Morning
Good Morning Status In Hindi: गुड मॉर्निंग स्टेटस हिन्दी मे…!
हम सभी चाहते है कि हमारे दिन की शुरुआत बेहद अच्छे ढंग से और खुशनुमा माहौल के साथ ही हो। जब हमारे दिन की शुरुआत अच्छे ढंग से ख़ुशी मन के साथ होती है तो पूरा दिन हमारा मन खुश रहता है और हमारा काम मे भी मन भी लगता है। वहीं दूसरी तरफ़ जब हमारे दिन की शुरुआत ही अच्छे ढंग से नहीं होती है तो हमारा पूरा दिन ही तनावपूर्ण और बोझ की तरह गुजरता है।
भले ही पिछले दिन हमने कितनी भी मेहनत की हो और हम पूरे दिन कितने भी तनाव में रहे हो, लेकिन हर रात हम इसी सांत्वना के साथ सोने की कोशिश करते हैं कि हमारा अगला दिन और बेहतर होने वाला है।
प्रकृति से जुड़ने की कोशिश करे – Try to Connect with Nature
हमारे मन के भीतर जितनी भी भावनाएं विकसित होती है वो सब हमारे दिमाग की ही उपज है। खुशी, गम, गुस्सा ये सब कुछ हमारे अंतर्मन पर निर्भर करता है और हम जैसा खुद को अनुभव देना चाहते हैं, वैसे ही हो जाते हैं। अगर हम छोटे सी ही समस्या को बहुत बड़ा रूप देकर दुखी होने लगते हैं तो हमारा मन दुखी हो उठता है। वहीं अगर हम बड़ी से भी बड़ी समस्या को भी हल्के में लेकर उसका डट कर सामना करने की कोशिश करते हैं तो बेशक हमारे लिए वो समस्या बहुत छोटी साबित हो जाती है।
ठीक इसी तरह सुबह के समय उठते वक्त हम खुद के मन मे जिस तरह की भावना विकसित कर लेते हैं वो पूरे दिन हमारे साथ ऐसे हो रहती है। इसीलिए हमें सदैव यही प्रयास करना चहिगे कि सुबह के वक्त उठते समय मन को प्रसन्न कर के उठे। सुबह उठे और प्रकृति से जुड़ने की कोशिश करें, आस-पास में प्रेम बाँटने की कोशिश करें। जीवन मे कैसा भी दौर चल रहा हो, लेकिन उसका असर आपके चेहरे की मुस्कान पर नहीं पड़ना चाहिए।
साथ ही आप खुद के आस-पास रहने वाले लोगों को भी खुश रखने का प्रयास करें। क्या पता आपके मुँह से निकला मीठा बोल किसी दूसरे के जीवन मे खुशियों की बहार ले आये। सुबह के वक्त आपके द्वारा किया गया अभिवादन उनके भीतर इतनी सकारात्मक ऊर्जा भर दे कि उनका पूरा दिन खुशियों से भरा बीते..!
सुबह जल्दी उठने की कोशिश करे – Try to Get up Early in the Morning
पूरे दिन में सुबह ही एक ऐसा वक़्त होता है जब आप खुद के भीतर की सभी नकारात्मक ऊर्जा को बाहर कर के अपने आप को सकारात्मक ऊर्जाओं से भर सकते हैं। इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ खास Good Morning Status In Hindi लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप खुद की सुबह को तो बेहतर बना ही सकते हैं, साथ ही इन गुड मॉर्निंग स्टेटस इन हिंदी को अपने व्हाट्सप या अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर स्टोरी के तौर पर लगाकर दुसरो को भी बेहतर सुबह की सौगात दे सकते हैं।
जिस तरह से क्रिकेट के मैच में प्रत्येक गेंद पर जीत नही होती है, लेकिन मेहनत के साथ खेली हुई हर बॉल जीत के उस बेहतरीन पल तक ले जाती है। इसी तरह से हमारी जिंदगी में भी जीत के पल हर रोज नहीं आते है, पर मेहनत और सकारात्मकता से भरा हुआ हर दिन और सच्ची शिद्दत से बिताया हुआ हर दिन जीत के उस बेहतरीन पल तक ले जाता है। उस विनिंग मोमेंट को हमारे जीवन में ले आता है। इसलिए एक बात हमेशा याद रखिये की जीत तो हर दिन नहीं है, होती लेकिन हर दिन की वजह से जीत होती है और मेरा आज का ये दिन मुझे उस जीत वाले बेहतरीन दिन तक लेकर जाएगा।
कहते है की यदि हमारे दिन की शुरुआत अच्छी होती है, तब हमारा पूरा दिन प्रोडक्टिविटी के साथ व्यतीत होता है। यही नही जब हमारे दिन की शुरुआत ही ख़ुशी और प्रसन्नता के साथ होती है, तब हम पूरे दिन खुद में एनर्जेटिक महसूस करते है। किसी भी दिन की शुरुआत को अच्छा अथवा बुरा बनाना सिर्फ और सिर्फ हमारे विचारो पर निर्भर करता है, जब आप मन ही मन अपने दिन को बेहतर बनाने के बारे में सोच लेते है। तब आपका अवचेतन मष्तिष्क भी आपके इन्ही अच्छे विचारो के अनुरूप आपके पूरे दिन की घटनाओ का निर्माण करता है। इसलिए यदि आपको भी अपने Good Morning Status को बेहतर से बेहतरीन बनाना है। तब आपको भी अपने वर्तमान विचरो को अच्छे और सकारात्मक विचारो के साथ बदलने की आवश्यकता है।
वर्तमान समय में हम सभी ही बीते हुए दिन में क्या क्या हुआ था। उसी के आधार पर आपने आने वाले दिन की बुनियाद को रखते है,जो की बहुत हद तक गलत है। क्योकि पिछले बीते हुए दिन में हमारे साथ कई तरह की नकारात्मक घटनाए भी होती है। जिनका प्रभाव हमारे अवचेतन मष्तिष्क पर बहुत बुरा होता है और यदि हम अपने पिछले दिन के आधार पर ही अपने आने वाले दिन की शुरुआत करने की कोशिश करते है। तब इस बात की बहुत अधिक संभावना है, की आपका यह दिन भी नकारात्मकता के साथ ही समाप्त हो जायेगा। इसलिए आपको चाहिए की आप सकारात्मकता के साथ अपने दिन की शुरुआत करे।
चूँकि आपके जीवन का पिछला दिन बहुत अच्छी तरह से नही बीता था। लेकिन आपके जीवन में आने वाले दिन किस तरह से आपको व्यतीत करने है। इसका चुनाव करने का पूरा पूरा अधिकार आपके पास मौजूद है। आप चाहे तो अपने दिन की शुरुआत मेडिटेशन के साथ भी कर सकते है अथवा दिन की शुरुआत में ही तनाव के साथ अपने दिन की शुरुआत कर सकते है। दोनों ही विकल्प आपके पास प्रत्येक समय मौजूद होते है, यह तो सिर्फ आपके माइंडसेट पर ही निर्भर करता है, की आप आपने दिन को किस तरह से व्यतीत करना चाहते है।
किसी भी दिन की बेहतरीन शुरुआत करने के लिए आपको बेहतरीन Hindi Good Morning Status की आवश्यकता होती है। जिनकी सहायता से आप अपने दिन की शुरुआत के साथ साथ अपने पूरे दिन को Productivity और Positivity के साथ बिता सकते हो। आज हम आपके लिए Good Morning Status Hindi में लाये है। जिनको पढने के बाद आपके दिन को शुरू करने के बारे में बहुत हद तक परिवर्तन आ जायेगा और आप अपने जीवन को एक नए नजरिये से देखने की शुरुआत करेंगे। यह बेहतरीन Good Morning Hindi Status दिन की शुरुआत में ही आपके मूड को तरोताजा कर देंगे।
आज हम आपके लिए इस बेहतरीन आर्टिकल में बेस्ट गुड मॉर्निंग स्टेटस लाये है। यह बेहतरीन Morning Status In Hindi आपको Positivity तथा एनर्जी के साथ अपने दिन को शुरू करने के लिए आपकी सहायता करेंगे। जिससे की आपका पूरा दिन Productivity और ख़ुशी के साथ बीतेगा, हम आशा करते है की आपको यह सभी बेस्ट गुड मॉर्निंग स्टेटस अवश्य ही पसंद आयेंगे।
Good Morning Hindi Status
“सदा मुस्कुराते रहिये, आसान तो कुछ भी नहीं है इस संसार में..एक साँस लेने के लिए भी, पहली साँस छोड़नी पड़ती है।”– सुप्रभात
“इंसान जब हथेली की रेखाओं में भविष्य ढूंढने लगे, तब समझ लेना कि, उसकी बाजुओं में ताकत, और मन में विश्वास खत्म हो गया है।” – सुप्रभात
“जिंदगी की परीक्षा में कोई नम्बर नहीं मिलते, लोग आपको दिल में जगह दे दे, तो समझ लेना आप पास हो गए।” – सुप्रभात
“कितने चालाक है, कुछ मेरे अपने भी तोहफे में घड़ी तो दी, मगर कभी वक़्त नही दिया।”
― Good Morning
“ताज़ी हवा में फूलो की महक हो,
पहली किरण में चिडियों की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।”
― Good Morning
“रात के बाद सुबह को आना ही था,
गम के बाद ख़ुशी को आना ही था,
क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे,
पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।”
― Good Morning
“उदासियों की वजह तो बहुत है जिंदगी में पर बेवजह खुश रहने का मज़ा ही कुछ और है – इसलिए हमेशा खुश रहो।”
― Good Morning
“रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।”
― Good Morning
“खुदा करे हर रात चाँद बनकर आये,
दिन का उजाला शान बनकर आये,
कभी दूर न हो आपके चेहरे से हंसी,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आये।”
― Good Morning
“प्यार हुआ और दिल टूट गया,
जिंदगी का मनोबल छूट गया,
यह सब सच नहीं है,
बस आँख खुली और सपना टूट गया।”
― Good Morning
“बिन सावन बरसात नही होती,
सूरज डूबे बिना रात नही होती,
क्या करे अब कुछ ऎसे हालात है,
आपकी याद आये बिना दिन की शुरुवात नही होती।”
― Good Morning
“भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है, और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है।” ― Good Morning
“कल का दिन किसने देखा है,
आज का दिन भी खोये क्यों,
जिन घड़ियों में हँस सकते हैं,
उन घड़ियों में फिर रोये क्यों।”
― Good Morning
“मौसम की बहार अच्छी हो फूलों की कलियाँ कच्ची हो, हमारी ये दोस्ती पक्की हो और आपकी हर सुबह अच्छी हो।” ― Good Morning
“सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।”
― Good Morning
“माना की मैं अमीर नहीं हूं, यह बात तो सच है, लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो, उसका हर गम खरीद सकता हूं।” ― Good Morning
“हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले,
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले,
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी,
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले।”
― Good Morning
“झूठ कहते हैं कि संगत असर होता है, आज तक ना काँटों को महकने का सलीका आया और ना फूलों को चुभना आया।” ― Good Morning
“रिश्ते हमेशा ”तितली”जैसे होते है
जोर से पकड़ो तो “मर” जाते है
छोड़ दो तो ”उड़” जाते हैं
और प्यार से पकड़ो तो उँगलियों पर
अपना “रंग” छोड़ जाते है।”
― Good Morning
“दुनियां का सबसे खूबसूरत पौधा – विश्वास का होता है, जो जमीन पर नहीं दिलों में उगता है।” – Good Morning
“हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी कर दे
रब तेरे गम को तेरी ख़ुशी कर दे।
जब भी टूटने लगे तेरी सांसें,
खुद तुझमें शामिल मेरी ज़िन्दगी कर दे।”
― Good Morning
“सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है, बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं।” – Good Morning
“मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें,
दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें,
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें।”
― Good Morning
“सितम सारे हमारे, छाँट लिया करो, नाराज़गी से अच्छा है डाँट लिया करो।” – Good Morning
“ना किसी के आभाव में जियो,
ना किसी के प्रभाव में जियो,
ज़िन्दगी आपकी है बस अपने
मस्त स्वभाव में जियो।”
― Good Morning
“जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है, सही समय कभी नहीं आता बस समय सही बनाना पड़ता है।” – Good Morning
“कागज अपनी किस्मत से उड़ता है,
लेकिन पतंग अपनी काबिलियत से।
इसलिए किस्मत साथ दे या न दे,
काबिलियत जरुर साथ देती है।”
― Good Morning
“जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।”
― Good Morning
“हर फूल आपको अरमान दे
जार सुबह आपको सलाम दे
एक ही मांग है भगवान से की
वो आपको जीवन में खुशियों का वरदान दे।”
― Good Morning
“खिलखिलाती सुबह ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलो और बहारो ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है।”
― Good Morning
“ये जिंदगी है जनाब कई रंग दिखायगी कभी रुलाएगी कभी हंसाएगी जो ख़ामोशी से सह गया वो निखार जाएगा जो भावनाओं में बह गया वो बिखर जाएगा।” – Good Morning
“होंठों पर मुस्कान, आँखों में ख़ुशी,
गम का कहीं नाम ना हो,
हर दिन लाए आपके लिए इतनी ख़ुशियाँ,
जिसके ढलने की कोई शाम ना हो।”
“नया दिन नयी सुबह, करिये नयी शुरुआत, जागो उठो खोलो पलकें हो गया प्रभात।” ― Good Morning
“मिला है सब कुछ तो फरियाद क्या करें,
दिल हो परेशान तो जज़्बात क्या करें,
तुम सोचते होंगे कि आज याद नहीं किया,
कभी भूले ही नहीं तो याद क्या करें।”
Final Word:-
इस बेहतरीन गुड मॉर्निंग स्टेटस आर्टिकल के अंत में हम आपसे यही कहना चाहेंगे की जीवन आपका है तब विकल्प भी आवश्यक रूप से आपके ही होने चाहिए। क्योकि यदि आप अपने जीवन का कंट्रोल किसी व्यक्ति विशेष अथवा किसी नकारात्मक घटना के उपर छोड़ देते है। तब इस बात की पूर्ण संभावना है की आपका जीवन दुःख और नकारात्मकता के साथ ही व्यतीत होगा। इसलिए यदि आपको अपने जीवन के मेल को प्रोडक्टिविटी और सकारात्मकता के साथ मिलाना है। तब आपको अपने विचारो को बदलने की शीघ्र ही आवश्यकता है। क्योकि वर्तमान समय में इस दुनिया में नेगेटिविटी तेजी से बढ़ रही है और इस तरह के नकारात्मक माहौल में सकारात्मकता का टिक पाना दिन प्रतिदिन अत्यंत ही मुश्किल होता जा रहा है।
अपने जीवन के प्रत्येक दिन को पिछले दिन से बेहतर बनने का विकल्प आपके पास हमेशा ही मौजूद होता है। आपको बस आवश्यकता यह है की आपको अपने दिन की शुरुआत में ही Positivity से भरे कुछ ऐसे Good Morning Status खुद को कहने होंगे। जिससे की आपका आत्म विश्वास भी बढे और आपके दिन की शुरुआत भी सकारात्मकता के साथ हो सके। हमारा जीवन पूर्ण रूप से हमारी चोइसेस का प्रतिरूप होता है। यदि आपके जीवन में आपको सपने बड़े है तथा आप उन सपनो के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार है। तब आपके पास यह चॉइस होती है की आप अपनी Good Morning की शुरुआत बेहतरीन प्रेरणादायक गुड मॉर्निंग स्टेटस के साथ करे।
आपके जीवन में जो एक दिन के रूप में यह कीमती समय आपको मिला है, यदि आपने इस पूरे दिन में कुछ भी Productiv नही किया है। तब इसी के कारण आपके वर्तमान के यही कर्म आपके भविष्य में किसी दिवार की तरह आपके सामने खड़े हो जायेंगे। आपके जीवन में कोई भी नाउम्मीदी आपको हरा नही सकती है और किसी भी तरह कोई भी नकारात्मक घटना अथवा किसी भी नेगेटिव पल का इतना अधिक साहस नही है की वो आपके पूरे दिन को ख़राब करे। जीवन में विकल्प आपके पास मौजूद होते है। यह चुनाव आपको करना होता है की आपको अपने पूरे दिन को Productive और Positivity के साथ भरना है अथवा बस टाइम पास करते हुए अपने इस कीमती दिन को बर्बाद करना है।
हम उम्मीद करते है की आपको आज के आर्टिकल के रूप में यह Good Morning Status In Hindi तथा बेस्ट गुड मॉर्निंग स्टेटस अवश्य ही पसंद आये है। हम आशा करते है की आप अवश्य ही इन बेहतरीन गुड मॉर्निंग स्टेटस की तरह आपने दिन को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे।
इन्हें भी जरूर पढ़े:–
1 Comment