Festival & Holidays
Diwali Messages In Hindi: दीवाली SMS हिंदी में…..!

Diwali Messages In Hindi:- दिवाली हिंदूओं का एक ऐसा पर्व है जिसे भारत सहित दुनिया के कई देशों में भी मनाया जाता है। दीवाली का त्योहार हिन्दू धर्म के लिए सबसे बड़े त्योहार के रूप में जाना जाता है। दीवाली के दिन ही अयोद्धा के राजा प्रभु श्री राम अपना 14 वर्षों का वनवास समाप्त कर के वापस अपने राज्य लौटे थे। उनकी अयोध्या वापसी पर लोगों ने प्रभु श्री राम का स्वागत घी के दिये जलाकर किया था।
श्री राम 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोद्धा कार्तिक मास की अमावस्या के दिन वापस आये थे। इसी वज़ह स हर साल कार्तिक मास की अमावस्या की काली रात को लोग दिए जलाकर अंधकार को खत्म करने का प्रयास किया जाता है। ये अंधेरा सिर्फ दृष्टि का अंधेरा नही बल्कि विचारों का अंधेरा होता है, जिसे खत्म करने का प्रयास किया जाता है। इस अंधेरे को खत्म कर के अज्ञानता के अंधकार को समाप्त कर ज्ञान के प्रकाश को हर दिशा में फैलाने का प्रयास किया जाता है। इसलिये दिवाली को प्रकाशोत्सव भी कहा जाता है।
भारत के हर हिस्से में हर राज्य में दीवाली का पर्व मनाया जाता है। भले ही हर जगह पर इसके मनाने की वज़ह अलग-अलग है, लेकिन दीवाली का उत्साह सब जगह एक ही देखने को मिलता है। इस क्रम में चलिए एक नजर डालते हैं भारत के अलग-अलग राज्यों में मनाई जाने वाली दीवाली पर।
उत्तर भारत की दीवाली – Diwali of North India
उत्तर भारत मे दीवाली प्रभु श्री राम के अयोद्धा वापसी के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। दीवाली मनाने की सबसे बड़ी मान्यता यही है।
दक्षिण भारत की दिवाली – Diwali of South India
कहा जाता है कि नरक चतुर्दशी के दिन भगवान कृष्ण ने नरकासुर नामम राक्षस का वध किया था। इसी के खुशी में चतुर्दशी के अगले दिन दक्षिण भारत में दीवाली मनाने का चलन है।
पश्चिमी भारत की दिवाली – Diwali of Western India
पांच दिवसीय दिवाली पर्व के चौथे दिन पश्चिमी भारत में राक्षस राज बाली के पृथ्वी पर वापस आने की खुशी में दीपावली का पर्व मनाया जाता है। कहा जाता है भगवान विष्णु ने दूसरे लोक में भेज दिया था जिसके काफी समय बाद बाली पृथ्वी पर वापस आया था। बाली के लौटने के इस दिन को दिवाली के रूप में मनाया जाता है।
पूर्वी भारत की दिवाली – Diwali of East India
पूर्वी भारत में कई बार दिवाली के साथ ही काली पूजा भी देखने को मिलती है। तो कहीं दीपावली को काली पूजो के रूप में ही मनाया जाता है।
दिवाली पर्व देश में चाहे जिस कारण से मनाया जाता हो लेकिन सभी का सिर्फ एक ही संदेश है। ये संदेश है बुराई पर अच्छाई की जीत का। असत्य पर सत्य की जीत का। शायद यही कारण है सबके रीत रिवाज अलग होने के बाद भी सभी एकता के धागे में बंधे हैं।
दिवाली का त्यौहार ज्ञान रुपी प्रकाश को लाने वाला है तो वहीं सुख-समृद्धि की कामना के लिये भी दिवाली से बढ़कर कोई त्यौहार नहीं होता इसलिये इस अवसर पर लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है। दीपदान, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि त्यौहार दिवाली के साथ-साथ ही मनाये जाते हैं। सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक हर लिहाज से दिवाली बहुत ही महत्वपूर्ण त्यौहार है।
हालांकि पूरी दुनिया में दिवाली से मिलते जुलते त्यौहार अलग-अलग नामों से मनाये जाते हैं लेकिन भारतवर्ष में विशेषकर हिंदूओं में दिवाली का त्यौहार बहुत मायने रखता है।
दीवाली का त्योहार हम सभी के जीवन मे खुशियां लाने वाला होता है। ऐसे में इस पर्व पर आप स्वयं तो ख़ुश रहे ही साथ मे दुसरो को भी खुश करने का प्रतास करें। इसीलिए आज के इस पोस्ट Diwali Messages In Hindi के माध्यम से हम आप तक कुछ ऐसे खास मैसेज और संदेश लेकर आये हैं जिससे कि आप अपने करीबियों और चाहने वाले लोगों तक दीवाली का सुखद संदेश दे सके।
“इस दिवाली जलाना हज़ारो दिये, खूब करना उजाला ख़ुशी के लिये, एक कोने में एक दिया जलाना जरूर, जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिये।” – Diwali Messages
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये, दिवाली की शुभकामनाएं।”
“दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ
और प्यार इस पावन अवसर पर,
आप सभी को दीवाली का प्यार।” – दिवाली की शुभकामनाएं
“दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे।”
“दिवाली की हार्दिक बधाई।” – Diwali Messages
“इस दिवाली जलाना हज़ारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।”
“अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।” – Diwali Messages
“घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हज़ार
गमों को दूर करे दिवाली का त्योहार।”
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।”
“एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।” – Diwali Messages
“एक दीप जलाओ उनके नाम,
जिन्होंने वतन के वास्ते अपनी जान लुटा दी,
एक दीप जलाओ उनके नाम,
जिन्होंने देश के दुश्मनों की हस्ती मिटा दी।”
“दियो की रोशनी से जगमगाता संसार, दिखा रहा देशवासियो का प्यार।” Diwali Messages
“ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।”
“हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली।” Diwali Messages
“दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए दुआ है की चाहो वो ख़ुशी मंजूर हो जाए।” – Diwali Messages
“दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना,
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना,
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा,
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।”
“खुशियाँ हों Overflow,
मस्ती कभी न हों Low,
दोस्ती का सरुर छाया रहे,
ऐसा आये आपके लिए दिवाली का त्यौहार।” – Diwali Messages
“दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे,खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार।”
“फ़लता कदम चूमती रहे,
ख़ुशी आसपास घुमती रहे,
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाये
और आप पर लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की
बालाजी भी देखते रह जाये।” – Diwali Messages
“दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार।” – Diwali Messages
“दिवाली पर दीयों में रौशनी की चकाचोंध हो
दिवाली पर दिलों में प्यार की सुगंध हो
छोड़ो यारों कुछ भी हो, मगर एक वादा दो
जलाएंगे, लेकिन दिए, पटाके, मोमबत्तियां
भुजाएँगे, लेकिन जलते हुए दिलों की चिंगारियां।”
“दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं।” – Diwali Messages
Final Words:-
दीवाली प्रेम और सौहार्द का त्योहार है। ये बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। ये दुखों को हटाने का और जीवन में खुशी का उजाला लाने का पर्व है। इसे अपने लोगो के साथ खुशी- ख़ुशी मनाया जाना चाहिए। दीवाली के पर्व पर हमें अपने अंदर की कमियों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। इस दिन हमें अपने विचारों की अन्धकार को उजाले से हटाने का प्रयास करना चाहिए। हमे इस दिन अपनी बुराइयों को दूर करने की शपथ लेनी चाहिए।
उस दिन हमें अपने अंदर के द्वेष को ख़त्म कर के प्रेम तथा सदभावना का बीज बोना चाहिए। हमे एक दूसरे के सभी गिले- शिकवे भूल कर सभी को आपस मे प्रेम बढ़ाने की शुरुआत करनी चाहिए।
आशा करते हैं कि आपको यहाँ पर दिए गए सभी Diwali Messages In Hindi (दीवाली मैसेजेस इन हिंदी) काफी पसन्द आये होंगे। आप इन सभी दीवाली मैसेजेस इन हिंदी को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये। दीवाली के अवसर पर जो लोग आपके करीब नहीं है उनके पास ये Diwali Messages भेजकर उन्हें दीवाली की असीम शुभकामनाएं भेजिए।
अंत मे आप सभी को हमारी तरफ़ से इस दशहरा, दीवाली तथा धनतेरस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। ईश्वर से यही प्रार्थना है की आपकी सारी मनोकामनाएं इस दीवाली पर जरूर पूरी हो।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-