Suvichar
Best Aaj Ka Suvichar In Hindi Images: सर्वश्रेष्ठ आज का सुविचार हिंदी मे..!
हमारे जीवन में हमारे विचार एक बीज की तरह होते है तथा कर्म ही इस विचार के फूल है और इन कर्म रुपी फूलो पर जो फल लगते है उन्ही का नाम सुख तथा दुःख है। हमारा भविष्य भी उसी विचार रुपी बीज का ही वृक्ष होता है। यदि तो आपके द्वारा बोया गया यह बीज रूपी विचार अपने जीवन के भविष्य में आने वाले प्रसन्न जीवन, ख़ुशी और सफलता को ध्यान में रखते हुए बोया गया है। तब निश्चित ही आप अपने विचारो की शक्ति और प्रभाव से भविष्य में अपने जीवन को मनचाहा आकार दे सकते है और अपने जीवन में ख़ुशी और सफलता निश्चित ही हासिल कर सकते है।
जीवन में सुख के दस्तावेज हो अथवा दुःख की वसीयते हो, यदि आप गौर से देखोगे तो अपने ही दस्तखत होंगे। हमारे सुखी जीवन और प्रसन्नता के कारण भी हम ही है और हमारे दुःख और दुखी जीवन के कारण भी हम ही है। इन कारणों के मूल जड़ हमारे विचारो से उत्पन्न होती है, मानव अपने जीवन का निर्माण और विनाश अपने ही विचारो से करता है। इसलिए हमारे जीवन में अच्छे विचारो होना अति आवश्यक हो जाता है। चूँकि हमारे उज्जवल भविष्य और भाग्य का निर्माण हमारे बेहतरीन चरित्र से होता है और हमारे अच्छे अथवा बुरे चरित्र का निर्माण हमारी दैनिक आदतों से बनते है। देखा जाए तो हमारी यही आदते बनती है हमारे रोजाना किये जाने वाले कार्यो से, चूँकि हम अपने जीवन में बार बार वही कार्य करते है। जिन कामो से जुड़े हुआ विचार हमारे मन मष्तिष्क में बार बार आते है। इसलिए यदि हमें अपने जीवन में अपना भविष्य वर्तमान से बेहतर और खुशियों भरा करना है, तब हमें अवश्य ही विचारो को बदलने की आवश्यकता है।
कहते है की जैसी जिसकी दृष्टि वैसी ही उसकी श्रृष्टि, इस दुनिया में आपके विचार जिस तरह के होते है आपकी बाहरी दुनिया उन विचारो को साफ़ साफ़ प्रस्तुत करती है। वास्तव में किसी भी व्यक्ति के विचार अच्छे अथवा बुरे नही होते है। बल्कि वह व्यक्ति जिसे जीवन ख़ुशी और सफलता चाहिए। उस व्यक्ति के पास अपने विचारो को चुनने का पूरा पूरा अधिकार मौजूद होता है। देर तो बस इस बात की होती है की वह अपने जीवन में ख़ुशी और प्रसन्नता के विचारो का चुनाव करता है या फिर वह व्यक्ति अपने जीवन में तनाव भरे और दुखद विचारो को शामिल करता है। अंत में उस व्यक्ति का जीवन उसके विचारो के चुनाव की परिभाषा व्यक्त करता है।
संसार की प्रत्येक घटना किसी न किसी विचार से आरम्भ होती है। यह विचार ही किसी भी व्यक्ति के जीवन में वह अच्छे अथवा बुरे विचार होते है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उसके कर्मस्थल, सफलता और सुखी जीवन का निर्माण करते है। आज हम आपके लिए आज का सुविचार के रूप में अद्भुत विचार लाये है। जिनकी सहायता से आप अपने जीवन में अपने ख़ुशी तथा सफलता का उच्चतम स्तर हो हासिल कर सकते है।
इस बेहतरीन आर्टिकल में हम आपके लिए Aaj Ka Suvichar in Hindi तथा प्रेरणादायक आज का सुविचार लाये है। जो आपको जीवन में आगे बढ़ने और कुछ बेहतरीन कर गुजरने के लिए प्रेरित करेंगे। वास्तव में यह Aaj Ka Suvichar आज के सुविचार के रूप में यह सभी प्रेरणादायक सुविचार आपको अपने जीवन में सफलता प्राप्त करनें के लिए सकारात्मक प्रेरणा से ओत प्रोत करेंगे।
Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों मेहनत से मोहब्बत करो, क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा।”
“बड़ी बड़ी बातें करने वाले बातों में ही रह जाते है और हलके से मुस्कुराने वाले बहुत कुछ कह जाते है।”
“दिल समंदर जैसा रखना साहब, देखना नदियाँ खुद ही मिलने आयेगी।”
“शतरंज का एक नियम बहुत ही उमदा है, चाल कोई भी चलो पर अपनों को नहीं मार सकते।”
“ऊंँचाई पर वही पहुँचते है, जो बदला नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है।”
“जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है, लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है।” – Aaj Ka Suvichar
“जिंदगी इतनी मुश्किल इसलिए है क्योंकि लोग आसानी से मिली चीज की कीमत नहीं जानते।” – Aaj Ka Suvichar
“एक मिनट लगता है रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में, लेकिन हम भूल जाते है जिंदगी रिश्तों से ही सजती और सँवरती है।” – Aaj Ka Suvichar
“मैंने कभी भी किसी अपने को खुद से दूर नहीं किया बस जिसका दिल भरता गया वो खुद हमसे दूर होता गया।” – Aaj Ka Suvichar
“मन में जो है साफ़ साफ़ कह देना चाहिए क्योकि सच बोलने से फैसले होते है और झूट बोलने से फासले।” – Aaj Ka Suvichar
“सुबह की नींद इंसान के इरादों को कमजोर बनाती है, मंजिल को हासिल करने वाले कभी देर तक सोया नही करते।” – Aaj Ka Suvichar
“आदमी ज़िंदगी में उतना ही बड़ा कर सकता है, जितना बड़ा वह सोच सकता है।” – Aaj Ka Suvichar
“अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो, अपने तरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं।” – Aaj Ka Suvichar
“हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं..वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।” – Aaj Ka Suvichar
“क़ामयाब होने के लिए अपने मेहनत पर यक़ीन करना होगा, क्योंकि किस्मत तो जुएँ में आजमाई जाती है।” – Aaj Ka Suvichar
“समस्याएं उतनी ताक़तवर नहीं होती जितना हम उन्हें मान लेते हैं…कभी सुना है कि अँधेरे ने सुबह नहीं होने दी।” – Aaj Ka Suvichar
“माफ़ी सिर्फ़ वहीं दे सकता है जो अन्दर से मज़बूत हो, क्योंकि खोखले इंसान हमेशा बदले की आग में जलते हैं।” – Aaj Ka Suvichar
“कभी किसी के लिए खुद को ना बदलो, क्योंकि जमाना बड़ा ख़राब है देखना एक दिन लोग आपको बदल के खुद ही बदल जाएंगे।” – Aaj Ka Suvichar
“मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये तो भी मुझे मंजूर है, लेकिन धोखा देने वाले को मैं दोबारा मौका नहीं देता।” – Aaj Ka Suvichar
“यदि जीवन में लोकप्रिय होना हो तो सबसे ज्यादा ‘आप’ शब्द का, उसके बाद ‘हम’ शब्द का और सबसे कम ‘मैं’ शब्द का उपयोग करना चाहिए।” – Aaj Ka Suvichar
“जिस तरह से एक नदी अपने बहाव से नवीन दिशाओं में भी अपनी राह बना लेती है, उसी तरह एक इंसान को भी मेहनत के बल पर नए क्षेत्र में भी अपनी पहचान बनाने की कोशिश करनी चाहिए।” – रवींद्रनाथ टैगोर
“दोस्तों कामयाब इंसान ख़ुश रहे ना रहे, लेकिन ख़ुश रहने वाला इंसान जरूर क़ामयाब होता है।” – Aaj Ka Suvichar
“यदि आप कोशिश करते हो और कुछ भी हासिल नहीं होता तो उसमें आपकी कोई गलती नहीं है। लेकिन यदि आप ज़रा भी कोशिश नहीं करते और हार जाते हैं तो इसमें पूरी आप की ही गलती है।” – Aaj Ka Suvichar
“इज्जत हमेशा इज्जतदार लोग ही करते हैं जिनके पास खुद इज्जत नहीं वो किसी दूसरे को क्या इज्जत देंगे।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों बुद्धिमान होना अच्छी बात है लेकिन इससे भी अच्छी बात यह है की यह बात केवल आपको ही पता हो।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है।” – Aaj Ka Suvichar
“गलत तरीके अपनाकर सफल होने से यही बेहतर है सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।” – Aaj Ka Suvichar
“अपनी उर्जा को चिंता करने में खत्म करने से बेहतर है, इसका उपयोग समाधान ढूंढने में किया जाए।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे बेकार की बातो और झगड़ो में बर्बाद ना करे।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों हर दिन अच्छा हो जरूरी नहीं है, लेकिन हर दिन कुछ अच्छा जरूर होता है।” – Aaj Ka Suvichar
“आज इंसान उम्मीदों से बंधा एक जिद्दी परिंदा है, जो घायल भी उम्मीदों से है और जिंदा भी उम्मीदों पर है।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों जब तक आप जो कर रहे है उसे पसंद नहीं करते तब तक आप जिंदगी में कभी सफलता नहीं पा सकते।” – Aaj Ka Suvichar
“जीवन वह नही है जिसकी आप चाहत रखते है, अपितु यह तो वैसा बन जाता है, जैसा आप इसे बनाते है।” – Aaj Ka Suvichar
“अगर एक हारा जुआ इंसान हारने के बाद भी मुस्करा दे तो जीतने वाला भी जीत की खुशी खो देता है, दोस्तों ये है असली मुस्कान की ताकत।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते है, इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों सपने तो हर रोज़, हर लोग, हज़ारो देखते है पर तुम में उन्हें, पूरा करने की जिद भी होनी चाहिए।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों यदि किसी भूल के कारण कल का दिन दुख में बीता तो उसे याद कर आज का दिन व्यर्थ ना करें।” – Aaj Ka Suvichar
“लोग हमेशा किस्मत को ही दोष देते है, यह नहीं सोचते है कि बीज आख़िर हमने ही बोया है।” – Aaj Ka Suvichar
“कुछ उलझनों के हल वक्त पे छोड़ देने चाहिए, बेशक जवाब देर से मिलेंगे लेकिन बेहतरीन होंगे।” – Aaj Ka Suvichar
“दोस्तों Life में किसी चीज़ का इंतज़ार मत करो क्योंकि जितना तुम सोचते हो जिंदगी उससे कई ज्यादा तेजी से निकल रही है।” – Aaj Ka Suvichar
“जिंदगी में आपको वह नहीं मिलता, जो आप चाहते है, बल्कि आप जिसके योग्य है वही मिलेगा यही इस संसार का विधान है।” – Aaj Ka Suvichar
“इंसान तो हर घर घर में पैदा होते है लेकिन इस दुनिया में इंसानियत कहीं-कहीं ही जन्म लेती है।” – Aaj Ka Suvichar
“जो सिरफिरे होते हैं वे इतिहास लिखते है, समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते है।”
“दोस्तों मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो, रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है।”
“दोस्तों जाया न करो अपने अल्फ़ाज़ो को हर किसी के लिए, बस खामोश रह कर देखो आपको समझता कौन है।”
“टूट जाओ, रो लो, बिखर भी जाओ लेकिन हिम्मत मत हारो फिर देखो आप दुनिया में कितने ऊपर उठते हो।”
“दोस्तों अभी से अकेले चलना सीख लो क्योंकि जरुरी नहीं कि जो आज तुम्हारे साथ है वो कल भी तुम्हारे साथ रहे।”
“मै सही निर्णय लेने में यकीन नहीं करता बल्कि फैसले लेकर उन्हें सही साबित करने में ज्यादा विश्वास करता हु।”
“जिंदगी किसी के लिए नहीं रूकती, बस जीने की वजह बदल जाती है।”
“हर किसी के अंदर अपनी ताकत और कमजोरी होती है, मछली जंगल में नहीं दौड़ सकती और शेर पानी में राजा नहीं बन सकता।”
“हमें किसी भी ख़ास समय के लिए इन्तजार नहीं करना चाहिए बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनाने की पूरी तरह से कोशिश करनी चाहिए।”
“बारिश में चलने से एक बात याद आई – इंसान जितना संभल के कदम बारिश में रखता है उतना संभल कर अगर जिंदगी में रखे तो गलती की गुंजाईश ही न हो।”
“सारी चीजें किस्मत से नहीं मिलती यारो कुछ चीजों के लिए काबिल होना पड़ता है।”
“हर चीज की कीमत समय आने पर ही होती है… मुफ्त में मिला हुआ ये ऑक्सीजन अस्पताल में बहुत महंगा बिकता है।”
“जिनके वजुद होते है वो बिना पद के भी मजबूत होते है।”
“मेरी जिंदगी एक बंद किताब है,
जिसे आज तक किसी ने खोला नहीं,
जिसने खोला उसने पढा नही,
जिसने पढा उसने समझा नही,
और जो समझ सका वो मिला नहीं।”
“आज़माना अपनी यारी को पतझड़ में दोस्त, सावन में तो हर पत्ता हरा नजर आता है।”
“कोई लड़की के पीछे पागल हैं तो कोई पैसों के, लेकिन जिंदगी उसकी बनी जो सपनी के पीछे पागल है।”
“नेक बनने की कोशिश करो जैसे खूबसूरत बनने की करते हो।”
“खुद की Selfie लेते रहने से कुछ नहीं होगा पहले अपनी Selfie को उस मुकाम पर ले जाओ जहां सभी लोग तुम्हारे साथ Selfie लेना चाहे।”
“लोगों का क्या चाय में मक्खी गिरे तो चाय फेंकता है और घी में गिरे तो मक्खी फेंकता है इसलिए जीवन में कुछ बनना है।तो कीमती बनो।”
“मिल जाते है रास्ते अक्सर अगर चलने का जज्बा हो, मंजिलें चूमती है कदम आपके अगर पाने का हौंसला हो।”
“मुझमें और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही, मैं उसके फैसलो से तंग और वो मेरे हौंसलो से दंग रही।”
Final Words:-
सम्पूर्ण विश्व में प्रत्येक व्यक्ति के पास अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने का भौतिक तथा अध्यात्मिक मार्ग प्रशस्त होता है। यह तो केवल हमारी ही चॉइस होती है, की हम कड़ी मेहनत करते हुए और तनाव भरे जीवन में संघर्ष करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करे। वही दूसरी ओर सिर्फ अपने जीवन में अपने विचारो तथा अपनी सोच को सकारात्मक करते हुए। अपने जीवन के इन्ही सभी लक्ष्यों को बड़ी ही सरलता के साथ हासिल कर ले। लेकिन वर्तमान समय में सभी के जीवन की वास्तविकता तो यही है। की प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में छोटी छोटी बातो को लेकर दुखी है और पूरा जीवन बस तनाव और असमंजस से घिरा हुआ है।
इसलिए यदि हमें अपने जीवन को उस तरह से जीना और इंजॉय करना है जैसा हमने अपने जीवन को आज तक नही जिया है। तब हमें अपने इसी जीवन को बदलने के लिए वो करना पड़ेगा जो हमने अपने जीवन में आज तक नही किया है। हमें अपने जीवन में विचारो की शक्ति को समझना चाहिए और इन्ही विचारो के सहारे अपने जीवन को साधारण से असाधारण बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए। विचारो का प्रभाव यह होता है की यह किसी भी सामान्य से व्यक्ति को रातो रात सफलता के शिखर पर पंहुचा सकता है।
हमें आवश्यकता है बस अपने जीवन में बुरी तरह व्याप्त इन सभी नकारात्मक विचारो को बाहर निकाल फैकने की और उनके स्थान पर हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल देने वाले सकारात्मक और प्रेरक विचारो को अपने जीवन मे अपनाने की है। हमें पूरी उम्मीद है की आपने अवश्य ही अपने जीवन में सकारात्मक विचारो तथा उनके महत्त्व को समझा होगा। आप विचारो की अद्भुद शक्ति तथा अपने जीवन में विचारो का महत्त्व और प्रभावो का नदाजा इसी बात से लगा सकते है। की जो भी सामान्य सा व्यक्ति अपने विचारो को बदलता है उसका जीवन भी पूरी तरह से नकारात्मकता से सकराम्त्कता की ओर आगे बढ़ने लगता है।
हम आपसे सकारात्मक अपेक्षा करते है, की आपको Aaj Ka Suvichar in Hindi तथा आज का सुविचार के रूप में ये सभी बेहतरीन सुविचार अवश्य ही पसंद आये होंगे। उम्मीद करते है की आप अपने जीवन में इन विचारो को अवश्य ही अपनाएंगे और अपने जीवन में इन विचारो से उत्पन्न सकारात्मक प्रभावों तथा खुशहाल जीवन को महसूस करेंगे।
हमें आशा है की आपको Aaj Ka Suvichar in Hindi तथा आज का सुविचार के रूप में यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया है। उम्मीद करते है की आप अपने जीवन में उन सभी विचारो का चुनाव करेंगे, जो आपको आपके जीवन में आपको सदैव ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे तथा जिन विचारो को जीवन में अपनाने के बाद आप अपने जीवन में दिन प्रतिदिन ख़ुशी और सफलता के सकारात्मक परिणामो को बेहद ही बारीकी से महसूस करेंगे हम आपसे पक्का वादा करते है की YourHindiQuotes.Com आपके लिए भविष्य में निरंतर इसी तरह के प्रेरणादायक सुविचार, कोट्स तथा आर्टिकल लाते रहेंगे। Aaj Ka Suvichar in Hindi के इस बेहतरीन आर्टिकल को अपने प्रियजनों और करीबी दोस्तों के साथ शेयर करना बिलकुल भी नही भूले।
इन्हे भी जरूर पढ़े:-
- Good Morning Shayari: गुड मोर्निंग शायरी
- Best Life Status in Hindi: लाइफ स्टेटस हिन्दी मे
- Hindi Quotes for Motivation: बेस्ट मोटिवेशनल कोट्स
- Attitude Status, Quotes, Shayari, Caption with Best Attitude Images
6 Comments