Hindi
Good Night Quotes In Hindi: गुड नाईट स्टेटस हिंदी…!

हमेशा हमारा यही प्रयास होना चाहिए कि हर रात के बाद हम अगली सुबह की शुरुआत नए जोश और ताज़गी के साथ करें। हर हार के बाद हम फिर से खुद के लिए जीत का रास्ता बनाने की कोशिश करें। हर निराशा के बाद हम फिर से खुद के लिए आशा की किरण ढूँढने का काम करें। खुद को उत्साहित करे, खुद को आगे बढ़ाये इसके साथ ही अन्य लोगों के भी जीवन मे खुशियां लाने का प्रयास करें। इसके लिए आपको कुछ ख़र्च करने की भी जरूरत नहीं है, बस आपकी प्यारी बोली और आपके प्यार का एहसास ही दूसरे की झोली खुशियों से भर सकती है।
चैन की नींद – Restful Sleep
भले ही पूरे दिन में हमने कितनी भी मेहनत की हो लेकिन हम सभी रात को शुकुन की नींद सोना चाहते हैं। हम पूरे दिन कितने भी तनाव में रहे हो, लेकिन हर रात हम इसी सांत्वना के साथ सोने की कोशिश करते हैं कि हमारा अगला दिन और बेहतर होने वाला है। जहां दिन भर की थकान और तनाव इंसान को थका देता है वहीं रात की नींद हमें दिन भर के थकान को भुलाकर एक सुखद अनुभव का एहसास करवाती है।
हम कितना भी धन दौलत और नाम शोहरत क्यों ना कमा ले, लेकिन अगर हम रात ने चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं तो ये सब व्यर्थ है।कहते हैं सोने के लिए बिस्तर की जरूरत नही होती है। सोने के लिए सिर्फ़ और सिर्फ चैन की नींद की जरूरत होती है। अगर सोने के लिए सिर्फ़ बिस्तर ही जरूरी होता तो शायद दुनिया के करोड़ो लोग नींद ही नहीं पूरी कर पाते। लेकिन, अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि दुनिया के अमीर से अमीर लोगों को भी मोटे बिस्तर पर भी नींद नहीं आती है।
जबकि एक गरीब आदमी फुटपाथ पर भी खूब अच्छी नींद पूरी कर लेता है। दुनिया में सोने का बिस्तर तो लगभग सभी के पास है, लेकिन चैन की नींद बहुत ही कम लोगों के पास है। ऐसा एमरे अगर आप रोज रात को चैन की नींद सो रहे हैं तो फिर ऊपर वाले का शुक्रिया करना मत भूलिए।
सोने से पहले – Before Bed
हमें सदैव यही प्रयास करना चाहिए कि रात को सोते वक्त मन को प्रसन्न कर के ही बिस्तर पर लेटे। रात में नींद लेने से पहले ईश्वर का धन्यवाद करना ना भूलें। इसके साथ ही आप पूरे दिन की घटना पर एक नजर डाले, और ये खोजने का प्रायास करे कि आज पूरे दिन में आपने क्या नया किया..? क्या हासिल किया है और क्या आपको अगले आने वाले दिनों में हासिल करना है।
खुद का आंकलन करें। और एक बेहद जरूरी चीज ये है कि रात को सोते वक़्त आप खुद के लिए ये भी निश्चित कर ले कि अगले दिन आपको क्या नया करना है..? जरूरी नहीं है कि अगर आप आज के दिन असफल रहे हैं तो फिर आने वाले दिन में भी असफल ही रहेंगे। इसलिए हर रात को इसी उम्मीद और विश्वास के साथ बिस्तर पर जाए कि आपका अगला आने वाला दिन बहुत बेहतर होने वाला है।
जीवन मे कैसा भी दौर चल रहा हो, लेकिन उसका असर आपके चेहरे की मुस्कान पर नहीं पड़ना चाहिए। साथ ही आप खुद के आस-पास रहने वाले लोगों को भी खुश रखने का प्रयास करें। क्या पता आपके मुँह से निकला मीठा बोल किसी दूसरे के जीवन मे खुशियों की बहार ले आये। क्या पता रात के वक्त सोते समय आपके दो शब्द किसी के दिन भर की थकान और तनाव को ख़त्म कर दें..
आपके द्वारा किया गया अभिवादन उनके भीतर इतनी सकारात्मक ऊर्जा भर दे कि उनके लिए आने वाली अगली सुबह खुशियों से भरी हुई रहे…!
Good Night Quotes Hindi:-
पूरे दिन में रात ही एक ऐसा वक़्त होता है जब आप खुद के भीतर की सभी नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर के अपने आप को सकारात्मक ऊर्जाओं से भर सकते हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ खास Good Night Quotes In Hindi लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप खुद की रात्रि को तो शुभ रात्रि बना ही सकते हैं, साथ ही इन गुड नाईट कोट्स इन हिंदी को आप अपने व्हाट्सप या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स के माध्यम से दूसरों तक पहुँचाकर उनके चेहरे पर भी शुकुन और चैन की नींद ला सकते हैं।
“हर रात मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।” शुभ रात्रि!!
“मंजिल इंसान के हौसले आजमाती है सपनो के परदे, आंखों से हटाती है किसी भी बात से हिम्मत ना हारना ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती है।” – गुड नाइट
“हमे नहीं पता कि कौन सी बात आखिरी हो, ना जाने के कौन सी मुलाकात आखिरी हो, इसलिए सबको याद करके सोते हैं हम कि पता नहीं कि जिंदगी में कौन सी रात आखिरी हो।” – Good Night Quotes
“सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता।”
“दिल मे दोस्ती का सिलसिला रहने दिया, जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने दिया।” – Good Night Quotes
“हमराज़ कोई साथी भी नहीं
अब अरमान कुछ बाकी भी नहीं
अब फूल खिले जख्मो का क्या
आखो ने बरसना छोड़ दिया।” – Good Night Quotes
“ये ग़म भी बड़ा अजीब होता है
हर किसी के करीब होता है
जो दिल से इससे दूर कर दे
वो खुसनसीब होता है।”
“मिठी रातो में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ ख़ुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है के सपनों के सागर में डुब जाओ,
भूल के सारे दर्द जल्दी सो जाओ।”
“ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।” – Good Night Quotes
“इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये।”
“कोई दौलत पर नाज़ करता है,
कोई शोहरत पर नाज़ करता है,
जिसको मिलते हैं हमारे मेसेज,
वो किस्मत पर नाज़ करता है।” शुभ रात्रि… गुड नाईट
“जब किसी की याद सताए,
हवा जब बादलों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिस का है खयाल,
वो ख्वाबों में आ जाए।” – Good Night Quotes
“आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।”
“मिलने आयेंगे हम आपसे ख्वाबों में,
ये ज़रा रौशनी के दिये बुझा दीजिए,
अब नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाकात का,
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए।” – Good Night Quotes
“चाँद की चांदनी में एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे, ज़रा धीरे चलना
मेरे यार को बड़ी प्यारी नींद आई है।”
“काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता;
आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
लोग तुम्हे दूर से देखते;
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।” – Good Night Quotes
“सोचा ना था कभी ऐसी दोस्ती होगी,
मंज़िलो के साथ राहें भी हसीन होंगी,
जन्नत की गलियो के ख्वाब क्यू देखु,
अगर हम सारे दोस्त साथ होंगे तो नर्क मे भी मस्ती होगी।”
“काश कि तु चाँद और मैं सितारा होता;
आसमान में एक आशियाना हमारा होता;
लोग तुम्हे दूर से देखते;
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता।” – Good Night Quotes
“मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना।”
“जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है,
रात होती है तो आँखों में उतर आता है,
मैं उस के खयालो से बच के कहाँ जाऊं,
वो मेरी सोच के हर रस्ते पे नजर आता है।” – Good Night Quotes
“ए दोस्त तेरी दोस्ती पर नाज़ करते हैं,
हर वक्त मिलने की फ़रियाद करते हैं,
हमें नहीं पता घर वाले बताते हैं,
हम नींद में भी आपसे बात करते हैं।”
“जब रात को आपकी याद आती है
सितारों में आपकी तस्वीर नज़र आती है
खोजती है निगाहें उस चेहरे को
याद में जिसकी सुबह हो जाती है।” – Good Night Quotes
“दिन भर की थकान अब मिटा लीजिए,
हो चुकी रात रोशनी बुझा लीजिए,
एक खूबसूरत ख्वाब राह देख रहा है,
बस पलकों का परदा गिरा लीजिए।”
“तु दिल से ना जाये तो मैं क्या करू,
तु ख्यालों से ना जाये तो मैं क्या करू,
कहते है ख्वावों में होगी मुलाकात उनसे,
पर नींद न आये तो मैं क्या करू।” – Good Night Quotes
“कितनी जल्दी से मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नही बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नही और रात गुजर जाती है।”
“सितारे चाहते हैं की रात आये
हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों जैसी चमक तो नही मुझमे
हम क्या करें की हमारी याद आये।” – Good Night Quotes
Final Words:-
आशा करते हैं कि आज का ये पोस्ट Good Night Quotes In Hindi आपको काफी पसन्द आया होगा। आप इन गुड नाईट कोट्स इन हिंदी को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ शेयर करना ना भूलें। क्योंकि हमें खुशियां बाँटने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहिए। इसके साथ ही आपको ये पोस्ट सभी Good Night Quotes In Hindi कैसा लगा, हमें कमेंट कर के जरूर बताएँ।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-
2 Comments