Quotes
Best Attitude Quotes in Hindi for WhatsApp, Facebook & Instagram
अब जब बात आपके व्यक्तित्व पर आती है तो आपका Attitude ही उन सबको ज़वाब देता है। अगर आप एक सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं अपने काम और जीवन के प्रति तो आपका Attitude एक अलग प्रकार से निखर कर बाहर आता है। अपने आपको किसी सी कम न समझना और हर काम में अपना 100% देना भी एक सकारात्मक सोच और आपके Attitude पर निर्भर करता है।
नकारात्मक लोगों के प्रति एक सही ढंग का रवैया अपनाना भी बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आप उनकी हर मुश्किल बात का जवाब आसानी से और एक सही Attitude से दे सकते हैं जिससे उन्हें भी आपके व्यक्तित्व की एक अलग झलक देखने को एक सही Attitude आपको अच्छा पद भी दिला सकता है क्योंकि आपका Attitude से ही यह पता चलता है कि आप में वह पद पाने की कितनी उकसाता है और आप उस पद के लिए कितने Eligible है।
Attitude से आपका नजरिया ही आपका व्यक्तित्व दर्शाता है। हमारा नजरिया यह निर्धारित करता है हम जिंदगी को किस तरह देखते हैं। हमारा नजरिया और Attitude ही Decide करता है कि हम हर परिस्थितियों को कैसे स्वीकारते हैं और उन परिस्थितियों से कैसे निपटते हैं। एक सही Attitude आपको जीवन की ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
आज हम आपको हमारे इस पोस्ट Attitude Quotes in Hindi (एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी) की मदद से 5 ऐसे तरीके बताने वाले है जिससे हमखुद के भीतर एक Positive Attitude ला सकते हैं।
दुसरो की कमियों से सीखने की कोशिश करें:–
आज हम जिस समाज में रहते हैं वहां लोगों की कमियों पर ज्यादा और अच्छाईयों पर ध्यान दिया जाता है और कभी कभी हम सामने वालों की कमियों से सीखकर खुद में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं और खुद की कमियों को भी बदल सकते हैं।
काम को पूर्ण करने की आदत डालें:-
अपना काम वक्त पर पूरा करना आपके व्यक्तित्व में अलग प्रकार का आत्मविश्वास बढ़ाता है क्योंकि इससे आपके आसपास मौजूद लोग आपकी और आपके काम की प्रशंसा करते हैं।
लगातार ज्ञान बढाये:-
बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि जितनी उन्हें जरूरत है उतना ही ज्ञान वह अपने पास रखें पर बदलते वक्त के साथ ज्ञान को बदलना जरूरी हो जाता है। वक्त के साथ Up To Date रहने वाला व्यक्ति ही ज्यादा Knowledgeable कहलाता है।
नकारात्मकता से बचें:-
ऐसे लोगों और परिस्थितियों से दूर रहें जो आपकी अंदर नकारात्मक विचारों को बढ़ाते हैं। यदि असफलता हासिल होती भी है तो भी अपने अंदर नकारात्मक विचारों का भाव न आने दें।
दिन की शुरुआत अच्छे काम से करे:-
अपने दिन की शुरुआत में ऐसी Activities से करे जिससे आप में Positive Energy का संचार बढ़े। इसमें आप व्यायाम और टहलना शामिल कर सकते हैं।
ये तो रही खुद के भीतर Positive Attitude लाने की बात। अब चलिए आपको कुछ ऐसे Attitude Quotes In Hindi बताते हैं जिसकी मदद से आप खुद के साथ ही अपने करीबियों को भी सकारात्मकता से भर सकते हैं।
Hindi Attitude Quotes
“तुम जलते रहोगे आग की तरह, और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।”
“हम Single लोग हैं साहब, हम Date पर नहीं भंडारे में जाते हैं।” ― Attitude Quotes
“सब बोलते है यार बता Bro कैसी है वो, तो यारों सुनो दिखने मैं भोली है, लेकिन बंदूक कि गोली है वो।”
“आज कल वो लोग भी कहते है कि हमारा तो नाम ही काफी है, जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है।” ― Attitude Quotes
“हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ, जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा।”
“मुझे समझने के लिये, आपका समझदार होना ज़रूरी है।” ― Attitude Quotes
“ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता, जागो उठो और इसे खुद बदलो।”
“जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ, क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है।” ― Attitude Quotes
“इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ , लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं।”
“जो बेहतर होते हैं उन्हें इनाम मिलता है, जो बेहतरीन होते हैं उनके नाम पर इनाम होता है।” ― Attitude Quotes
“सुन रे पगली, मेरे पास Attitude है, तेरे बाप का पैसा नहीं जो ख़त्म हो जाएगा।”
“भले ही हमने बड़े घराने में जन्म न लिया हो, लेकिन मेरी माँ ने मुझे नवाब बना रखा है।” ― Attitude Quotes
“तुझे तो हमारी मोहब्बत ने मशहूर कर दिया, वरना तू सुर्खियों में रहें इतनी तेरी औकात कहाँ।”
“समन्दर की तरह है हमारी पहचान ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान।” ― Attitude Quotes
“लोग केहते है की मेरे दोस्त कम है लेकीन, वोह नही जानते की मेरे दोस्तो मे कीतना “दम” हैं।”
“मस्त रेहता हूं अपनी मस्ती मैं, जाता नहीं मतलबी लोगो की बस्ती मैं।” ― Attitude Quotes
“हमारी ताकत का अंदाजा हमारे जोर से नही..दुश्मन के शोर से पता चलता है।”
“आज तक एसी कोई रानी नही बनी जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना सके।” ― Attitude Quotes
“तू इतना भी बेहतरीन नही, जिस के लिऐ मै खुद को गिरा दूं।”
“हम तो दिलके बादशाह हैं, जो सुनते भी दिल की है, और करते भी दिल की है।” ― Attitude Quotes
“खेल ताश का हो या जिंदगी का, अपना इक्का तब ही दिखाना जब सामने बादशाह हो।”
“मुझको पढ़ पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं, मै वो किताब हूँ जिसमे शब्दों की जगह जज्बात लिखे है।” ― Attitude Quotes
“किसी के एहसान से नहीं,
खुद से इस मुकाम को हासिल किया,
ये जिंदगी ही नहीं
बल्कि इस शहर को मुंह तोड़ जवाब दिया।”
“तुम्हारी तीखी बातों से हम पर असर नहीं होगा
हम वो शख्स है जो अपनी मर्जी से खाते हैं,
अपनी मर्जी से जीते हैं, और अपने उसूल भी हम खुद ही बनाते हैं।”
“तुम धक्का देकर गिरा दो हम फिर उठ खड़े होंगे,
तुम हमारे रास्ते में कांटे बिछा दो हम उस पर से भी गुजर लेंगे,
तुम मुश्किलों को पहाड़ सामने ला दो हम उससे भी निपट लेंगे,
क्योंकि तुम्हारी छोटी सोच की तरह तुम्हारा वार बहुत छोटा है,
और मेरा आत्मविश्वास और सोच इन सबसे बहुत बड़ी है।”
“मुझे कमज़ोर समझने की गलती मत करना प्यार और वार वक़्त आने पे करुगा।” ― Attitude Quotes
“औकात की बात न करो अगर दिखा दी मेने तो वजूद मिट जायेगा तुम्हारा।”
“ज़िद्दी हु गुस्से वाला हु बद्तमीज़ हु बेपरवाह भी हु लेकिन मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया।” ― Attitude Quotes
“मेरा तो एक ही उसूल है प्यार हद से ज्यादा और नफ़रत उससे भी ज्यादा।”
“भाई मेरे – मेरी औकात देखने के लिए तेरी भी औकात होनी जरुरी है।” ― Attitude Quotes
“गरीब थी बेचारी कुछ नहीं था उसके पास देने को, इसीलिए धोखा दे कर चली गई।”
Final Words:-
हमारी जिंदगी में नजरिया यानी कि हमारा Attitude बहुत ज्यादा मायने रखता है। हमारा नजरिया बचपन में ही बन जाता है। हम कैसे विचार करते हैं ये हमारे नजरिए पर निर्भर करता है। अगर हमारी सोच अक्सर सकारात्मक होती है तो हमारा नजरिया सकारात्मक होता है। अन्यथा हमारा नजरिया नकारात्मक होता है। कुछ लोग जरा सी परेशानी आयी औऱ घबराने लगते हैं । उन्हें हमेशा लगता है कि यह मुसीबत हमारा पीछा नहीं छोड़ेगी। एक के बाद दूसरी मुसीबत खड़ी हो जाएगी।
इनका कोई अंत नहीं है। यह सोचकर वे ज्यादा परेशान हो जाते हैं। उनका नजरिया ही नकारात्मक बन जाता है। वे हर सफल व्यक्ति में केवल बुराइयाँ ही तलाशते हैं। उन्हें लोगों की अच्छाइयां कभी दिखाई नहीं देती हैं। वे लोगों में केवल नकारात्मक विचारों को ही देखता है। इस वजह से जीवन में सदा असफल रहते हैं। अपनी असफलता का कारण दूसरों को मानते हैं। वे यह समझ नहीं पाते हैं कि उनकी असफलता की असली वजह उनका नकारात्मक नजरिया है। वे अपने आपमें कभी सुधार नहीं करते हैं। सदा दुखी और असन्तुष्ट रहते हैं। इन लोगों से मिलकर लोग अप्रसन्न हो जाते हैं। ये लोग दूसरों की परवाह नहीं करते हैं।
दूसरी तरफ सकारात्मक नजरिया वाले लोग आत्मविश्वास से भरे रहते हैं। वे जो काम करते हैं उसमें उन्हें सफलता मिलती है। अगर कभी असफल भी होते हैं तो उसका कारण तलाशते हैं और उस कमी को दूर करते हैं। वे दूसरों पर दोषारोपण नहीं करते हैं। ऐसे लोगों से मिलकर लोग खुश हो जाते हैं क्योंकि वे अच्छे विचार फैलाते हैं। ऐसे लोग बुराई में अच्छाई तलाशते हैं। उनका यह नजरिया ही उन्हें सफलता के करीब ले जाता है।
वे दूसरों की अच्छाइयों की तारीफ करते हैं। ऐसे लोगों के बहुत मित्र बन जाते हैं। वे दूसरों में आशा की किरण जगाते हैं तथा लोगों को सदा प्रोत्साहित करते रहते हैं। स्वयं भी सकारात्मक रहते हैं और सकारात्मक ऊर्जा लोगों में फैलाते हैं।
आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा यहाँ पर लाये गए Attitude Quotes in Hindi (एटीट्यूड कोट्स इन हिंदी) काफी पसन्द आये होंगे। ऐसे में आप इसे खुद पढ़ने के साथ ही हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों तथा जानने वाले लोगों के साथ जरूर शेयर कीजिये। इसके साथ ही अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़ा कोई जरूरी सुझाव या सलाह हो तो कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।
इन्हे भी जरूर पढ़े