Status
Attitude Status In Hindi: एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी….!

आत्मसम्मान यानी कि ‘सेल्फ रिस्पेक्ट’ ये वो चीज़ है जो कि हमें दुनिया में हमेशा सिर ऊँचा कर के जीना सिखाती है। हमें बेशक दुसरो का सम्मान करना चाहिए, लोगो को इज़्ज़त देनी चाहिए। लेकिन इसका ये अर्थ नहीं है कि दुसरो का सम्मान करने के फेर में आप खुद का सम्मान करना भूल जाएं। हमें किसी भी कीमत पर अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए, फ़िर चाहे हमारे सामने कैसी भी परिस्थिति क्यों ना आये।
कई बार ऐसा होता है कि हम किसी को इस हद तक चाहने लग जाते हैं कि उन्हें हम किसी भी हाल में खोना नहीं चाहते हैं। ऐसे में हम उनके साथ बने रहने के लिए अपने आत्मसम्मान और अपनी इज़्ज़त का भी ख़्याल करना भूल जाते हैं। वास्तव में हम ऐसा कर के खुद के साथ ही अन्याय करते हैं। बेशक हमें किसी को चाहने का और किसी को अपनी लाइफ में हमेशा बनाये रखने का हक है, लेकिन ऐसा कभी भी अपना आत्मसम्मान खोने की कीमत पर नहीं करना चाहिए।
सभी को अपने भीतर एक एटीट्यूड रखना चाहिए – Everyone Should Have an Attitude
हम सभी को अपने भीतर एक एटीट्यूड रखना चाहिए। अक्सर लोग एटीट्यूड को गलत समझ लेते हैं। एटीट्यूड का मतलब घमंड से समझते हैं। लेकिन ऐसा नही है..दरअसल एटीट्यूड और घमंड के बीचहआत्मसम्मान की बहुत बड़ी खाई है। जैसे कि यदि हम किसी भी इंसान से बेवजह बात करना पसन्द नहीं करते हैं, फिर चाहे सामने वाला इंसान मारे साथ कितने भी अच्छे से पेश आये।
अगर हम फिर भी उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं तो ये हमारा घमंड कहलायेगा या फिर आप इसे नेगेटिव एटीट्यूड भी कह सकते हैं, जो कि गलत है। ये कभी भी हमारे अन्दर नहीं आना चाहिए। वहीं अगर सामने वाला व्यक्ति हमसे द्वेष रखता है, या हमसे दूर रहना चाहता है, ऐसी स्थिति में अगर हम खुद को उससे दूर रखते हैं तो इसे पॉजिटिव एटीट्यूड या फिर आत्मसम्मान कहा जाता है। जो कि हर इंसान में होना चाहिए।
आत्मसम्मान बहुत बड़ी चीज क्यों है? – Why is Self Esteem a Big Thing
ये सिर्फ रिश्तों में ही नहीं बल्कि हर जगह होना जरूरी है। इतिहास गवाह है संसार मे आज तक जितने भी युद्ध हुए हैं वो सभी आत्मसम्मान की रक्षा के लिए ही हुए हैं। जब भी बात इंसान की इज्जत और आत्मसम्मान की आयी है तब – तब इंसान हाथ मे तलवार उठाकर खुद के आत्मसम्मान के लिए दुश्मन का सिर कलम करने से भी पीछे नहीं रहा है।
इसलिए आत्मसम्मान और घमंड के बीच के अंतर को समझना बेहद जरूरी है। खुद के अंदर पॉजिटिव एटीट्यूड विकसित करें ना कि एटीट्यूड के चक्कर मे द्वेष की भावना। सम्मान सिर्फ़ उसी को दें जो आपका सम्मान करें और कभी भी किसी के साथ द्वेष की भावना ना रखें। यही पॉजिटिव एटीट्यूट है, जिसे हर इंसान में होना जरूरी है। क्योंकि सच कहा गया है कि जो इंसान खुद का सम्मान नहीं कर सकता उसका सम्मान दुनिया भी नहीं कर सकती।
ऐसे में आपको खुद अन्दर पॉजिटिव एटीट्यूड को विकसित करने के लिए आपको उत्साहित करने के लिए आज हम यहाँ पर आपके किये Attitude Status In Hindi लेकर आएं हैं। आज यहाँ पर दिए गए सभी एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी हम खासतौर पर चुन कर लाये हैं। क्योंकि हम सभी के लिए खुद के भीतर पॉजिटिव एटीट्यूड को विकसित करने की जरूरत है।
“रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है।”
“माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है।”
“मशहूर होने का शोक नहीं है लेकिन क्या करे लोग नाम से ही पहचान लेते है।”
“तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं, कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं।”
“तू मेरी नक़ल तो कर लेगा लेकिन बराबरी कैसे करेगा।”
“बदल गए है हम क्योंकि बात अब औकात तक आ पहुंची है।”
“होता है तो होने दो मेरे कत्ल का सौदा, मुझे भी तो पता चले बज़ार में हमारी क़ीमत क्या है।”
“बदला तो वो लेते है जिनका दिल छोटा होता है, हम तो माफ़ करके दिल से निकाल देते है।”
“इतना ऐटिटूड मत दिखा जानेमन, क्योंकि तेरी जवानी से ज़ादा, हमारे तेवर गरम है।”
“लोगों की औकात देखनी है तो कुछ दिन के लिए निकम्मे बन जाओ सारे रिश्ते खुद -ब-खुद सामने आ जायेंगे।”
“मेरा जो रुतबा कल था, वो आज भी है और कल भी रहेगा, कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा, जो साल के साथ बदलता नहीं।”
“ख़ौफ़ अपनी आँखों में रखो, हथियारों से दुश्मन की हड्डियाँ तोड़ी जा सकती है हौंसला नहीं।”
“रास्ते मुश्किल है पर हम मंज़िल ज़रूर पायेंगे ये जो किस्मत अकड़ कर बैठी है इसे भी ज़रूर हरायेंगे।”
“मत किया कर इतना गुरूर ऐ इंसान अपने आप पर, ना जाने कितने मिटा डाले खुदा ने तेरे जैसे बनाकर।”
“इतना भी कीमती ना बना अपने आप को, हम गरीब लोग हैं महँगी चीज़ छोड़ दिया करते हैं।”
“कुछ लोगों को बहुत शौक था अखबारों की सुर्खियां बनने का, वक़्त ऐसा बीता की सब रद्दी के भाव बिक गए।”
“बेशक तू बदल ले अपने आपको लेकिन ये याद रखना.. तेरे हर झूठ को सच मेरे सिवा कोई नही समझ सकता।”
“Attitude का वो नशा चढ़ा है मुझपर जो ना उतरेगा, शख़्सियत भले ही मिट जाए पर ये बन्दा किसी के आगे नहीं झुकेगा।”
“अंजाम चाहे कुछ भी हो लेकिन इस बार खेल बड़ा ही खेलूंगा।”
“खुद से कभी नहीं हारा तो ये दुनिया क्या हरा पायेगी।”
“मुझे खैरात में मिली खुशिया मंजूर नहीं, मैं अपने गमो में भी नवाबो की तरह रहता हूँ।”
“देख ली हमने जमाने की यारी मतलब निकल जाने के बाद दूर हो जाते है बारी बारी।”
“बाप के साथ बैठने से बच्चा बाप नहीं बन जाता।”
“माफ़ करना पहचाना नहीं आपको सायद आप बड़े लोग हो।”
“हम सिंगल लोग है जनाब माँ बाप के अलावा किसी की नहीं सुनते।”
“मैं इंसान अच्छा नहीं क्योंकि तुम्हारे मतलब का नहीं।”
“शुरुआत करने वाले बहुत थे बस खत्म करने वाला एक ही था।”
“आग लगा दूंगा उन ख्वाहिशों को जिनकी वजह से मुझे झुकना पड़े।”
“स्टेटस और पिक मत देख पगली जाके किताब पड़ प्यार होने से अच्छा पास हो जाएगी।”
“हर आदमी अपनी ज़िन्दगी में हीरो है बस कुछ लोगों की फिल्मे रिलीज़ नहीं होती।”
“सबकी कोशिश जारी है फिर भी हम सबपे भरी है।”
“अंदाज़ ऐसा रखो की कोई अंदाज़ा ना लगा पाए।”
“ख़ामोशी से रहने का मिजाज़ है मेरा इसे गुरुर मत समझना।”
“कुछ को हकीकत कुछ को ख्याब करना है, बहोत से लोग है जिनका हिसाब करना है।”
Final Words:-
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Attitude के सही अर्थ को समझाने की कोशिश की है। आपको Attitude और घमंड के बीच के अंतर को समझाने की कोशिश की है। एक बात हमें हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि Attitude वही अच्छा है जो हमें जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे।
हमारे मन मे द्वेष या ईर्ष्या की भावना पैदा कर के हमें हमारे लक्ष्य से दूर ना करे और Attitude का ये मतलब कतई नहीं होता है कि हम किसी के आगे झुकना नहीं चाहिए…! बेशक हमें अपनी गलतियों का एहसास होना चाहिए और उसके लिए हमें झुककर माफी माँगने से भी गुरेज नहीं करना चाहिए। लेकिन जहाँ हमारी गलती ना हो, वहां हbestमें अडिग खड़े रहना चाहिए। असल मायने में एटीट्यूड का यही मतलब होता है।
आशा करते हैं कि आपको ये सभी एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी जरूर पसन्द आया होगा। इसके साथ ही इन सभी Attitude Status In Hindi की बदौलत आपको खुद के पॉजिटिव स्टेटस को बढाने में भी मदद मिलेगी। अब आप इस एटीट्यूड स्टेटस की मदद से खुद के एटीट्यूड को बढ़ाने के साथ ही अपने दोस्तों और जानने वाले लोगों के साथ भी शेयर करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को खुद इसका लाभ मिल सके। इसके साथ ही आपको ये सभी Attitude Status Hindi कैसे लगे ये भी कमेंट कर के जरूर बताएं।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-
1 Comment