Hindi
Good Morning Thoughts in Hindi: सुप्रभात विचार हिंदी में…..!

Good Morning Thoughts in Hindi
हर सुबह की पहली किरण, हमारे जीवन मे एक नई ऊर्जा का संचार शुरू करने का मौका देती है। सुबह का उगता सूरज ना सिर्फ दिन की शुरुआत करता है बल्कि वो सूरज आपके जीवन को भी नई शुरुआत देने का काम करता है। बस हमें इस सूरज की किरण को एक नई दिशा और नई शुरुआत के आधार के तौर पर लेने की जरूरत है।
हर दिन नया है, हर दिन अनोखा है और हर दिन में कुछ न कुछ ऐसा खास है, जो कि आपके जीवन को बदल सकता है। बशर्तें आपको और हमें हर दिन को एक सकारात्मक शुरुआत के रूप में लेने की जरूरत है।
भले ही अभी तक हमारे जीवन मे लाखो कठिनाइयाँ रही हो, भले ही अभी हमें हर तरफ से निराशा ही हाथ लगी हो, लेकिन हमें हमेशा ये सोच कर अपने दिन की शुरुआत करनी चाहिए कि अब तक हमारे साथ चाहे कुछ भी हुआ हो, हम कैसी भी परिस्थिति में रहे हो, लेकिन आज का दिन, आज की सुबह हमारे जीवन मे नया सवेरा लाने वाली है। यही विश्वास हमें जीवन मे निरन्तर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकती है।
सुबह की शुरुआत अच्छी क्यों होनी चाहिए – Why should the morning be good
दोस्तों कहते हैं कि हम सुबह-सुबह जैसे दिन की शुरुआत करते हैं, वैसे ही हमारा पूरा दिन भी गुजरता है। आपने कई बार इस बात का एहसास किया होगा की सुबह के वक़्त अगर आपके दिन की शुरुआत हँसी और खुशी के साथ हो तो फिर पूरा दिन प्रसन्नता के साथ गुजरता है। वहीं अगर सुबह की शुरूआत ही किसी अशुभ या मनहूस घटना के साथ हो तो पूरे दिन हम चिड़चिड़ेपन में निकाल देते हैं।
क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों होता है?
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे आस-पास के माहौल का असर हमारे व्यवहार और जीवन पर व्यापक रूप से पड़ता है। हम जिस माहौल में और जिस परिवेश में रहते हैं, उसका असर हमारे स्वभाव और हमारे कार्यों पर भी व्यापक रूप से पड़ता है। इसलिए हमेशा हमारा यही प्रयास होना चाहिए कि हर रात के बाद हम अगली सुबह की शुरुआत नए जोश और ताज़गी के साथ करें।
हर हार के बाद हम फिर से खुद के लिए जीत का रास्ता बनाने की कोशिश करें। हर निराशा के बाद हम फिर से खुद के लिए आशा की किरण ढूँढने का काम करें। खुद को उत्साहित करे, खुद को आगे बढ़ाये इसके साथ ही अन्य लोगों के भी जीवन मे खुशियां लाने का प्रयास करें। किसी दूसरे ज जीवन मे खुशी के दो पल लाने के लिए आपको ज्यादा प्रयास करने की जरूरत नहीं है।
इसके लिए आपको कुछ ख़र्च करने की भी जरूरत नहीं है, बस आपकी प्यारी बोली और आपके प्यार का एहसास ही दूसरे की झोली खुशियों से भर सकती है।
इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहद खास Good Morning Thoughts (गुड मॉर्निंग थॉट्स) लेकर आये हुए हैं। इन बेहद खास और चुनिन्दा Good Morning Thoughts की मदद से आप खुद की सुबह की तो बेहतर शुरुआत कर ही सकते हैं, साथ ही आप इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों कट पहुँचाकर सुबह-सुबह उनके चेहरे पर भी खुशी की लकीरें खींच सकते हैं।
“जब दर्द और कड़वी बोली,
यह दोनों ही सहन होने लगे,
तो समझ लेना की,
आपको जीना आ गया।”…सुप्रभात
“जैसे – जैसे नाम आपका ऊंचा होता है,
वैसे वैसे शांत रहना सीखिए…
क्योंकि आवाज हमेशा सिक्के ही करते है,
नोटों को कभी बजते नहीं देखा।” – Good Morning
“आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।” – Good Morning
“जिंदगी में ख़त्म होने जैसा कुछ नहीं होता, हमेशा, एक नई शुरुआत आपका इन्तजार करती है।”
“ये बेफिक्र सी सुबह और गुनगुनाहट शामों की जिंदगी खूबसूरत है, यदि आदत हो मुस्कुराने की।”
“सच्चाई के इस जंग मे ,
कभी झूठे भी जीत जाते है..
समय अपना अच्छा न हो तो ,
कभी अपने भी रूठ जाते है..
कच्चे मकान देखकर किसी से
रिश्ता ना तोडना क्योंकि
मिट्टी की पकड बहुत मजबूत होती है
और संगमरमर पर तो अक्सर पैर फिसल जाते हैं।”
“काबिल दोस्तों का होना भी शायद तक़दीर होती है, बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है।”
“जीवन में सुखी रहने के लिए दो शक्तियों का होना जरुरी है, पहली सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति।”
“हमेशा खुश रहना चाहिए, क्योंकि परेशान होने से कल की मुश्किल दूर नहीं होती और आज का सुकून भी चला जाता है।”
“उस जीवन से प्रेम करो जिसे तुम जी रहे हो, उस जीवन को जियो जिससे तुम प्रेम करते हो।”
“उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है इंसान, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिन्दा भी उम्मीदों पर है।”
“एक ताजगी, एक अहसास एक खूबसूरती एक आस एक आस्था, एक विश्वाश, यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।”
“बहुत शौक था मुझे सबको खुश रखने का, होश तब आया जब खुद को जरुरत के वक्त अकेला पाया।”
“मंज़िल पर कैसे पहुँचते हैं यह उस चिड़िया से सीखो जो एक-एक तिनका उठाती है और लगातार कठिन मेहनत से एक खूबसूरत घोंसले का र्मानिण करती है।” – सुप्रभात
“आज जब आप उठ रहे थे तब कोई अपनी आखिरी साँसे ले रहा था, एक और दिन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दीजिये, इसे बर्बाद मत कीजिये।” – सुप्रभात
“जिंदा रहे या ना रहे, दोस्ती रहेगी,
पास रहे ना रहे – यादे रहेगी,
अपनी ज़िन्दगी में हमेशा हस्ते रहना!
क्यूंकि आपकी हसी में एक मुस्कान मेरी भी रहेगी।”
“किसी भी कार्य की शुरुआत करने के लिए हर समय शुभ होता है, कार्य का फल हमें हमारी मेहनत से मिलेगा, समय देखकर नहीं।” – Good Morning
“खुशियां इकट्ठी करते-करते उम्र बीत गयी, अब जाकर पता चला, कि खुश तो वह लोग थे जो खुशियां बाँट रहे थे।” – सुप्रभात।
“हर सुबह हमको यह एहसास कराती है कि एक नया अवसर हमारी प्रतीक्षा कर रहा है।” – Good Morning
“हम अपने बीते हुए कल को नहीं बदल सकते हैं लेकिन आज की मेहनत से आने वाले कल को अवश्य बदल सकते हैं।” – सुप्रभात
“पहाड़ पर चढ़ने पर हमको यह सीखने को मिलता है कि जब ऊँचा उठना हो तो झुकना पड़ता है।” – गुड मॉर्निंग !
“किसी ने क्या खूब कहा है जीने का बस यही अंदाज रखो, जो तुम्हें ना समझे उसे नजर अंदाज करो।”
“छोड़ दे अब उससे वफ़ा की उम्मीद, जो रुला सकता है वो भुला भी सकता है।”
“रोज़ तेरा इंतज़ार होता है, रोज़ ये दिल बेक़रार होता है, काश तुम ये समझ सकते की, चुप रहने वालों को भी किसी से प्यार होता है।”
Final Words:-
ये सभी Good Morning Thoughts In Hindi खासतौर पर इस तरह से बनाये गए हैं जो कि हर किसी की सुबह में सूरज की लालिमा के साथ ही ऊर्जा का संचार पैदा कर देगा। निश्चित रूप से आप जिस किसी को भी ये गुड मॉर्निंग थॉट्स इन हिंदी जिस किसी के भी पास भेजेंगे, और जब वो इसे पढ़ेंगे तो फिर उन्हें एक खास तरह का सुखद अनुभव होगा। उन्हें एहसास होगा कि आप उनकी कितनी केयर करते हैं और उनकी खुशी और सफलता आपके लिए कितना मायने रखती है।
दोस्तों आशा करते हैं कि, यहाँ पर दिए गए सभी Good Morning Thoughts आपको बहुत पसन्द आये होंगे। इन्हें पढ़कर आपके अन्दर एक नई ऊर्जा का संचार हुआ होगा और हर सुबह इसके साथ आपके दिन की बेहतर शुरुआत हो रही होगी। इसके साथ ही निश्चित रूप से आप इन Good Morning Thoughts In Hindi को अपने प्रियजनों और दोस्तों के पास भेज कर सुखद अनुभव करेंगे।
आप ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और प्रियजनों के पास ये Good Morning Thoughts भेजें ताकि उनकी भी सुबह एक नए जोश और उत्साह के साथ शुरू हो। क्या पता आपके द्वारा भेजा गया यजे Good Morning Thoghts आपके किसी निराश और हताश दोस्त की सुबह को नई ऊर्जा से भर दे और फिर वो नए उत्साह के साथ फिर से जीवन से संघर्ष करने में जुट जाए…?
तो फिर देर किस बात की, अभी फ़टाफ़ट से इसे अपने सभी जानने वालों के साथ फेसबुक, व्हाट्सअप और मैसेज के द्वारा शेयर करना शुरू कर दें। आपको यहाँ पर दिए गए गुड मॉर्निंग थॉट्स कैसे लगे हमें कमेंट कर के जरूर बताएं। इसके साथ ही अगर आपके पास भी कुछ खास तरह के Good Morning Thoughts In Hindi हो तो यहाँ कमेंट के माध्यम से हमारे सतब जरूर शेयर करें। अगर आपके गुड मॉर्निंग थॉट्स इन हिंदी हमें पसन्द आये तो हम उसे भी अपने पोस्ट में शामिल करेंगे।
इन्हे भी आपको जरूर पढ़ना चाहिए:-