लिस्ट बनायें, उसमें वो सब बातें लिखें जिससे आपको ख़ुशी मिलती है, शांति मिलती है। जैसे ही आपके मन में उथल पुथल हो, नेगेटिव बातें आये, आप उस लिस्ट में से एक बात चुन कर उसे करें। जिससे आपको तुरंत शांति, ख़ुशी मिलती है, उसे सबसे उपर रखें। जैसे मैं ऐसी परिस्थिति में सबसे पहले प्राथना करती हूँ, परमेश्वर के साथ अकेले समय बिताती हूँ,गाने सुनती हूँ, बच्चों के साथ खेलती हूँ। ऐसे ही आप भी लिस्ट बनाएं।
अपने आप पर हर परिस्थिति में विश्वास रखें तथा खुशी और गम जिंदगी का केवल एक हिस्सा है यह भी मानकर चले। नकारात्मक जिंदगी से दूर रहें। हर परिस्थिति में सकारात्मक का भाव ढूंढे । अपने अंदर सकारात्मक विचारों को बढ़ाये। अपनी खुशियों को दूसरों के साथ बाटे।
आप खुद के भीतर सकारात्मक विचार लाने के साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी Positive Thoughts से भर दे। इसीलिए हम आपके लिए कुछ खास Positive Thoughts in Hindi लेकर आये हैं।
Positive Thinking & Positive Thoughts in Hindi
“हर पतंग को एक दिन कचरे के डिब्बे में जाना होता है। लेकिन उससे पहले एक दिन आसमान छूकर दिखाना होता है।”
“कल रात हार हासिल हुई….तो क्या हुआ? आज का सवेरा तो…फिर उठकर खड़े होने की दास्तान सुना रहा है।” ― Positive Thoughts
“विश्वास है इतना कि इरादों को कोई चुर न कर पाएगा और हौसला है ऐसा, कि वक्त मेरे कदम चुमने ज़रूर आएगा।”
“जिस स्वर्ग की तुमको तलाश है, वह तुम्हारे हदय में है।” ― Positive Thoughts
“ऐसा काम करो कि अपने ही पुराने वक्त में जाकर अपने आप से कह सको, “तू जो सोचता था वो मैंने कर के दिखाया है।”
“जब सोच आपकी BRAND होगी, जीत आपकी 𝗚𝗥𝗔𝗡𝗗 होगी।” ― Positive Thoughts
“यदि आप किसी चीज को पाने के लिए खड़े नहीं होते हो तो आप यक़ीनन गिर जायेंगे।”
“उनके लिए हमेशा फूल मौजूद होते है जो हमेशा फूल देखना चाहते है।” ― Positive Thoughts
“आपको खेल के नियमो को सीखना होगा और तब आप किसी और से बेहतर खेलेंगे।”
“मुश्किल वक्त में अपनों का साथ दीजिए क्योंकि ADVICE तो GOOGLE भी दे देगा।” ― Positive Thoughts
“किस्मत के भरोसे रहने का सिर्फ एक ही मतलब हैं खुद पर भरोसा ना होना।”
“खुद के लिए मैं बहुत आशावादी हूँ. इसके अलावा कुछ और होना ज्यादा मायने नहीं रखता।”
“एक रानी की तरह सोचिये. एक रानी विफल होने से नहीं डरती. विफलता तो महानता की ओर ले जाने वाला रास्ता है।”
“मैं अपने आने वाले समय से नहीं डरता क्योंकि मैंने अपना बीता हुआ समय देखा है और मैं अपने आज को पसंद करता हूँ।”
“अपने से छोटे दर्जे के व्यक्ति से किया जाने वाला व्यवहार ही आपके जीवन का सच हैं।”
“किसी भी व्यक्ति में, चीज़ में, हालात में अच्छी बात और बुरी बात दोनों हो सकती हैं, आप अच्छाई को देखें।”
“आप यह नहीं कह सकते कि आपके पास समय नहीं है क्योंकि आपको भी दिन में उतना ही समय (24 घंटे) मिलता है जितना समय महान एंव सफल लोगों को मिलता है।”
“दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते हैं क्योंकि सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते जब हम उसके बिल्कुल करीब पहुँच जाते है।”
“जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था। अपना जीवन ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ।”
“जब तक आप प्रसिद्ध नहीं हो जाते उस समय तक आपको ये सोचने की जरूरत नहीं है कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं।”
“जरूरी नही की हर बार अच्छा ही हो, कभी-कभी बुरा वक्त भी इंसान के जीवन में सबसे बड़ा बदलाव लाकर जाता है।”
“याद रखना अपमान का बदला लड़ाई लड़कर नहीं बल्कि सामने वाले से ज्यादा सफल होकर लिया जाता है।”
“समय इंसान को सफल नहीं बनाता, समय का सही इस्तेमाल ही, इंसान को सफल बनाता है।”
“घड़ी की सुई अपने नियम से चलते हैं इसलिए लोग उस पर विश्वास करते हैं, यदि हम भी नियम पर चलेंगे तभी लोग हमारे ऊपर भी विश्वास करेंगे।”
“हमे छोटे छोटे कार्य भी बड़ी लगन और ईमानदारी के साथ करने चाहिए, उसी में महानता के गुण छिपे होते है।”
Positive Thinking Quotes in Hindi
“आप जैसा सोचते है और जैसे करते है आप एक दिन वैसे ही बन जाते है।”
“जिंदगी में कुछ नेक काम ऐसे भी करने चाहिए जिनका, उस ऊपर वालें के सिवा कोई दुसरा गवाह ना हो।”
“जीवन में आगे बढने के लिए आपका पॉजिटिव माइंडसेट सबसे जरुरी होता है।”
“जब कोई विचार अनन्य रुप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक, भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है।”
“जीवन में सब्र रखना कोई कमज़ोरी नही होती है ये वो ताकत होती है जो हर किसी में नहीं होती है।”
“जैसे मकान को बनाने के पहले नीव रखी जाती है वैसे ही आपको सफलता के लिए अपने जीवन में सकारात्मक सोच की नीव रखनी होगी।”
“मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता हैं, जैसा वो विश्वास करता हैं वैसा वो बन जाता हैं।”
“एक सकारात्मक सोच रखने वाला व्यक्ति हर मुश्किल परिस्थिति में अच्छाई खोज ही लेता है।”
“आपके दिमाग जितने अधिक सकारात्मक विचारो से भरा रहेगा आपकी जीतने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।”
“जीवन में स्पष्टता का होना बहुत आवश्यक है और स्पष्टता को लाने के लिए सकारात्मक सोच होना अति आवश्यक है।”
“जिन्दगी आपका बेसब्री से इंतज़ार का रही है जाइये और अपना बेस्ट शॉट दीजिये।”
“इस दुनिया में किस्मत के भरोसे केवल वही लोग बैठते है जिन्हें अपनी मेहनत पर भरोसा नही होता है।”
“यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे है जो आपकी जिन्दगी बदल दे, तब आपको खुद को एक बार आइने में देखने की जरूरत है।”
“आपका आत्मविश्वास सबसे आवश्यक है क्योकि यही होता है जो एक हारे हुए इंसान में भी जीत का जोश भर देता है।”
“अपनी क्षमताओ पर कभी भी शक मत करिए क्योकि आप जितने बड़े सपने देखेंगे आपकी क्षमाताए भी उतनी ही बढती जायेंगी।”
“जीवन में मुश्किलें के बहाव के आगे वही टिककर जीत हासिल करता है जिसके हौसले औरो से मजबूत होते है।”
“आप अपनी कहानी के लेखक स्वयं है इसलिए अपने लिए सबसे बेहतरीन कहने लिखिए।”
“अपने जीवन में हर दिन एक न एक चीज़ ऐसा अवश्य कीजिये जिसे करने में आपको सबसे ज्यादा डर लगता है।”
“Attitude आपको एक छोटी सी चीज़ लग सकती है लेकिन ये आपके जीवन को पूरी तरह से बदलने की ताकत रखता है।”
“जीवन में सफल होने के लिए किस्मत जैसे कोई लिफ्ट नही बल्कि आपको मेहनत रुपी सीढियों का ही इस्तमाल करना होगा सफल होने के लिए।”
“तब तक नही हारते जब तक हम कोशिश करना नहीं छोड़ते है।”
“अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी। ”
“इस दुनिया का यही एक दस्तूर है की यदि मान लो तो हार है और अगर ठान लो तो जीत है।”
“मैदान से हारा हुआ इंसान तो फिर से जीत सकता है लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता इसलिए मन से कभी हार मत मानना।”
“जीवन में अपने सपनो को हमेशा जीवित रखिये क्योकि जिसके जीवन में सपने नही है वो मृत व्यक्ति के समान है।”
“सफर शुरु तो हर कोई कर देता है सफल होने के लिए लेकिन जीतता वही है वो आखिर तक मुश्किलों के सामने टिक पाता है।”
“विश्वास एक ऐसी ताकत है जिससे उजड़ी हुई दुनिया के अंधकार को मिटाया जा सकता है।”
“आप इस दुनिया में भरोसे के साथ कुछ भी कर सकते है यदि आप ठान ले की आप सफल हो सकते है तब आप वास्तव में सफल हो सकते है।”
“अगर आपको वो हासिल करना है जो आजतक आपने नही किया है तब आपको वो करना पड़ेगा जो आजतक आपने नही किया है।”
“इस दुनिया में संघर्ष का दूसरा नाम जीवन है बगैर संघर्ष और मुश्किलो के जीवन का कोई अस्तित्व नही रह जाता है।”
Inspirational Quotes In Hindi
“जीवन में कामियाबी भी आपके कदम केवल तभी चूमती है जब आप सफर की मुश्किलों को पार करते हुए उसके पास पहुचते है।”
“जीवन में अँधेरे से मत ड़रो, क्योकि सितारे अँधेरे में ही चमकते है।”
“नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।”
“जिनके उपर जिम्मेदारियों का बोझ होता है उनके पास रूठने और टूटने का वक्त नहीं होता है।”
“कई जीत बाकी है कई हार बाकी है, अभी तो जिंदगी का सार बाकी है। यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए, यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है।”
“संस्कारों से बड़ी कोई वसीयत नहीं होती और ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नहीं होती।”
“कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा खुद पहचान लेगा ज़माना भीड़ से तू अलग चलकरदिखा।”
“आप सफलता तब तक नहीं प्राप्त कर सकते जबतक आप में असफल होने का साहस न हो।”
“एक विजेता वही होता है जो अवसर न मिलने दुखी नही होता है बल्कि वो अपने लिए अवसरों का निर्माण स्वयं करता है।”
“जीवन में जीत का स्वाद भी तभी चखने में मजा आता है जब आपने सफर में मुश्किलों की कडवाहट को भी चखा हो।”
“इस दुनिया में मेहनत की ऊँगली थामकर चलने वाले कभी भी मुश्किलें के बहाव में नही बहते है।”
“अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो मेहनत पर विश्वास करें! किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।”
“आपके जीवन में हर छोटे से छोटा बदलाव बड़ी सफलता का कारण बनता है।”
“आप सबसे पहले अपनी आदते बनाते हो उसक बाद आपकी आदते आपको बनाती है।”
“आप भले ही किसी काम में असफल हो गये है लेकिन आप अनुभव के रूप में उस काम में जीत चुके है।”
“थोड़ा डुबूंगा, मगर मैं फिर तैर आऊंगा, ऐ ज़िंदगी, तू देख, मैं फिर जीत जाऊंग।”
“सीढियों की जरूरत तो उन्ही को होती है जिन्हें छत तक ही जाना है लेकिन मेरी मंजिल तो आसमान है इसलिए मेरे रास्ता मुझे खुद की बनाना है।”
“ज्यादा बात करने वाले कुछ नहीं कर पाते और कुछ कर दिखानेवाले ज्यादा बात करने में यकिन नहीं रखते।”
“राह संघर्ष की जो चलता है वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है।”
Positive Thoughts for Life in Hindi
- “कुछ रिश्ते दरवाजें खोल जाते हैं, या तो दिल के या तो आँखों के।”
- “ज़रा संभल कर रहना उन लोगो से जिनके दिल मे दिमाग़ होता है।”
- “चेहरा देखकर इंसान पहचानने की कला थी मुझमें, तकलीफ़ तो तब हुई जब इंसानों के पास चेहरे बहुत थे।”
- “बचपन कितना खूबसूरत था, तब खिलौने ज़िन्दगी थे अब ज़िन्दगी खिलौना है।”
- “तक़दीर बदल जाती है जब इरादे मज़बूत हो, वरना उम्र कट जाती है तक़दीर को इल्ज़ाम देते देते।”
- “किसी को कुछ देने के लिए हैसियत नहीं, नियत चाहिए।”
- “कभी-कभी बुरा वक़्त आपको अच्छे लोगो से मिलवाने के लिए आता है।”
- “जुबान का वज़न बहुत कम होता है, पर बहुत कम लोग ही इसे संभाल पाते हैं।”
- “रिश्ते वही क़ामयाब होते हैं जो दोनों तरफ़ से निभाये जाते हैं, एक तरफ़ से सेंककर तो रोटी भी नहीं बनाई जा सकती।”
- “आप सिर्फ उन्ही के लिए ख़ास हैं जिन्हें आपसे कुछ आस है।”
- “उनके दिल मे बहुत कुछ होता है, जिनकी जेब मे कुछ नहीं होता।”
- “इंसान जन्म के 2 साल बाद बोलना सीख जाता है लेकिन बोलना क्या है यह सीखने में पूरा जन्म लग जाता है।”
- “माफ करना और शांत रहना सीखो,ऐसी ताकत बन जाओगे की पहाड़ भी रास्ता देंगे।”
- “सफर छोटा ही सही मगर यादगार होना चाहिए,और रंग काला ही सही मगर वफादार होना चाहिए।”
- “बेहतरीन सादी वह है जिसमे लड़की के बाप के ऊपर एक तिनके का भी बोझ न डाला जाए।”
- “नफरत सिर्फ नफरत को ही जन्म देती है और मोहब्बत नफरत को भी प्यार में बदल देती है।”
- “याद रखें भगवान देकर भी परखता है और लेकर भी।”
- “जिंदगी की परीक्षा भी कितनी वफादार है इसका पेपर कभी लीक नही होता।”
- “बहुत गिनाते रहते हो तुम औरो के गुण-दोष,अपने अंदर झाँक लो उड़ जाएंगे होश।”
- “बहुत जल्दी सीख लेता हूँ जिंदगी का सबक गरीब बच्चा हूँ,बात-बात पर जिद नही करता।”
- “मीठे का शौक इसलिए भी रखते हैं क्योंकि जिंदगी की हक़ीक़तें कड़वी बहोत है।”
- “धोखा कभी मरता नही, आज आप दोगे, कल आप लोगे।”
- “छोटे ही रहने दो घर के दरवाजे, जो झुक कर अंदर आ गया समझो वही अपना है।”
- “परवाह मत करो दुनिया जितनी भी खिलाफ हो,हमेशा रास्ता वो चुनो जो सच्चा और साफ हो।”
- “दरिया बन कर डूबने से बेहतर है कि जरिया बन कर किसी को बचाया जाय।”
- “कैसे कह दूँ की थक गया हूं मैं,न जाने किस-किस का हौसला हूँ मै।”
Poaitive Life Thoughts In Hindi
- “जो चीज़ आपको चैलेंज करती है,वह आपको चेंज कर सकती है।”
- “खामोशी से भी नेक काम होते हैं,मैंने देखा है पेड़ों को छाँव देते हुए।”
- “रिस्ते अगर बंधे हों दिल की डोरी से,दूर नही होते किसी भी मजबूरी से।”
- “जिंदगी छोटी नही होती बस ख्वाहिशे बढ़ जाती हैं।”
- “वक़्त से सीखो बदलते रहने का सबक,वक़्त कभी खुद को बदलते नही थकता।”
- “भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह,बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी कचरे की तरह।”
- “ठोकरें नही खाएंगे जनाब तो कैसे जानेंगे की आप पत्थर से बने हैं या शीशे से।”
- “अहँकार बहुत भूखा होता है और इसकी सबसे मनपसंद खुराक है रिस्ते।”
- “अच्छी बातें पढ़ने की आदत हो तो अच्छी बातें करने की आदत पड़ ही जाती है।”
- “जिस नज़र से देखो वैसी नज़र आती है जिंदगी,नज़रिया बदलो तो बदल जाती है जिंदगी।”
- “एक अच्छे चरित्र का निर्माण हज़ारों ठोकरे खाने के बाद ही होती है।”
- “जो तालाबों पर चौकीदारी करते हैं वो समंदरों पर राज नही कर सकते।”
- “बहुत मुश्किल है, उस शख्स को गिराना चलना जिसे ठोकरों ने सिखाया है।”
- “जो खुद खुश रहते हैं उनसे दुनिया खुश रहती है।”
- “कोई आपको धोखा दे यह उसकी गलती है,वही इंसान फिर दोखा दे यह आपकी गलती है।”
- “आज का आदमी,ना कायदे पसंद हैं ना वायदे पसंद हैं बस सिर्फ फायदे पसंद हैं।”
- “क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है।”
- “जीवन में खुश रहने के लिए खुशियां पहचानना जरूरी है।”
- “समस्या का नही समाधान का हिस्सा बनें।”
- “दुनिया में सबसे वजनदार खाली जेब होती है,चलना मुश्किल हो जाता है।”
- “जब रिश्तों में जिद और मुकाबला आ जाये तो ये दोनों जीत जातें हैं लेकिन रिस्ता हार जाता है।”
- “तेरे पास जो है उसकी कद्र करो , यहां आसमाँ के पास भी उसकी खुद की जमीं नही है।”
- “फितरत किसी की यूँ ना आजमाया कर हर शख्स अपनी हद में लाजवाब होता है।”
Positive Thoughts for Success in Hindi
“जिंदगी गुजर ही जातीं हैं तकलीफे कितनी भी हो,मौत भी रोकी नही जाती तरकीबें कितनी भी हो।
तेरा दर हो, मेरा सर हो,ये तमाशा उम्र भर हो।”
“अपनी हर फतह पर इतना गुरुर मत कर,मिट्टी से पूँछ आजकल सिकंदर कहा है।
लाखों किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है।”
“नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा रहता है।
समर्थन और विरोध केवल,विचारों का होना चाहिए व्यक्ति का नही।”
“मंजिलें चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो दोस्तों ! रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं।”
“जिन्दगी हमेशा आपको एक नया मौका देती है,सरल शब्दों में उसे ‘कल’ कहते हैं।”
“जो आपको तकलीफ में देखकर रो पड़े वो आपको कभी तकलीफ नही दे सकता।”
“पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे, और फिर वो करो जो तुम्हे करना है।”
“गलतियाँ इस बात का सबूत हैं कि आप प्रयास कर रहें हैं।”
“जिद करना सीखो, जो लिखा नही है मुक़द्दर में उसे हासिल करना सीखो।”
“धूप बहुत काम आयी कामयाबी के सफर में, छाँव में अगर होते तो सो गए होते।”
Thoughts for Success in Hindi
“मेहनत इतनी करो कि क़िस्मत भी बोले कि ले बेटा ये तो तेरा हक है।”
“इज्जत देखी तो भगवान के घर जहाँ रो भी लो तो जमाना तमाशा नही बनाता।”
“मुस्कराते रहिये…दुनिया की सारी समस्याएँ आपकी नहीं हैं।”
“वक़्त बदल जाता है बस मेहनत में विश्वास रखो, उस भगवान पर आस रखो और हमेशा नियत साफ रखो।”
“जब तक पिता का साया सिर पर है वो रास्ते के हर काँटे को फूल बना देता है।”
“ऊँचाई पर वो ही पहुँचते हैं,जो बदला नहीं बदलाव लाने की सोच रखते हैं।”
“अच्छे ने अच्छा जाना मुझे, बुरे ने बुरा जाना मुझे ,जिसकी जैसी सोच थी उसने उतना ही पहचाना मुझे।”
“जहां लगे कि हमारी वजह से दूसरों को तकलीफ हो रही है वहां से हट जाना ही बेहतर है।”
“कीमती हैं सिक्के और ईमान यहां सस्ता है ,यहाँ रिश्तों का मतलब ही मतलब का रिश्ता है।”
“एक ही इंसान अगर दो बार आपको एक ही सबक सिखाए तो, इसमे गलती उसकी नही आपकी है जनाब।”
“सारी उम्र यूं ही गुजर गयी रिश्तों की तुरपाई में…कुछ रिस्ते पक्के निकले, बाकी उधड़ गए कच्ची सिलाई में।”
“रोटी से विचित्र कुछ भी नही, इंसान कमाने के लिए दौड़ता है और पचाने के लिए भी।”
“कभी पड़ोसी भी घर का हिस्सा हुआ करते थे, आज एक ही घर में ना जाने कितने पड़ोसी हैं।”
“जिंदगी जीना आसान नही होता,बिना संघर्ष के कोई महान नही होता..जब तक न पड़े हथौड़े की चोट,पत्थर भी भगवान नही होता।”
“होठों पर मुस्कान थी कंधो पर बस्ता था, सुकन के मामले में वो जमाना सस्ता था।”
“हर गलती पर पर्दा सिर्फ रब ही डाल सकता है। इसान की जात तो सिर्फ गलती उछालना जानती है”
“रब से जब भी मागो तो रब को ही मागों क्योकि जब रब तुम्हारा होगा। तो सब तुम्हारा होगा”
“बुराईयो से दूर रहने का एक ही तरीका है अच्छे विचारों को अपने अंदर आने दीजिए”
“जिंदगी की दौड़ में चाहे थोड़ा पीछे रह जाए, परन्तु अपने बूढे़ मां-बाप का हाथ ना छोडे़।”
“माना दुनिया बुरी है। सब तरफ धोखा ही धोखा है बंदे तू तो अच्छा बन तुझे किसने रोका है।”
Thoughts for Success in Hindi
“हवा में सुनी हुई बातों पर कभी यकीन मत करना,कान के कच्चे लोग अक्सर सच्चे रिस्ते खो देतें हैं।”
“जब हम गलत होते हैं तो समझौता चाहते हैं और दूसरे गलत होते हैं तो न्याय चाहते हैं।”
“मेहनत करके हम उनको जवाब दे सकते हैं,जो कल तक हमको कमजोर बोलते थे।”
“मंजिलें बड़ी ही जिद्दी होती हैं और ये उन्हें ही मिलती हैं जो इसे पाने की जिद कर लेते हैं।”
“जरूर कुछ तो बनाएगी जिंदगी मुझको,कदम-कदम पर मेरा इम्तिहान लेती है।”
“कभी भी खुद को कम मत समझिए आप उससे भी बढ़कर हैं जितना आप सोचते हैं।”
“हर रोज गिरकर मुकम्मल खड़े हैं,ऐ जिन्दगी…देख मेरे “हौसले” तुझसे भी बड़े हैं।”
“नादान से दोस्ती कीजिए क्योंकि मुसीबत के वक़्त कोई भी समझदार साथ नही देता।”
“संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है ।”
“जिस-जिस पर ये जग हँसा है,उसी ने इतिहास रचा है…”
“गलतियाँ हमेशा क्षमा की जा सकती हैं,आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो।”
“खुली हवा सिर्फ इंसान को ही नही,कभी-कभी रिश्तों को भी चाहिए।”
“अपनों को हमेशा अपने होने का एहसास दिलाओ वर्ना वक़्त आपके अपनों को आप के बिना जीना सिखा देगी।”
“लोग औरतों को फ़क़त जिस्म समझ लेते हैं…रूह भी होती है इसमें ये कहाँ सोचते हैं।”
“जीतने वाले कुछ अलग चीजें नही करते,वो चीजों को अलग तरह से करते हैं।”
“दिलों में खोट है जुबाँ से प्यार करते हैं,बहोत से लोग दुनिया में यही व्यापार करते हैं।”
“किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे,किसी को रुला कर हँसे तो क्या हँसे।”
“जिन्दगी बस इतना अगर दे तो काफी है,सर से चादर न हटे..पाँव भी चादर में रहे।”
“कल धूप से परेशान आज तकलीफ बारिश से…शिकायतें बेशुमार हैं इंसान की आदत में।”
“सहने वाला जब जुल्म सहकर भी मुस्कुरा दे तब उस इंसान का बदला ऊपर वाला लेता है।”
Thoughts for Success in Hindi
“यूं ही नही होती हाँथ की लकीरों के आगे उंगलिया,रब ने भी किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।”
“जब भी देखा हूँ किसी गरीब को हँसते हुए तो यकीन आ जाता है की ख़ुशियों का ताल्लुक दौलत से नही होता।”
“पर्दा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे,खूब रोते हैं फिर औरों को हँसाने वाले।”
“फुटपाथ पर सोने वाले हैरान हैं आती-जाती गाड़ियों से,कंम्बख़त जिनके घर हैं वो घर क्यों नही जातें।”
“सुकून मिलता है दो लफ्ज़ कागज पर उतारकर ,कह भी देता हूँ और आवाज़ भी नही होती।”
“शतरंज का एक नियम बहोत ही उम्दा है की…चाल कोई भी चलो लेकिन अपनी को नही मार सकते।”
“तुम लौटकर आने की तकलीफ दुबारा मत करना,हम एक बार की गई मोहब्बत दोबारा नही करते।”
“कमी तो होनी ही है, पानी की शहर में..न किसी की आँख में बचा है ना किसी के जज़्बात में।”
“जिम्मेदारियां भी खुद इम्तेहान लेती हैं,जो निभाता है उसी को परेशान करती हैं।”
“तहजीब सिखा दी मुझे एक छोटे से मकान ने, दरवाजे पर लिखा था थोड़ा झुककर चलिए।”
“विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में फिर से प्रकाश लाया जा सकता है।”
“जीना है तो उस दीपक की तरह जियो जो एक राजा के महल में उतनी ही रोशनी देता है जितनी एक गरीब के झोपड़ी में।”
“जिंदगी की हर तपिश को मुस्कुरा कर झेलिए,धूप कितनी भी तेज हो समंदर सूखा नही करते।”
“दुआएँ जमा करने लग जाओ साहब खबर पक्की है, दौलत और शोहरत साथ नही जाएगी…”
“उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपके पीठ पीछे बात करते हैं, इस का सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे हैं।
“अकड़ शब्द में कोई मात्रा नही है पेर ये अलग-अलग मात्रा में हर इंसान में उपलब्ध हैं।”
“जिन्हें शौक था अखबारों के पन्ने पर बने रहने का, वक़्त गुजरा तो रद्दी के भाव बिक गए।”
“झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं, तरक्की के बाज़ की उड़ान में कोई आवाज़ नही होती।”
“मुझे देखकर मुह मत फेरना साहब मुझे उसी ने गरीब बनाया है, जिसने तुम्हे अमीर बनाया है।”
“मुश्किले वो चीज़ें होती हैं जो हमे तब दिखती हैं जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता।”
“अगर हारने से डर लगता है तो जितने की उम्मीद कभी मत रखना”
“दीपक इसलिए वंदनीय हैं क्योंकि वह दुसरों के लिए जलता है दुसरों से नहीं जलता।”
“वो दिखा रहा था जिंदगी से उसकी लड़ाई लोगों ने तमाशा समझा और ताली बजा दी।”
“जीतने से पहले जीत और हारने ले पहले हार कभी नहीं माननी चाहिए”
“नीम की नहीं कि वो कड़वा है खुदगर्जी जीभ कि है कि उसे मीठा पंसद है”
“इतने काविल बनो कि कोई आपसे यह ना बोल सके। कि मेरे बिना तेरा या होगा”
“नोट इकट्ठा करने की बजाय दोस्त इकट्ठा किए हैं हमने इसीलिए आज पुराने भी चल रहे हैं।”
“बात संस्कार और आदर की होती है।वरना जो इंसान सुन सकता है सुना भी सकता है”
“बेटियों के लिए भी हाथ उठाओ दोस्त भगवान से सिर्फ बेटा नहीं मांगा करते”
“रंग है तन पर जिनके। श्री राम बसे मन में उनके। राम गीत जो गाते हैं बजरंगी कहलाते हैं।”
“समय दिखाई नहीं देता,पर बहुत कुछ दिखा देता है।”
“दो चेहरे इंसान कभी नहीं भूलता एक मुश्किल में साथ देने वाला और दूसरा मुश्किल में साथ छोड़ने वाला”
“जीवन की शुरुआत और अंत एक जैसे ही होते है इसलिए बीच के समय का।लाभ उठाना चाहिए”
“हमारी समस्याओं का समाधान केवल हमारे पास होता है। दूसरों के पास तो केवल सुझाव ही होते हैं”
“तेरी ज्योति से नूर मिलता है। दिले गम को सुरूर मिलता है जिनके सर तेरे कदम मे झुकते है उन्हे कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं”
“वृद्ध माता-पिता के बुढ़ापे में असली सहारा एक अच्छी बहू ही होती हैं ना कि बेटा….”
“शिक्षा में सबसे ज्यादा ताकत होती हैं, जिससे पूरी दुनिया को बदला जा सकता हैं.”
“तब तक कमाओ जब तक महंगी चीज़ सस्ती न लगे चाहे वो सम्मान हो या,सामान !”
“दे सलामी इस तिंरगे को जिस से तेरी शान है सिर हमेशा ऊचाँ रखना इसका जब तक दिल मे जान हैं”
“बड़ा बनो पर उसके सामने नहीं जिसने अपको बड़ा बनाया है”
“एक अच्छा रिश्ता हमेशा हवा की तरह होना चाहिए खामोश। मगर हमेशा आसपास”
“सवयं को सोने के सिक्को के जैसे बनाए जो कभी नाली। में गिर भी जाए तो उसकी कीमत कम न हो”
“सर गिरे सजदे मे दिल में दगा-बाजी हो, ऐेसे सजदों से भला कैसे खुदा राजी हो”
“इस होली किसी को रंग लगाना या न लगाना पर सबको दिल से गले जरूर लगाना”
“मन की पीड़ा को स्पष्ट रुप से नहीं कह सकता उसी को क्रोध अधिक आ ता हैं।”
“अगर भगवान नुझसे ज्यादा इंतजार करवा रहे हैं, तो तैयार रहना क्योकि वो उससे कही ज्यादा देने वाले हैं। जितना तुमने मांगा हैं…”
“घर की मां को खुश रखे मंदिर वाली मां अपने आप खुश हो जाएगी”
“मन को निराश न क बस श्रीकृष्ण पर तू विश्वास कर. हर पल साथ हैं वो मुरली वाला। इस बात का एहसास कर”
“लगन एक छोटा सा शब्द है लेकिन जिसे लग जाती है। उसका जीवन बदल देती है”
“किसी आदमी का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है।”
“सब्र रख मेहनत कर तेरे नसीब का तुझे ही मिलेगा किसी और को नहीं”
“नहाये धोये से हरि मिले तो मैं नहाऊं सौ बार हरि तो मिले निर्मल हदय से। प्यारे मन का मैल उतार”
“कभी भी शादी वाले खाने की, निंदा मत करो दोस्तों क्योकि एक पिता कई सालों से कमाता है एक दिन की दावत के लिए”
“कौन कहता है कि पैसा सब कुछ खरीद सकता है दम है तो टुटे हुए विश्वास को खरीद कर दिखाओ”
“इंसान जन्म के 2 साल बाद बोलना सीख जाता है। लेकिन बोलना क्या है यह सीखने में उसे पूरा जन्म लग जाता है।”
“रिश्ते वही कामयाब हेते है। जो दोनों तरफ से निभाए जाते है। एक तरफ सेंक कर तो रोटी भी नहीं वनाई जा सकेगी।”
“इंसान के शरीर का सबसे खूबसूरत हिस्सा है दिल, अगर वो साफ ही नहीं तो चमकता चेहरा किस काम का।
“कचरे में फेंकी रोटियां रोज ये बयां करती हैं कि पेट भरते ही इंसान अपनी औकात भूल जाता है”
“कभी-कभी हम किसी से दूर जाना नहीं चाहते लेकिन किस्मत दूर ले जाती है।”
“पंछी ने जब-जब किया अपने पंखो पर विश्वास दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश”
“नाम एक दिन में नही बनता लेकिन अगर ठान लो तो एक न एक दिन जरूर बनता है..”
“छीनकर खाने वाले का कभी पेट नहीं भरता और बांटकर खाने वाला कभी भूखा नही मरता।”
“पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए क्यूकि शाबासी और धोखा दोनों पीछे से है मिलते हैं।”
“इंसान का कद नहीं बल्कि बड़े ख्वाब होने चाहिएं”
“WhatsApp छोटे बच्चो के डाइपर की तरह होता है होता कुछ नहीं,लेकिन हर 5 मिनट में चेक करना पड़ता है।”
“जो आपको तकलीफ में देखकर रो पड़े वो आपको कभी तकलीफ नही दे सकता”
“रात को नींद आना आसान बात नहीं उसके लिए पूर दिन ईमानदार रहना पड़ता है…”
“कभी-कभी बहुत सताता है यह सवाल मुझे हम मिले ही क्यो थे जब हमे मिलना ही नहीं था….”
“जिद करना सीखो जो लिखा नहीं है। मुकदर में उसे हासिल करना सीखो”
“जीवन में इतना कमाओ कि बेटे की शादी में दहेज मांगने की नौबत न आए। और बेटी को इतना पढ़ओ कि दहेज देने की जरूरत न पड़े”
“हाथ में टच फोन,बस स्टेटस के लिए अच्छा है, सबके टच में रहो, जिंदगी के लिए अच्छा है।”
“भरोसा जीता जाता है, मांगा नहीं जाता। ये वो दौलत है जिसे पाया जाता है कमाया नहीं जाता।”
“छाता और दिमाग तभी काम करते हैं जब वो खुले हो,बंद होने पर दोनों बोज लगते हैं”
“मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी है, जो बंद भविष्य के दरवाजे भी रवोल देती है।”
“ज्यादा नहीं बस इतने सफल हो जाओ कि अपने मता-पिता की हर ख्वाहिश पूरी कर सको”
“जिंदगी में टेशन ही टेशन है-फिर भी इन लबों पर मुस्कान है, क्योंकि जीना जब हर हाल में है। तो मुस्करा कर जीने में क्या नुकसान हैं”
“फोटे लेने के लिए अच्छे कपडे़ नही, बस मुस्कुराहट होनी चाहिए”
“किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने के बदले अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो”
“अमीरी दिल की हो तो लोग साइकिल पर भी खुशी मनाते हैं। नही तो मैने कारों में भी लोगों को रोते देता है।”
“एक बार अगर हम गलत राह पर चलना छोड़ दें तो सही राह अपने आप मिल जाती है”
“आधी जिंदगी गुजार दी हमने पढ़ते-पढ़ते और सीखा क्या एक-दूसरे को नीचा दिखाना”
“मां सबकी जगह ले सकती है, लेकिन एक मां की जगह कोई नहीं ले सकता…”
“मुझे नहीं मतलब कोई काला है, कोई गोरा है छोटा है, बड़ा है अमीर है गरीब है। जो मेरे साथ अच्छा है वो मेरे लिए अच्छा है।”
“झूठी हमदर्दी नहीं दी हमने किसी को जिसके लिए कुछ भी करते हैं, बस दिल से ही करते हैं”
“इंसान को मुसीबत में सलाह से ज्यादा जरूरत किसी अपने के साथ की होती है।”
“मिले न रोटी एक ससय की, इतना बुरा समय भी न हो, पैसा आता जाता रहता है आदमी मन से गरीब न हो”
“छोड दो फिक्र खुद को सही साबित करने की जरा हंस भी लो जनाब , जिंदगी है कोई इलजाम नहीं है”
“‘इंसान को, अलार्म नहीं, जिम्मेदारियां जगाती है…”
Positive Thoughts for Students in Hindi
“हीरे को परखना है तो अंधेरे का इंतजार करो, धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते हैं।”
“इस दुनिया में बदलाव के अलावा और कोई परमानेंट नहीं है।”
“इश्क़ के लिए खास दिन नहीं खास दिल चाहिए।”
“समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो, जीनी है जिंदगी तो आगे देखो, यदि समझकर जीनी है तो वर्तमान में रहो।”
“सब कुछ, कुछ नहीं से शुरू हुआ था।”
“जो चीज़ आपको CHALLENGE करती है, वही चीज़ आपको CHANGE करती है।”
“संघर्ष में इंसान अकेला रहता है और सफलता में पूरी दुनिया उसके साथ रहती है।”
“जब तक शिक्षा का मतलब नौकरी पाना होगा, तब तक समाज मे नौकर ही पैदा होगा, मालिक नहीं।”
“अपने हौसलों को ये मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपनी परेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है।”
“कोई भी समय के पीछे जाकर बिगड़ी हुई शुरुआत को सुधार नहीं सकता है, लेकिन हर कोई अगर चाहे तो अभी से शुरुआत करके एक अच्छा अंत ला सकता है”
“किसी को ये कहने की इजाज़त मत दो कि ‘तुम ये नहीं कर सकते हो’।”
“माना दुनिया बुरी है सब जगह धोखा है, किंतु हम तो अच्छे बने हमें किसने रोका है।”
“आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, वरना एक नाम के यहां लाखों इंसान हैं।”
“हर तूफान ज़िंदगी को मुश्किल बनाने के लिए नहीं आता, कभी-कभी इससे रास्ते भी साफ हो जाते हैं।”
“ज़िंदगी में ये मायने नहीं रखता कि आपने ज़िंदगी को कितना जिया, बल्कि ये मायने रखता है कि आप ज़िंदगी में कितना खुश रहे।”
“जुनून उसे कहेंगे जब हारना भी पड़े तो मन में आए कि अच्छा हुआ इस काम को एक बार और करने का मौका मिला।”
“हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा है।”
“जो आसानी से मिल जाता है वो हमेशा तक नहीं रहता, जो हमेशा तक रहता है वो आसानी से नहीं मिलता।”
“जो बदलता है, वही आगे बढ़ता है।”
- “जीतने वाला ही नहीं, बल्कि ‘कहाँ पे हारना है’ ये जानने वाला भी महान होता है।”
- “कॉन्फिडेंस ये नहीं कि लोग आपको पसंद करेंगे ही, कॉन्फिडेंस यह है कि जब वो पसन्द न भी करे तब भी आप ठीक हो।”
- “खुशी आपके ATTITUDE पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है इस पर नहीं।”
- “अपने मन पर कंट्रोल करो, इससे पहले की मन आपको कंट्रोल करे।”
- “जब बहुत ज्यादा परेशानी होती है, हम कितना सहन कर सकते हैं उसकी काउंटिंग तब से शुरू होती है।”
- “आपका समय सीमित है इसीलिए इसे किसी और की ज़िंदगी जीकर व्यर्थ न करो।”
- “कमज़ोर लोग बदला लेते हैं, शक्तिशाली लोग माफ कर देते हैं, बुद्धिमान लोग नज़रअंदाज़ कर देते हैं।”
- “अकेले चलने वाले घमंडी नहीं होते हैं, वो दरअसल हर काम में अकेले काफी होते हैं।”
- “अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है तो आपको किसी और दुश्मन की ज़रूरत नहीं है।”
- “शेर को जब तक छेड़ोगे नहीं तब तक उसकी ताकत का अंदाज़ा नहीं लगता।”
- “खुद को जानना ही आज़ादी है।”
- “कोई इंसान कैसा है, इसका पता तब चलता है जब उसे कोई एक काम करने से मना कर देते हैं।”
- “कुछ लोग बुरा करने नहीं आते, वो कुछ सिखा कर जाते हैं, ताकि आगे ज़िंदगी में उनसे बुरो से लड़ सको।”
- “पागल ही तो कर जाते हैं, वरना समझदार को केवल गलतियां निकालते ही देखा है।”
- “परेशानी आती है तब उस बन्दे को पता लगता है कि वो कितना पॉवरफुल है।”
- “ज़िंदगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगों की बुराई के धागे आपके पैरों में ही आकर टूट जाएं।”
- “जो शेर जितना ज़ख्मी होता है, वो उतनी ही भड़क के साथ वापस आता है।”
- “जीवन परिश्रम है और मौत विश्राम, जब तक जीवन है परिश्रम करते रहो।”
- “किसी के अकेलेपन का मज़ाक मत बनाओ, आपके पास जो भीड़ खड़ी है वो किसी मतलब के लिए खड़ी है।”
- “पछताने से अच्छा है, कोशिश करके फेल हो जाना।”
- “एक ज़ख्मी लेखक का दिल जो लिखता है, वो ऐसा लिखता है कि फिर पूरी दुनिया उस लेखक के बारे में लिखती है।”
- “एक एक करके वो सब दूर होते गए, जिनको मेरे से कोई फायदा नहीं हो रहा था, वो सब रह गए जो अपने थे।”
- “ज़िंदगी कितनी भी कठिन लगती रहे, आप हमेशा कुछ न कुछ कर सकते हो और सफल हो सकते हो।”
- “क्रोध मूर्खों की छाती में ही बसता है।”
- “गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ सीखा।”
- “आज जो दर्द सह रहे हो कल वही दर्द तुम्हारी ताकत होगी।”
- “पुरानी आदतें नए रास्ते नहीं खोलती।”
“अच्छे वक़्त का इंतजार करो, संघर्ष और धैर्य के साथ।”
“अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।”
“जिंदगी में किसी अच्छे की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ, शायद आपसे मिलकर किसी और की तलाश पूरी हो जाए।”
“उड़ा देतीं हैं नींदें कुछ ज़िम्मेदारियां घर की, रात में जागने वाला हर शख्स आशिक नहीं होता।”
“उन पर ध्यान दो जो अभी आप के पास है, जो नहीं है उन पर नहीं।”
“SUCCESSFUL वो है जो दुश्मनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर विजय पा लेता है।”
“इंसान SUCCESSFUL तब होता है जब वो ज़रूरत और चाहत के बीच का फर्क समझ लेता है।”
“इंसान को असली सफलता तब मिलती है जब वो हर इंसान में POSITIVE साइड देखना शुरू कर देता है।”
“सिर्फ मरी हुई मछली को पानी का बहाव चलाती है, जिस मछली में जान होती है वो अपना रास्ता खुद तय करती है।”
“अकेला रहना सही है बजाय उन लोगों के साथ रहने से जो आपकी एहमियत नहीं समझते।”
“दूसरों” के बारे में उतना ही बोलो जितना खुद के बारे में सुन सको।”
“एक पागल और होशियार में इतना फर्क है कि होशियार की सीमा होती है, पागल की कोई सीमा नहीं होती है।”
“जब आप एक ही जोक पर दोबारा हँस नहीं सकते, तो एक ही दुःख पर दोबारा परेशान नहीं होना चाहिए।”
“वो मेरी गलतियां निकालते हैं क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है।”
“सच परेशान भले ही हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता है।”
“खर्च करने के बाद जो बचा उसे सेव मत करो, बल्कि पहले सेव करो और बाद में जो बचे उसे खर्च करो।”
“अब तो ठान लिया कितना भी समय कर ले हमें लाचार, इस वार में तो अब नहीं डालने हथियार।”
“अपने जीवन के सारे दिन एक कैदी की तरह गुजारने से अच्छा है कि आज़ादी के लिए लड़ते हुए मर जाओ।”
“जो लोग आपको पर्सनली नहीं जानते, उनकी बातों को पर्सनली मत लो।”
“सब कुछ इजी होता है जब आप बिजी होते हो, कुछ भी इजी नहीं होता है जब आप लेज़ी होते हो।”
- जब भविष्य धुंधला पड़ जाता है, तब आपको अपने वर्तमान पर फोकस करने की आवश्यकता होती है।”
- गिरना अच्छा है औकात पता चलती है, थामने वाले कितने हाथ हैं ये बात पता चलती है।”
- गुस्सा बहुत चतुर होता है, कमज़ोर पर ही निकलता है।”
- आप जिस काम में माहिर हैं, उसे मुफ्त में कभी मत करिए।”
- भागते रहो लक्ष्य के पीछे, क्योंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत आएगा तुम्हारा दौर कभी।”
- अच्छे काम करते रहिए चाहे कोई तारीफ करे या न करे, आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, सूरज फिर भी उगता है।”
- ख्वाब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं, इम्तिहान भी उन्हीं के ज़बरदस्त होते हैं।”
- ज्ञान से ज्यादा जरूरी है आपके अपने लक्ष्य को पाने की इच्छा।”
- अगर आप बुराई नहीं सुन सकते तो कुछ भी नया और इंटरेस्टिंग मत करो”
- आदमी विकलांग शरीर से नहीं मन से होता है, अगर मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए विकलांग हो गया।”
- अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो सूर्य की तरह तपो।”
- अगर एक दिन अपने आप पर गर्व करना है तो आज कभी हार न मानें।”
- मैं धीरे ज़रूर चलता हूँ, मगर कभी भी पीछे नहीं मुड़ता।”
- जब हम खुद को समझ लेते हैं न, तब कोई हमारे बारे में क्या सोचता है फर्क नहीं पड़ता।”
- अन्य लोग आपको कैसे देखते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। आप अपने आप को कैसे देखते हैं यह अधिक महत्वपूर्ण है।”
- ज़िन्दगी का हर मोड़,आपसे एक अलग ही मांग करेगा।”
- “परेशान वही होता हैं, जिसने कदम उठाया हैं।”
- अगर शरीर स्वस्थ नही हैं तो हम अपने दिमाग को भी मज़बूत नही वना पाएंगे।”
- अरे बेटा तुम जैसे टैलेंटेड बच्चे होते है न, सोडे मे बबल्ज़ की तरह होते है, वो ऐसे ही ऊपर आते है, अपने आप, उन्हें कोई नहीं रोक सकते”
- “किसी को भी ये कहने की इजाजत मत देना, कि तुम ये नहीं कर सकते।”
- “पहाड़ की ऊँचाई आगे बढ़ने से नहीं रोकती, बल्कि आपके जूते में पड़े ककंड़ आपको आगे बढ़ने से रोकती हैं. “
कभी हार मत मानो.! याद रखना कोका-कोला कम्पनी ने पहले साल मे केवल 25 बोतल ही बेची थी”
इसांन कहता है कि पैसा आए तो मैं कुछ करके दिखाई, और पैसा कहता है कि तू कुछ कर के दिखा तो मैं आऊँ।”
जितने वाले लोग,रास्ता खोज ही लेते हैं।”
हारना मंजूर हैं मुझे पर, खेल तो बड़ा ही खेलूँगा”
“जन्म कब लेना है और कब मरना है ये तो हम डिसाइट नही कर सकते, लेकिन कैसे जीना है ये हम डिवाइडर करते हैं।”
“एक टैलेंटेड इंसान को बड़े आराम से हरा सकता हैं वो मुर्ख इंसान, जिस मुर्ख इंसान के पास में अच्छी प्लानिंग हो।”
“हर छोटा बदलाव बड़ी कामयाबी का हिस्सा हैं।”
भिड़ में तारीफ़ तब होगी, जब अकेले में परेशान रहोगे।अकेले में परेशान तब रहोगे,जब आपको भिड़ से अलग कुछ करना होगा।”
आप पीछे जाकर शुरूआत नही बदल सकते, लेकिन Ending अभी भी बदल सकते हैं”
जब कोई मर जाता है उसके साथ जीने की उम्मीद भी मर जाती है, पर मौत नही आती।”
आपसे सिर्फ वही लोग जलेंगे ,जिन्होंने सिर्फ आपकी Success देखी हो आपका संघर्षनही।”
बोलना तो सब जानते हैं, पर कब और क्या बोलना हैं,यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।”
“आगे बढ़ने में परेशानी आती हैं, बदलाव लाने में परेशानी आती हैं, लेकिन एक ही जगह अटके रहने से ज्यादा परेशानी और कहीं नहीं आती।”
कैसे कह दूँ की थक गया हूँ मैं, ना जाने किस किस का हौसला हूँ मैं।”
“जब तक तुम डरते रहोगे, तुम्हारी जिंदगी के फैसले कोई और लेता रहेगा।”
“पैसा और प्यार ये दोनो जब तक किसी और से मांगा जा रहा है, तब तक दुःख रहेगा।”
- “नशा करना है तो मेहनत का करो. बीमारी भी कामयाबी की लगेगी।”
- “किसी को भी ये कहने की इजाज़त मत देना,कि तुम ये नहीं कर सकते।”
- “Success मेहनत से हासिल हो जाती है,और उसी Success Attitude की ही वजह से टिके हुए रहते हो।”
- “हिरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो,धूप में तो कांच के टुकड़े भी चमकते है।”
- “समझनी है ज़िन्दगी तो पीछे देखो,जीनी है ज़िन्दगी तो आगे देखो,और अगर समझकर जीनी है तो वर्तमान में रहो।”
- “इश्क के लिए खास दिन नहीं, खास दिल चाहिए।”
- “संघर्ष में इंसान अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है।”
- “जब तक शिक्षा का मक्सद नौकरी पाना होगा, तब तका समाज में नौकर ही पैदा होगे, मालिक महीं।”
- “अपने हौसलों को यह मत बताओ कि तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है, अपने पेशानी को ये बताओ कि तुम्हारा हौमला कितना बड़ा है।”
- “हीरो बनने के लिए पॉपुलर नही होना पड़ता, वो रियल लाइफ मे भी होते हैं”
- “हर तूफान जिंदगी को मुश्किल बनाने के लिए नहीं आता, कभी-कभी इससे रास्ते भी साफ हो जाते हैं”
- “जिदगी में ये मायने नहीं रखता कि। आपने जिंदगी को कितना जिया बल्कि मायने ये रखता है कि आप जिंदगी में आप कितना खुश रहे ।”
- “जूनून उसे कहेंगे जब हारना भी पड़े तो, मन में आये कि अच्छा हुआ इस काम को एक बार और करने को मिला।”
- “प्यार नींद की तरह होता है धीरे धीरे आता है और फिर आप उसमे खो जाते हैं”
- “जितने वाला ही नहीं बल्कि “कहा पे हारना है”‘ ये जानने वाला भी महान होता है”
- “खुशी आपके ऐटिटूड पर निर्भर करती है, आपके पास क्या है उस पर नहीं।”
- “जब बहुत ज्यादा परेशानी होती है, हम कितना सहन कर सकते है उसकी काउंटिंग तब से शुरू होती है।”
- “अपने मन को कण्ट्रोल करो, इससे पहले कि मन आपको कण्ट्रोल करे।”
“आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत करो।”
“कोई इंसान कैसा है,उसका पता तब चलता है,जब उसे कोई एक काम करने से मना कर देते है।”
“अगर आप में अहंकार है और आपको बहुत गुस्सा आता है तो आपको किसी और दूश्मन की कोई ज़रूरत नहीं।”
“शेर को जब तक छेड़ोगे नहीं तब तक उसकी ताकत का अंदाजा नहीं लगता।”
“अकेले चलने वाले घमंडी नहीं होते, वो दरअसल काम में अकेले काफी होते है।”
“किसी के अकेलेपन का मजाक मत बनाओ, आपके पास जो भीड़ खड़ी है,वो किसी मतलब से खड़ी है।”
“अगर आपको समाज की चिंता है, तो सिर्फ वो करो जो समाज को पसंद है और फिर पूरी जिंदगी आप कामयाब क्यू नहीं हो सके उसकी कहानी बनाते रहो।”
“जो शेर जितना ज़रूमी होता है, वो उतनी ही भड़क के साथ में वापस आता है।”
“जिन्दगी में इतनी तेजी से आगे दौड़ो कि लोगो के बुराई के धागे आपके पैरो में ही आकर टूट जाये”
“परेशानी आती है तब उस बन्दे को पता लगता है कि वो कितना पावरफुल है।”
“हम सब जीनियस है, लेकिन अगर आप एक मछली से पेड़ पर चड़ने के लिए कहेंगे, तो उसकी जिंदगी खुद। को मूर्ख समझने में निकल जाएगी”
“अगले दिन अपने बीते कल से बेहतर बनो, और कभी मत भूलो कि आपने शुरुआत कहा से की थी।”
“एक जखमी लेखक का दिल जो लिखता है, वो एसा लिखता हैं कि फिर दुनिया उसके बारे में लिखती है।”
“पछतावे से अच्छा है, कोशिश करके फेल हो जाना” “अगर इस दुनिया में कुछ भी पाना चाहते हौं तो इसकी आदत पड़ जानी चाहिए कि हर कोई आपको पसंद नहीं करेगा।”
“अपनी लाइफ की स्टोरी को किसी मूवी से तुलना मत करो, वो किसी सि्कृप्ट राइटर ने लिखी है और आपकी ऊपर वाला लिख रहा है।”
“मैं धन्यवाद करता हूँ, मेरे बीते हूए कल को जिसने मुझ़े बहुत कुछ सिखाया और भविष्य को कहता हैँ कि मैं और भी कुछ सिखने के लिए तैयार हुँ।”
“तारीफ़ करने वालों से ज्यादा गलतियाँ निकालने वालों को सीरीयस लो।”
“जो व्यक्ति शक्ति न होते हुए भी मन से हार नहीं मानता है, उसको दुनिया की । कोई ताकत हरा नहीं सकती।”
“आज जो दर्द सह रहे हो कल वो तुम्हारी ताकत होगी।”
- “गलती उसे कहते हैं जिससे आपने कुछ नहीं सिखा।” – हेनरी फोर्ड
- कई बार सिर्फ सुन लिया करो, इस दुनिया में अब और समझाने वालों की। ज़रूरत नहीं है, समझने वालों की है।”
- “यदि आप उड़ नहीं सकते तो दौंड़ो, यदि दौड़ नहीं सकते तो चलो, यदी चल भी नंहीं सकतो तो रंगते हुए चलो, लेकिन हमेशा आगे बड़ते रहो।”[- मार्टिन लूथर किंग
- कामयाब होने के लिए कई बार हमें जो है उसी में शुरुआत कर लेनी होती है, भले तैयारी पूरी हो, क्योंकि यह इंतज़ार करने से काफ़ी बेहतर है।”
- “ज़िंदगी में कठिनाई आए तो उदास मत होना, बस यह याद रखना कि मुश्किल रोल अच्छे ऐक्टर को ही दिए जाते हैं।”
- “अपनी किसी से तुलना मत करो, जैसे चाँद और सूरज की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि ये दोनों अपने वक्त पर चमकते है।”
- “अच्छे काम में डर लगे तो याद रखना, यह डर संकेत है, आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा है, अगर इसमें डर और रिस्क नहीं होता तो हर कोई कर लेता।”
- “कामयाब लोगो के चेहरों पर दो चीजे होती है, एक साइलेंस और दूसरा समाइल।”
- अच्छे वक्त का इंतजार करो संघर्ष औट धेर्य के साथ।”
- “सक्सेसफुल वो है जो अपने दुशमनों पर नहीं बल्कि अपनी इच्छाओं पर। विजय पा लेता है।”
- “अगर आज कमाई से ज्यादा मेहनत करते हो, तो बहुत जल्द मेहनत से ज्यादा कमाई करोगे।”
- “जिंदगी मे अच्छे लोगो की तलाश मत करो बल्कि खुद अच्छे बन जाओ आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश दूर हो जाये।”
- “दूसरों के बारे में उतना ही बोलो ,जितना खुद के बारे में सुन सको”
- “अगर एक ही जोक पर बार बार हँस नहीं सकते, तो एक ही दुःख पर बार बार रोना भी नहीं होना चाहिए”
- “जिस तरह से पूरी दुनिया बधाई देती है पर एकमाँ को ही पता होता है कि उसे अपने बच्चे को जन्म देने में कितनी कठिनाई देखी है”
- “उसी तरह जिंदगी में कामयाब होते है तब सब आपको बधाई देते है पर वो आपको ही पता है कि इसे पाने के लिए आपने कितना दुर्द सहा कितनी ठोकर खाई”
- “खर्च करने के बाद जो बचा उसे सेव मत करो, बल्कि पहले सेव करो फिर उस में से जितना बचा उसे खर्च करो ”-वॉरन बफेट
- “उनकी सुनो जिनके पास वो है, जो पाने का आपका सपना हैं”
- “माना दुनिया बुरी है। सब जगह धोखा है। किन्तु हम तो अच्छा बने हमें किसने रोका है।”
- “आपके करम ही आपकी पहचान है. वरना एक नाम के हजारो इंसान है।”
- “कॉन्फिडेंस यह नहीं है कि लोग आापको पसंद करेंगे ही, कॉनफिडेंस यह है कि जब वो पसंद ना भी करे, तब भी आप ठीक हो”
- “कमजोर लोग बदला लेते है,शक्तिशाली लोग माफ़ कर देते है,बुद्धिमान लोग नज़रअंदाज़ कर देते है।”- अल्बर्ट आईंस्टीन
- “अपने जीवन के सारे दिन एक कैदी की तरह गुज़ारने से अच्छा है आज़ादी के लिए लड़ते हुए मार जाओ।” -बॉब मार्ले
- “गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चलता है। बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को ,अपनों का पता चलता है! जिन्हें गुस्सा आता है वो लोग सच्चे होते हैं, मैंने झूठो को अक्सर मुस्कराते हुए देखा है”
“कामयाबी और नाकामयाबी दोनो ज़िंदगी के हिस्से है, दोनो ही स्थाई नही है।”
“सब कुछ ईजी होता है, जब आाप बिजी होते हो, कुछ भी ईज़ी नहीं होता जब आप लेजी होते हो।”
“गिरना अच्छा है, औक़ात पता चलती है, थामने वाले कितने हाथ है, यह बात पता चलती है।”
“जब भविष्य धूँदला पड़ने लग जाता है, तब आपको अपने वर्तमान में फोकस करने की ज़रूरत है”
“रिस्क लेना पछतावे से ज्यादा बेहतर है, क्योंकि दरअसल रिस्क ना लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है, और। अगर रिस्क लेकर कुछ गलत हो भी गया, तो ये याद रखना, गलतियाँ इस बात का सबूत है कि आप कोशिश कर रहे हो।”
“भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे। क्योंकि आज नहीं तो और कभी, करेंगे लोग गौर कभी, लगे रहो बस रुकना मत, आएगा तुम्हारा दौर कभी।”
“अच्छे काम करते रहिए चाहे कोई तारीफ़ करे या ना करे, आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है, सूरज फिर भी उगता है।”
“इतने आसान मत बनो की कोई भी आपको जान सके, उन्हें। जोर लगाने दो, यह समझने के लिए कि आप दरअसल क्या हो”
“एक जिन्दा इंसान ही यह बात बिना डरे बोल सकता है कि मेरी जिन्दगी में, कितने ही दुःख, कितने ही स्ट्रगल आये, मैं उन सब परेशानियों का सामना करने के लिए तैयार हूंँ, क्योकि जीवन एक परिश्रम है।”
“मैं इस बात को स्वीकार करने के लिए तैयार था कि मैं कुछ चीजें नहीं बदल सकता”
“मुश्किले केवल बेहतरीन लोगो के हिस्से में आती है। क्योंकि वही लोग उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते है”
“अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूर्य की तरह तपे”
“जब तुम ऊपर उड़ते हो, लोग तुम पर पत्थर फेकेंगे, निचे मत देखो बस ऊपर उड़ते जाओ ताकि वे पत्थर तुम तक न पहुचे”
“मै धीरे चलता हुँ लेकिन कभी भी पीछे नहीं मुड़ता”
“कई बार जिंदगी आपको बहुत बुरी तरह से निचे गिरातीं है, अपने आप पर विश्वास रखे, मैं पुरे यकीन के साथ यह कह सकता हूँ कि। मैं सिर्फ इसलिए आगे बढ़ता गया क्योंकि मैं अपने काम से प्यार करता था”
“मैं बहुत बड़े बड़े सपने देखता हूं पर उन्हें पूरा करने का मन नही करता।”
Positive Thinking & Positive Thoughts Images, Photos, Pics, Pictures, & Wallpaper
Final Words:-
आशा करते हैं की आपको हमारी पोस्ट Positive Thoughts In Hindi (पॉजिटिव थिंकिंग इन हिंदी) खूब पसन्द आया होगा। ऐसे में आप इसे अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही आपको ये पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।
इन्हे भी पढ़े:-
1 Comment