Connect with us
t20win7 ads

Quotes

Friendship Quotes In Hindi: मित्रता पर अनमोल विचार

Friendship Quotes In Hindi

Friendship Quotes In Hindi:- दोस्त, यार, साथी ये तो बस एक नाम है, दरअसल ये तो भगवान के द्वारा आपके लिए भेजे गए फ़रिश्ते हैं। वो फरिश्ता जो हमारे साथ हर कदम पर खड़ा होता है। सुख हो या दुख हो, राजा हो या रंक हो, असली दोस्त वही है जो कि आपके साथ हर पल कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहे। जो आपकी खूबियों की प्रशंसा करे और आपकी गलतियों को सुधारें। जो आपको जीवन मे आगे बढ़ता देख ख़ुश हो और निरंतर आपको जीवन मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहे और आपका सहयोग करता रहे।

इस तरह का एक सच्चा दोस्त बहुत नसीब वाले लोगो को ही मिलता है और अगर आपके पास ऐसा ही कोई सच्चा दोस्त है तो फिर आप कभी भी उसका साथ ना छोड़िए, कभी उसे खुद से रूठ कर दूर मत जाने दीजिए। क्योंकि ऐसे सच्चे दोस्त बहुत किस्मत वालों को ही मिलते हैं। एक बार अगर आप अपनी दोस्त को खो देंगे तो फिर शायद आपको ऐसे दोस्त दोबारा कभी नहीं मिलेंगे।

Friend Means:

F: Free from all formalities

R: Right to say anything

I: Ideal companion

E: Either good or bad

N: No sorry no thanks

D: Dear to dearest one

यूँ तो हम रोजाना ना जाने कितने लोगों से मिलते रहते हैं और ना जाने कितने लोगों से हमारी जान-पहचान भी होती है। लेकिन हर किसी के साथ हमारा रिश्ता उतना गहरा नहीं बन पाता है। लेकिन जिंदगी के सफर में हमें कभी-कभी कुछ ऐसे लोग मिल जाते हैं जो कि हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन उठते हैं। उनके साथ हमारा ऐसा कनेक्शन बन जाता है जो कि जीवन पर्यन्त हमें उनसे अलग नहीं कर पाता है।

कभी हमारे लिए अनजान रहने वाला वो शख्स हमारा इतना करीबी दोस्त बन जाता है कि उसके साथ हम जिंदगी की हर एक छोटी बड़ी चीज शेयर करने लग जाता हैं। उसके साथ रहते हुए वक़्त कब गुज़र जाता है कुछ पता ही नहीं चलता और उसके साथ न रहने पर एक-एक पल काटना भारी हो जाता है। वास्तव में इसे ही दोस्ती कहा गया है।

एक सच्चे दोस्त की पहचान – Identify A True Friend

एक सच्चा दोस्त वही होता है जो कि ज़िन्दगीं के हर मोड़ पर आपका साथ दे। आज के समय मे आपको मतलब के साथी तो बहुत मिल जाएंगे। जो कि आपके पास सिर्फ़ तभी खड़े नज़र आएंगे जब उन्हें आपसे कोई काम हो। मुसीबत के समय ये दोस्त कभी भी आपके साथ नहीं होते हैं। लेकिन एक सच्चे दोस्त की यही खासियत होती है कि वो हर अच्छे-बुरे वक्त में आपके कन्धे से कन्धे मिलाकर खड़ा रहेगा।

उसे इस बात से कोई फर्क नही पड़ता कि आप कितने अमीर है कितने गरीब है…! आपका धर्म, आपकी जाति क्या है? आपका रंग कैसा है..? असल मायने में दोस्ती दो दिलों का संगम है..! जो कि समाज के हर बंधन को तोड़ कर इंसान को इंसान के करीब लाती है। उसे घृणा त्यागकर प्रेम करना सिखाती है।

अक्सर आपने लोगो के द्वारा ये सवाल करते सुना होगा कि दोस्ती और प्यार में से आप किसे चुनना पसंद करेंगे? इस सवाल का जवाब बिल्कुल साधरण हैं, लेकिन फिर भी लोग दोस्ती और प्यार को लेकर Confuse रहते हैं। दोस्तों कई बार ज़िन्दगीं में ऐसे मौके आते हैं जब हमें ना चाहते हुए भी अपने प्यार से दूर होना पड़ता हैं। कभी समाज के डर से, तो कभी अन्य मजबूरियों की वज़ह से हमें अपने प्यार से दूर जाना पड़ जाता है। लेकिन अगर बात की जाए सच्ची दोस्ती की तो ये पूरी ज़िन्दगीं आपके साथ रहती हैं। एक सच्चा दोस्त मरते दम तक आपके साथ रहता है।

दोस्तों का प्यार – Friends Love

दोस्ती का रिश्ता इस दुनिया मे प्यार, रिश्तेदार आदि सभी रिश्तों से बढ़कर होता है। सच्ची दोस्ती जाति, धर्म, अमीरी-ग़रीबी आदि सभी बंधनों से मुक्त होती है। एक दोस्त सिर्फ दोस्त होता है उसकी कोई जाति और धर्म नहीं होता है।

हमारी आज की ये पोस्ट दोस्ती के नाम की हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही खास Friendship Quotes In Hindi लेकर आये है। ये खास फ्रेंडशिप कोट्स इन हिन्दी हम आपके लिए इसलिए लेकर आये हैं ताकि आप इसकी मदद से आप अपने खास दोस्तों को उनकी अहमियत का अनुभव करा सकें।

आप उन्हें बता सकें की आपकी नजरो में उनकी कितनी कीमत है। अक्सर ऐसा होता है कि हम साधारण शब्दो मे अपने दोस्त का शुक्रिया उस लिहाज से नहीं कर पातें हैं जिसके वो असली हकदार होते हैं। ऐसे में आप इन खास Friendship Quotes Hindi की मदद से अपने खास दोस्तों को उनकी दोस्ती के लिए शुक्रिया अदा कर सकते हैं।

“मिलना बिछड़ना तो सब किस्मत का खेल है,
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है,
यूँ तो हर रिश्ता बिक जाता है इस दुनिया में दोस्तों,
सिर्फ दोस्ती ही यहाँ नॉट फॉर सेल है।”

Friendship Quotes hindi image

“दोस्ती सिर्फ पास होने का नाम नही,
अगर तुम दूर रहकर भी हमें याद करो…
इससे बड़ा हमारे लिए कोई इनाम नही।”  — Friendship Quotes

Friendship Quotes hindi images

“दोस्ती करो हमेशा मुस्कुरा के!
किसी को धोखा ना दो अपना बना के!
कर लो याद जब तक हम जिंदा है!
फिर ना कहना चले गए दिल में यादें बसा के।”

Friendship Quotes hindi image

“दोस्ती में ही “ताकत” है साहेब..
“समर्थ” को झुकाने की…
बाकी “सुदामा” में कहाँ ताकत थी..
“श्रीकृष्ण” से पैर धुलवाने की।” — Friendship Quotes

 

“खता मत गिन दोस्ती में,
कि किसने क्या गुनाह किया..
दोस्ती तो एक नशा है,
जो तूने भी किया और मैंने भी किया।”

Friendship Quotes image in hindi

“सवाल पानी का नही प्यास का है
सवाल मौत का नही साँसो का है
दोस्त तो बहुत है दुनिया में
मगर सवाल दोस्ती का नही विश्वास का है।”  — Friendship Quotes

 

“एक चाहत है
तेरे साथ जीने की ऐ-दोस्त
वरना पता तो हमे भी है
कि मरना तो अकेले ही है।”

Friendship Quotes image hindi

“तेरी दोस्ती के लिए
अपना दिल तोड़ सकता हु
लेकिन अपने दिल के लिए
तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता।” — Friendship Quotes

Friendship Quotes in hindi image

“एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…लेकिन एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया।”

Friendship Quotes hindi photos

“दोस्ती कभी ख़ास लोगों से नहीं होती, जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है।”  — Friendship Quotes

Friendship Quotes hindi photo

“दोस्ती शीशे की तरह नाजुक होती है, एक बार टूटने पर जोड़ी जा सकती है लेकिन दरारे हेमशा मौजूद रहती हैं।”

 

“ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है लेकिन एक ही दोस्त के साथ ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है।”

Friendship Quotes image in hindi

“मेरे पीछे मत चलो, हो सकता है मैं नेत्रित्वएक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था।”

 

“एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं।”

Friendship Quotes in hindi image

“उसके कर्जदार और वफादार रहिये जो आपके लिए अपना वक्त देते है, वरना अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी, लेकिन बात दोस्ती निभाने की थी।”

 

“भुला नहीं हूँ किसी को की मेरे भी बहुत अच्छे दोस्त हैं इस ज़माने मे, बस थोड़ी सी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में।” — Friendship Quotes

 

“अपने दुश्मन को हज़ार मौके दो कि वो आपका दोस्त बन जाए लेकिन अपने दोस्त को एक भी ऐसा मौका न दो कि वो आपका दुश्मन बन जाए।”

 

“जब दोस्त तरक्की करें तो गर्व से कहना कि वो मेरा दोस्त है और जब दोस्त परेशानी में हो तो गर्व से कहना कि मैं उसका दोस्त हूँ।”  — Friendship Quotes

 

“एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों।”

 

“कौन कहता है कि, दोस्ती बराबरी में होती है, सच तो ये है, दोस्ती में सब बराबर होते है।” — Friendship Quotes

 

“अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है।”

 

“एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना, अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है।” — Friendship Quotes

 

“हमारा उठना बैठना उन दोस्तों के साथ है जिन्होंने न कभी परखा न कभी धोका दिया।”

 

Final Words:-

एक सच्चा दोस्त हमारे जीवन मे कई रिश्तों की कमीं को पूरा कर देता हैं। ऐसे में हमारा भी ये दायित्व है कि हम भी अपने दोस्त के साथ हमेशा कन्धे से कंधा मिलाकर खड़े रहे। दोस्ती की गाड़ी में दो पहिये होते हैं, और एक भी पहिया अगर रास्ते से भटकता है तो इस गाड़ी को टूटने में वक्त नहीं लगता।

इसलिए आप किसी भी हाल में अपनी दोस्ती को गाड़ी के दोनों पहियों को सम्भाल कर रखिये। अगर आपकी दोस्ती में कोई छोटी मोटी गलतफहमी भी आती है तो भी अपने दोस्त को रूठकर जाने मत दीजिये।

इसी के साथ आशा करते हैं कि हमारे द्वारा लाये गए ये सभी फ्रेंडशिप कोट्स इन हिंदी आपको बहुत पसन्द आये होंगे। आपको ये सभी फ्रेंडशिप कोट्स कैसे लगें हमें कमेंट्स के माध्यम से जरूर बताएं। आप इन सभी Friendship Quotes In Hindi को अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। साथ ही अगर आपके पास भी Friendship Quotes In Hindi का संग्रह हो तो उसे हमारे साथ भी शेयर करें।

 

इन्हें भी पढ़े:-

  1. Life Status in Hindi
  2. Best Thought Images in Hindi
  3. Life Quotes In Hindi
Advertisement
1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TRENDING POSTS

Diwali In Hindi Diwali In Hindi
Festivals & Events4 weeks ago

Diwali In Hindi: दिवाली त्यौहार पर निबंध…!

दीवाली का पर्व हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहार के रूप में जाना जाता है। ये त्योहार जितना धर्म से...

Diwali Quotes In Hindi Diwali Quotes In Hindi
Festivals & Events12 months ago

Diwali Quotes in Hindi: दीवाली के उद्धरण – दीपावली कोट्स हिन्दी मे..!

दीवाली के पर्व पर हमें अपने अंदर की कमियों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। हमे इस दिन अपनी...

Happy New Year In Hindi Happy New Year In Hindi
Festivals & Events1 year ago

Happy New Year In Hindi: नव वर्ष पर निबंध, शायरी, विशेष…!

धीरे-धीरे ये साल भी बीतने वाला है। हम सभी का सामना जल्द ही नए साल 2023 से होने वाला है। आने...

Chrismas Wishes Chrismas Wishes
Festivals & Events1 year ago

Merry Christmas Wishes in Hindi: मेरी क्रिसमस की शुभकामनाएं हिंदी में..!

क्रिसमस बच्चों का सबसे प्रिय पर्व माना गया है। माना जाता है, कि इस इस दिन धरती पर सांता क्लोज...

Happy Holi Status Image Happy Holi Status Image
Festivals & Events1 year ago

Happy Holi Shayari, Holi Images for Friends and Family: हैप्पी होली शायरी, दोस्तों और परिवार के लिए

इस अवसर के लिए कई मिठाइयां और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं। लोग सुबह से ही अपने घरों...

New Year Wishes In Hindi New Year Wishes In Hindi
Festivals & Events1 year ago

New Year Wishes In Hindi: भेजें न्यू इयर विशेज़ हिंदी…!

हर नया साल हमारे लिए एक ऐसा मौका होता है जो कि हमें जीवन मे कुछ नया करने का मौका...

Friendship Day Quotes Friendship Day Quotes
Festivals & Events4 weeks ago

Best Friendship Day Quotes In Hindi: फ्रेंडशिप डे कोट्स हिन्दी मे..!

दोस्ती! भगवान ने हमें मां-बाप और फैमिली चुनने का तो अवसर नहीं दिया और इसका मतलब यह कतई नहीं कि...

Diwali Greetings In Hindi Diwali Greetings In Hindi
Festivals & Events1 year ago

Diwali Greetings In Hindi: दिवाली की शुभकामनाएँ हिंदी में..!

दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। ये जीवन मे से दुख के अंधियारे को ख़त्म कर के...

Hanuman Jayanti Wishes Quotes in Hindi Hanuman Jayanti Wishes Quotes in Hindi
Festivals & Events12 months ago

Hanuman Jayanti Wishes & Quotes in Hindi: आओ जानें हनुमान जयंती बारे में..!

हिंदू धर्म में हनुमान जयंती का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है और लोगों के लिए हनुमान जयंती का...

Hindi Diwali Wishes Image Hindi Diwali Wishes Image
Festivals & Events4 weeks ago

Diwali Wishes In Hindi: दिवाली की शुभकामनाएं संदेश…!

दीवाली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। ये बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। ये दुखों को हटाने...

Advertisement