Hindi
Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी हिन्दी में..!
कुछ रिश्ते ऐसे होते है, जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है आजकल लोग सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर रहे हैं इसे स्टेटस कहा जाता है यहां पर आप अपने विचारों को एक दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं आजकल जो लोग रिलेशनशिप में है वह भी इसका काफी यूज करते हैं जहां बात आती है किसी को स्पेशल फील कराने की तो स्टेटस वहां पर सबसे जादा काम की चीज बन जाती है।
हम अलग-अलग अवसरों पर इसका भरपूर उपयोग करते हैं तो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूं दिल को छू जाने वाली कुछ अनसुनी Bewafa Shayari स्टेटस के माध्यम से आपको कभी ऐसा लगा है कि आपके उम्र के मुताबिक आपको जिंदगी कुछ ज्यादा ही गम या दर्द भरी शायरी Experience दे रही है ?
बहुत छोटी सी उम्र में बहुत बड़ा बड़ा सिकने को मिल रहा है जिसके लिए आप अभी तैयार नहीं होते। तो दोस्तों यह लाइनें आपके लिए है..। खुदा जाने कौन सा गुनाह कर बैठे हैं हम की तमन्नाओं वाले उम्र में तजुर्बे मिल रहे हैं. दोस्तों चलिए आप ऐसा समझ लीजिए कि आपकी जिंदगी का बहुत ही खास शक्स उनके साथ आप की मुलाकातें हैं बातें हैं वो प्यारी प्यारी कटती हुई रातें हैं और आपकी जिंदगी बिल्कुल अच्छी चल रही है
मतलब सब कुछ सही चल रहा है और इतने में एक दिन आपको Love Shayari Message मिलता है कि वह खास शक्स आपसे कुछ दिनों के लिए दूर जा रहा है और वहां पर नेटवर्क नहीं है या ऐसा है कि आप उन्हें डिस्टर्ब करना नहीं चाहते बस सुबह और रात में एक बार बात हो जाती है सुबह और रात के बीच में क्या हो रहा है आपको बिल्कुल पता नहीं है उनकी कोई खबर ही नहीं मिल रही है सभी जगह से आपको Updates और Notification आ रही है बस वहां से ही कुछ खबर नहीं आ रही..।
“हर रोज दरवाजे से सरक आती है सारी जहां की खबरें बस एक तेरा हाल जानना इतना क्यों मुश्किल है” क्योंकि जब तेरा हाल नहीं मिलता ना तो मैं बेहाल हो जाता हु शायद इसीलिए, तो मेरे प्यारे दोस्तों आज मैं आपके लिए ऐसी प्यारी प्यारी बातें एवं आपके लिए कुछ खास एवं अनसुनी दिल को छू जाने वाली Hindi Bewafa Shayari लेकर आया हूं।
“कोई रूप है तो उसे जल्द ही मनाया करो अक्सर गुरूर की जंग में जुदाई जित जाया करती है” चलिए ठीक है मना लेंगे पर हर बार हम ही मनाएं तो हमें कौन मनाएगा ? क्या आपने कभी ऐसा सोचा है कि जो इंसान आपको जिंदगी की सबसे बड़ी खुशियां देता है, वही इंसान आपको गम का सबसे बड़ा कारण भी देता है…“मत पूछो यह इश्क कैसा होता है, बस जो रुलाता है ना उसी को गले लगा कर रोने को जी चाहता है।”
कभी-कभी रोना लेना अछा होता है जो हमें रुलाता है उसके सामने या उसे गले लगा कर रो लो वो अच्छा है लेकिन जब वह इंसान सिर्फ रोने का कारण देके जिंदगी का मारन देके चला जाता है तब रोया नहीं जाता वहां पर सिर्फ सन्नाटे होते है.. इसीलिए मैंने उसे रोकने का सोचा.. “मैंने सोचा रोक लू उसे उसी के वादों की दुहाई देकर लेकिन वह फिर मुकर गया मुझसे..!! मेरे ही प्यार की दुहाई देकर।” Sad Hindi Shayari अगर हम किसी भी इंसान को रोकने की सोचते हैं.. भले ही वह चला गया है पर थोड़ा सा Extraction रहता है कि शायद कुछ वक्त के बाद उनका नजरिया बदलेगा और वो आपके पास वापस आएंगे लेकिन…।
Bewafa Shayari Hindi
“अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों, न बताऊं तो ‘कायर’, बताऊँ तो ‘शायर’।”
“बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए।”
“आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ।”
“इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है,
तुम बिछड गए हम बिख़र गए।”
“रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ये तेरी आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी।”
“जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाले।”
“मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ…..कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है।”
“तुम मिले नहीं और…
हम किसी और के हुए नही।”
“ये मेरी महोब्बत और उसकी नफरत का मामला है, ऐ मेरे नसीब तू बीच में दखल-अंदाज़ी मत कर।”
“तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे,
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ।”
Sad Bewafa Shayari
“सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर, जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर।”
“बुला रहा है कौन मुझको उस तरफ,
मेरे लिए भी क्या कोई उदास बेक़रार है।”
“उजड़ जाते हैं सर से पाँव तक वो लोग जो, किसी बेपरवाह से बे-पनाह मोहब्बत करते हैं।”
“तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा।”
“मुझसे खुशनसीब हैं मेरे लिखे ये लफ्ज, जिनको कुछ देर तक पढ़ेगी निगाहे तेरी।”
“वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी।”
“लोग पूछते हैं क्यों सुर्ख हैं तुम्हारी आँखे, हंस के कह देता हूँ रात सो ना सका।”
“क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो।”
“बिन बात के ही रूठने की आदत है, किसी अपने का साथ पाने की चाहत है।”
“किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता।”
Love Bewafa Shayari
“आप खुश रहें, मेरा क्या है मैं तो आईना हूँ, मुझे तो टूटने की आदत है।
“तुम तो डर गये हमारी एक ही कसम से,
हमे तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है।”
“वह मेरा सब कुछ है पर मुक़द्दर नहीं, काश वो मेरा कुछ न होता पर मुक़द्दर होता।”
“बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी।”
“इश्क का धंधा ही बंद कर दिया साहेब, मुनाफे में जेब जले, और घाटे में दिल।”
“सुकून की तलाश में हम दिल बेचने निकले
थे खरीददार दर्द भी दे गया और दिल भी ले गया।”
“चाहा था मुक्कमल हो मेरे गम की कहानी, मैं लिख ना सका कुछ भी तेरे नाम से आगे।”
“दिल को बुझाने का बहाना कोई दरकार तो था,
दुःख तो ये है तेरे दामन ने हवायें दी हैं।”
“महफिल लगी थी बद-दुआओं की, हमने भी दिल से कहा, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो, उसे इश्क़ हो”
“देखी है बेरुखी की आज हम ने इन्तेहाँ,
हमपे नजर पड़ी तो वो महफ़िल से उठ गए।”
Bewafa Shayari For BreakUp
“अगर नींद आ जाये तो, सो भी लिया करो, रातों को जागने से, मोहब्बत लौटा नहीं करती।”
“वो छोड़ के गए हमें, न जाने उनकी क्या मजबूरी थी,
खुदा ने कहा इसमें उनका कोई कसूर नहीं,
ये कहानी तो मैंने लिखी ही अधूरी थी।”
“कुछ हार गई तकदीर कुछ टूट गये सपने, कुछ गैरों ने किया बरबाद कुछ भूल गये अपने।”
“एक नजर भी देखना गंवारा नहीं उसे,
जरा सा भी एहसास हमारा नहीं उसे।”
“ऐ खुदा लोग बनाने थे पत्थर के अगर तो मेरे एहसास को शीशे सा न बनाया होता।”
“ना वो सपना देखो जो टूट जाये,
ना वो हाथ थामो जो छुट जाये।”
“कितना अजीब है लोगों का अंदाज़-ए-मोहब्बत रोज़ एक नया ज़ख्म देकर कहते हैं अपना ख्याल रखना।”
“काश वो समझते इस दिल की तड़प को,
तो हमें यूँ रुसवा न किया जाता।”
“बहुत देर कर दी तूने मेरी धडकनें महसूस करने में, वो दिल नीलाम हो गया, जिसपर कभी हकुमत तेरी थी।”
“जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो।”
Sad Breakup Bewafa Shayari
“हमने तुम्हें उस दिन से और भी ज़्यादा चाहा है, जबसे मालूम हुआ तुम हमारे होना नही चाहते।”
“मिजाज को बस तल्खियाँ ही रास आईं,
हम ने कई बार मुस्कुरा कर देख लिया।”
“मत आने दो किसी को करीब इतना, कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये।”
“बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में,
कभी बादलो से तो कभी आँखों से।”
“कांच के दिल थे जिनके उनके दिल टूट गए, हमारा दिल था मोम का पिघलता ही चला गया।”
“तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे।”
“न करवटे थी न बेचैनियाँ थी, क्या गजब की नीँद थी मोहब्बत से पहले।”
“मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की।”
“ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी, सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं।”
“पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे।”
“बहुत उदास है कोई तेरे जाने से..हो सके तो लौट आ..किसी बहाने से।”
“तुझे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था, भूल गए थे की किस्मत बदलते देर नहीं लगती।”
“कुछ रिश्ते ऐसे होते है, जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।”
“बेशक लड़ाई किया करो, नाराज़ रहा करो.. ज़िंदगी है, इसका भरोसा नहीं, बस साथ रहा करो!”
“सारा वक़्त औरो में बाँट देते हो..!! हम नहीं लगते क्या कुछ आपके!”
“सोच रहा हूं कुछ ऐसा लिखू की वो पढ़ कर रोए भी ना…!! और रात भर सोए भी ना….!!”
“मना लेंगे तुझे बड़े प्यार से ऐ जिंदगी…पता तो चले तू खफा क्यों है…।”
“गलती आपकी हो या मेरी..!! रिश्ता तो हमारा है ना..!!”
“हर रोज़ मरना हो तो..एक तरफा मोहब्बत कर लो…..।”
“ना जाने रातो से तुमारा क्या वास्ता है…जो रात होते ही तुम याद आ जाती है…।”
“ले आना उसे मेरे जनाज़े पर एक आख़िरी हसींन मुलाक़ात होगी…!!बेशक मेरे ज़िस्म में जान ना हो, पर मेरी जान तो मेरे ज़िस्म के पास होगी..!!”
“तुम कुछ गलत थे पर कुछ सही भी, इसीलिए तुम हो भी और नहीं भी।”
“कश आप हमारे होते.!! साश ही थम जाती अगर ये लफ्ज तुमारे होते..!!”
“जो लोग दिखावे के लिए रिश्ते अच्छे से निभाते है..!! काश उतने ही अच्छे दिल से निभाते..!!”
“कभी इन चांदनी रातो में तुजे देखा करता था.. अब इन चांदनी रातो में तुजे ढूंढा करता हु।”
“है परेशानियाँ यूँ तो, बहुत सी ज़िंदगी में, तेरी मोहब्बत सा मगर, कोई तंग नहीं करता…!!!
“मौसम जितना हसीं है वो भी उतनी हसीन ..!! फर्क इतना है की मौसम पल भर है.. और वो हर पल हसीन..!!”
“क्या पता था कि महोब्बत हो जायेगी, हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा..!!”
“जो कहते थे मुझे डर है खो ना दूं तुम्हें, सामने आने पर मैंने उन्हें चुपचाप गुजरते देखा.!!”
“बहाना क्यों ढूंढती हो मुझसे दूर होने की..!! बस इतना ही कह दो मेरे दिल में जगह नहीं है..!!”
“क्यों महसूस नहीं होती उसे मेरी तकलीफ, जो कहती थी अच्छे से जानती हूं तुम्हे…।”
“क्या जानो तुम बेवफाई की हद दोस्तों, वो हमसे इश्क सीखती रही किसी ओर के लिए।”
“हमारी तबियत भी न जान सके हमे बेहाल देखकर, और हम कुछ न बता सके उन्हें खुशहाल देखकर।”
“मत रख हमसे वफा की उम्मीद ऐ सनम,
हमने हर दम बेवफाई पायी है,
मत ढूंढ हमारे जिस्म पे जख्म के निशान,
हमने हर चोट दिल पे खायी है।”
“अपने तजुर्बे की आज़माइश की ज़िद थी, वर्ना हमको था मालूम कि तुम बेवफा हो जाओगे।”
“ये उनकी मोहब्बत का नया दौर है, जहाँ कल मैं था आज कोई और है।” ― Bewafa Shayari
“छोड़ गए हमको वो अकेले ही राहों में,
चल दिए रहने वो औरों की पनाहों में,
शायद मेरी चाहत उन्हें रास नहीं आई,
तभी तो सिमट गए वो गैर की बाहों में।”
“ये नजर चुराने की आदत
आज भी नही बदली उनकी,
कभी मेरे लिए जमाने से और
अब जमाने के लिए हमसे।” ― Bewafa Shayari
“नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा,
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा,
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा…
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा।”
“चलो खेलें वही बाजी
जो पुराना खेल है तेरा,
तू फिर से बेवफाई करना
मैं फिर आँसू बहाऊंगा।” ― Bewafa Shayari
“खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही, मेरे न सही… किसी के दिल में बसे तो सही।”
“हर पल कुछ सोचते रहने की आदत हो गयी है,
हर आहट पे चौंक जाने की आदत हो गयी है,
तेरे इश्क़ में ऐ बेवफा, हिज्र की रातों के संग,
हमको भी जागते रहने की आदत हो गयी है।” ― Bewafa Shayari
“तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी।”
“तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना, मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं।” ― Bewafa Shayari
Final Word:
इस दुनिया का यही दस्तूर है मेरे दोस्त की यहा पल में किसी का दिल किसी से लग जाता है और पल में किसी के दिल से कोई बिछड़ जाता है। वफ़ा और बेवफा का खेल तो इस दुनिया में चलता ही रहता है। लेकिन यदि आपकी मुहब्बत सच्ची है तब आपको भी आपके ही जैसा हमसफ़र जल्द ही मिल जाएगा, आशा करते है की आपको ये बेवफा सैड शायरी पसंद आई है।
दोस्तों आज की पोस्ट में हमने कुछ दिल को छू जाने वाले Bewafa Shayari आपके लिए प्रस्तुत की, आशा करते हैं आपको यह शायरी स्टेटस के रूप में अच्छा लगा हो दोस्तों अगर आपको यह हिन्दी स्टेटस एवं हिन्दी शायरी अच्छी लगी तो इसे शेयर करें और कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह पोस्ट कैसा लगा और कौन सा शायरी आपको सबसे अच्छा लगा..!!
इन्हे भी पढ़ें:-