Essay
Christmas In Hindi: क्रिसमस डे पर निबंध हिंदी…!
Christmas In Hindi:- क्रिसमस का त्योहार न सिर्फ़ ईसाई धर्म के लिए बल्कि हर इंसान के लिए एक विशेष महत्व रखता है। पश्चिमी देशों एम क्रिसमस के पर्व की अलग ही धूमधाम देखने को मिलती है। इसके साथ ही ये पर्व दुनिया के हर देश मे हर प्रान्त में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।
प्रभु यीशु के जन्म – Birth of Lord Jesus
क्रिसमस के दिन ही प्रभु यीशु का जन्म हुआ था और उनके जन्म के इस शुभ अवसर को ही क्रिसमस के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व पूरे विश्व में 25 दिसंबर के दिन बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है। ईसाई धर्म के लोगों के लिये एक बेहद महत्वपूर्ण त्योहार है जिसके लिये वो लोग ढेर सारी तैयारियाँ करते है। वैसे तो ये उत्सव सिर्फ एक दिन यानी कि 25 दिसम्बर को ही होता है लेकिन इस उत्सव की तैयारी एक महीने पहले ही शुरु हो जाती है और क्रिसमस के 12 दिनों के बाद तक इसका जश्न मनाया जाता है।
प्रभु यीशु का जन्म, 7 से 2 ई.पू. के बीच हुआ था। ऐतिहासिक तथ्यों के अनुसार प्रभु यीशु के जन्म 25 दिसम्बर को ही हुआ था। हालाँकि इस बात की कोई वैज्ञानिक पुष्टि अभी तक नही हो सकी है। फिर भी ईसामसीह के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को ही माना जाता है और इस दिन को क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता है।
उत्साह का पर्व – Festival of Excitement
क्रिसमस के दिन लोग अपने घरों में क्रिसमस ट्री को भी सजाते है। ये एक खास तरह का पेड़ होता है, जिसका ईसाई धर्म में बहुत महत्व है। क्रिसमस ट्री के साथ ही इस दिन घरों के अन्दर दूसरे पौधों को भी सजाया जाता है। बच्चो के लिये ये त्योहार और भी खास होता है क्योंकि इस दिन सेंटाक्लोज बच्चो के लिए मनपसन्द उपहार और खिलौने लेकर आते हैं। रात के 12 बजे जैसे ही क्रिसमस का पर्व शुरू होता है, बच्चों को उनका मनपसंद उपहार सेंटाक्लोज द्वारा दे दिया जाता है।
ईसामसीह की महानता – Greatness of Christ
प्रभु यीशु को, ऐसे धर्म की स्थापना करने के लिए एक-दूसरे को प्यार करने, माफ करने, शत्रुओं को भी प्यार करने की प्रेरणा देने वाले ईश्वर का दर्जा दिया गया है। उन्होंने लोगों को शान्ति और सदभाव का संदेश देने के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी थी। प्रभु यीशु को उस समय की रोम सरकार ने शूली पर चढ़ा दिया था और उनके हाथ पैर और माथे पर कील ठोंककर उन्हें बेहद दर्दनाक मौत दी थी।
उन्हें शूली पर चढ़ाने से पहले 39 कोड़े मारे गए, सिर पर कांटों का ताज पहनाया गया और उन्हें सबके सामने बेइज्जत किया गया। खुद के ऊपर इतना जुर्म होने के बाद भी शूली पर चढ़े प्रभु यीशु ने खुद को यातना देने वाले कि भलाई के लिए प्रार्थना करते हुए कहा, “हे परमेश्वर! इनको माफ करना क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं।”
ऐसे दया के सागर थे प्रभु यीशु मसीह और इसीलिए आज तक ईसामसीह की दुनिया भर में पूजा की जाती है।
ईसाइयों की पवित्र धर्म पुस्तक बाइबिल के अनुसार, प्रभु यीशु खुद अपने गले मे बँधे हुए भारी सलीब को उठा कर 2000 फुट ऊंची पहाड़ी पर ले कर गए। फिर वहीं पर उनकी मृत्यु हुई। जब प्रभु यीशु ने अपने प्राण त्यागे तब उस वक़्त पूरी धरती काँप उठी और बिजली कड़क उठी। इस घटना को देख कर वहां खड़े लोग डर उठे और बोले, “यह सचमुच परमेश्वर का पुत्र था।”
बाइबिल के अनुसार प्रभु यीशु मसीह अपनी मृत्यु के तीसरे दिन फिर से जीवित हो उठे थे और फिर उन्होंने धरती पर वापस लौटकर शांति का संदेश दिया था।
क्रिसमस के विषय में कुछ तथ्य – Some facts about Christmas
- क्रिसमस का त्यौहार व्यापारियों के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा वाला समय होता है।
- एक पुस्तक के अनुसार क्रिसमस के पेड़ की शुरुआत सन 1570 में किया गया था।
- क्रिसमस के पर्व के लिए प्रति वर्ष यूरोप (Europe) में 60 लाख पेड़ उगाये जाते हैं।
क्रिसमस इन हिंदी:-
ईसामसीह न सिर्फ ईसाई धर्म के लिए ईश्वर तुल्य हैं बल्कि वो हर मानव जाति के लिए पूज्यनीय हैं। ऐसे में पूरी दुनिया हर वर्ष 25 दिसम्बर के दिन प्रभु यीशु के जन्मदिन को उत्साह के साथ मनाते हुए उनके प्रति अपना आदर समर्पित करते हैं। इस दिन लोग अपने दोस्तों और करीबियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं भी भेजते हैं।
ऐसे में आज के इस पोस्ट क्रिसमस इन हिंदी Christmas In Hindi के माध्यम से कुछ ऐसे ही संदेश देने वाले हैं जिसे आप अपने दोस्तों तथा करीबियों के पास भेजकर क्रिसमस की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।
“इस क्रिसमस पर आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह, हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे।” – Merry Christmas
“ठंडी का मौसम है, क्रिसमस की तैयारी है, रौशन हैं सब इमारतें ऐसे, जैसे जन्नत ही ज़मीन पर पधारी है।” – Merry Christmas
“ना कार्ड भेज रहा हूँ,
ना कोई फूल भेज रहा हूँ,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की,
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ।” – Merry Christmas
“खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह।”
क्रिसमस की बधाईयाँ – Merry Christmas
“चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आसमान को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है।” – Merry Christmas
“लो आ गया जिस का था इंतजार,
सब मिल के बोलो मेरे यार,
दिसंबर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस मेरे यार।”
“खुदा दे क्या मांगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियों से भरे हो तेरे जीवन के रास्ते,
हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह
खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह।” – Merry Christmas
“देवदूत बनके कोई आएगा,
सारी आशाएं तुम्हारी,
पूरी करके जायेगे,
क्रिसमस के इस शुभ दिन पर,
तोहफ़े खुशियों के दे जायेगा।” – Merry Christmas
“आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर – आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं।” – Merry Christmas/pullquote]0
“क्रिसमस 2021 आये बन कर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का टाला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।” – Merry Christmas
“सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार, आनेवाला हर दिन लाए खुशियों का त्योहार, इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम, हम सब करें क्रिसमस का वेलकम।” – Merry Christmas
“ठंडी ठंडी हवाओं में कोई मेरी क्रिसमस गाता है,
हर बार एक थैला भरकर वो गिफ्ट लेकर आता है,
माँ हमसे कहती है वो बच्चो को करता प्यार है,
हरे भरे क्रिसमस ट्री को वो सुन्दर सजा के देता,
दिसंबर 25 को आता वो और सांता सांता कहलाता जो।”
“रब ऐसी क्रिसमस बार बार लाये, क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लाये, सांता क्लोज से हर दिन मिलवाये और हर दिन आप नए नए तोहफे पाए।” – Merry Christmas
“मुस्कुराते हँसते क्रिसमस ट्री तुम सजाना, जीवन में नयी खुशियों को लाना, खुद-दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना और प्यार से क्रिसमस मनाना।” – Merry Christmas
“आया सांता आया लेके खुशिया हजार,
बच्चो के लिए हिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार,
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार,
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार।” – Merry Christmas
“जगमग क्रिसमस ट्री सजाओ, ख़ुशी से क्रिसमस केरोल्स गाओ, अपने घरो और दिलो मैं आशा की किरण जगाओ।” – Merry Christmas
“क्रिसमस प्यार है, क्रिसमस ख़ुशी है, क्रिसमस उमंग है, क्रिसमस उत्साह है, इसलिए ये दिन नयी उमीदों और नए सपनो से जुड़ा है।” – Merry Christmas
“खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह।” – Merry Christmas
Final Words:-
हर धर्म के पर्व की तरह क्रिसमस भी बुराई पर अच्छाई का, नफरत पर प्रेम की जीत का और सदभाव का संदेश देता है। जिस तरह से प्रभु यीशु ने खुद के साथ इतना जुर्म करने वाले के भले की भी कामना की, और उसकी गलती के लिये खुद ही माफी माँगी, ठीक उसी तरह हमें भी दूसरों की गलतियों और बुराइयों को माफ करना सीखना चाहिए। हमें अपने भीतर की बुराई और नफरत को खत्म कर के प्रेम और सदभाव को जगह देना चाहिए। आइये इस क्रिसमस को हम इसी तरह के भाव से मनाएं।
आशा करते हैं कि आपको हमारी ये पोस्ट Christmas In Hindi क्रिसमस इन हिंदी खूब पसन्द आया होगा। इसमें दिए गए क्रिसमस कोट्स और मैसेजेस आपको खूब पसन्द आए होंगे। ऐसे में आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ जरूर शेयर करें। साथ ही यहाँ पर दिए कोट्स और मैसेज को अपने करीबियों के पास भेजकर उन्हें भी क्रिसमस की ढेर सारी शुभकामनाएं दें।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-