Essay
Diwali Essay in Hindi: दीपावली पर निबंध हिन्दी में (Deepawali Essay)
रोशनी के त्योहार दीवाली भारत भर में और विदेशों में भी माशुर है इस दिन लोग दीये के विभिन्न रंगीन और आतिशबाजी, शानदारी से करते है। इस दिन लोग लक्ष्मी और गनेश की पूजा करते है। दिवाली मे लोग नए कपड़े पहनते है। उस दिन दीवाली में अँधेरे पर प्रकाश कि जीत होती है यानि कि बुराइओं पर अच्छाइओ की जीत होती है।
दिवाली मे लोग अपने घर में तरह तरह के पकवान बनाते है और भागवान को पकवानो का भोग भी लगाते है, लोग एक दूसरे के घर जा कर बधाईया और मिठाइयां देते है।
Essay on Diwali in Hindi: दीपावली पर निबंध
प्रस्तावना: वैसे तो सभी त्योहार खुशियों और उल्लास से भरपूर होता हैं, लेकिन दीपावली का त्योंहार हम सभी के मन में एक अलग ही उत्साह का माहौल पैदा करता हैं। चारों तरफ़ जगमगाते हुए छोटे-छोटे दियो का प्रकाश और उनकी खूबसूरती हम सभी के मन को एक अलग ही खुशी का अनुभव कराती है। छोटे – छोटे दियो का दूर तक फैला हुआ प्रकाश तथा पटाखों की गूँज ना सिर्फ़ बच्चों के मन को उत्साह से भरती है बल्कि बड़ो और बूढों में भी उत्साह का माहौल पैदा कर देती है।
◆ कब और क्यों मनाई जाती है दीपावली : How We Celebrate Diwali Essay in Hindi
दीपावली हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष को मनाई जाती है। भगवान श्री राम इसी तिथि को अपने 14 वर्षों के वनवास को खत्म कर के अयोध्या वापस लौटे थे। उनके स्वागत में सम्पूर्ण अयोध्या वासियों ने उस दिन घी के दिये जलाए थे।
भगवान राम दशहरा के दिन रावण का वध कर के सम्पूर्ण संसार को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था। रावण का वध करने के पश्चात वो अपने छोटे भाई लक्ष्मण तथा पत्नी सीता के साथ 14 वर्षों के वनवास के बाद अपने राज्य अयोध्या वापस लौटे थे। उनके अपने राज्य अयोध्या वापस लौटने की ख़ुशी में अयोध्यावासियों ने सम्पूर्ण राज्य में घी के दिये जलाकर उनका स्वागत किया था।
तब से हर साल हिन्दू धर्म मे इसी दिन दीपावली का पर्व मनाया जाता है। हिन्दू धर्म में मान्यता है कि इस दिन भगवान राम बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश लेकर सभी के घरों में वापस आते है ऐसे में सभी उनका स्वागत घी का दिया जलाकर करते हैं।
इस त्योहार को मनाने की तैयारी इसके आने के कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है। दीपावली के पहले हि लोग अपने घरों की साफ- सफाई तथा रंगाई – पुताई भी करा लेते है। इसके साथ ही दीपावली के दो दिन पहले धनतेरस के भी पर्व आता है। जिस दिन लोग अपने लिए नए कपड़े तथा कुछ नए समान की भी ख़रीददारी करते हैं। दीपावली का उत्सव 3 – 4 दिनों तक मनाया जाता है।
दीपावली पर लोग एक दूसरे के प्रति सभी बैर तथा नफ़रत को भूलकर एक दूसरे को इसकी शुभकामनाएं देते हैं।
इस दिन सभी लोग हर बुराई को भूलकर अच्छाई का स्वागत करते है। सभी घरों में घी के दिये जलाए जाते है तथा एक दूसरे को मिठाईयां उपहार में दी जाती है। बच्चों के लिए ये त्योहार काफ़ी उत्साह से भरा हुआ होता है। इस दिन वो नए कपड़े पहनकर मिठाइयों का सेवन करते हुए काफी खुश नजर आते है।
Diwali Essay in Hindi: दीपावली के दिन चारों तरफ़ प्रकाश का माहौल तथा पटाखों की गूँज हम सभी के मन में एक अलग तरह का रोमांच पैदा कर देती है।
◆ उपसंहार: दीपावली खुशियों और उत्साह का पर्व हैं। इस दिन हम सभी को एक दूसरे के साथ मिलकर ख़ुशी मनाना चाहिए। अगर हमारें मन मे किसी के प्रति कोई द्वेष या नफरत है तो इस दिन हमे इन सब चीज़ो को भूलकर, प्यार और अच्छाई का संदेश देना चाहिए।
कई जगहों पर लोग इस दिन जुआ आदि भी खेलते हुए नज़र आते हैं। जो कि काफ़ी बुरी बात है। ये पर्व खुशियों का और बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाला पर्व है। अतः इस दिन कोई भी बुरा कार्य नहीं करना चाहिए, बल्कि इस दिन तो किसी ऐसे कार्य को जीवनपर्यन्त ना करने की शपथ लेनी चाहिए।
दीपावली के दिन पटाखों की वजह से भी कई बार दुर्घटनाएं होते हुए देखी गयी है। ऐसे बच्चों को पटाख़े जलाते समय सावधानी रखनी चाहिए तथा कम से कम पटाख़े ही जलाने चाहिए। दीपावली का त्योहार साफ- सफाई तथा अच्छाई का संदेश देने वाला त्योहार है। इस दिन पटाख़े जलाकर पर्यावरण को प्रदूषित करना कहीं से भी उचित नहीं हैं। पटाखों की ध्वनि से मासूम जानवर भी असहज हो जाते है।
ऐसे में दीपावली पर पटाख़ों का प्रयोग कम से कम ही करना चाहिए। इस दिन को दिए जलाकर तथा चारों तरफ़ प्रकाश फ़ैलाकर ख़ुशी- खुशी मनाया जाना चाहिए।
Diwali Wishes In Hindi : दीवाली की शुभकामनाएं
दीवाली का पर्व हम सभी के जीवन मे खुशियों तथा उत्साह का माहौल ले के आता है। इन खुशियों और उत्साह का मज़ा तब दोगुना हो जाता है जब हमारे सभी अपने हमारे साथ ही इस पर्व को मनाते है। लेकिन कई बार रिश्तों की कड़वाहट की वज़ह से हमारे अपने हमसे थोड़े दूर हो जाते है। ऐसे में ये पर्व हमे एक मौका देते है उन्हें मनाने का और उनके साथ मिलकर खुशियाँ मनाने का।
अगर आपसे भी कोई अपना थोड़ा नाराज़ चल रहा है तो इस साल दीवाली पर आपके पास भी मौका है उन्हें मनाकर खुशी से गले लगाने का।
ऐसे में हम आपको रूठे हुए लोगो को मनाकर उनके चेहरे पर
मुस्कान लाने की तरक़ीब बताने वाले है। आप इस दीवाली पर अपने प्यारें दोस्तों तथा जानने वाले लोगो को दीवाली की शुभकामनाएं यहाँ पर दिए गए Hindi Diwali Wishes के साथ भेजिए। हमें पूरा विश्वास है कि जब आप इन Diwali Wishes के साथ अपने प्रियजनों को दीपावली की शुभकामनाएं भेजेंगे तो वो निश्चित रूप से सारे गिले शिक़वे भूलकर आपको प्यार से गले लगा लेंगे।
दीपावली पर 10 प्रमुख लाइने : 10 Major Lines on Deepawali
- दिवाली का त्यौहार हिंदूओ के प्रमुख त्यौहारों में से एक है।
- दिपावली को दीप का त्यौहार भी कहा जाता है।
- दिवाली का त्यौहार हर साल अक्टूबर या नवम्बर माह में आता है।
- इस दिन पूरे भारत को दुल्हन की तरह सजाया जाता है।
- दीवाली की शाम भगवान लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा की जाती है।
- इन दिन सभी लोग अपने घरों, दुकानों, दफ्तरों आदि में दीप जलाते हैं।
- दिवाली इसलिए मनायी जाती है क्योंकि इस दिन भगवान श्री राम 14 साल का वनवास काटकर अयोध्या लौटे थे।
- भगवान श्री राम के वापिस अयोध्या लौटने की खुशी में वहां के लोगों ने इस दिन को दीवाली के रूप में मनाया।
- दीवाली के दिन सभी लोग अपने पड़ोसियों और रिश्तेदारों को मिठाई, गिफ्ट आदि देते हैं।
- इन दिन बहुत से लोग पटाखे, फुलझड़ी, बम आदि भी जलाते हैं।
इसके साथ ही जो लोग घर से दूर है और किसी कारणवश इस दीवाली पर आपके साथ नही रह पाएंगे, उन्हें भी जब आप ये Diwali Wishes Hindi Message भेजेंगे तो उन्हें भी आपकी कमी बिल्कुल नहीं खलेगी और उन्हें आपके बिल्कुल पास होने का अनुभव होगा।
“मेरी तराफ़ से हर किसी को बधाई एक खुश और आनंदमय दीवाली।” “हैप्पी दीवाली”
“यह दीपों का पर्व है, इसका सुनहरा अर्थ है, पर मन का अंधेरा न मिट सके तो, दीपों का जलाना व्यर्थ है।” – हैप्पी दिवाली
“अपनों का हो प्यार, माँ लक्ष्मी का हो वास, खुशियाँ मिले हज़ार, दिवाली का त्यौहार हो इतना खास।” – हैप्पी दिवाली
“डरती है उजाले से, रात कितनी भी हो काली, जलाकर प्रेम का दीपक, मनाएं अपनी यह दिवाली।” – Diwali Essay in Hindi
“दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको आप हमें याद आते रहें, जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी, आप चांद की तरह जगमगाते रहें।” – Diwali Essay in Hindi
“पटाखों, फुलझड़ियों के साथ, मस्ती से भरी हो दिवाली की रात, प्यार भरे हों दिन ये सारे, खुशियां रहे साथ तुम्हारे।” – हैप्पी दिवाली
“दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार।” – हैप्पी दिवाली
“सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए..लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए।” – हैप्पी दिवाली
“पल पल सुनहरे फूल खिले, कभी ना हो कांटों का सामना, जिंदगी आपकी खुशियो से भारी रहे दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।”
“दिवाली पर तुम खुशियां खूब मनाना
मेरी हर बुरी बात को दिल से मिटाना
हम इंतज़ार करेंगे तुम्हारा
आकर बस एक दिया मेरे साथ जलाना।” – हैप्पी दिवाली
“जैसे दिया और बाती का रिश्ता होता है वैसा रिश्ता बना लेते हैं, बन जाएं एक दूजे के लिए और इस दिवाली को खुशियों से सज़ा लेते हैं।” – हैप्पी दिवाली
“इस दिवाली जलाना हज़ारों दिए
खूब करना उजाला खुशी के लिए
एक कोने में एक दिया जलाना ज़रूर
जो जले उम्र भर हमारी दोस्ती के लिए।” – हैप्पी दिवाली
“दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है
कायम रहे इसका अर्थ, वरना व्यर्थ है
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए
प्रार्थना शुभकामना हमारी ले लीजिए।” – हैप्पी दिवाली
“अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नई सुबह आई दिवाली लेकर साथ
अब आँखें खोलो देखो एक मैसेज आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है।” – हैप्पी दिवाली
“माता तुम आ जाओ लेकर कुमकुम के कदम
नाम तुम्हारा हरदम जपते रहें हम
मिले सुख सम्पत्ति भक्तों को अपार
हो आपके दिवाली की शुभकामना अपार।” – हैप्पी दिवाली
“सबके लिए हैं मनचाहे उपहार, मीठे – मीठे स्वादिष्ट पकवान कराता सबका मिलन हर साल, दिवाली का पर्व सबसे महान।” – Diwali Essay in Hindi
“जितने हैं आसमान में सितारे, उतनी जिंदगी हो तुम्हारी, किसी की बुरी नजर न लगे, हर कामयाबी कदम चूमें तुम्हारे, आज दिन है दिल से दुआ देने का, तुम सदा खुश रहो ये ही इल्तिजा है मेरी।” – सभी सैनिक भाईयों को दिपावली की ढेरों शुभकामनाऐं
Diwali Messages In Hindi
दीवाली का पर्व ना सिर्फ आस्था और धर्म से जुड़ा हुआ है बल्कि ये इसका संबंध हमारे जीवन और हमारी भावना से भी है। हिन्दू धर्म की पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन भगवान राम ने, अपने 14 वर्ष के वनवास के समापन करने के पश्चात अपने राज्य अयोध्या में वापसी की थी। जिनके स्वागत में सम्पूर्ण अयोध्यावासियों ने घी के दिये जलाकर उनका स्वागत किया था। भगवान राम ने रावण का वध कर के सम्पूर्ण संसार को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया था।
ये बातें भले ही आज के युग मे एक पौराणिक कथा के रूप में जानी जाती है लेकिन भगवान राम द्वारा दिया गया बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश आज के समय मे भी बिल्कुल सत्य साबित होता है। दीवाली सिर्फ़ हिंदुओ का ही त्योहार नही है बल्कि ये सम्पूर्ण समाज और विश्व का त्योहार है, ये हर उस व्यक्ति और सोच का त्योहार है जो कि इस बात में विश्वास रखते है कि किसी भी हाल में “बुराई पर अच्छाई की जीत” हो के ही रहती है।
इसीलिए दीवाली के दिन न सिर्फ हिन्दू बल्कि अन्य धर्म वाले लोग भी एक दूसरे को इसकी शुभकामनाएं देते हुए नज़र आते हैं। Diwali Essay in Hindi ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Diwali Messages In Hindi लेकर आये है जिनके मध्याम से आप किसी को भी दीवाली की शुभकामना का संदेश भेजकर उन्हें ख़ुशी का अनुभव करा सकते हैं।
दीपावली के इस पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। शुभ दीपावली। सर्वे भवान्तु सुखिनः
“लाई दिवाली रिश्तों के प्यारे एहसास, खुशियों के दिन ही होते हैं खास, कैसे जगमग दिए चमके चारों ओर, दिवाली के दिन खुशी से होती है भोर।” – हैप्पी दिवाली
“जो कभी मैं रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना, कल को हम पास हो न हों तुम्हारे, इस दिवाली मेरे नाम का दिया जला लेना।” – Diwali Essay in Hindi
“घर भर जाए अपार लक्ष्मी से
दिल में भर जाए एहसास खुशी का
मन के आंगन में जलें दिए हज़ार
गमों को दूर करे दिवाली का त्योहार।” – हैप्पी दिवाली
“आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई
हर इक घर में चमक की मस्ती छाई।” – हैप्पी दिवाली
“दीपक की रौशनी मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार धन-धान की बरसात
हर दिन आपके लिए लाये दिवाली का त्योहार।” – हैप्पी दिवाली
“धन की वर्षा हो इतनी की हर जगह आपका नाम हो दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो यही शुभकामना है हमारी ये दिवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो।”
“देवी महालक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से आपके घर में हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके पर आप सब को दीपवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।”
“गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है।” – हैप्पी दिवाली
“दुनियाभर की याद में हमें न भुला देना
आये जब याद हमारी थोड़ा सा मुस्कुरा देना
जरूर मिलेंगे हम अगर जिंदा रहे
याद में हमारी दिवाली का एक दिया जला देना।” – हैप्पी दिवाली
“रोशनी भी होगी, होंगे चिराग भी, आवाज भी होगी, होंगे साज़ भी, पर न होगी उसकी परछाई, उसकी आहट, बहुत सूनी होगी ये दिवाली कैसे मिलेगी आपके बिना मुझे राहत।” हैप्पी दिवाली
“आशीर्वाद मिले बड़ों से, सहयोग मिले अपनों से
खुशियां मिले जग से, दौलत मिले रब से
यही दुआ है हमारी दिल से।” – हैप्पी दिवाली
“पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आंगन में दिया, खुशियां हो तमाम
हाथों में फुलझड़ियां, रोशन हो जहां
मुबारक हो आपको दिवाली मेरी जान।” – हैप्पी दिवाली
“दियों की थाली सजाकर रखना, घर को नया बनाकर रखना, लक्ष्मी जी आएंगी द्वार पर, आप सारी तैयारी कर के रखना।” – Diwali Essay in Hindi
“दिवाली की रंगत न भाती मुझे, बस मां की गोद ही याद आती मुझे, नहीं वो बचपन की दिवाली सजे, बस मुझे मेरे अपनों का साथ मिले।” – हैप्पी दिवाली
Diwali Quotes In Hindi : दीवाली क़ोट्स इन हिंदी
दोस्तो दीवाली का पर्व खुशियों और उल्लास का त्योहार है। इस दिन हमे एक दूसरे के सभी गिले- शिकवे भूल कर सभी को आपस मे प्रेम बढ़ाने की शुरुआत करनी चाहिए। दीवाली खुशियों का त्योहार है, और खुशियाँ बाटनें से ही बढ़ती है।
दोस्तो ये त्योहार और पर्व हमें अपनो के पास आने का मौका देते हैं। भले ही हम सालभर किसी से रूठे रहें या थोड़ी अनबन रखें, लेकिन जब ये छोटे- छोटे त्योहार आते हैं तब हमारे पास एक बेहतरीन मौका होता है अपने से बिछड़े हुए साथियों को मनाने का और उन्हें एक बार फिर से प्यार से गले लगाने का।
अगर इन पर्वों पर हमें हमारा कोई दूर हुआ साथी वापस मिल जाता है या फिर हमारे मुरझाए हुए रिश्ते एक बार फिर से खिल जाते है तो वाकई में ये छोटे पर्व हमारे लिए काफी बड़े साबित हो जाते हैं।
दीवाली तो खुशियों का ही त्योहार है, इस दिन चाहे छोटे हो या बड़े, दूर के हो या पास के, हमे सभी को इसकी शुभकामनाएं हर किसी को देनी चाहिए।
दोस्तो जो हमारे पास होते है उन्हें तो हम मिलकर तथा गले लगाकर दीवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोग दीवाली पर भी अपने घर नही जा पाते है। ऐसे में घर से दूर बैठे इन लोगो को दीवाली के पर्व पर अपने परिवार की कमी बहुत खलती है। इसके साथ ही परिवार के लोगो को भी घर से दूर सदस्यों की कमी बहुत खलती है।
ऐसे में घर से दूर बैठें व्यक्ति को दीवाली की शुभकामनाएं Diwali WhatsApp Status in Hindi के द्वारा भेजकर हम उन्हें भी खुशी का एहसास करा सकते है। अगर आपके द्वारा भेजी गई दीवाली की शुभकामनाएं किसी शायरी हिन्दी में या क़ोट्स इन हिंदी के साथ हो तो उनकी ख़ुशी दोगुनी हो जाती है।
ऐसे में दोस्तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Hindi Diwali Quotes लेकर आये है जिनके माध्यम से आप अपने प्रियजनों को दीवाली की शुभकामनाएं देकर उन्हें अपने पास होने का अनुभव करा सकते हैं।
“दिये की रोशनी से हर अंधेरा दूर हो जाए, दुआ है कि जो चाहो वो खुशी आपकी मंज़ूर हो जाए।” – Diwali Essay in Hindi
“रंग बिरंगी रंगोली से, सज़ा हो घर आंगन
गेंदे की मीठी खुशबू से, खुश हो जाए तन मन
हो जाएंगे बोल भी मीठे, खाएंगे जब मिठाई
आओ मिलकर बांटे खुशियां, फिर दिवाली आई।” – हैप्पी दिवाली
“एक दिया गणेश जी के नाम का
एक दिया लक्ष्मी जी के नाम का
एक दिया मेरी इस शुभकामना का
सफलता रहे तुम्हारे साथ सदा।” – हैप्पी दिवाली
“ये रोशनी का पर्व है, दीप तुम जलाना
जो हर दिल को अच्छा लगे, वो गीत तुम गाना
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना
दिवाली के इस त्योहार को बस खुशियों से मनाना।” – हैप्पी दिवाली
“दिवाली आई, मस्ती छाई,
रंगी रंगोली, दीप जलाए
धूम धड़ाका, छोड़ पटाखा,
जली फुलझड़ियां, सबको भाए।” – हैप्पी दिवाली
“मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर’
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना।” – हैप्पी दिवाली
“तमाम जहां जगमगाया, फिर से त्योहार रोशनी का आया, कोई तुम्हें हमसे पहले न दे दे बधाईयां, इसलिए ये पैगाम ए मुबारक सबसे पहले भिजवाया।” – Diwali Essay in Hindi
“जगमग – जगमग दीपों की माला, दिवाली के इस अवसर पर हो खुशियों का उजाला।” – Diwali Essay in Hindi
“कुमकुम भरे कदमों से आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार, सुख सम्पत्ति मिले आपको अपार, इस दिवाली मां लक्ष्मी करें आपकी सारी तमन्नाएं स्वीकार।” – हैप्पी दिवाली
Happy Diwali in Hindi for Indian Soldiers
साहस, शौर्य, वीरता के पर्याय जवानों को दिवाली की बधाई। देश के लिए प्राण न्योछावर करनेवाले जवानों का राष्ट्र सदा ऋणी रहेगा।Sandesh2Soldiers हम चैन से अपने घरों में रहते है क्योँकि आप बॉर्डर पर है। मेरे परिवार के तरफ से भारतीय सेना को देश के सेना के जवानो और नवजनो को मेरी तरफ से दीवाली की हार्दिक शुभ कामनाए और सभी को Happy Diwali 🙂
“भारतीय सेना के सभी जवानों तथा उनके प्रियजनों को दीपावली की ढेरों शुभकामनायें।”
“एक दीप जलाओ उनके नाम, जिन्होंने वतन के वास्ते अपनी जान लुटा दी, एक दीप जलाओ उनके नाम, जिन्होंने देश के दुश्मनों की हस्ती मिटा दी।” Happy Diwali Indian Soldiers
“दिपावली हमारे वीर जवानों के उन परिवारों के लिए मगंलमय हो, हमारे सभी मित्र और उनके परिवार के लिए दिपावली ढेरों खुशियां लाकर नवजीवन का सचांर करे।”
“ताकत वतन की हमसे है
हिम्मत वतन की हमसे है
इज्ज़त वतन की हमसे है
हिंदुस्तान के हम रखवाले”
Sandesh2Soldiers – Express your Gratitude Towards Soldiers
मैंने अपना Sandesh2Soldiers भेज दिया है। आप भी जरूर भेजिए। सेना के नाम अपना बधाई भेजें। Comments Box Me.. 🙂
Final words:
दोस्तों, दीवाली प्रेम और सौन्दर्य का त्योहार है इसे अपने लोगो के साथ खुशी- ख़ुशी मनाया जाना चाहिए। इस दिन हमे हर किसी की ग़लतियो को भूलकर तथा अपने अंदर के द्वेष को ख़त्म कर के प्रेम तथा सदभावना का बीज बोना चाहिए। दीवाली के पर्व पर हमें अपने अंदर की कमियों को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए। हमे इस दिन अपनी बुराइयों को दूर करने की शपथ लेनी चाहिए।
इसके साथ ही इस दीवाली पर, आपके दोस्त तथा प्रियजन आपके लिए कितने खास है इस बात का भी आप उन्हें अनुभव कराना मत भूलिएगा।
दोस्तो इस दीवाली पर आप अपने प्रियजनों के और क़रीब जा सके, और उन्हें ये अनुभव करा सके कि आप उनके लिए कितने ख़ास है, इसीलिए हम आपके लिए कुछ ख़ास और चुनिंदा Happy Diwali Wishes Quotes लेकर आये।
आशा करते है कि हमारे द्वारा आपके लिए लाए गए ये सभी दीपावली पर निबंध हिन्दी में खूब पसंद आये होंगे। आप इन सभी Quotes तथा Diwali Wishes Hindi को अपने दोस्तों, प्रियजनों तथा जानने वाले लोगो के साथ जरूर शेयर करियेगा। जब आप उन्हें इस दीवाली की शुभकामनाएं भेजेंगे तो निश्चित रूप से उनकी खुशी दोगुनी हो जाएगी। आप चाहे तो स्वयं दीवाली कार्ड्स डिज़ाइन करके अपने प्रियजनों को भेज सकते है|
अंत मे आप सभी को हमारी तरफ़ से इस दशहरा, दीवाली तथा धनतेरस की बहुत- बहुत शुभकामनाएं। आशा करते है कि आपकी ये दीवाली खुशियों और उत्साह से भरी हुई हो, तथा आपकी सारी मनोकामनाएं इस दीवाली पर जरूर पूरी हो।
दोस्तो अगर आपके पास हमारे लिये कोई महत्वपूर्ण सुझाव तथासलाह हो तो हमे कमेंट कर के जरूर बताएं, ताकि आगे भी हम आपके लिए इसी तरह की पोस्ट लाते रहें।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-
“सीमा पर तैनात हमारे जाँबाज़ सैनिकों एवं उनके परिवारों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ !
आज पूरा देश आपकी वीरता और सैन्य बल को नमन करता है, देश की रक्षा में आपका योगदान अद्वितीय है।”